Back
स्कूल की प्रधानाध्यापिका पर सरकारी राशि गबन का गंभीर आरोप!
Sosa, Bihar
पूर्णियां बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के विषणपुर दत्त शर्मा टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय इस विधालय के प्रधानाध्यापिका मधु गुप्ता पर सरकारी राशी गबन करने समेत कई बिन्दुओं पर अनियमितता का आरोप लगा है। इस आलोक में विभागीय कार्रवाई दिनांक 22 अप्रैल 2025 को प्रधानाध्यापिका को निलंबन करते हुए स्थान्तरित बीकोठी किया गया। हालांकि विभागीय आदेश की अवहेलना कर अवैध रूप से नियमित पूर्व प्रभारी मधु गुप्ता आज भी विषणपुर दत्त शर्मा टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय में योगदान दें रहीं। श्रीमती गुप्ता पर विभागीय कार्रवाई की तलवार एक फिर लटक चुकी हैं। इस मामले में बनमनखी एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के आलोक में प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोल विषणपुर दत्त की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मधु गुप्ता को निलंबन कर दिया गया है। इसके बाबजूद दो महीने से ज्यादा बीत चुका है। इन्होनें अपना प्रभार अबतक नहीं लिया।निलंबन अवधि में कार्यकाल निर्धारित बीकोठी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में ज्वाइन नहीं की है। ना ही अपना चार्ज दे रही है ।जिसके कारण मध्याह्न भोजन पूरी तरह से ठप पड़ी हुई थी पठन पाठन में अवरुद्ध करती थी तत्पश्चात डीपीओं एमडीएम के द्वारा मेरे संज्ञान में दिया गया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विद्यालय का निरीक्षण किया गया जहां रसोईया में ताला बंद पाया गया। बच्चों की उपस्थिति नहीं पाई गई। पूछे जाने पर मौजूद शिक्षक -शिक्षका के द्वारा पता चला कि प्रधानाध्यापिका बच्चों को भगा देती है। मध्याह्न भोजन भी सुचारू रूप से आंरभ नहीं होने देती है। फिलहाल रसोइया खुलवाकर मध्यान्ह भोजन सुचारूप से चालू करवाया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शशि चंदन चौधरी के द्वारा उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि विधालय की प्रधानाध्यापिका मधु गुप्ता पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है,आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाईट -मधु गुप्ता, प्रधानाचार्य प्राथमिक विधालय शर्मा टोल बनमनखी
बाईट -प्रमोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement