Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

सत्य विहार पार्ट-2: बरसात के बाद भी गंदा पानी बना जीवन मुश्किल

NANasim Ahmad
Sept 23, 2025 04:32:29
Delhi, Delhi
स्लग:- सत्य विहार पार्ट-2 की नारकीय जिंदगी.. एंकर राजधानी दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा का सत्य विहार पार्ट-2 कॉलोनी इस वक्त नारकीय हालात से जूझ रही है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद भी यहां की गलियों और घरों के बाहर अब तक गंदा, बदबूदार पानी जमा है। हालात ये हैं कि बच्चे स्कूल जाने के लिए इसी गंदे पानी से होकर गुजरते हैं और महिलाएं रोजमर्रा का सामान भी इसी पानी में उतरकर लाती हैं। इस जन समस्या पर संज्ञान लेने के लिए कोई तैयार नहीं। वीओ / 1 सत्य विहार की खड्डा कॉलोनी में रहने वाले लोगों का जीवन नरकीय हो चुका है जन टूटी हुई गली और जल जमाव की वजह से लोग इतने ज्यादा परेशान है कि अब अपने ही घरों से पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं और नारीबाजी कर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं । वाकथरु/ नसीम अहमद वीओ 2 Zee मीडिया की टीम ग्राउंड जीरो समस्या से जूझ रहे लोगों से बात करने पहुंची तो महिलाए भावुक हो गयी होने लगा कि कोई उच्च अधिकारी उनकी समस्या पर संज्ञान लेने आए हैं और अब इस समस्या का समाधान होगा । परेशान जनता ने रो-रो कर अपने यहां के मौजूदा स्थिति बयान की ।स्थानीय जनता का कहना है कि यह सिर्फ बरसात के दिनों की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे साल गलियों में गंदा पानी भरा रहता है। बाईट / भावुक महिलाएं बाईट / भावुक महिलाएं वीओ / 3 सत्य विहार पार्ट-2 के लोग आरोप लगा रहे हैं कि निगम पार्षद रूबी रावत और स्थानीय प्रशासन ने कई बार शिकायतों के बावजूद जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की। लोगों का कहना है कि शिकायतें करने के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। इसी वजह से आज उनका गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है। लोग कह रहे हैं कि अगर पार्षद वोट मांगने के लिए आए तो उनका स्वागत इसी गंदे पानी में बैठाकर किया जाएगा। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ / 4 इलाके में फिलहाल दो से तीन फीट तक गंदा पानी भरा है। बदबूदार माहौल और मच्छरों के प्रकोप से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। कॉलोनी के बच्चों के लिए स्कूल जाना और महिलाओं के लिए बाजार तक पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं। छोटे-छोटे बच्चे आधे कपड़े पहनकर घर से निकलते हैं, गंदे पानी का हिस्सा पार करने के बाद ही कपड़े पहनकर स्कूल जाते हैं। वहीं महिलाएं नवरात्र के व्रत का सामान भी इसी पानी में उतरकर लाने को मजबूर हैं, जिससे उनका धार्मिक पालन भी प्रभावित हो रहा है। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ / 5 सत्य विहार पार्ट-2 की ये तस्वीरें राजधानी दिल्ली के सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं। गंदे पानी में रह रहे लोग अब सिर्फ नाराज नहीं, बल्कि आक्रोशित हैं। ये हालात न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं बल्कि प्रशासनिक उदासीनता का भी बड़ा उदाहरण। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया सत्य विहार , बुराड़ी उत्तरी दिल्ली
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 23, 2025 06:33:52
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर शहर में तेज रफ्तार और स्टंटबाज़ी कर रहे बुलेट सवार युवकों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह सब्ज़ी मंडी से अपोलो अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर युवकों की ऐसी ही हरकत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है। वीडियो में देखा गया कि कुछ युवक बिना किसी भय के सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे और उनकी बाइकों में लगे मॉडिफाइड साइलेंसर से लगातार जोरदार धमाके हो रहे थे, जिनकी आवाजें पटाखों जैसी गूंज रही थीं। देखा जा रहा है कि मात्र एक मिनट की क्लिप में करीब 25 बार धमाकेदार ब्लास्टिंग की गई। यह सब तब हुआ जब अधिकांश लोग अपने घरों में विश्राम कर रहे थे, लेकिन तेज आवाज़ों से कई लोग घबरा गए। पहले तो लोगों ने इसे किसी अप्रिय घटना से जोड़कर डर व्यक्त किया, लेकिन बाद में पता चला कि यह आवाजें बुलेट मोटरसाइकिलों के अवैध साइलेंसर से पैदा की गई थीं। एक बार फिर शहर में मॉडिफाइड बाइकों और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 23, 2025 06:32:04
Patna, Bihar:पटना बिहार में अगले दो महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं उससे पहले राज्य के मद्य निषेध पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट पर है.. राज्य के अंदर शराब की बिक्री के नेटवर्क को स्वस्थ करने के लिए और बॉर्डर इलाकों पर चौकसी वरती जाए इसको लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही.. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेज़ सीमावर्ती ज़िलों में 393 चेकपोस्ट को क्रियाशील किया जा रहा है ... राज्य के सीमावर्ती ज़िलों में भी 176 मिरर चेकपोस्ट स्थापित किए जाएंगे जिसमें उत्तरप्रदेश मे झारखंड में ब और बंगाल में पोस्ट तैयार किए जायेंगे.... इसके अलावा में उत्तर प्रदेश पंजाब चंडीगढ़ हरियाणा बंगाल झारखंड राजस्थान अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब जो बिहार के अंदर बरामद हुए हैं उसके बैच नंबर के आधार पर कार्रवाई हेतु नोडल पदाधिकारी को नामित करने के लिए उन राज्यों से पत्राचार किया जा रहा है... Byte : अमित जैन मद्य निषेध ADG....
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 23, 2025 06:31:51
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना कांग्रेस नेता पूर्व राज्यसभा सांसद पी.एल पुनिया ने CWC की बैठक को लेकर के कहा कि जगह-जगह पर अलग-अलग जगह पर CWC की मीटिंग होती रही है. कभी कोई कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी का तो कभी दूसरा कार्यक्रम यह हमारे जो सीनियर्स लीडर्स है कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, राहुल जी हैं, परामर्श करके यह सब जगह रखे जाते हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव होना है तो उसके मध्य नजर रखते हुए भी यह महत्वपूर्ण बैठक हो जाता है. यहां पर देश में जो मुद्दे हैं जिनको स्वीकार नहीं करना चाहती है यह सरकार और उन पर विचार विमर्श होगा. CWC पर भाजपा के द्वारा सवाल खड़े किये जा रहे हैं इसको लेकर के पी. एल. पुनिया ने कहा कि उनको जानकारी नहीं है यह मीटिंग समय-समय पर होते रहती है. यह जरूरी नहीं है कि कहीं इलेक्शन होगा तो उसी को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. हर दो-तीन महीने के अंतराल पर जो आवश्य्कता होती हैं उसको लेकर के की जाती है. GST को लेकर के कहा की राहुल जी जो बराबर बात कर रहे थे उसको ही सरकार ने आखिरकार स्वीकार कर लिया और उसको लागू कर रहे हैं. पहले दिन से यह कहा जा रहा था कि गलत है और राहुल जी हर मीटिंग में आवाज उठाते थे. बाइट : पी. एल. पुनिया, पूर्व राज्यसभा, सांसद, कांग्रेस
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 23, 2025 06:31:14
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 2309zup_fzb_marpit_r_) Date--23-09-2025 मारपीट Anc- यूपी के फिरोजाबाद में आज सुबह एक मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दबंग हलवाई की दुकान के अंदर घुसकर मारपीट कर रहे हैं मामला थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड टापा खुर्द चौराहा का बताया जा रहा है वीडियो के मुताबिक एक हलवाई की दुकान है उसी मार्केट में एक अखंड ज्वेलर्स की भी दुकान है जब सुनार अपनी दुकान के सामने झाड़ू लगा रहा था तो धूल ज्यादा उड़ रही थी, जब उसका विरोध हलवाई ने किया तो रविंद्र परिहार व उनके पुत्र की हलवाई के बीच कुछ कहां सुनी हुई फिर सुनार ने हलवाई की दुकान में घुस कर जबजस्त मारपीट कर दी और पूरा मामल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दबंग हलवाई की दुकान में घुसकर किस कदर मारपीट कर रहे हैं Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 06:29:48
13
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Sept 23, 2025 06:20:14
Jhabua, Madhya Pradesh:कबड्डी खेलने की बात पर थांदला के कक्षा छठी और आठवीं के विद्यार्थियों में झगड़ा हो गया। झगड़ा धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि मामले में दोनों ही पक्षों के परिजन भी शामिल हो गए और मारपीट की नौबत आ गई। फिलहाल दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मामला बीते दिन का बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा आठवीं के नाबालिग छात्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह उसके दोस्तों के साथ मैदान में कबड्डी खेल रहा था इस दौरान उसी के स्कूल के एक अन्य नाबालिग ने विवाद किया। विवाद के बाद आरोपी युवक के परिजन भी मैदान में पहुंचे और उसके साथ मारपीट की। रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग छात्र के अलावा कमलेश निनामा, मलसिंह निनामा, कलसिंह निनामा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने कक्षा छठी के नाबालिक छात्र की रिपोर्ट पर कबड्डी खेलने की बात पर मारपीट के आरोप में अरुण मेड़ा, प्रभु मेड़ा, करण मेड़ा, गोपाल, विनोद मेड़ा, राहुल मेड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top