Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
Satish Sharma ने JKRTC के फल-भरे ट्रकों को राष्ट्रीय बाजारों के लिए रवाना किया!
SBShowket Beigh
Sept 22, 2025 05:48:03
Srinagar,
KSatish Sharma flags off fruit-laden trucks of JKRTC to National Markets In a major step to strengthen the horticulture sector and ensure smooth transportation of fruit produce from Jammu & Kashmir to different parts of the country, Minister for Food, Civil Supplies & Consumer Affairs, Information Technology, Transport, Youth Services and Sports, Satish Sharma today flagged off fruit-laden trucks of Jammu and Kashmir Road Transport Corporation (JKRTC) from Kashmir Valley to outside states. RTO Kashmir Qazi Irfan; General Managers of JKRTC, and other senior officers were also present on the occasion. Speaking after the flag-off ceremony, Satish Sharma highlighted that horticulture is the backbone of the Union Territory’s economy, providing livelihood to lakhs of families. “Timely transportation of fruits, especially apples, to outside markets is crucial for ensuring better prices for growers and maintaining the reputation of Kashmir’s produce in the national market. The government is fully committed to supporting our farmers and traders so that their hard work is rewarded,” he stated. The Minister added that the JKRTC and Transport department, in close coordination with other concerned agencies, is ensuring hassle-free movement of fruit-laden vehicles, reducing travel delays, and safeguarding the perishable produce from potential losses.He further said that deployment of additional trucks is being monitored on a real-time basis to meet the rising transportation demand from Mandis as the harvest season progresses. He added that steps are also being taken to streamline traffic management on key routes to facilitate uninterrupted movement of fruit consignments to outside states. Satish Sharma assured growers and traders that the government will continue to extend all possible assistance to make this fruit season a success story for Jammu & Kashmir’s horticulture sector. He called upon the growers to remain confident of the Government’s resolve in promoting and protecting their economic interests. Pertinently, after the Omar Abdullah led Government’s initiative of providing transport support to fruit growers, 158 trucks of JKRTC, including trawlers, have so far been deployed in major Fruit Mandis of Shopian, Anantnag, Sopore, and Pulwama to transport fruit produce to markets across India. This coordinated effort is being carried out under the directions of the Chief Minister, who stressed upon extending maximum facilitation to fruit growers and traders during the peak harvesting season
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVishal Kumar
Sept 22, 2025 07:37:14
Saharsa, Bihar:LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ सदर थाना क्षेत्र के कोसी चौक के समीप एक बाइक सवार युवक को कुछ लोगों ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी इस दौरान युवक को सड़क पर घसीट घसीट कर पीटा गया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इधर पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित युवक का नाम सुमन साह है जो सदर थाना क्षेत्र के कोसी चौक का रहने वाला है. घटना के सम्बंध में पीड़ित युवक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कोसी चौक पर एक युवक का मर्डर हुआ था, इसको लेकर मृतक के परिजनों द्वारा पीड़ित युवक के भाई का नाम भी केश में दर्ज कराया गया था लेकिन युवक की माने तो उसका भाई बिल्कुल निर्दोष है. इसी बीच जब युवक बाइक से अपने घर जा रहा था तो मनी पासवान सहित करीब आधे दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और बीच सड़क पर ही उसकी जमकर पिटाई करने लगे लोगों ने युवक को सड़क पर घसीट कर पीटा जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के आने के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ. पीड़ित युवक की माने तो पिटाई करने वाले लोग उसे SC/ST केश में फंसाने की भी धमकी दी. पीड़ित युवक और उनके परिजनों ने पिटाई करने वाले लोगों पर पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है. बाइट..1 - सुमन साह, पीड़ित. बाइट..2 - नारायण साह, पीड़ित के परिजन.
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 22, 2025 07:37:03
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 22, 2025 07:36:29
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --धनबाद के वासेपुर आरा मोड़ मटकुरिया चेक पोस्ट के पास हत्या से क्षेत्र सनसनीखेज फेल गई ,जहां 22 वर्षीय युवक सोनू यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर बैंक मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।वही पुलिस ने तलाशी के दौरान मटकुरिया चेकपोस्ट स्थित सरकारी आंगनबाड़ी स्कूल के सेप्टिक टैंक से शव बरामद किया। वही मौके पर पहुंचे डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। वही मृतक की पहचान मटकुरिया चेकपोस्ट के पास रहने वाले सोनू यादव (22 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH), धनबाद भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Sept 22, 2025 07:36:13
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:एंकर।वासिद ने राहुल बनकर दो सगी बहनों को फंसाया,बड़ी से लाखों रुपये ब्लैकमेल करके ऐंठे छोटी को भगाने की फिराक में पकड़ा गया,हिंदू संगठन ने निकाला जुलूस। एमपी जबलपुर में वासिद ने राहुल बनकर हिंदू के कैफे में नौकरी करने लगा फिर कैसे मालिक की दो बेटियों को प्रेमजाल में फंसाया अब पुलिस ने लगाई हथकड़ी... - जबलपुर के खमरिया इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है... यहां पर एक युवक ने धर्म और नाम छुपा कर एक कैफे में करीब 1 साल तक नौकरी की इस बीच काम करते उसने कैसे संचालक का भरोसा जीता फिर उसकी दोनों बेटियों से दोस्ती कर ली... - धीरे-धीरे मालिक की छोटी बेटी को प्यार के जाल में फंसा कर शादी के लिए उसे भगाने की तैयारी में था इसके बाद दो दोस्तों के साथ लड़की को ले जाने पहुंचा तो परिजनों ने पड़कर उसकी जमकर पिटाई की और माला पहनकर पुलिस के हवाले कर दिया... - युवक का नाम वासिद मंसूरी बताया जा रहा है करीब 1 साल पहले यह केवल खमरिया के कैफे में पहुंचा और खुद को राहुल सिंह बता कर नौकरी मांगी। उसने बताया कि वह भोपाल से इंदौर में भी काम कर चुका है और अब जबलपुर में रह रहा है मेहनत से काम करने पर क्या कैफे संचालक ने उसे रख लिया... - कैफे संचालक की बड़ी बेटी से उसने घर की हालत खराब बात कर दो लाख रूपए उधार भी ले लिए साथ ही छोटी बेटी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया दोनों के बीच प्यार हो गया और शादी की बातें होने लगी। छोटी लड़की का उसने इतना ब्रेन वास कर दिया कि वह घर वालों की बात मानने को तैयार ही नहीं थी ... - संचालक की बड़ी बेटी को युवक पर शक होने लगा इसके बाद उसने आधार ताल कटरा जाकर फोटो देखकर सच्चाई पता कि तब खुलासा हुआ की 1 साल से जो युवक राहुल बनाकर कैफे में काम कर रहा था वह असल में मुस्लिम है उसने यह बात अपनी मां से भी बताई। फिलहाल आरोपी को परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया है खमरिया पुलिस अब मामले की जांच मेंए जुटी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है बाइट - पीड़ित युवती बाइट सरोजिनी चौकसे थाना प्रभारी खमरिया
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 22, 2025 07:35:59
Damoh, Madhya Pradesh:सरकारी स्कूल की छात्राओं ने डीएम से कहा हमें भी बनना है कलेक्टर एसपी.. एंकर/ देश और प्रदेश में अब बच्चों में बड़ा प्रशासनिक अफसर बनने की चाहत बढ़ गई है और इसे लेकर बच्चे तैयारी भी कर रहे है और जब वो युवा अधिकारियों से मिलते हैं तो उनके मन में ये इक्षा और भी बढ़ जाती है। एमपी के दमोह में एक सरकारी स्कूल में कुछ ऐसा ही हुआ जब एक युवा आय ए एस अधिकारी को अपने बीच पाकर स्कूली छात्राओं ने अपने मन की सारी चाहत सामने रख दी और छात्राओं के जज्बे को देखकर अधिकारी भी मंत्रमुग्ध हो गई। दरअसल दमोह के शासकीय सांदीपनि स्कूल में अचानक जिले की कलेक्टर मीशा सिंह शिक्षा विभाग की टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंच गई। स्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग चल रही थी और जब विद्यार्थियों ने देखा कि उनके बीच कलेक्टर है तो बच्चे और उनके अभिभावक बेहद खुश हुए, कलेक्टर ने पहले अभिभावकों से संवाद किया और फिर बच्चों से बातचीत की। खास तौर पर छात्राओं से बात करते हुए उन्होंने भविष्य को लेकर सवाल किए तो छात्राओं ने कलेक्टर और एसपी बनने की इक्षा जाहिर की, जिसके बाद डीएम मीशा सिंह ने बच्चों को यूपीएससी की तैयारियों को लेकर बच्चों को लम्बी जानकारी दी। बच्चों से खुलकर संवाद किया और कल का निर्धारण कैसे करना है इसके उपाय भी बताए। कलेक्टर के मुताबिक इस सरकारी स्कूल में बच्चों का मानसिक स्तर उनकी सोच किसी कांवेंट स्कूल से कम नहीं है जिस तरह का बच्चों का आई क्यू लेवल दिखा उससे संभावनाओं के द्वार खुले दिखाई दे रहे है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बच्चे पूरी लगन से भविष्य की तैयारी करेंगे और जो सपने वो देख रहे है वो सच भी होंगे। बाइट/ मीशा सिंह ( कलेक्टर दमोह)
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 22, 2025 07:35:33
Ranchi, Jharkhand:आज आदिवासी संगठन के द्वारा( चल रहे रेल रोको आंदोलन के खिलाफ में )महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को ज्ञापन सौंपा। गीता श्री उरांव ने कहा कि 20 सितंबर से पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा में रेल रोको – डहर छेका छेको आंदोलन का आयोजन कुर्मी समुदाय द्वारा किया गया। यह आंदोलन उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग – कुर्मी समाज को आदिवासी/जनजाति सूची में शामिल करने – को लेकर था। हम लोग इस मांग का पहले से ही विरोध करते आए हैं। दरअसल, झारखंड राज्य के गठन (2000-01) के बाद से ही कुर्मी समुदाय की ओर से यह मांग उठाई जाती रही है। इसी संदर्भ में वर्ष 2004 में झारखंड जनजातीय शोध संस्थान (TRI) ने गहन फील्डवर्क और ऐतिहासिक साक्ष्यों के आधार पर एक एथनोग्राफिक स्टडी रिपोर्ट तैयार की थी। उस रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि कुर्मी समुदाय का दावा सही नहीं ठहरता। कुर्मी समाज अक्सर 1913 के नोटिफिकेशन (भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के तहत) का हवाला देते हैं, जिसमें उन्हें कुछ आदिवासी समुदायों के साथ शामिल किया गया था। लेकिन वर्ष 1938 के नोटिफिकेशन में उन्हें सूची से हटा दिया गया। इतिहास गवाह है कि 1913 के बाद स्वयं कुर्मी समाज ने यह कहते हुए विरोध किया था कि वे क्षत्रिय हैं, शिवाजी महाराज के वंशज हैं, और इसलिए उन्हें आदिवासी सूची में नहीं रखा जा सकता। यही कारण रहा कि 1921 की जनगणना में कुर्मी समुदाय को “कुर्मी क्षत्रिय हिंदू” के रूप में दर्ज किया गया। इसके बाद 1931 की जनगणना रिपोर्ट (बिहार-उड़ीसा) में भी उन्हें आदिवासी वर्ग में नहीं रखा गया, बल्कि केवल यह उल्लेख किया गया कि वे कृषि आधारित (Agriculture-based) समुदाय हैं, जिनका संबंध खेती और चरवाही से है। बाइट: पूर्व शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 22, 2025 07:35:14
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग शिक्षा मंत्री सुनील कुमार प्रेस वार्ता.... STET मुद्दे पर प्रेस वार्ता... शिक्षकों के स्थानांतरण नीति पर बोले शिक्षा मंत्री अंतर जिला स्थानांतरण हेतु मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देश आया है... ई शिक्षा पोर्टल पर कूल 41 000 के लगभग शिक्षकों का आवेदन प्राप्त हुआ है.... BPSC के माध्यम से जिन शिक्षकों की बहाली हुई उनकी संख्या 28000 है जिन्होंने आवेदन किया है... दिव्यांग श्रेणी के कुल 61 महिला शिक्षिकाओं में से 56 शिक्षिकाओं को उनके द्वारा दिए गए ऑप्शन के आधार पर किया गया है.... बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा STET 2025 का आयोजन किया जा रहा है... ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की तिथि 19/ 9 /25 से 27/ 9/ 25 तक... 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक परीक्षा ली जाएगी... 4 से 5 दिनों में TRE 4 को लेकर वैकेंसी चली जाएगी... 26000 से अधिक सीटों पर बहाली आ रही है..। छात्रों की संख्या के अनुसार वैकेंसी होती है... 16 नवंबर तक जारी होगा.... pc : सुनील कुमार शिक्षा मंत्री बिहार....
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Sept 22, 2025 07:34:57
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Sept 22, 2025 07:34:43
Jind, Haryana:मुस्लिम समाज ने भी पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा में मदद के लिए बढ़ाये आगे हाथ जींद मदरसा से रसोई का समान व चारा ट्रक से भेजा जींद गुलशन चावला एंकर -----पँजाब में आई प्राकृतिक आपदा बाढ़ में मदद के लिए जींद की मुस्लिम समाज ने मदद के लिए ट्रक में चारा व रसाई का समान भेज कर अनोखी मिसाल कायम की है । इससे भाई चारा तो बढेगा ही व समाज मे एक हिंदु मुस्लिम भाई भाई का संदेश भी जाएगा । इस पहल से प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और समाज में एकता की भावना को बढ़ावा मिलेगा। वीओ----मदरसा में पढ़ने वाली 10 वी क्लास की छात्रा ने कहा कि पँजाब में जो बाढ़ आई थी उसके लिए जींद से राहत सामग्री भेजी जा रही है क्योंकि बाढ़ की चपेट में आने से लोगो के पशु व मकानों को नुकसान हो गया ।उनकी मदद के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है। वीओ---मुस्लिम समाज मे जिला-प्रधान ने कहा कि पंजाब में हालात खराब हो रहे है बड़े दुख की बात है । हमारे भाई घर से बेघर हो गए है । बच्चे कहीं है,मॉ बाप कही और पशु कही और है , दुख की बात है । मदरसे की जिला जीन्द कमेटी ने मदद के लिए रसोई का समान व पशुओं के लिए चारा भेजा जा रहा है । बाईट। मदरसा में पढ़ने वाली 10वी की छात्रा बाईट मुस्लिम समाज के जिला प्रधान
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top