Back
मृत महिला के राशन कार्ड पर घोटाला: उपसरपंच दंपति पर आरोप!
GBGovindram Bareth
Aug 21, 2025 03:31:00
Saiki, Bihar
स्लग/राशन कार्ड।
मृतिका के निधन के दो साल बाद भी राशन कार्ड पर जारी रहा घोटाला , कलेक्टर जनदर्शन में हुई लिखित शिकायत ।
एंकर/सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ब्लॉक बरमकेला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मारोदरहा के आश्रित ग्राम खोखेपुर में भ्रष्टाचार और धांधली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृत आदिवासी महिला के नाम पर फर्जी तरीके से राशन कार्ड चलाकर शासन को चुना लगाने का आरोप मौजूदा उपसरपंच दिनेश डनसेना और उनकी पत्नी अंजू डनसेना पर लगा है। शिकायतकर्ता विदेशी सिदार ने जिला कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर खुलासा किया कि दोनों ने एक मृत महिला के राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वाकर महीनों तक सरकारी राशन की हेराफेरी की है।
शिकायत के अनुसार, मृतिका दहरमती पति स्व. राजकुमार सिदार, जाति सावरा, निवासी ग्राम खोखेपुर का निधन 22 जून 2022 को हो चुका था, जबकि उनके पति की मौत 19 मई 2020 को हुई थी। इसके बावजूद राशन कार्ड नंबर का उपयोग कर अंजू डनसेना और दिनेश डनसेना का नाम कार्ड में जोड़ लिया गया और मृत महिला के नाम से राशन उठाया गया। हैरानी की बात है कि मृतिका का राशन कार्ड आदिवासी वर्ग का था, जबकि उपसरपंच दंपति पिछड़ा वर्ग से हैं। इस प्रकार जातिगत लाभ का दुरुपयोग करते हुए शासन को गुमराह कर जालसाजी की गई। शिकायत के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र, फर्जी नाम वाला राशन कार्ड और राशन आबंटन की छायाप्रतियां भी संलग्न की गई हैं। विदेशी सिदार ने इस मामले की प्रतियां कलेक्टर, अनुविभागीय दंडाधिकारी, खाद्य अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को भेजकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
बाइट/विदेशी सिदार
बाउट/sdm अनिकेत साहू
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KJKamran Jalili
FollowAug 21, 2025 05:20:00Ranchi, Jharkhand:
बीजेपी ने बिल को सराहते हुए विपक्ष पर कटक्ष किया हैजो देख रहे हैं कि लंबे समय तक जेल में रहना होगा भविष्य में और जेल से जो उनको सत्ता चलाने की मंसूबाह है वह टूटा हुआ दिख रहा है तो तो उनको बौखलाहट तो होगी संविधान निर्माता ने भी नहीं सोचा था कि इतनी नैतिकता विपक्ष की गिर जाएगी की जेल के भीतर से शासन चलाएंगे साउथ के एग्जांपल को देखिए अरविंद केजरीवाल को देखिए मुख्यमंत्री और मंत्री रहते हुए भी इस्तीफा नहीं दिया था और जेल से ही उनकी पूरी हुकूमत चलती थी और यह बहुत अच्छा है और इसमें स्पष्ट प्रावधान है है कि 30 दिन के अंदर प्रधानमंत्री राष्ट्रपति जी से हटाने के लिए 31वें दिन वह हट जाएंगे और अगर सिफारिश नहीं भी होती है तो सोता उन्हें हटा हुआ मान जाए माना जाएगा।
बाइट....प्रतुल शहदेव,बीजेपी
0
Report
DMDeepak Mehta
FollowAug 21, 2025 05:19:57Samariya, Rajasthan:
समरानियां क्षेत्र में बुधवार रात से हो रही लगातार बारिश के बाद क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है। करीब दो सप्ताह बाद हुई इस बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है। मौसम के बदले मिजाज से जहां आमजन ने चैन की सांस ली है, फसलों को पानी की आवश्यकता थी ऐसे में किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 21, 2025 05:19:56Sri Ganganagar, Rajasthan:
नोट - खबर टीवी व वेबसाइट के लिए भेजी गई है
जिला रिपोर्टर प्रदीप कुमार
नाम :- हर्षपाल मल्होत्रा
मोबाइल नंबर :- 99506-40868
जिला: श्रीगंगानगर
लोकेशन:- रायसिंहनगर
2108ZRJ_SGNR_manchan_R
हैडलाइन:- रामलीला मंचन को लेकर किया गया भूमि पूजन,
एंकर:- रायसिंहनगर श्रीराम नाट्य क्लब द्वारा रामलीला का शुभारंभ 21 सितम्बर से होगा। रामलीला ग्राउंड में भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। भूमि पूजन पंडित यदुकुल भूषण द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान से भगवान राम के जयकारों से किया गया। पूजन उपरान्त मंच के शिखर पर ध्वजा लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि लीला मंचन से पूर्व कलाकारों को रिहर्सल करवायी जाती है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष संजीव दत्ता, सहित आदि सभी उपस्थित रहे।
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 21, 2025 05:19:43Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 21/8/2025
संभल । दिव्यांग विद्यालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे DM राजेंद्र पेंसिया की मूक वधिर और नेत्रहीन बच्चों के साथ अनोखी तस्वीरे आई सामने ।
दिव्यांग बच्चों की हौंसला अफजाई के लिए डीएम ने दिव्यांग बच्चों के साथ खेल कैरम और लूडो ....बजाया हारमोनियम ।
दिव्यांग बच्चों ने भी डीएम के सामने पेश किया देशभक्ति गीत ..आन बान शान है ,तिरंगा हमारा ..
डीएम ने दिव्यांग बच्चों के विकास और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के 5 लोगों को प्रशिक्षण के लिए महाराष्ट्र के दीप स्तंभ फाउंडेशन भेजने के निर्देश दिए ।
सामाजिक और स्वयं सेवी संस्थाओं से विद्यालय के विकास में सहयोग की अपील भी की ।
डीएम की मन को छू लेने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल ।
चंदोसी तहसील के रतनपुर खुर्द गांव स्थित दिव्यांग विद्यालय का मामला ।
बाइट राजेंद्र पेंसिया डीएम संभल
0
Report
RSRahul shukla
FollowAug 21, 2025 05:19:37Amethi, Uttar Pradesh:
स्लग *नाले में नवयुवक का शव मिलने से मचा हड़कंप*
लोकेशन अमेठी
Anchor/ VO
अमेठी जनपद में 4 दिन के पूर्व गायब नवयुवक का गांव से 5 किलोमीटर दूर नाले में शव मिलने से मचा हड़कंप,
नाले में युवक का शव मिलने की सूचना पर परिजनों में मचा हड़कंप,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्यवाही में जुटी,
युवक के मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में मचा हड़कंप,
तिलोई के पूरे दरोगा गांव नौनिहाल में रहता था नवयुवक,
मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे गजराज सिंह अरियावा गांव के पास नया नाला में मिला शव,
विजुअल
बाइट राजेश सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष तिलोई
बाइट महेश पाल ग्रामीण
बाइट लाल बहादुर ग्रामीण
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 21, 2025 05:19:28Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर : स्कूल बस की चपेट में आने से शिक्षक की मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से केपी इंटर कॉलेज के शिक्षक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान संतोष मोदनवाल (60 वर्ष) पुत्र लक्ष्मीकांत बरनवाल निवासी जौनपुर के रूप में हुई है। वह प्रतिदिन की तरह अपने घर से बाइक पर सवार होकर केपी इंटर कॉलेज में पढ़ाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह सोलंकी बिल्डिंग मटेरियल के पास पहुंचे, उसी दौरान बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल संतोष बरनवाल को लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
0
Report
AAASHISH AMBADE
FollowAug 21, 2025 05:19:18Chandrapur, Maharashtra:
Feed slug :--- 2108ZT_CHP_PENDAL_POWER
( single file sent on 2C)
टायटल:--- गणेशोत्सवासाठी मंडपांना अधिकृत वीज जोडणी घेण्याचे महावितरण चंद्रपूर परिमंडळाचे आवाहन.
अँकर:---- चंद्रपुरात गणेशोत्सवाच्या पार्श्वभूमीवर मंडप उभारणी, सजावट आणि प्रकाशयोजनांना गती मिळाली आहे. मात्र, या काळात मोठ्या प्रमाणावर विजेची मागणी वाढते. याच पार्श्वभूमीवर महावितरणने सर्व गणेश मंडळांना अधिकृत तात्पुरती वीज जोडणी घेण्याचे आवाहन केले आहे. अनधिकृत पद्धतीने वीज वापरणे किंवा ‘हुकिंग’ करणे हा गुन्हा असून असे आढळल्यास कठोर कारवाई होईल, असा इशारा वीज वितरण कंपनीने दिला आहे. अनधिकृत वीज वापरामुळे शॉर्टसर्किट, आग लागणे आणि अपघातांचा धोका वाढत असल्याने अधिकृत जोडणी घेणे आवश्यक आहे. यासाठी वीज वितरण कंपनीने विशेष सुविधा केंद्रे सुरू केली असून, अर्जासोबत आवश्यक कागदपत्रे व शुल्क जमा केल्यास त्वरित वीज जोडणी दिली जात आहे. या जोडणीसाठी स्वतंत्र मीटर देण्यात येणार असून प्रत्यक्ष वापराप्रमाणे बिल आकारण्यात येईल. मंडळांनी सुरक्षिततेच्या दृष्टीने योग्य केबल, फ्युज आणि अर्थिंगची व्यवस्था करणे बंधनकारक आहे. उत्सव निर्विघ्न पार पडावा यासाठी सर्व मंडळांनी नियमांचे पालन करण्याचे आवाहन कंपनीने केले आहे.
बाईट १) हरीश गजबे, मुख्य अभियंता, महावितरण चंद्रपूर परिमंडळ
बाईट २) दीपक बेले, संस्थापक अध्यक्ष, चंद्रपूरचा राजा, जटपुरा युवक गणेश मंडळ, चंद्रपूर
आशीष अम्बाडे
झी मीडिया
चंद्रपूर
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 21, 2025 05:18:54Shimla, Himachal Pradesh:
संजौली की ढींगूधार में शरारती तत्वों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे
बुधवार देर रात के बाद शरारती तत्वों ने गाड़ियों को पहुंचाया नुकसान
करीब 15 गाड़ियों के शीशे किए चकनाचूर
इलाके के लोगों ने पुलिस को दी शिकायत
मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 21, 2025 05:18:47Ajmer, Rajasthan:
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महिला शाखा द्वारा शुरू की गई प्रियदर्शनी उड़ान योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष इशिका जैन ने की। जैन ने बताया कि माहवारी के दौरान स्वच्छता महिलाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है, लेकिन जागरूकता के अभाव में कई महिलाएं हाइजीन का ध्यान नहीं रख पातीं। महिला शाखा समय-समय पर इस दिशा में अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक करती रही है। इस दौरान जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड और बच्चों को बिस्किट व मिठाई वितरित की गई।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 21, 2025 05:18:40Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
7014197914
सीकर फतेहपुर
पंचायत समिति के सदस्य के उप चुनाव आज
हूडेरा ग्राम पंचायत मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे चल रहा है मतदान सात बूथ बनाये गए है मतदान के लिए
वार्ड न.6 के लिए हो रहा है आज उप चुनाव
भाजपा के प्यारेलाल व निर्दलीय मांगीलाल है प्रत्याशी
तहसीलदार हितैश चौधरी सहित पुलिस जाप्ता है मतदान स्थल पर मौजूद
22 अगस्त को होगी मतगणना
पांच हजार छह सौ 44 है मतदाता
सीकर के फतेहपुर में आज पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। यहां के वार्ड संख्या 6 में पंचायत समिति सदस्य के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पंचायत समिति सदस्य के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। यहां भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मुकाबला है। कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतरा है। भाजपा की ओर से कन्हैया लाल को प्रत्याशी बनाया गया है। वही निर्दलीय मांगीलाल मैदान में है। सुबह से ही मतदान केदो के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली और लोगों में मतदान को लेकर काफीउत्साह है। यहां 5 हजार 6 सौ 44 मतदाता मतदान करेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 21, 2025 05:18:35Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ अपडेट
बेकरी आइटम के साथ गांजा बेच रहा था आशीष यादव गिरफ्तार।
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने की राजा बेकर्स पर छापेमारी।
पुड़िया में पैक करके रखा हुआ करीब डेढ़ किलो गांजा और तीन हज़ार रुपए बरामद।
ऑफर के तहत 500 रुपए वाली गांजे की पुड़िया खरीदने पर ग्राहकों को 50 रुपए की पेस्ट्री, हॉट डॉग मुफ़्त में देता था आशीष।
एक हज़ार रुपए वाली गांजे की पुड़िया लेने पर सौ रुपए का बेकरी आइटम मुफ्त देता था।
बेकरी में रखें फ्रीजर, नमकीन के पैकेट,बिस्कुट के डिब्बों में गांजे की पुड़िया बरामद।
दो कर्मचारी मौके से फरार।
शनिवार,रविवार की शाम सबसे ज्यादा होती थी गांजे की बिक्री। इलाके के एक शिक्षण संस्थान में भी गांजा सप्लाई कर रहा था आशीष।
आशीष के मोबाइल से गिरोह के संबंध में मिली अहम जानकारी।
गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी मोहनलालगंज पुलिस।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 21, 2025 05:18:29Noida, Uttar Pradesh:
वाक थ्रू गया है
2108ZUP_LKO_SAPA_STR_R1--इससे बाईट गयी है
एंकर----समाजवादी पार्टी वोट चोरी के आरोपों के बीच मतदाता पुनरीक्षण अभियानों में जुट गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं को छूटे हुए नाम जुड़वाने और गलत तरीके से नाम कटने वालों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।सपा का आरोप है कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूचियों की पारदर्शिता पर जोर दे रही है।खासतौर से मुस्लिम मतदातायो के वोटर लिस्ट पर सपा इंटरनल वर्क कर रही है।(रोल पैकेज)
वीओ---कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों और चुनाव आयोग के बीच चल रहे संघर्ष के बीच समाजवादी पार्टी अब मतदाता पुनरीक्षण अभियानों को लेकर पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतर गई है।सपा ने बूथ स्तर तक निवर्तमान जिला और महानगर अध्यक्षों को बूथवार ब्यौरा जुटाकर मतदाता सूची को ठीक करने के लिए कहा है।इसके साथ ही सपा ने सभी प्रकोष्ठों को ये निर्देश दिए है कि सभी पोलिंग कमेटियों पर भी टीम मजबूत बनाई जाए ताकि वोटर्स को वोट देने से रोका न जाये
बाईट---रविदास मेहरोत्रा विधायक सपा
वीओ--अखिलेश यादव लगातार कई बार सपा के वोटरों के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगाते रहे है ऐसे में सपा का ये अभियान खासतौर से मुस्लिम मत दातायो के वोट के तौर पर देखा जा रहा है ऐसे में भाजपा इस अभियान पर सपा को।घेरते हुए नज़र आ रही है
बाईट --एस एन सिंह भाजपा प्रवक्ता
वीओ---सपा के अभियान के तहत पदाधिकारियों को कहा गया है कि
जिस व्यक्ति का गलत तरीके से नाम काटा गया है, उसका शपथ पत्र संलग्न करे शिकायत की फोटोकॉपी भी जमा करे।विधानसभा क्षेत्र और हर बूथ की मतदाता सूची में गलत तरीके से काटे गए नाम की सूची भी बनाने के लिए कहा गया है और इसके साथ मतदाता सूची का पेज भी लगाने को कहा गया है।
वाक थ्रू
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 21, 2025 05:18:21Noida, Uttar Pradesh:
वाक थ्रू गया है
2108ZUP_LKO_SAPA_STR_R1--इससे बाईट गयी है
एंकर----समाजवादी पार्टी वोट चोरी के आरोपों के बीच मतदाता पुनरीक्षण अभियानों में जुट गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं को छूटे हुए नाम जुड़वाने और गलत तरीके से नाम कटने वालों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।सपा का आरोप है कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूचियों की पारदर्शिता पर जोर दे रही है।खासतौर से मुस्लिम मतदातायो के वोटर लिस्ट पर सपा इंटरनल वर्क कर रही है।(रोल पैकेज)
वीओ---कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों और चुनाव आयोग के बीच चल रहे संघर्ष के बीच समाजवादी पार्टी अब मतदाता पुनरीक्षण अभियानों को लेकर पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतर गई है।सपा ने बूथ स्तर तक निवर्तमान जिला और महानगर अध्यक्षों को बूथवार ब्यौरा जुटाकर मतदाता सूची को ठीक करने के लिए कहा है।इसके साथ ही सपा ने सभी प्रकोष्ठों को ये निर्देश दिए है कि सभी पोलिंग कमेटियों पर भी टीम मजबूत बनाई जाए ताकि वोटर्स को वोट देने से रोका न जाये
बाईट---रविदास मेहरोत्रा विधायक सपा
वीओ--अखिलेश यादव लगातार कई बार सपा के वोटरों के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगाते रहे है ऐसे में सपा का ये अभियान खासतौर से मुस्लिम मत दातायो के वोट के तौर पर देखा जा रहा है ऐसे में भाजपा इस अभियान पर सपा को।घेरते हुए नज़र आ रही है
बाईट --एस एन सिंह भाजपा प्रवक्ता
वीओ---सपा के अभियान के तहत पदाधिकारियों को कहा गया है कि
जिस व्यक्ति का गलत तरीके से नाम काटा गया है, उसका शपथ पत्र संलग्न करे शिकायत की फोटोकॉपी भी जमा करे।विधानसभा क्षेत्र और हर बूथ की मतदाता सूची में गलत तरीके से काटे गए नाम की सूची भी बनाने के लिए कहा गया है और इसके साथ मतदाता सूची का पेज भी लगाने को कहा गया है।
वाक थ्रू
0
Report
Delhi, Delhi:
केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को लोकसभा में तीन विधेयक पेश किए गए, जिन पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा अध्यक्ष को इस हंगामे के चलते दो बार सदन को स्थगित करना पड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ये विधेयक जल्दबाजी में नहीं लाए गए हैं। इन्हें संयुक्त संसदीय समिति को भी भेजा जाएगा। विपक्ष ने इन विधेयकों को अलोकतांत्रिक बताया। ये विधेयक प्रधानमंत्री या किसी मुख्यमंत्री को उनके पद से हटाने से जुड़े हैं, अगर वे किसी गंभीर अपराध में गिरफ्तार होकर 30 दिनों तक जेल में रहते हैं। शाह ने जैसे ही ये विधेयक पेश किए, विपक्षी सांसदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने विधेयकों की प्रतियां फाड़कर शाह की तरफ फेंकी। इसके साथ ही वे नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में पहुंच गए। गृहमंत्री शाह ने स्पष्ट किया कि ये विधेयक जल्दबाजी में नहीं लाए गए हैं और इन्हें संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) को भेजा जाएगा, जिसमें सभी दलों के सांसद सुझाव दे सकेंगे। शाह ने कहा, हम इतने बेशर्म नहीं हो सकते कि गंभीर आरोपों के बावजूद सांविधानिक पदों पर बने रहें। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे विपक्षी सांसदों ने इस विधेयक का विरोध किया और इसे संविधान और संघीय ढांचे के खिलाफ बताया।
14
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 21, 2025 05:17:49Raipur, Chhattisgarh:
विदेश दौरे को लेकर तस्वीर साझा करते हुए मुख्यमंत्री का एक्स पोस्ट. लिखा-
आज जापान और दक्षिण कोरिया के दस दिवसीय प्रवास पर रवाना हो रहा हूं
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर में शुभकामनाएं देने पहुंचे मेरे सम्माननीय सहयोगी कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, टंकराम वर्मा, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और विधायक पुरंदर मिश्रा का हृदय से आभार
छत्तीसगढ़ नई औद्योगिक नीति के साथ तेजी से औद्योगिक विकास और निवेश का केंद्र बन रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सबके स्नेह और मंगलकामनाओं से यह प्रवास निश्चित ही प्रदेश में निवेश और रोजगार सृजन की दिशा में नए अवसरों के द्वार खोलेगी.....
0
Report