Back
गणेशोत्सवासाठी अधिकृत वीज जोडणी घेणे अनिवार्य, महावितरणचा इशारा!
AAASHISH AMBADE
Aug 21, 2025 05:19:18
Chandrapur, Maharashtra
Feed slug :--- 2108ZT_CHP_PENDAL_POWER
( single file sent on 2C)
टायटल:--- गणेशोत्सवासाठी मंडपांना अधिकृत वीज जोडणी घेण्याचे महावितरण चंद्रपूर परिमंडळाचे आवाहन.
अँकर:---- चंद्रपुरात गणेशोत्सवाच्या पार्श्वभूमीवर मंडप उभारणी, सजावट आणि प्रकाशयोजनांना गती मिळाली आहे. मात्र, या काळात मोठ्या प्रमाणावर विजेची मागणी वाढते. याच पार्श्वभूमीवर महावितरणने सर्व गणेश मंडळांना अधिकृत तात्पुरती वीज जोडणी घेण्याचे आवाहन केले आहे. अनधिकृत पद्धतीने वीज वापरणे किंवा ‘हुकिंग’ करणे हा गुन्हा असून असे आढळल्यास कठोर कारवाई होईल, असा इशारा वीज वितरण कंपनीने दिला आहे. अनधिकृत वीज वापरामुळे शॉर्टसर्किट, आग लागणे आणि अपघातांचा धोका वाढत असल्याने अधिकृत जोडणी घेणे आवश्यक आहे. यासाठी वीज वितरण कंपनीने विशेष सुविधा केंद्रे सुरू केली असून, अर्जासोबत आवश्यक कागदपत्रे व शुल्क जमा केल्यास त्वरित वीज जोडणी दिली जात आहे. या जोडणीसाठी स्वतंत्र मीटर देण्यात येणार असून प्रत्यक्ष वापराप्रमाणे बिल आकारण्यात येईल. मंडळांनी सुरक्षिततेच्या दृष्टीने योग्य केबल, फ्युज आणि अर्थिंगची व्यवस्था करणे बंधनकारक आहे. उत्सव निर्विघ्न पार पडावा यासाठी सर्व मंडळांनी नियमांचे पालन करण्याचे आवाहन कंपनीने केले आहे.
बाईट १) हरीश गजबे, मुख्य अभियंता, महावितरण चंद्रपूर परिमंडळ
बाईट २) दीपक बेले, संस्थापक अध्यक्ष, चंद्रपूरचा राजा, जटपुरा युवक गणेश मंडळ, चंद्रपूर
आशीष अम्बाडे
झी मीडिया
चंद्रपूर
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NSNavdeep Singh
FollowAug 21, 2025 08:15:39Moga, Punjab:
*Approval Moga*
केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं के बारे में मोगा और गाँव डाला में लोगों के फार्म भरने गए पूर्व विधायक और मोगा भाजपा के जिला प्रधान डॉक्टर हरजोत कमल को पुलिस ने रोका ।
पूर्व विधायक डॉक्टर हरजोत कमल की पुलिस से हुई तल्ख़ बहस से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस ने पूर्व विधायक डॉ हरजोत कमल से मांगी परमिशन , कहा अगर परमिशन है तो आप बना लीजिए कार्ड ।
पूर्व विधायक डॉक्टर हरजोत कमल अपने सोशल मीडिया हेंडल से हुए लाइव।
0
Report
SASAYED AMIR
FollowAug 21, 2025 08:15:16Rampur, Uttar Pradesh:
रामपुर
पंचायत लेकर आए ससुर की दामाद ने गोली मारकर की हत्या रिश्तो के हुए खूनी संघर्ष में सास सहित तीन घायल।
रामपुर में पति-पत्नी के विवाद में पंचायत लेकर आए ससुराल वालों पर दामाद ने हमला कर ससुर को मौत के घाट उतार दिया जिसमे तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना मिलक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलई बड़ा गांव निवासी नदीम पुत्र सीतार अहमद की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व जनपद मुरादाबाद के ग्राम सिरस खेड़ा थाना मुंडा पांडे निवासी इस्लाम की पुत्री अरमान के साथ हुई थी उसकी ढाई साल की बेटी भी है दोनों का पारिवारिक रिश्ता पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा था जिसको लेकर कई बार पंचायत का दौर भी चला, नदीम के ससुर इस्लाम, सास मुखतरी, इस्लाम की बहन शन्नो और बहनोंई अफसर अली नदीम के घर पहुंचे और अपनी लड़की को ले जाने को कहने लगे इस पर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई बात गाली गलौज से मारपीट तक पहुंच गई जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गई दोनों ओर से एक दूसरे पर हमला शुरू हो गया जिसमें नदीम के ससुर इस्लाम सास मुख्तरी और इस्लाम की बहन शन्नो और बहनोई अफसर अली गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलक पर भेजा जहां पर डॉक्टरों ने इस्लाम को मृत् घोषित कर दिया
और घायलों को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गंभीर रूप से घायल अफसर अली ने बताया कि हम लोग पंचायत करने के लिए गए थे कि वहां पहुंचते ही नदीम, कदीम सितार अहमद और उमर पुत्र अली अहमद, नूरजहां पत्नी अली अहमद निवासी मुंडिया ने एक राय होकर हम सभी पर हमला बोल दिया तमंचे से फायर किए और और फावड़ा से हमला कर घटना को अंजाम दिया है ।
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 21, 2025 08:07:03Ayodhya, Uttar Pradesh:
अयोध्या
सड़क किनारे लगे 3 ट्रांसफार्मरो में लगी भीषण आग।आग की लपटें देख सड़क पर लगा था लंबा जाम।सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।ओवरलोड के चलते शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका।कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत देवकाली ब्रिज के पास सड़क किनारे लगे तीन ट्रांसफार्मर।
2
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 21, 2025 08:06:53Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या मंडल के कमिश्नर राजेश कुमार ने अयोध्या जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को कई कमियां मिलीं। जिला अस्पताल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था न होना। जगह की कमी होने के कारण जिला अस्पताल में पार्किंग की अच्छी तरह से व्यवस्था नहीं है। अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था भी अच्छी नहीं मिली। जिला अस्पताल परिसर में नालियां भी टूटी मिली। सीएमएस को निर्देश दिए गए हैं कि जिला अस्पताल के वार्डो और परिसर की साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था करें।इसके साथ ही जिला अस्पताल परिसर में ही कुछ पुराने खराब इक्विपमेंट पड़े हैं जिसकी नीलामी के लिए निर्देश दिए गए हैं। डिस्चार्ज स्लिप पर भी मरीज के पूरे डिस्क्रिप्शन नहीं पाए गए हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि डिस्चार्ज स्लीपर प्रिस्क्रिप्शन पूरी तरह से होनी चाहिए ताकि जब मरीज बाहर जाए तो दवाओं की सही जानकारी उसको मिल सके। कमिश्नर राजेश कुमार ने स्वीकार की जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है जिसके कारण ओपीडी में काफी भीड़ है। इसके साथ ही जब उन्होंने मरीजों से मुलाकात की तो मरीजों में इस बात की शिकायत भी की कि जो भी फिजिशियन डॉक्टर आते हैं वह बहुत जल्दी में होते हैं जिसके कारण सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। कमिश्नर ने बताया कि जिला अस्पताल को तीन डॉक्टर मिले हैं डॉक्टरों की व्यवस्था करने के लिए सीएमएस से कहा गया है ताकि डॉक्टर सभी मरीजों को अच्छी तरह से देख सकें। कमिश्नर ने बताया कि अस्पताल परिसर में कुछ पुरानी गाड़ियां एंबुलेंस खड़ी पाई गई है जिन्हें नीलाम करने के बाद नई एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए सीएमएस से कहा गया है।
Byte - राजेश कुमार, कमिश्नर अयोध्या मंडल
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 21, 2025 08:06:34Sikar, Rajasthan:
super fast
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
तेजादशमी शोभायात्रा समारोह का पोस्टर विमोचन,
2 सितम्बर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा।
एंकर
नीमकाथाना में आगामी तेजादशमी शोभायात्रा समारोह की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। , नीमकाथाना में शोभायात्रा के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर विमोचन का विमोचन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीमकाथाना अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख रहे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, वीरांगना कविता सामोता सहित सर्व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।बता दे कि वीर तेजाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा आगामी 2 सितम्बर 2025, मंगलवार को संस्थान परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः संस्थान प्रांगण में पहुँचेगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, झाँकियाँ और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा भी की जाएगी।कार्यक्रम के तहत अब गांव गांव ढाणियों में जनसंपर्क किया जाएगा
1
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 21, 2025 08:06:27Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 2108ZRJ_PRTP_HADSA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर यात्रियों से भरी रोडवेज की बस हादसे का हुई शिकार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर यात्रियों से भरी रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई ,ब्रेक फेल होने के बाद खाई में गिरी इस बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए जिन्हें निजी वाहन और एंबुलेंस की मदद से प्रतापगढ़ लाया गया, मामूली रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, गनीमत रही बड़ा हादसा नहीं हुआ
दरअसल प्रतापगढ़ डिपो की यह खटारा बस चित्तौड़गढ़ से प्रतापगढ़ की और आ रही थी तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर भूतियावाड घाटे के निकट अचानक इस बस के ब्रेक फेल हो गए और यह घाट क्षेत्र में रिवर्स उतर गई और खाई में जा गिरी, हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई, गनीमत रही बस की गति ज्यादा नहीं थी और वह पलटी भी नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, बस में लगभग 35 यात्री सवार थे, हादसे में पांच यात्रियों को मामूली चोटे आई है, सूचना पर आसपास के ग्रामीण और धमोतर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस से प्रतापगढ़ लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया
3
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 21, 2025 08:06:21Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। शाहबाद अंचल क्षेत्र में गुरुवार सुबह से हो रही जोरदार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और नेशनल हाईवे 27 पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में दो एंबुलेंस भी फंसी हुई हैं, जिससे चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर बह रहे दो से तीन फीट पानी की चादर ने वाहनों की रफ्तार थाम दी है। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से हालात काबू में नहीं आ पा रहे।
लगातार सूखे जैसे हालात के बाद करीब दो सप्ताह बाद क्षेत्र में बारिश ने धमाकेदार दस्तक दी है। बारिश से किसानों के चेहरों पर राहत की मुस्कान लौट आई है, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव ने आमजन की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 21, 2025 08:06:15Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने लालसोट (दौसा) के तहसीलदार कार्यालय पर 19 अगस्त को अधिवक्ताओं द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। परिषद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर न्याय की मांग उठाई है। ब्यावर तहसीलदार व कार्यकारी अध्यक्ष हनुत सिंह रावत के नेतृत्व में राजस्व सेवा परिषद के सदस्यो ने पहले काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाया और फिर कार्य बहिष्कार कर आरोपियों की गिरफतारी ना होने तक धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। परिषद सदस्यों ने कहा कि न्याय के संरक्षक माने जाने वाले अधिवक्ताओं द्वारा किया गया यह कृत्य न केवल लोकशक्ति पर हमला है बल्कि प्रशासनिक गरिमा को ठेस पहुँचाता है। घटना के बावजूद एफआईआर दर्ज न होने और पुलिस-प्रशासन की ढिलाई पर परिषद ने सवाल खड़े किए हैं। तहसीलदार हनुत सिंह ने कहॉ कि सभी आरोपी अधिवक्ताओं की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए तथा तहसील व उपखंड स्तरीय अधिकारियों की सुरक्षा हेतु स्थायी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया जाए। उन्होने कहॉ कि जिम्मेदार थाना अधिकारियों पर कठोर विभागीय कार्रवाई करकर हमलावर अधिवक्ताओं के लाइसेंस भी निरस्त किए जाएँ।
bite_ हनुत सिंह रावत तहसीलदार
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 21, 2025 08:05:52Sikar, Rajasthan:
super fast
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
कांग्रेस सेवादल की हुई आयोजित बैठक।
जिलाध्यक्ष भावरिया ने पदाधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र।
एंकर
नीमकाथाना में कांग्रेस सेवादल की बैठक नीमकाथाना में जिलाध्यक्ष संयोग भावरिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए। सेवादल की रीति-नीति के बारे में बताया। इस दौरान सेवादल कांग्रेस के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। सेवादल प्रदेश सचिव नरेश टेलर, सेवादल महिला जिलाध्यक्ष खुशाल चौहान, विधायक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
Report
NLNitin Luthra
FollowAug 21, 2025 08:05:39Batala, Punjab:
https://we.tl/t-xU6f7Em1ex
ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੇ ਵਿਆਹ ਪੁਰਬ ਦੇ ਸੰਬੰਧ ਦੇ ਵਿੱਚ ਅੱਜ ਸਤਿਕਾਰ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਮੈਂਬਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਬਟਾਲਾ ਦੇ ਐਸਡੀਐਮ ਅਤੇ ਐਸਐਸਪੀ ਨੂੰ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੇ ਵਿਆਹ ਪੁਰਬ ਦੇ ਸੰਬੰਧ ਦੇ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਮੰਗ ਪੱਤਰ ਦਿੱਤਾ ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਗਈ ਕਿ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੇ ਵਿਆਹ ਪੁਰਬ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਬਟਾਲਾ ਅਤੇ ਨਾਲ ਲੱਗਦੇ ਇਲਾਕਿਆਂ ਵਿੱਚ ਜਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਨਿਕਲਣਾ ਹੈ ਉਨਾ ਇਲਾਕਿਆਂ ਵਿੱਚ ਨਾ ਤਾਂ ਮਾਸ ਮੱਛੀ ਦੀਆਂ ਦੁਕਾਨਾਂ ਖੁੱਲਣ ਅਤੇ ਨਾ ਹੀ ਸ਼ਰਾਬ ਦੇ ਠੇਕੇ ਖੁੱਲਣ ਇਸ ਦੇ ਨਾਲ ਨਾਲ ਜੋ ਵੀ ਲੋਕ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ ਦੌਰਾਨ ਹੁੱਲੜਬਾਜ਼ੀ ਕਰਦੇ ਆ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਰੋਕਿਆ ਜਾਵੇ ਅਤੇ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਬਣਦੀ ਕਾਨੂੰਨੀ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ ਇਸ ਸਬੰਧ ਦੇ ਵਿੱਚ ਐਸਡੀਐਮ ਬਟਾਲਾ ਵਿਕਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜੋ ਸਾਨੂੰ ਮੰਗ ਪੱਤਰ ਮਿਲਿਆ ਹੈ ਉਸ ਤੇ ਅਮਲ ਕੀਤਾ ਜਾਏਗਾ ਔਰ ਜੋ ਵੀ ਇਹਨਾਂ ਦੀ ਮੰਗ ਹੈ ਉਸ ਨੂੰ ਪੂਰਨ ਕਰਨ ਦੀ ਪੂਰੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕੀਤੀ ਜਾਏਗੀ ਕਿਉਂਕਿ ਇਹ ਇੱਕ ਧਾਰਮਿਕ ਸਮਾਗਮ ਹੈ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦਾ ਵਿਆਹ ਪੁਰਬ
0
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 21, 2025 08:04:24Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुआई में भव्य वोटर अधिकार यात्रा शेखपुरा के तीन मुहानी मोड से शुरू हुआ।जो कचहरी रोड चांदनी चौक,पटेल चौक, इंदाय, गिरिहिंडा,कॉलेज मोड होते हुए चेवाड़ा के रास्ते जमुई के सिकंदरा होते हुए लखीसराय जिले पहुंचेगी।वोटर अधिकार यात्रा को लेकर इंडिया गठबंधन के कई शीर्ष नेता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार,भाकपा माले दीपांकर भट्टाचार्य,वीआईपी पार्टी से मुकेश साहनी सहित अन्य लोग शामिल हुए।यात्रा को लेकर महागठबंधन के राजद विधायक विजय सम्राट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य गठबंधन के स्थानीय नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए ।वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किया गया। सुबह से ही कार्यकर्ता का हुजूम सड़क उतर गया।जिससे शहर में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर वोट चोरी का आरोप लगाया है।जबकि लोकसभा के नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी के शेखपुरा नहीं आने पर उन्होंने राहुल गांधी के संदेश को कार्यकर्ताओं को दिया।तेजस्वी यादव ने इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार में बनाने की बात कही साथ ही युवा सरकार बनाए जाने की कही हैं।इस मौके पर भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने सरकार को घेरा और चुनाव आयोग को केंद्र सरकार के मेल में आकर काम करने की बात कही।जबकि उन्होंने 65 लाख लोगों के नाम काटने का आरोप लगाया है।जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने यात्रा को ऐतिहासिक बताया ।जबकि मुकेश साहनी ने कहा कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के मेल में आकर बिहार के मतदाताओं के नाम को काटने की साजिश कर रही है जिसके खिलाफ इंडिया गठबंधन का साथ आम लोग मजबूती से देने की बात कही है
वाईट - तेजस्वी यादव - नेता प्रतिपक्ष बिहार
वाईट - दीपंकर भट्टाचार्य - राष्ट्रीय महासचिव भाकपा माले
वाईट - राजेश कुमार - प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
वाईट - मुकेश साहनी - वीआईपी
0
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 21, 2025 08:04:01Sheikhpura, Bihar:
2108ZBJ_SKH_YATRA_R
एक दिन के विश्राम के बाद वोटर अधिकार यात्रा शेखपुरा से वापस प्रारंभ होगा।इसको लेकर इंडिया गठबंधन से जुड़े नेताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।शेखपुरा के तीन मुहानी मोड के पास से शुरू होने वाली यात्रा कचहरी रोड,चांदनी चौक,कटरा चौक,पटेल चौक,स्टेशन, इन्दाय गिरिहिंडा कॉलेज मोड होते हुए चेवाड़ा तक जाएगी।शेखपुरा से चेवाड़ा तक 15 किलोमीटर में यात्रा को लेकर इंडिया गठबंधन के द्वारा सैकड़ों तोरणद्वार,और पार्टी से झंडा को पाट दिया है। हालांकि राहुल गांधी शेखपुरा से शुरू होने वाले यात्रा में शामिल नहीं होंगे वे दोपहर बाद यात्रा में शामिल हो जाएंगे। यात्रा शेखपुरा से आगे बढ़ते हुए लखीसराय और मुंगेर तक जाएगी। यात्रा में तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी के साथ ही प्रदेश कांग्रेस नेता के साथ ही महागठबंधन के दूसरे नेता शामिल रहेंगे।यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किया गया है।
पीटीसी - रोहित कुमार
0
Report
IAImran Ajij
FollowAug 21, 2025 08:03:42Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC
2108ZBJ_BAGA_VICTIM_R
ANCHOR- ख़बर बगहा से है जहाँ जन्म जन्मान्तर तक के बंधन में बंधे पति पत्नी के बीच अब विवाद गहरा गया है. क्योंकि नशेड़ी पति अपनी पत्नी के ख़ून का प्यासा बन गया है तभी तो लम्बे समय से मारपीट की घटना कों अंजाम देते चले आ रहा विकास अब रेणु कों जान से मारने की दुस्साहस करने लगा है.।
दरअसल नशे की हालत में हैवान बने पति की करतूत से पत्नी आजीज हो गईं है क्योंकि पत्नी की बेहरमी से पिटाई के बाद अब गला दबाकर उसे जान से मारने की भी कोशिश उसका पति करने लगा है। यह आरोप बथवरिया थाना क्षेत्र के चंद्रहा रुपवलिया नवलपुर गाँव निवासी विकास की पत्नी रेणु नें लगाये हैं।
बताया जा रहा है की बुधवार की देर रात हुईं घटना के बाद जख़्मी हालत में पीड़िता कों अनुमंडल अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया जहाँ खतरे से बाहर आने पर रेणु देवी नें अपने कलयुगी पति विकास कुमार द्वारा प्रताड़ना की कहानी औऱ आप बीती सुनाई है। रेणु के मुताबिक करीबन दस वर्ष पूर्व उसकी शादी विकास के साथ हुईं इस दौरान उसको एक बच्चा भी हुआ औऱ परिवार में पति पत्नी व बच्चे के अलावा घर के सदस्य रहते हैं लेकिन विकास नियमित उसे प्रताड़ित कर उसके साथ गाली गलौच औऱ मारपीट करते चला आ रहा है अब नौबत उसको जान से मारने तक आ गईं है लिहाजा रेणु पुलिस प्रशासन व समाज से इंसाफ़ की गुहार लगा रही है। इस मामले में रेणु अब कोर्ट कचहरी से पुलिस में लिखित शिकायत में जुटी है।
बता दें की घरेलू हिंसा की शिकार रेणु अब विकास के दुर्व्यवहार औऱ प्रताड़ना से तंग आकर उसके साथ नहीं रहने की ठान ली है यहीं वज़ह है की विकास पर क़ानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है।
घटना की पुष्टि बगहा अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी तारिक नदीम नें किया है पुलिस कों सूचना दें दी गईं है ।
बाइट - रेणु देवी, पीड़िता
बाइट - डॉक्टर. तारिक नदीम, चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडल अस्पताल बगहा
0
Report
NKNished Kumar
FollowAug 21, 2025 08:03:32Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
रिपोर्ट निषेद
बापू सभागार में मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह में सीएम नीतीश ने अल्पसंख्यक समाज में लोगो की सुनी समस्या , इस दौरान लोगो की काफ़ी भीड़ उमड़ी ।
इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने विरोध जताया और कहा बहुत काम है बचा हुआ उस पर सीएम नीतीश ने ध्यान नहीं दिया है , कब्रिस्तान का घेराबंदी 50 परसेंट किया है बस । मस्जिद के इमाम को आज तक तनख्वाह नहीं दिया गया है , सरकार से मांग करते हुए कहा काफ़ी संख्या में मदरसा को पेमेंट नहीं दिया गया है आज तक वो दिया जाये।
वही इसको लेकर जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कुछ अलग अलग पार्टी के लोग घुस जाते है , हो सकता है दूसरे लोग घुस गए हो ….सीएम नीतीश ने अल्पसंख्यक समाज के लिए काफ़ी काम किया है लोग खुश है ।वही सीएम नीतीश ने कहा की आपकी हर समय ना समाधान किया जाएगा , आपकी जो समस्या है हमको बताइए , हम आपके लिए काम करेंगे ।
बाइट : अल्पसंख्यक समाज के लोग
बाइट : खालिद अनवर , एमएलसी, जेडीयू
बाइट : नीतीश कुमार, सीएम , बिहार
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowAug 21, 2025 08:03:26Patna, Bihar:
बिहार में महागठबंधन का राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोट अधिकार यात्रा चल रहा है वहीं RjD ने किया नया गाना लांच किया है
डर को डराने वाले है तेजस्वी आने वाले है 20 साल की इस भ्रष्ट सरकार ने बिहार और बिहारियों को सिर्फ "डर" दिया है
डर बेरोजगारी का, डर पलायन का, डर बाढ़ का, डर सपनों के टूटने का, डर बच्चों की पढ़ाई छूटने का, डर इलाज न करा पाने का, डर न्याय न मिलने का, डर घूसखोरों का, डर रिश्वतखोरों का, डर अफसरशाही का, डर भ्रष्टाचार का!
बिहार की 14 करोड़ जनता इस बात की गवाह है। ये जो डर आज हर घर हर जीवन में इस सरकार ने पहुंचाया है, आने वाला चुनाव इस डर को डराने का चुनाव है, बिहार की धरती से इस डर को भगाने का चुनाव है।
बिहार को तेजस्वी जी के 17 महीनों वाल प्रगति और तरक्की वाला खुशहाल शासन चाहिए, हर हाल में चाहिए!
0
Report