Back
तेजस्वी यादव के बयान पर संतोष सुमन का करारा जवाब, जानिए क्या कहा!
Gaya, Bihar
Story:- तेजस्वी यादव के बयान पर मंत्री संतोष सुमन का पलटवार,सूर्य कभी पश्चिम से उदय नहीं होता है।
Description:- तेजस्वी यादव के द्वारा विकलांगों को 3000 रुपया पेंशन दिए जाने के ब्यान पर गया सर्किट हाउस में बिहार के आईटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गुरुवार को बताया कि यह अब कोई बोल दे कि हम पीएम बन जायेंगे तो बिजली मुफ्त कर देंगे।अब तेजस्वी यादव जो बोल रहे है वह होना नहीं है।सूर्य कभी पश्चिम से उदय नहीं होता है।सब जानते है।वह कुछ बोल देते है।बात बनाने के लिए कुछ भी बोल सकता है।काम करके दिखाने की जरूरत है।जब तेजस्वी यादव को 15 महीना का मौका मिला तो यह बताएं कि उन्होंने क्या किया।जनता को भ्रमित करने और जनता का आकर्षण के लिए कोशिश कर रहे है ताकि कुछ वोट उनको मिलें।सलाह देते हुए कहा कि अभी बिहार घूमिए,दर्शन कीजिए,कुछ सीखने का काम कीजिए,जनता का काम कीजिए।आने वाले समय में चेहरा हो सकते है।लेकिन अभी कुछ नहीं है।भ्रामक प्रचार और जनता को बरगलाने से कुछ नहीं होने वाला है।जनता का विश्वास एनडीए पर है।सभी क्षेत्रों में तेजी से काम हुआ है।बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार की जरूरत है।विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटों से जीतेंगे।विपक्ष में तेजस्वी यादव है बोलने का अधिकार है।नहीं बोलेंगे तो जनता उन्हें भुला देगी।जनता के स्मरण में भ्रामक प्रचार कर रहे है करने दीजिए।
राजद के द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर थूक चटवाती है,शराब के झूठे मामले में फंसाती है ट्वीट किया था।इस पर उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं की बात है तो यह जगजाहिर है।बिहार के एक एक लोग जानता है कि उसके आका कौन है।जो आका है वह उनकी पार्टी के फंडिंग का सोर्स है।इसलिए कह रहे है कि शराब को शुरू करवाइए।बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है।जो पकड़ा थे है उन्हें दंडित किया जा रहा है।तेजस्वी यादव को आकाओं के द्वारा प्रेशर होगा इसलिए इस तरह का भ्रामक प्रचार कर रहे है।
20 साल एनडीए को तो 20 महीना तेजस्वी यादव को दिए जाने के बयान पर कहा कि उनको तो 15 साल रहा है।उसका हिसाब बताएं।15 महीना भी मिला।खुद को सीएम जैसा व्यवहार किए।तो अब 20 महीना क्यों मांग रहे है।उसी 15 महीना का पहले हिसाब तो दें।जिस विभाग में थे उसमें पुल कैसे टूटा यह तो जवाब दें।15 साल के जंगलराज को हम नहीं बोल रहे है यह कोर्ट बोल रहा है।15 साल का हिसाब दे।लोकतंत्र में कोई 20 महीने के लिए थोड़े देती है 5 साल के लिए जनता मौका देती है। अनिल कपूर का फिल्म थोड़े है कि 20 महीना के लिए सीएम मांग रहे है।वह असंवैधानिक बात करते हीं है।
बाइट:- संतोष कुमार सुमन,राष्ट्रीय अध्यक्ष हम पार्टी सह सूचना प्राधौगिक मंत्री बिहार सरकार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement