Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जो है वायरल: और विज़ुअल पैकेज के लिए रहस्यमय खुलासा!

AVArun Vaishnav
Sept 22, 2025 07:36:42
Jaipur, Rajasthan
और विजअल पैकेज के लिए
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGManoj Goswami
Sept 22, 2025 10:23:45
Datia, Madhya Pradesh:मनोज गोस्वामी दतिया दतिया के अनुभव सेवाड़ा में सिंध नदी के सनकुआ में मामूलिया विसर्जन करने गई 6 बच्चियों डूब गई थी 6 में से पांच बच्चियों को डूबते हुए पानी में से निकाल लिया गया था जबकि 12 वर्षीय सिमरन खटीक सिंध नदी के भंवर में फंसकर लापता हो गई थी। पुलिस और एनडीआरफ एसडीआरएफ की टीम ने लगातार सर्चिंग की आज दूसरा दिन था सिमरन मृत अवस्था में सिंध नदी में डूबी हुई मिली। फिलहाल घटना के बाद कस्बा में शोक का माहौल है। दतिया के सेवढ़ा सिंध नदी में आज सुबह लगभग 7:30 बजे मामूलिया विसर्जन करने के लिए गई 6 बच्चियों सिंध नदी के तेज बहाव में डूब गई मौके पर मौजूद लोगों ने पांच बच्चियों को बचा लिया है जबकि एक बच्चे सिमरन खटीक उम्र 12 वर्ष सिंध नदी में डूबी हुई है जिसके लिए पुलिस एनडीआरफ एसडीआरएफ की टीम सिंध नदी में सर्चिंग कर रही है। बताया गया है सनकुआ पर गोताखोर लगाए गए हैं लेकिन कोई भी गोताखोर घटना के समय नहीं था, सेवाड़ा नगर पालिका अधिकारी व एसडीएम को भी सूचना दी गई थी लेकिन 2 घंटे तक ना तो पुलिस पहुंची नाही नगर पालिका गोताखोरों की टीम फिलहाल सिमरन की खोज सिंध नदी में जारी है ऐसा ही हादसा कल सिंध नदी के ग्राम ऊचाड़ में हादसा हुआ था जहां नेवी के जवान एक युवक सिंध नदी में नहाते वक्त डूब गया था लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते आज सुबह उसका शव निकल गया। दूसरे दिन यह दूसरा हादसा है।
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Sept 22, 2025 10:22:49
Kondagaon, Chhattisgarh:बीती रात 10 बजे कमरे का दरवाजा बन्द कर खिड़की में गमछा बांध कर  फांसी का फंदा बनाया कुछ देर बाद अन्य बच्चों ने खिड़की में लाश को लटकती देख कर हॉस्टल अधीक्षक को  सूचना दी सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर फाँसी के कारण का पता लगाने में जुटी है बता दे की जिले के आश्रमो मे सुसाइड का यह पहला मामला नहीं है कुछ दिन पूर्व भी छात्र का आत्म हत्या करने का मामला सामने आ चूका है बावजूद इसके सहायक आयुक्त विभाग बच्चों की काउंसलिंग करना भी उचित नहीं समझ रहा है  इस तरह की घटना ने प्रशासन पर सवाल उठने लगे है और ग्रामीण, पालक भी आक्रोशित है  बाइट-के. तिवारी सहायक आयुक्त कोंडागांव आदिम जाती कल्याण विभाग .
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 22, 2025 10:22:32
Sasaram, Bihar:ब्लर का मामला खबर सासाराम से है। आज सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में 10 वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक के द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। वही मामले में आरोपी मो. सलीम को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि ठेला पर पपीता बेचने वाला मो. सलीम पपीता रखने के गोदाम में बहला फुसलाकर एक 10 वर्ष की बच्ची को ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। सूचना पर 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने आरोपी को पड़कर उसकी पिटाई कर दी थी। पिटाई से घायल मो. सलीम को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में बच्ची की माता के बयान पर नगर थाना में केस दर्ज किया गया। सासाराम के एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उसका इलाज कराया जा रहा है। बाइट -- दिलीप कुमार (एसडीपीओ-1) सासाराम
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Sept 22, 2025 10:22:22
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर मध्य प्रदेश अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या पाटन मामले की जांच में जुटी जबलपुर के धनेटा में 55 वर्षीय अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया है। ग्राम धनेटा के रहने वाले रघुवीर सिंह देर रात खाना खाने के बाद अपनी दुकान पर सोने के लिए निकले थे देर रात अज्ञात आरोपी ने उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी रघुवीर सिंह की लाश उनकी दुकान के सामने ही पड़ी मिली है मामले की सूचना मिलने पर पाटन पुलिस मौके पर पहुंची बताया जाता है कि रघुवीर सिंह धनेटा गांव के पास ही एक दुकान चलाते थे उनकी दो बेटे भी हैं जो की प्राइवेट काम करते हैं देर रात घर से खाना खाने के बाद वह अपनी दुकान पर सोने के लिए निकले थे लेकिन जब सुबह तक घर नहीं पहुंचे तब परिजनों ने जाकर देखा तो उनकी लाश दुकान के बाहर पड़ी थी और उनके शरीर में चोटों के निशान थे फिलहाल पाटन पुलिस मामले की जांच कर रही है एसडीओपी लोकेश डाबर का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है जांच के बाद इस मामले का खुलासा किया जाएगा और जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं परीजनों का कहना है कि रघुवीर सिंह का किसी से कोई विवाद नहीं था बाइट अवधेश ठाकुर परिजन बाइट लोकेश डाबर
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 22, 2025 10:22:07
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-OFC ::::::::::::::::::::::::::::::::::::: Anchor:जय मां अम्बे के जयकारों के बीच इस बार शारदीय नवरात्र कुछ खास लेकर आया है। नौ दिन चलने वाला यह पर्व इस बार 10 दिन तक चलेगा। वजह है तृतीया तिथि की वृद्धि। यानी मां भगवती के दरबार में भक्तों को एक दिन अतिरिक्त साधना और उपासना का अवसर मिलेगा। सबसे दिलचस्प बात यह है कि मां दुर्गा का आगमन इस बार शेर पर नहीं बल्कि हाथी पर हुआ है। :::::::::::::::::::::::::: VO-1- शारदीय नवरात्र के पहले दिन आमेर स्थित शिलामाता मंदिर, राजापार्क स्थित माता वैष्णोदेवी, दुर्गापुरा स्थित दुर्गामाता, झालाना स्थित कालक्या माता और ब्रह्मपुरी स्थित मंगला माता सहित मां दुर्गा के अन्य मंदिरों से लेकर घरों में शुभ मुहूर्त में घटस्थापना हुई। शारदीय नवरात्र का आगाज होते ही वातावरण में माँ अंबे का जयकारा गूंज उठा। भक्तों की आँखों में श्रद्धा और हृदय में भक्ति का समुद्र उमड़ पड़ा। यह केवल पर्व नहीं, बल्कि शक्ति, साधना और आत्मशुद्धि का अवसर है। सुबह घट स्थापना के साथ जैसे ही मंगल ध्वनियाँ गूँजीं, पूरे शहर का वातावरण दिव्य आलोक से नहा उठा। भक्तजन व्रत-उपवास के साथ माँ दुर्गा के नौ रूपों का ध्यान कर रहे हैं, तो रामायण और रामचरितमानस के पाठ से धर्म और मर्यादा का संदेश गूंज रहा है। इस बार नवरात्र का विशेष संयोग नौ नहीं, बल्कि दस दिन माँ की साधना का अवसर लेकर आया है। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार तृतीया तिथि की वृद्धि ने यह शुभ संयोग रचा है। नौ साल बाद बने इस दुर्लभ अवसर को भक्त आशीर्वाद स्वरूप मान रहे हैं। इसके चलते 24 और 25 सितंबर को देवी चंद्रघंटा की पूजा होगी। यानी दो दिन तक एक ही स्वरूप की आराधना का अवसर मिलेगा। :::::::::::::::::::::::::: Byte-बनवारी लाल शर्मा, पुजारी, आमेर शिला माता मंदिर Byte-भक्त Byte-भक्त Byte-भक्त :::::::::::::::::::::::::: वीओ-2- शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा का इस बार हाथी पर आगमन शुभ संकेत है। धार्मिक मान्यता है कि जब माँ हाथी पर सवार होकर आती हैं तो धरा पर वर्षा, समृद्धि और सुख-शांति का वास होता है। धर्मग्रंथों के अनुसार नवरात्र केवल आराधना का पर्व नहीं, बल्कि आत्मबल, संयम और साधना का उत्सव है। माँ के नवरूपों की पूजा आत्मा को शक्तिमय करती है। इस बार नवरात्र से दशहरा तक के 11 दिनों में रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, कुमार योग और द्विपुष्कर योग जैसे संयोग बन रहे हैं। इसमें 6 दिन रवियोग, 2 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, 2 दिन कुमार योग और एक-एक दिन द्विपुष्कर व राजयोग रहेगा। :::::::::::::::::::::::::: Byte-भक्त Byte-भक्त Byte-भक्त :::::::::::::::::::::::::: बहरहाल, धार्मिक आस्था और आर्थिकी का यह अनोखा संगम ही नवरात्र को खास बनाता है। बाजारों में भी नवरात्रि और दशहरे को लेकर रौनक लौटने लगी है। ज्वैलरी से लेकर प्रॉपर्टी तक की बुकिंग में शुभ मुहूर्त का असर साफ नजर आ रहा है। भक्तों के लिए यह पर्व केवल अनुष्ठान भर नहीं बल्कि एक संदेश है कि शक्ति की साधना से ही जीवन में संतुलन, समाज में मर्यादा और धरती पर धर्म का संरक्षण संभव है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 22, 2025 10:22:02
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर। शहर के अजमेर रोड़ स्थित अमरकुंज में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव समिति की और से नवरात्र पर्व का शुभारंभ किया गया। 10 दिवसीय महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर सोमवार सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सात पुलिया स्थित फतेहपुरिया बगीची से शुरू हुई कलश यात्रा में बडी संखया में महिलाए सिर पर मंगल कलश लेकर शामिल हुई। बैंड-बाजों पर बजती भजनों की धुन महिलाएं नृत्य करते हुए चल रही थी। साथ ही मंगल गीत गा रही थी। शोभा यात्रा में सुमधुर बैंड और ढोल की धुनों पर थिरकते हुए भक्त जयकारे लगा रहे थे। फतेहपुरिया बगीची से प्रारंभ हुई यह यात्रा मुख्खय मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल अमरकुंज पहुंची। यहां विप्रजन ने विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर कलश घट स्थापना की। महोत्सव स्थल पर मां अंबे के साथ प्रथम पूज्य देव गणेश, विद्या की देवी सरस्वती सहित अन्य नयनाभिराम प्रतिमाएं विराजित की। महोत्सव के दौरान अमरकुंज में आगामी नो दिन तक गरबा रास के साथ-साथ महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 22, 2025 10:21:31
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाजियाबाद में महिला सुरक्षा को लेकर आज एक बड़ा अभियान चलाया गया। इसके तहत शहर के सभी ई-रिक्शा और ऑटो में QR कोड लगाए जाएंगे। इस QR कोड को स्कैन करने पर वाहन और उसके चालक की पूरी जानकारी हासिल की जा सकेगी, जैसे चालक का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और वाहन का रूट। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं की रात में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। यदि किसी महिला यात्री के साथ कोई घटना होती है, तो QR कोड स्कैन करके तुरंत वाहन और चालक की जानकारी हासिल की जा सकती है, जिससे मदद जल्दी पहुंच सकेगी। इसके अलावा, सभी ऑटो और ई-रिक्शा पर एक यूनिक नंबर भी लगाया गया है। यदि किसी यात्री के पास मोबाइल नहीं है, तो वह यह नंबर पुलिस को बता कर चालक को ट्रैक कर सकती हैं। अधिकारियों ने इस अवसर पर महिला ई-रिक्शा और ऑटो चालकों का भी सम्मान किया। उनका कहना है कि महिलाएं और बच्चे ऐसे वाहनों में अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं। यह कदम महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ सार्वजनिक परिवहन में भरोसा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद करेगा। बाइट आलोक प्रियदर्शी एडिशनल कमिश्नर गाजियाबाद शॉट्स
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 22, 2025 10:20:18
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के टाटगढ़ रोड स्थित श्री आशापुरा माता मंदिर में सोमवार को घट स्थापना के साथ नवरात्र पर्व शुरू हुआ। इस मौके पर रामचरित्रमानस के नवाह्न परायण का नियमित पाठ भी शुरू किया गया। घट स्थापना के मौके पर पताका पूजन कर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान नगर के सुप्रसिद्ध एवं वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष बृजमोहन व्यास सहित अन्य उपस्थित रहे। आगामी एक अक्टूबर तक आशापुरा माता मंदिर में नवरात्र पर्व की धूम रहेगी। इस दौरान प्रतिदिन मां आशापुरा का मनमोहक व आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। महोत्सव के निमित्त मंदिर परिसर को नयनाभिराम विद्युत सज्जा व फूलों से सजाया गया है। सम्ंपूर्ण नवरात्रा के दौरान प्रात: सवा छह बजे व सायं 7 बजे माता जी की विशेष आरती होगी। श्री आशापुरा माता मंदिर न्यास के सह सचिव सुरेश वैष्णव ने बताया कि चैत्र नवरात्रा महोत्सव के तहत मंगलवार को मयंक अरोड़ा व मयंक वैष्णव, 24 सितंबर को प्रवीण शर्मा, 25 सितंबर को नरेश दगदी, 26 सितंबर को नन्द किशोर सैन, 27 सितंबर को कृष्णदीवानी स्वररागिनी मण्डल, 28 सितंबर को श्रीमद् भागवत परिवार, 29 सितंबर को के. सुदामा भजन मण्डल एवं  01 अक्टूबर को के. राधिका मण्डल से तनिशा व मधु सोलीवाल द्वारा भजन सरिता बहाई जाएगी। 30 सितंबर को मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले अष्टमी मेले में सुप्रसिद्ध भजन गायक भागचंद सोलीवाल द्वारा भक्तिमय भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें भजन सरिता के साथ विशाल मेला भरा जाएगा।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 22, 2025 10:20:08
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर में ओरण टीम का जिला कलेक्टर के आगे धरना 7वें दिन भी जारी, जिले मे 26 को ओरण बचाओ रैली निकालेंगे, जिले मे ओरण कल रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करने की कर रहे मांग जैसलमेर जैसलमेर की ओरण टीम द्वारा जैसलमेर कलेक्ट्रेट के सामने दिया जा रहा अनिश्चित कालीन धरना लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। पर्यावरण प्रेमी सुमेरसिंह सांवता ने बताया कि धरने के दौरान ओरण बचाओ जन आक्रोश रैली को लेकर रणनीति बनाई गई। सुमेर सिंह सांवता ने बताया की आने वाली 26 सितंबर को ओरण बचाओं जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर से पर्यावरण प्रेमी व ग्रामीण शामिल होंगे। गौरतलब है कि ओरण गोचर की जमीनों को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग को लेकर परतावरण प्रेमी कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक धरना नहीं हटेगा। ओरण बचाओ आंदोलन को लोगों का समर्थन मिल रहा है। सुमेर सिंह सांवता ने बताया- बैशाखी मठ के महंत कमल भारती महाराज के शिष्य नारायण भारती महाराज भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने ओरण टीम का समर्थन करते हुए जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में ओरण बचाओ जन आक्रोश रैली में भाग लेने का आह्वान किया। इसके साथ ही गजरुप सागर मठ के महंत बाल भारती महाराज भी धरना स्थल पर पहुंचे। सुमेरसिंह भाटी ने बताया कि ओरण टीम के धरने को जिले भर से विभिन्न संगठनों द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top