Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182143
डोडा के बल्लारा जंगल में तीन आतंकियों की तलाश, CASO तीसरे दिन में प्रवेश
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 14, 2025 08:20:22
Doda,
Ground Zero Report on Security Forces Hunt 3 Suspected Terrorists in Doda's Bhallara forests, massive CASO enters day 3 Slug-1409ZS_DODA_ENCOUTER_R By Raja Rehber Jamal  Location-Doda VO:In Jammu and Kashmir’s Doda district, security forces have stepped up operations after receiving intelligence inputs about the movement of suspected terrorists. A massive search operation is underway in the forest area of Bhallara village in Thathri, and the operation has now entered its third consecutive day. Senior Superintendent of Police Doda, Sandeep Mehta, confirmed that the search was launched on Friday evening after specific inputs suggested that three terrorists were seen moving in the Bhallara belt. Since then, police personnel assisted by the Army have cordoned off vast stretches of forest and adjoining villages. Security forces are carrying out a combing operation in the rugged terrain to trace the hiding suspects. SSP Doda Sandeep Mehta said, "After receiving credible information, security forces immediately launched the operation. Our teams are conducting thorough searches, and efforts are on to establish contact with the suspects." Officials said that while no direct contact has been established so far, the cordon remains in place and reinforcements have been deployed. The operation is being conducted with utmost caution to avoid any collateral damage, given the difficult topography and presence of civilian population in nearby hamlets. The district has already been on high alert since the detention of AAP state president and local MLA Meraj Malik under the stringent Public Safety Act earlier this week. Authorities have imposed strict security measures and are keeping a close watch on the ground situation to prevent any untoward incident. With the search operation in Bhallara stretching into its third day, security forces continue to comb the dense forests of Doda. The focus remains on tracking down the suspected terrorists and ensuring that peace and stability in the region are not disturbed. Feed.  Shots  Walk through Raja Rehber Jamal.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVishwas Kumar
Sept 14, 2025 10:19:55
Hanumangarh, Rajasthan:5 दिन से लापता लड़की नही मिलने पर फूटा लोगों का गुस्सा हनुमानगढ़ मे एक गाँव से पिछले 5 दिनों से लापता लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने हनुमानगढ़ टाऊन थाना का घेराव और प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लड़की के लापता होने को लव जिहाद का मामला बताते हुए टाऊन पुलिस पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लड़की 5 दिनों से लापता है और टाऊन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।प्रदर्शन के दौरान लापता लड़की के परिजन गुस्से मे और रोते-बिलखते दिखें,प्रकरण को लेकर प्रदर्शनकारियों कि पुलिस अधिकारीयों से वार्ता हुई,जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को 24 घंटे का समय दिया और कहा कि अगर 24 घंटे में लड़की बरामद नहीं हुई तो वें टाऊन-जंक्शन मार्ग पर चक्का जाम करेंगे।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 14, 2025 10:19:39
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल, बाइट अलवर की भारतीय मजदूर संघ इकाई द्वारा रोडवेज मुख्य प्रबंधक मत्स्य नगर के खिलाफ चल रहा 26 दिनों से धरना आखिरकार रविवार को समाप्त हो गया. बस स्टैंड परिसर में चल रहे इस आंदोलन में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार बैठे थे. धरने पर मौजूद पुष्पराज शर्मा और चतर सिंह यादव ने बताया कि पिछले 26 दिनों से मुख्य प्रबंधक के तानाशाही रवैये और कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आंदोलन जारी था. रविवार को धरना स्थल पर वन मंत्री संजय शर्मा पहुंचे और मजदूर संघ के पदाधिकारियों से बातचीत की. मंत्री ने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी तरह जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी. उनके आश्वासन के बाद संगठन ने धरना खत्म करने की घोषणा कर दी. बाइट__पुष्पराज शर्मा._अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ बाईट___चतर सिंह.....बुजुर्ग रोडवेज प्रदर्शनकारी
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 14, 2025 10:18:55
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ,  खिलाड़ियों में दिखा जोश और उमंग जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने किया उद्घाटन,  जिलेभर की टीमें खेल मैदान में दिखाएंगी दमखम, चूरू। जिले के रतनगढ़ में निजी विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (17 वर्षीय छात्र वर्ग) सत्र 2025-26 का आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर चूरू अभिषेक सुराणा ने कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अध्यक्षता पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी (मा.शि.) सन्तोष कुमार महर्षि रहे। मुख्य अतिथि अभिषेक सुराणा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और आपसी सहयोग की भावना का विकास होता है। कबड्डी जैसा खेल न केवल शारीरिक मजबूती का प्रतीक है बल्कि मानसिक सतर्कता और रणनीति का भी परिचायक है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे जीत-हार से ऊपर उठकर खेल भावना को प्राथमिकता दें। पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि रतनगढ़ की धरती खेल प्रतिभाओं की जननी रही है। यहां के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। आर्या विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनका उपस्थित जनसमूह ने भरपूर आनंद लिया। नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 14, 2025 10:18:42
Jaipur, Rajasthan:हिंदी दिवस पर डा कुंजन और डा विप्लवी को राज्य सरकार की ओर से पत्रकारिता श्रेणी में "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक पर इस साल का हिंदी सेवा पुरस्कार जयपुर।मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ कुंजन आचार्य और स्वतंत्र पत्रकार डॉ विजय विप्लवी को राजस्थान सरकार के भाषा विभाग की ओर से रविवार को हिंदी दिवस पर जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में राज्य स्तरीय समारोह में पत्रकारिता क्षेत्र का इस साल का हिंदी सेवा पुरस्कार उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने प्रदान किया। उक्त पुरस्कार उनकी पुस्तक "पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय" पुस्तक के लिए संयुक्त लेखन के लिए दिया गया। पुरस्कार के रूप में दोनों को पचास हज़ार का चेक, शाल, श्रीफल और पुस्तकें और प्रशस्ति पत्र दिया गया। उप मुख्य मंत्री के साथ शासन सचिव कार्मिक विभाग केके पाठक, शासन सचिव स्कूल शिक्षा भाषा एवं पुस्तकालय विभाग भाषा एवम पुस्तकालय कृष्ण कुणाल, शासन सचिव अनुपमा जोरवाल, मनीष गोयल और तकनीकी विषयों के देश के जाने माने विशेषज्ञ बालेंदु शर्मा दाधीच ने यह पुरस्कार प्रदान किया। राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की ओर से प्रतिवर्ष हिन्दी भाषा में उत्कृष्ट लेखन कार्य करने वाले लेखकों की पुस्तक को पुरस्कृत करने की योजनान्तर्गत "हिन्दी सेवा पुरस्कार दिया जाता है।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 14, 2025 10:18:20
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल, बाइट अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अपने संबोधन में मंत्री यादव ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हर किसी को हिंदी भाषा का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने खिलाड़ियों से खेलों में आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और ऊर्जा लाते हैं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों की जानकारी दी. साथ ही स्वच्छता को लेकर आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न डाले. अब प्रत्येक घर में डस्टबिन उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी. उद्घाटन समारोह में जिले भर से खिलाड़ी व शिक्षकगण मौजूद रहे. और विभिन्न खेलों में भागीदारी की शुरुआत हुई. भाषण बाईट__ भूपेंद्र यादव,,.केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 14, 2025 10:18:09
Hajipur, Bihar: वैशाली में सुबह से ही मौसम मेहरबान है जहाँ जिला मुख्यालय हाजीपुर सहित कई इलाकों में सबुह से ही तेज बारिश हो रही है जिस कारण भीषण गर्मी से जहाँ लोगो को भारी राहत मिली है वहीं हाजीपुर के कई मोहल्ले में भारी जलजमाव हो गया है।हाजीपुर के गांधी चौक,अनवरपुर चौक,राजेन्द्र चौक,एसडीओ रोड सहित चाणक्या कॉलोनी में भी जलजमाव हो गया है जिससे आम लोगो को भारी परेशानी हो रही है।लेकिन गरज के साथ हो रही तेज बारिश के कारण लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।स्थानीय लोगो ने बताया कि सुबह साढ़े 5 बजे से बारिश शुरू हुई और सुबह नौ बजे तक बारिश हुई उसके बाद फिर दोपहर में भी गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई साथ ही कई जगहों पर ठनका गिरने की भी सूचना मिल रही है हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। राजकुमार सिंह संवाददाता हाजीपुर ptc
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Sept 14, 2025 10:17:47
Purnia, Bihar: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर रात पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चर्मरा गई है । इस पर बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कडा एतराज जताई है। मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि जिस समय तेजस्वी यादव रात में जीएमसीएच पहुंचे थे वह किस मूड में थे या किसी चश्मे से देख रहे थे या तो वही बता सकते हैं। लेकिन उनके पिता का राज्य था उस समय बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की क्या स्थिति थी । यह भूल गए हैं । वह भी स्वास्थ मंत्री रह चुके हैं। उनको उस दिन को भी याद करना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में हर तरफ विकास हो रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी काम हो रहा है । बाईट.... लेसी सिंह , खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 14, 2025 10:17:22
Bokaro Steel City, Jharkhand: अपडेट विजुअल के साथ --- बोकारो में सरकारी कुआं पर बुलडोजर चलाने का वीडियो वायरल। पूर्व मंत्री ने जांच की मांग की। Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के दामुडीह गांव में दलित टोला के समीप स्थित सरकारी कुआं को गांव के ही दबंगों ने जेसीबी से ढाहकर जमींदोज करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसका आरोप एक विशेष समुदाय पर लगा है।हालांकि भयभीत ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत भी की गई है। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। जहां जेसीबी मशीन से गांव के एक सरकारी कुआं को ढाहकर जमींदोज किया गया। साथ ही यहां बगल में स्थित कई पेड़ों को भी उखाड़ने की बात बताई जा रही है। जेसीबी से कुआं ढाहने की घटना बरमसिया ओपी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गांव के दलित मुहल्ले के अधिकतर परिवार उक्त कुआं के पानी को ही पेयजल व अन्य दैनिक उपयोग के रूप में वर्षों से उपयोग करते आ रहे थे। अब कुआं ढाहने से यहां पानी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। इस संबंध में बरमसिया ओपी के प्रभारी थाना प्रभारी एम राना ने बताया कि घटना की सूचना पर दामुडीह पहुंचकर जेसीबी संचालक को चेतावनी देते हुए रोक लगा दी गई है। हालांकि तबतक कुआं पूरी तरह से जमींदोज हो चुका है। दलित टोला के ग्रामीणों का कहना है कि जबरदस्ती सरकारी कुआं को जेसीबी से जमींदोज करने लगा जब ग्रामीण रोकने की कोशिश किया तो नहीं रुका। ग्रामीण अंत में जमीन में बैठ गया और विरोध करने लगा। ग्रामीणों ने कहा कि इसी कुआं का पानी पीते थे और नहाते भी थे। वही इस मामले पर चन्दनकियारी के भाजपा के पूर्व विधायक सह झारखंड के पूर्व मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे अमर कुमार बाउरी ने एक विशेष समुदाय पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत करा दिया गया है और आशा करते है कि इस मामले पर संज्ञान जल्द लिया जाएगा। इधर चन्दनकियारी सीओ ने पूरे मामले की जांच की बात कही है। बाइट -- अमर कुमार बाउरी, पूर्व मंत्री, झारखंड सह पूर्व विधायक चन्दनकियारी। बाइट -- सीओ chandankiyari, प्रखंड कार्यालय बाइट -- ग्रामीण बाइट -- ग्रामीण
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 14, 2025 10:17:11
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार ब्यावर न्याय क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण किया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता ने भारतीय संविधान के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का किया शुभारंभ। इस अवसर पर अन्य न्यायिक अधिकारीगण डॉ वीनू नागपाल एडीजे प्रथम, गिरिजा भारद्वाज एडीजे द्वितीय तथा विजय प्रकाश सोनी एडीजे तृतीय सहित अन्य नयायाकि अधिकारी व अधिवक्तागण का विशेष योगदान रहा। राष्ट्रीय लोक अदालत में ब्यावर जिले में कुल 1943 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें ब्यावर मुख्यालय पर 1459, बिजयनगर तालुका में 122, बर तालुका में 60, जैतारण तालुका में 145, मसूदा में 114 व रायपुर में 43 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 14, 2025 10:16:38
Bhilwara, Rajasthan:नाम- दिनेश पारीक जिला- भीलवाड़ा लोकेशन- कोटडी मो न- 9413150200 कोटडी भीलवाड़ा कोटड़ी में फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक। कोटडी। जिले में अतिवृष्टि से हुई फसल खराबी और किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन की तैयारियों के तहत कोटड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर धीरज गुर्जर ने कहा कि किसानों और आमजन की समस्याओं को लेकर कांग्रेस आगामी 19 सितम्बर को भीलवाड़ा में बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसानों, युवाओं और आमजन के हक की लड़ाई है और इसे सफल बनाना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है।गुर्जर ने कहा कि अतिवृष्टि से पूरे जिले में खराब हुई फसलों का तत्काल सर्वे कर मुआवजा घोषित किया जाए और पिछली फसल का बकाया मुआवजा भी शीघ्र भुगतान किया जाए। न्यायालय से स्टे मिलने के बावजूद कई सरपंचों को कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा है, इसे तुरंत प्रभाव से सुनिश्चित करने की मांग उठाई जाएगी। ग्राम पंचायत परिसमन में जनहित और जनभावनाओं का ध्यान रखा जाए, किसी पार्टी विशेष को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से परिसमन नहीं हो। जर्जर विद्यालय भवन, कमरे और शौचालय तत्काल दुरुस्त कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। भीलवाड़ा शहर में घटिया सीवरेज निर्माण से हो रही परेशानी का समाधान कर गली-मोहल्लों और अंडरब्रिज में हो रहे जलभराव को दूर किया जाए। कोटड़ी सहित आस-पास के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं से आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया । इस दौरान पीसीसी सदस्य नीरज गुर्जर ,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य, नवरत्नमल पोखरना,भगवती लाल गुर्जर, बलवन्त भट्ट,महेंद्र टेलर,दीपक टेलर पूर्व सरपंच अरविंद सिंह महावीर सुवालका आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाइट - धीरज गुर्जर, पूर्व मंत्री
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Sept 14, 2025 10:16:28
Jaipur, Rajasthan:भारत -पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच प्रस्तावित भारत -पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ खेल का उद्देश्य भाईचारा और सौहार्द बढ़ाना होता है-अमीन पठान मैच को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए-अमीन पठान नेहा जोशी स्लग -- जयपुर एंकर -- भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले प्रस्तावित क्रिकेट मैच को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है,,, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान ने आज कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पार से आतंकवाद, घुसपैठ और देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है,, ऐसे हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी प्रकार का खेल आयोजन करना शहीदों और देशभक्त नागरिकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। अमीन पठान ने कहा कि खेल का उद्देश्य भाईचारा और सौहार्द बढ़ाना होता है, लेकिन जब पड़ोसी देश अपनी नीतियों और आतंकवाद को समर्थन देने वाले रवैये से पीछे हटने को तैयार ही नहीं है, तब तक भारत को उससे किसी भी प्रकार के खेल, सांस्कृतिक या राजनयिक संबंध रखने से बचना चाहिए। उनका कहना था कि क्रिकेट केवल एक खेल नहीं बल्कि यह राष्ट्र की गरिमा और आत्मसम्मान से जुड़ा मुद्दा है। प्रदेश कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ की ओर से केंद्र की भाजपा सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से यह मांग की गई है कि इस मैच को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। पठान ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा और शहीदों का सम्मान किसी भी खेल, मनोरंजन या आर्थिक लाभ से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। ऐसे समय में पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना न सिर्फ शहीदों के बलिदान का अपमान है बल्कि उन करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को भी ठेस पहुँचाना है, जिनके दिल पर आतंकवाद की चोट लगी है। अमीन पठान ने कहा कि सीमा पर हर दिन हमारे जवान शहादत दे रहे हैं। जब देश के सपूत अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं, तब पाकिस्तान के साथ खेल संबंध रखना सही संदेश नहीं देता। यह समय एकजुट होकर दुनिया को यह दिखाने का है कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और शहीदों के सम्मान से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा। बाइट -- अमीन पठान ,कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 14, 2025 10:16:17
Tonk, Rajasthan:दूनी टोंक 69 वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया विधायक ने शुभारम्भ आज दूनी में देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर ने 69 वी जिला स्तरीय कबड्डी 17 और 19 वर्ष की छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन किया यह प्रतियोगिता 14 से 17 सितंबर तक चलेगी जिला की 600 छात्राएं भाग लेगी वहीं मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजेंद्र गुर्जर और कार्यक्रम की अध्यक्षता में शिवजी लाल चौधरी ने शुभारम्भ किया कई भाजपा पदाधिकारी अतुल पारासर, भंवर चौधरी,जसवंत सिंह शेखावत घनश्याम झवर गोपाल सैनी विष्णु झवर रमेश मूंदड़ा केसर लाल बराला ओम चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ज़िला संवाददाता भूपेन्द्र सिंह इनफॉर्मर सुरेन्द्र सिंह शेखावत मो 9799799643 @surendr 78016682
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top