Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
कश्मीर में न्यू ईयर के मौके पर सुरक्षा कड़ी, LoC पर हाई अलर्ट
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 29, 2025 09:06:10
New Year Eve: Security Tightened Across Kashmir, LoC on High Alert Ahead of New Year celebrations, security forces have intensified frisking, checking and surveillance across Srinagar and other sensitive areas of Kashmir to prevent any untoward incident, officials said. Additional deployments have been made at key public places, markets, hotels and entry and exit points of the city, while night patrolling has also been stepped up. Security personnel were seen conducting random frisking and vehicle checks as part of heightened vigilance. Authorities have also placed the Line of Control (LoC) on high alert in the Bandipora and Gurez sectors, where heavy snowfall has covered vast stretches of the border areas. Despite harsh weather conditions, border security forces are maintaining round-the-clock surveillance and have increased patrolling to thwart any possible infiltration attempts. Officials said troops deployed along forward posts are keeping a keen watch using enhanced surveillance equipment, including night-vision devices, to counter infiltration bids under the cover of snow and low visibility. Earlier, officials of the Border Security Force (BSF) had warned that terrorist groups often attempt infiltration after winter, taking advantage of melting snow. According to intelligence inputs, around 69 launch pads are active across the LoC in Pakistan-occupied territories, with an estimated 100 to 120 terrorists waiting for an opportunity to infiltrate into Jammu and Kashmir. Security agencies said all preventive measures are in place and forces have been instructed to remain on maximum alert during the New Year period to ensure peace and security across the Valley.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RDRAJKUMAR DIXIT
Dec 29, 2025 10:44:29
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में आदेश के अनुसार बुलडोजर एक्शन जारी है। खैराबाद थाना इलाके में अफसा गेस्ट हाउस पर बुलडोजर से कार्रवाई कर गेस्ट हाउस गिरा दिया गया। 20 हजार स्क्वायर फीट नजूल लैंड को खाली कराया गया। खाली कराई गई नजूल लैंड की कीमत 30 करोड रुपए बताई जा रही है। लंबे समय से नजूल की जमीन पर कब्जा कर एक नव निर्माण कार्य किया जा रहा था। तहसीलदार सदर अतुल सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह ने बताया नजूल की जमीन पर अफ्सा गेस्ट हाउस बना हुआ है और इसमें नव निर्माण कार्य भी कराया जा रहा था। नगर पालिका के द्वारा नोटिस दिया गया था लेकिन नजूल की जमीन पर लगातार कार्य कराया जा रहा था। इसको लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है。
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Dec 29, 2025 10:44:02
Dehradun, Uttarakhand:उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आबादी की ओर रुख करना अब आम बात हो गई है... ताजा मामला विकासनगर के कुलहाल क्षेत्र का है... जहाँ जंगल से भटककर आए एक विशालकाय सांभर ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। दरअसल शांत दिखने वाली पुलिस चौकी में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जंगल की ओर से भागता हुआ एक विशालकाय सांभर सीधे चौकी के अंदर दाखिल हो गया। भारी-भरकम शरीर और नुकीले बड़े-बड़े सींगों वाले इस जीव को देख ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। जो सिपाही सुरक्षा के लिए तैनात थे, वो खुद अपनी जान बचाने के लिए कमरे से बाहर भागते नजर आए। जैसा ही लोगों को पता चला कि सांभर बाजार में घुसा है, उसे देखने के लिए छतों और सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कोई मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तो कोई शोर मचाने लगा। लेकिन भीड़ को देखकर ये वन्यजीव और भी ज्यादा घबरा गया और इधर-उधर टकराने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भटकते सांभर को रास्ता दिखाया और देखते ही देखते यह सांभर जंगल की ओर रुख करते हुए पेड़ों के बीच ओझल हो गया। सांभर के सुरक्षित जंगल में लौट जाने से वन विभाग और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 29, 2025 10:43:44
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Dec 29, 2025 10:43:32
Nalhar, Haryana:नूंह पुलिस ने 60 किलो प्रतिबंधित मांस किया बरामद । दो आरोपी गिरफ्तार, औजार व दो मोटरसाइकिल जब्त जिला नूंह के थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत गांव घासेडा में गो-टास्क फोर्स नूंह की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी के एक मामलें का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से करीब 60 किलो प्रतिबंधित गौमांस, गौकशी में प्रयुक्त औजार और दो मोटरसाइकिल बरामद कर दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। डीएसपी पृथ्वी सिंह ने बताया कि 28 - 29 दिसंबर की रात्रि को फिरोजपुर नमक बस अड्डे पर तैनात पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव घासेडा में कुछ लोग गौकशी कर मांस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बेचने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर गो-टास्क फोर्स टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस पार्टी को देखते ही चार व्यक्ति एक मकान से भागने लगे, जिनमें से दो को मौके पर ही काबू कर लिया गया, जबकि दो आरोपी अंधेरे और गांव की आबादी का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम असलम पुत्र याकुब निवासी घासेडा तथा अरमान पुत्र रहीस निवासी रीठठ हाल निवासी घासेडा बताए। मौके से फरार हुए आरोपियों की पहचान मुस्तकीम और इस्लाम पुत्र याकुब निवासी घासेडा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान इस्लाम के मकान से ताजा लगभग 60 किलो प्रतिबंधित मांस, एक कुल्हाड़ी, तीन छुरियां, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे, دو लकड़ी के गुटके तथा दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं गोसंवर्धन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत थाना सदर नूंह में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 29, 2025 10:43:10
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NJNeeraj Jain
Dec 29, 2025 10:42:34
Ashoknagar, Madhya Pradesh:अशोकनगर- सट्टा किंग आजाद पर प्रशासन व पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा, आजाद मोहल्ला में बना होटल आजाद पैलेस पर कार्यवाही कराने पहुंचा अमला, 2 बुलडोजर व 1 हेवी क्रेन लेकर पहुंचा प्रशासनिक अमला, मौके पर एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात, आस-पास के क्षेत्र में बेरिकेटिंग कर जनता को रोका गया, मंत्री विश्वास सारंग ने आजाद की क्रेडिट सोसाइटी पर आर्थिक अंकुश लगाने के दिये निर्देश, पूर्व में आजाद खान के फार्महाउस को भी जमीदोज कर चुका है प्रशासन, आजाद होटल निर्माण में निर्धारित मापदण्डों का उल्लंघन, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आजाद खान है जेल में, आजाद के भाई राशिद खान(चिन्ना) पर भी कोतवाली में मामला दर्ज, वार्ड 11 का पार्षद है राशिद खान उर्फ चिन्ना, मौके पर एसडीओपी, सिटी व देहात थाना प्रभारी व एसडीएम, तहसीलदार मौजूद, अनेक थानों व रिजर्व लाइन का बल उपस्थित
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Dec 29, 2025 10:40:53
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर में पत्रकारों का आक्रोश, पुलिस बर्बरता के खिलाफ एसपी को सौंपा ज्ञापन Zee News के पत्रकारों से मारपीट मामला: सीहोर में एकजुट हुए पत्रकार आष्टा पुलिस विवाद पर गरजे पत्रकार, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी सीहोर जिले के आष्टा में Zee News के रिपोर्टर प्रमोद शर्मा एवं कैमरामैन राजत दुबे के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के खिलाफ आज सीहोर में पत्रकारों का आक्रोश खुलकर सामने आया। जिले के सभी पत्रकार संगठनों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सीहोर एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे, पार्वती थाना प्रभारी हरि सिंह परमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पत्रकारों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि दोषी पुलिस अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो पत्रकार समाज बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मामले को लेकर जब पत्रकारों ने एडिशनल एसपी सुनीता रावत से सवाल पूछने की कोशिश की, तो उन्होंने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया, जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पत्रकारों का कहना है कि यह मामला केवल दो पत्रकारों का नहीं, बल्कि पूरी स्वतंत्र पत्रकारिता और लोकतंत्र पर हमला है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा。
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 29, 2025 10:40:18
Tonk, Rajasthan:टोंक ग्रामीणों ने सरपंच बड़ागांव के पक्ष में सौंपा ज्ञापन बड़ागांव सरपंच पर लगे भ्रष्टाचार का आरोपों को बताया निराधार , निवाई (टोंक)。 जिला टोंक की पंचायत समिति निवाई के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव की सरपंच/प्रशासक पिंकी सांखला के खिलाफ लगाए जा रहे कथित झूठे आरोपों को लेकर ग्राम पंचायत बड़ागांव के समस्त ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर टोंक को मेजरनामा सौंपा है। ग्रामीणों ने आरोपों को राजनीतिक रंजिश और सुनियोजित साजिश बताते हुए इन्हें निराधार बताया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्ष 2020 में हुए पंचायत चुनाव के बाद पिंकी सांखला के कार्यकाल में सीमित बजट के बावजूद ग्राम पंचायत में अनेक विकास कार्य कराए गए, जो इससे पूर्व कभी नहीं हुए। सभी विकास कार्य ग्राम सभा की सर्वसम्मति से हुए तथा उनका विवरण ग्राम सभा की बैठकों और केश बुक रिकॉर्ड में विधिवत दर्ज है। ग्रामीणों ने कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर संतोष जताया। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच सांखला द्वारा किसी भी विकास कार्य में भेदभाव नहीं किया गया और पिछले पाँच वर्षों से अधिक समय में न तो कोई विवाद सामने आया और न ही सरकारी धन के दुरुपयोग का कोई आरोप सिद्ध हुआ है। इसके बावजूद कुछ लोग चुनावी रंजिश और वैचारिक मतभेदों के चलते सरपंच पिंकी एवं उनके पति विनोद साँखला को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि आंगनवाड़ी सहायिका पद पर मौसम चौधरी के चयन को जिला परिषद टोंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा निरस्त कर पुनः भर्ती प्रक्रिया के आदेश दिए गए थे। ग्रामीणों के अनुसार इस निर्णय को लेकर कुछ लोग गलतफहमी में सरपंच और उनके पति को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है。 ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि सरपंच के खिलाफ दी जा रही झूठी शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि जनप्रतिनिधि की छवि को नुकसान न पहुंचे। ज्ञापन देने में शंकर गुर्जर लगरी , बद्रीलाल गुर्जर, रामलाल रैगर , अमृत खिची, हरजीलाल रैगर, रतनलाल रैगर, मुकेश बैरवा, सुरेश बैरवा, भवरलाल गुर्जर बोरवाली, सुरेंद्र बागड़ी, शिवराज सैनी , रामजीलाल कीर, जितेन्द्र खटिक, रामदयाल साँखला, मोहनलाल खटिक सहित अनेकों ग्रामीण शामिल रहे。
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 29, 2025 10:39:59
Alirajpur, Madhya Pradesh:खबर से संबंधित ऑडियो व्हाट्सएप पर पर्सनल शेयर किया है बिजली विभाग की लापरवाही से आउटसोर्स कर्मचारी की दर्दनाक मौत, लाइन जोड़ने समय किसी ने चालू कर दी लाइन, परमिट लेने के बावजूद भी बिना सूचना के कर्मचारियों ने कर दी लाईन चालू, कर्मचारी की बातचीत का ऑडियो वायरल अलीराजपुर जिले के ग्राम कवठू विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत, मुलेस विद्युत लाइन चालू करने को लेकर परमिट लेकर खंबे पर चढ़ा था, लेकिन एक अन्य कर्मचारियों द्वारा लाईन चालू कर देने से मुलेस की करंट लगने से मौत हो गई, घटना के बाद एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें विद्युत विभाग के दो कर्मचारी आपस में बात करते नजर आ रहे हैं, जिस कर्मचारी ने परमिट लिया था उसका कहना है कि मेरी बिना सूचना के तूने लाइन कैसे चालू कर दी, ऑडियो वायरल होने के बाद विद्युत विभाग ने जांच दल गठित किया, परिजन डेड बॉडी को लेकर विद्युत विभाग में हंगामा करते नजर आए, एसडीएम तपिश पांडे की समझाइस के बाद डेड बॉडी का दाह संस्कार किया गया, घटना से जहां पूरे गाँव में मातम पसरा है, वहीं ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Dec 29, 2025 10:39:40
Khagaria, Bihar:खगङिया के परबता में कांग्रेस के प्रखंड कार्यालय पर किसी ने भाजपा का झंडा फहरा दिया जिसकी खबर मिलते ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में भारी आक्रोश है। बताया जा रहा है की जिस मकान में कांग्रेस का प्रखंड कार्यालय खुला है वह कांग्रेस नेता चंदन यादव का पुश्तैनी मकान है। आप देख सकते है की किस तरह से भाजपा का झंडा कांग्रेस कार्यालय के उपर लहरा रहा है। हालाॅकी सूचना मिलने के बाद झंडा को हटा दिया गया है। लेकिन यह जानकारी किसी के पास नही है की झंडा किस ने लगाया और कब लगाया है। कांग्रेस के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष ने बताया की झंडा लगाने की सूचना परबता थाना को दी जा रही है जिसने भी यह काम किया है वह लोकतांत्रिक मर्यादा पर सीधा हमला किया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में भी इस बात को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top