Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morena476001

ग्वालियर धूल भरी सड़कों पर सिंधिया बोले—स्वागत में चौंका दूंगा

KSKartar Singh Rajput
Sept 15, 2025 13:49:58
Morena, Madhya Pradesh
ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद बोल रहे हैं, कार्यकर्ताओं के स्वागत के दौरान धूल भरी सड़कों को देखकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा इतना बुरा हाल हे इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा महाराज साहब बहुत दिनों से बुरा हाल है तब फिर सिंधिया ने कहा मैं तो खुद ही कह रहा हूं कि कितना बुरा हाल है,स्मार्ट सिटी ग्वालियर की सड़क बदहाल है सुनिए उनकी जुबानी
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBindu Bhushan
Sept 15, 2025 15:48:09
Madhubani, Bihar:1509 ZBJ MDB GANJA R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी के नेपाल बॉर्डर के पास 121 किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।हरलाखी थाना के फुलहर बॉर्डर पर एसएसबी जवानों ने की कार्रवाई। SSB सहायक कमांडेड को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से भारत की ओर कुछ व्यक्ति गांजा लेकर जा रहे है। सूचना मिलते ही एसएसबी व हरलाखी थाना पुलिस टीम ठिकाने पर संयुक्त छापेमारी किया। जहां पुलिस ने गांजा से भरा चार बोरा बरामद किया साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर की पहचान फुलहर गांव निवासी हरिशंभू के तौर पर हुआ है। घटना स्थल से एक नेपाली नम्बर का बाइक और एक मोबाइल भी बरामद हुआ, हालांकि कई तस्कर भागने में कामयाब रहा। पुलिस दो नामजद सहित 7 अज्ञात के खिफाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताते चले कि गिरफ्तार तस्कर कथित युट्यूबर हरिशम्भू पर पूर्व में भी रंगदारी मांगने, शराब तस्करी, माहौल बिगाड़ने ब्लैकमेलिंग जैसे कई आरोप लगे हैं। इससे पूर्व उनका पिता भी शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि तस्करों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बरामद 1 क्विंटल 21 किलोग्राम गांजे की कीमत करीब 30 लाख रुपया बताया जा रहा है।
2
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 15, 2025 15:48:00
Siwan, Bihar:एंकर सीवान में शराब लदी स्कॉर्पियो सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई।स्कॉर्पियो पलटने के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।वहीं स्कॉर्पियो में रखी शराब को ग्रामीणों ने कुछ ही मिनटों में लुट लिया।शराब लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमसिकड़ी गांव के समीप की है। बताया जा रहा है कि शराब लदी स्कॉर्पियो यूपी के तरफ से सीवान आ रही थी।इस दौरान स्कॉर्पियो चालक पुलिस गाड़ी को देख तेज रफ्तार में गाड़ी को लेकर भागने लगा।तभी स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई।स्कॉर्पियो पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।वहीं स्कॉर्पियो में शराब देख मौके पर मौजूद लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई।लोगों ने कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो में रखी सभी शराब को लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो को गड्ढे से बाहर निकाल कर जब्त कर लिया।फिलहाल पुलिस स्कॉर्पियो को जब्त कर स्कॉर्पियो मालिक की पहचान करने में जुटी हुई हैं। बाइट टू बाइट स्थानीय । पुलिसकर्मी।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 15, 2025 15:47:49
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- 112 नंबर करे डॉयल तुरंत पहुंचेगी पुलिस। अब बोकारो में अपराधियों की खैर नहीं। बोकारो पुलिस पेट्रोलिंग को मिली राइडर बाइक जहां मिनटों में पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सकती है बस विपत्ति के समय पीड़ित को 112 नंबर डायल करना होगा। बोकारो एसपी ने 50 बाइक का आज पुलिस जवानों को सौंपा। बताते चले कि बोकारो शहर में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बोकारो पुलिस ने एक नई पहल की है। आज पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने पुलिस जवानों को बजाज पल्सर 150 सीसी की नई बाइकें सौंपी। इन बाइकों को "रक्षक राइडर" नाम दिया गया है, जो शहर के संकीर्ण गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग के लिए बेहद कारगर साबित होंगी। एसपी हरविंदर सिंह ने मीडिया से कहा कि कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती थीं जहां बड़ी पीसीआर वैन नहीं पहुंच पाती थी, लेकिन अब रक्षक राइडर बाइक तुरंत मौके पर पहुंचेगी और अपराधियों की साजिशों को नाकाम करेगी। उन्होंने बताया कि कल से ही 50 मोटरसाइकिलें शहर के अलग-अलग मोहल्लों और गलियों में सक्रिय होकर अपराध पर लगाम लगाने का काम करेंगी। एसपी ने कहा कि जब भी लोग 112 नंबर पर पुलिस सहायता के लिए कॉल करेंगे, उपलब्धता के अनुसार इन बाइकों को भी तुरंत भेजा जाएगा। इस पहल से न केवल गश्ती व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि लोगों को समय पर पुलिस सहायता भी मिल सकेगी। पुलिस की इस नई व्यवस्था से शहरवासियों में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी और अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिर जाएगा। बाइट -- हरविंदर सिंह, एसपी, बोकारो
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 15, 2025 15:47:41
Purnia, Bihar:रजनीश पटना Anchor पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभुकों को घर की चाबी सौंपी और कहा कि हर गरीब को घर मुहैया कराया जायेगा। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि 35 हजार परिवार को बड़ा उपहार मिला है,7-8 लाख अपूर्ण है उसे भी जल्द पूरा कराएंगे,जिनका आवास नहीं मिला है उसका सर्वे कराया जा रहा है,सर्वे करा कर चिन्हित कर लोगों को घर दिया जायेगा..पांच सौ करोड़ रुपए की राशि जीविका दीदियों स्वयं सहायता समूह के लिए सौगात दिया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह बड़ा कदम है..बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने वन टू वन विद श्रवण कुमार, मंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 15, 2025 15:47:33
Delhi, Delhi:यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला भजनपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष विहार गली नम्बर 4 का है, जहां 28 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. यमुना पार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान 28 वर्षीय अभिषेक शर्मा के तौर पर हुई है.वह यमुना विहार इलाके का रहने वाला था. डीसीपी नें बताया की भजनपुरा थाना पुलिस को सोमवार सुबह करीब 11:09 बजे सूचना मिली कि एक युवक को चाकू मारा गया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल को अस्पताल ले जाया गया है. जहां जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अभिषेक शर्मा उर्फ तीनू के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। मौके से अहम सबूत जुटाए गए हैं। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या की धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं. डीसीपी का कहना जांच के बाद ही हत्या की वजहों का पता चल पाएगा. हालांकि चर्चा यह है कि अभिषेक का प्रेम प्रसंग की वजह से मौत के घाट उतारा गया. आरोपी परिवार की लड़की से अभिषेक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी से नाराज होकर लड़की के परिजनों ने अभिषेक की हत्या कर दी वही इस पुरी वारदात के लिए मृतक के परिजनों ने इलाके के एक परिवार को जिम्मेदार ठहराया है. मृतक के चाचा घनश्याम शर्मा ने बताया कि एक परिवार नें अभिषेक की चाकू मार कर हत्या की है, उसी के फ्लैट के सामने से अभिषेक का शव बरामद हुआ है. उन्होंने अभिषेक के किसी भी प्रेम प्रसंग से इनकार किया है. गौरतलब है की उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बीते कुछ समय से हत्याओं की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में करावल नगर इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी। वहीं, गोकुलपुरी में भी पुरानी रंजिश के चलते युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इससे पहले हर्ष विहार इलाके में भी दो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है. वहीं अब क्राइम बढ़ने से यमुनापार का उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाका भगवान भरोसे है। बाइट -- घनश्याम शर्मा मृतक के चाचा पहचान चश्मा लगाए हुए बाइट -- रिश्तेदार मोके से वॉकथ्रू rakesh chawla north east delhi 9999186003 इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी Today i.e. on 15.09.25 at about 11:09 AM, an stabbing incident was received at PS Bhajanpura. On reaching the spot, in Subhash Vihar, police team found that a person has been stabbed by his known person and the injured was taken to JPC Hospital where he was declared as brought dead by the attending doctors. The deceased was identified as Abhshek Sharma @ Teenu (28) s/o Shri Ram Sharma r/o C-1/352 Yamuna Vihar, Delhi. Accordingly, a case u/s 103(1) BNS has been registered at PS Bhajanpura. Forensic teams collected evidence by processing the spot. Body of the deceased has been sent to GTB Hospital for PME. Teams have been deployed to arrest the accused. Investigation in the matter is in progress.
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 15, 2025 15:46:37
DMC, Chandigarh:खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी PEG scheme के अंतर्गत हरियाणा के गोदामों की क्षमता 30 लाख मीट्रिक टन बढ़ाने को मंजूरी केंद्र सरकार की तरफ से मिली मुख्यमंत्री का 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली खरीद को निर्धारित समय से पहले शुरू करने के आग्रह को भारत सरकार ने स्वीकार किया केंद्रीय पूल में हरियाणा द्वारा दिए गए गेहूँ और चावल की फसल की बकाया राशि 6200 करोड़ रुपये का जल्द भुगतान का आश्वासन मिला हरियाणा के पास मौजूदा वक्त में केंद्रीय पूल का 100 लाख मीट्रिक टन गेहूँ और चावल का स्टॉक दिसंबर में अगली फसल की सप्लाई शुरू होने पर हरियाणा को 14.5 लाख मीट्रिक टन स्टॉक रखने का स्थान केंद्र सरकार से अतिरिक्त प्राप्त होगा और अतिरिक्त चावल व गहूँ को अन्य राज्यों में भेजा जाएगा फसल विविधीकरण और गन्ने की फसल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने शुगर मिल की दूरी को 25 किलोमीटर से घटाकर 15 किलोमीटर रखने के मुख्यमंत्री के प्रस्ताव का भारत सरकार का मिला अनुमोदन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने PDS के तहत बांटे जाने वाले चावल को 25 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत टूटा हुआ करने की पायलट योजना का पुरजोर समर्थन किया हरियाणा का लक्ष्य 3.5 लाख टन से बढ़ा कर 8 लाख टन करने पर केन्द्र सरकार का आभार जताया हरियाणा इस साल 10 प्रतिशत टूटे चावल के 8 लाख मीट्रिक टन की खरीद के लक्ष्य को पूरा करेगा 15 प्रतिशत बचे टूटे चावल को केंद्र सरकार की तरफ से 15 दिनों में बेचा जाएगा
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Sept 15, 2025 15:46:08
Paradeep, Odisha:Slug - 2nd Day Parban Dt - 15/09/2025 Place - Jagatsinghpur Format - Avb Anchor - ମା ଶାରଳା ଙ୍କ ପୀଠରେ ପାର୍ବଣ ପୂଜାର ଦ୍ଵିତୀୟ ଦିବସ । ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲା ଝଙ୍କଡ଼ ସ୍ଥିତ ମା ଶାରଳାଙ୍କ ପୀଠରେ ପ୍ରତିବର୍ଷ ପରି ଚଳିତ ବର୍ଷ ମଧ୍ୟ ମୂଳାଷ୍ଟମୀ ଠାରୁ ମହାଷ୍ଟମୀ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ୧୬ ଦିନ ପାର୍ବଣ ପୂଜା ମାଙ୍କ ପୀଠରେ ଅନୁଷ୍ଠିତ ହେବ । ଏହି ଅବସରରେ ମା ଜଗତ ଜନନୀଙ୍କୁ ବିଭିନ୍ନ ବେଶରେ ସୁସଜିତ କରାଯିବା ସହ ଷୋଡଶ ଉପଚାର ପୂଜା, ଚଣ୍ଡୀ ପାଠ ଆଦି କରାଯାଇଥାଏ । ଏଥି ସହିତ ମା ଙ୍କୁ ପ୍ରତେହ ସନ୍ଧ୍ୟାରେ ସୁନାବେଶ କରାଯିବା ସହିତ ସୁସଜିତ ବିମାନରେ ବେଢ଼ା ପରିକ୍ରମା କରାଯାଏ ।ଷଷ୍ଠୀ, ସପ୍ତମୀ ଓ ଅଷ୍ଟମୀରେ ମାଙ୍କୁ ମହିଷାମର୍ଦ୍ଧିନି ବେଶରେ ସୁସଜ୍ଜିତ କରାଯାଇଥାଏ ।ମହାଷ୍ଟମୀରେ ସନ୍ଧି ପୂଜା କରାଯିବା ସହିତ ୧୦୮ ପ୍ରକାରର ପିଠା ହାଣ୍ଡି ଓ ପଣା ହାଣ୍ଡି ଭୋଗ ଲାଗିଥାଏ ।ଏହି ସମୟରେ ଦର୍ଶନ କରିବାକୁ ବହୁ ଦୂର ଦୁରାନ୍ତରୁ ଶ୍ରଦ୍ଧାଳୁ ମାନେ ଆସିଥାନ୍ତି । ପାର୍ବଣ କୁ ନେଇ ସେବାୟତ ତଥା ଶ୍ରଦ୍ଧାଳୁଙ୍କ ମନରେ ବେଶ ଆନନ୍ଦ ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଛି । ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 15, 2025 15:45:49
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 ओरण-गोचर के संरक्षण की उठी मांग, ओरण-गोचर भूमि संरक्षण को लेकर निकलेगी कल रैली, CM भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर को सौपा जाएगा ज्ञापन, हजारों वन्यप्रेमी होंगे शामिल, ओरण को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने की मांग जल,जंगल व जमीन के सरक्षण की मांग हुई तेज, जैसलमेर की जनता उठी संरक्षण की मांग जैसलमेर जैसलमेर जिले में ओरण व गोचर भूमि को बचाने के लिए वन्यप्रेमी और ग्रामीण बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। इस सिलसिले मे मंगलवार को जिलेभर से हजारों वन्यप्रेमी और सैकड़ों ग्रामीण रैली में भाग लेंगे। रैली के दौरान पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण की मांग की जाएगी। ये पैदल रैली जैसलमेर शहर के गजरूप सागर स्थित स्वागिया माता मंदिर से रवाना होगी जो जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचेगी। जहां जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर ओरण व गोचर भूमि को अतिक्रमण और खनन गतिविधियों से बचाने तथा राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग की जाएगी। इस सम्बंध में वन्यजीव प्रेमी सुमेर सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि ओरण और गोचर भूमि न केवल पशुओं के चरागाह का आधार हैं, बल्कि ये क्षेत्र पर्यावरण व वन्यजीवों की शरणस्थली भी हैं। यदि इनका संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाले समय में जैसलमेर की पारिस्थितिकी गहरे संकट में पड़ सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ओरण-गोचर और पारंपरिक जलस्रोतों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जाता, तब तक इन पर अतिक्रमण व कंपनियों की नजर बनी रहेगी। यही कारण है कि अब आंदोलन की राह अपनाई गई है। वही यदि समय रहते राज्य सरकार इस पर विचार नही करती है तो आगामी दिनों मव धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन में जैसलमेर के तालाब, उनके आगोर (कैचमेंट) व पाल को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए। जिले के कुएं, बावड़ी, बेरी एवं उनके पार, दांडे, पायतन और सारण को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए। जिले की नदियां, नाले एवं उनके कैचमेंट क्षेत्रों को रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए। खडीनों के आगोर (कैचमेंट) को राजस्व रिकॉर्ड में शामिल किया जाए। जिले के ओरण और गोचर भूमि जो दर्ज नहीं हैं, उन्हें राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए। ऐतिहासिक स्थल जैसे छतरियां, पालिए, देवली, लोटिया, गोवर्धन, शिलालेख एवं पठियाले को रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए। गांवों में आबादी भूमि का विस्तार किया जाए और कंपनियों को भूमि देने से पहले गांवों के विकास में उपयोग हो। जिन गांवों में गोचर भूमि नहीं है, वहां पशुधन अनुपात के अनुसार गोचर भूमि दर्ज की जाए। गांवों, ढाणियों, ओरण, गोचर, कुएं, बावड़ी, बेरी, तालाब, खेत, खडीन, मंदिर और श्मशान तक पहुंचने के लिए राजस्व मार्ग निकाले जाएं। वर्षों से लंबित ओरण, गोचर, नदी, नाले, तालाब, कुएं, बेरी, बावड़ी, पार, टांडे, सारण, पायतन, पाछोर, छतरियां, पालिए, देवली, लोटिया, गोवर्धन, शिलालेख, पठियाले, श्मशान एवं आम रास्तों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की कार्रवाई शीघ्र पूरी की जाए। बाइट - सुमेर सिंह,वन्यजीव प्रेमी
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 15, 2025 15:45:27
Jaipur, Rajasthan:रेलवे स्टेशन पर मीट पकड़ने का मामला। सीकर से आये मीट को लेकर बवाल। करीब 1200किलो मीट जा रहा था बेंगलुरु। दोनों निगम की पशु प्रबंधन टीम मौके पर। निगम की टीम बता रही मीट को अवैध। कहा-कोई भी लीगल दस्तावेज नही है। स्लाटर हाउस के भी कोई दस्तावेज नही। रेलवे पार्सल मीट को नही कर रहा सुपुर्द। मीट गौवंश का है या फिर बकरे का जांच के बाद पता चलेगा। उधर मीट सप्लायर एजेंट का कहना। बकरे का मीट है, कोई अवैध नही है । सीकर से मीट बेंगलुरु और हैदाराबाद जाता है। निगम के अधिकारी दो-दो लाख रुपये मांगते है। पैसा देना बंद किया तो मीट नष्ट करने की धमकी देते है। Byte-डॉ. राकेश कलोरिया, पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेटर Byte-डॉ. योगेश शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी हैरिटेज Byte-मीट एजेंट
0
comment0
Report
MVManish Vani
Sept 15, 2025 15:45:19
Jobat, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश में अब अली पर एतराज, मोहन सरकार का बड़ा फैसला,अलीराजपुर जिला अब आलीराजपुर के नाम से जाना जाएगा, केंद्र सरकार के आदेश पर मध्य प्रदेश शासन ने किया परिपत्र मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार अब मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिला आलीराजपुर के नाम से जाना जाएगा, पिछला कई वर्षों से अलीराजपुर की जनता की मांग थी कि राजा महाराजाओं की समस्या आली रियासत के नाम से जाना जाता था, लेकिन अंग्रेजी शब्दावली के कारण सरकारी विभागों में इसे अलीराजपुर मैं परिभाषित किया गया, अली नाम को लेकर मध्य प्रदेश शासन ने बड़ा आदेश जारी किया है,नाम को लेकर पिछले कई वर्षों से संघर्ष चल रहा था, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर अब इसे आलीराजपुर के नाम से जाना जाएगा, कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि शासन के आदेशों का पालन किया जाएगा और अब अलीराजपुर जिला आलीराजपुर के नाम से जाना जाएगा, जल्द ही सरकारी विभागों के बोर्ड बदले जाएंगे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top