PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

सम्राट चौधरी का तेजस्वी यादव पर हमला, बिहार में अपराध का सच जानें!

PPINEWZ
Jun 25, 2025 16:34:09
Patna, Bihar
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर भड़के कोई ऑर्गेनाइज्ड क्राईम बिहार में नहीं हो रहा तेजस्वी यादव बताएं कि कहां क्राइम हो रहे तेजस्वी बताएं कोई अगर अपराधी है तो पुलिस जरूर उस पर कार्रवाई करेगी बाइट---- सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री बिहार
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Jul 28, 2025 06:33:56
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner महाजन/बीकानेर वन महोत्सव के साथ साथ पेड़ो की अंधाधुंध कटाई ! खेजडियों की अवेध रूप से कटाई, क्षेत्र में लगातार अवैध कटाई से पर्यावरण प्रेमियों में रोष, सरकार के लाख दावों के बाद भी नहीं रुक रही अवैध कटाई, सरकार एक तरफ एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रही है दूसरी तरफ रातों रात कटते हजारों पद, खेजड़ी के पेड़ को तुलसी पौधे के रूप में माना जाता है, जैतपुर में हो रही है पेड़ो की कटाई, ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया, वन विभाग कार्यवाही का नहीं कर रहा है खुलासा।
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 28, 2025 06:33:52
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BIJOLIYA REPORT - PERRU MANSURI भारी बारिश से तिलस्वा में चली नावें, जनजीवन हुआ प्रभावित भीलवाड़ा के ऐतिहासिक तिलस्वा महादेव क्षेत्र में रविवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण स्थानीय जलभराव और परिवहन की समस्या पैदा हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 31.6° डिग्री और न्यूनतम 24.5°डिग्री रहा, जबकि हवा की गति 23.8 किमी/प्रतिघंटा दर्ज की गई। नमी का स्तर 80-82% होने से आर्द्रता बनी हुई है, जिससे बारिश की संभावना अभी भी बरकरार है। तिलस्वा महादेव मंदिर के आसपास के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। जिससे सड़कें पानी में डूब गईं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर पानी भर जाने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है। जलभराव वाले क्षेत्रों में नावें चल गई है। सोमवार को फिर बारिश का अनुमान : दोपहर 1 बजे तापमान 31.6°डिग्री तक पहुंचा, लेकिन बादल छाए रहने और हवा की दिशा पश्चिम-उत्तर पश्चिम रहने के कारण शाम तक फिर बारिश होने की संभावना है। खेतों में पानी भरा, नुकसान की आशंका : तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका भी है। जब अभी तक बुवाई के स्तर पर है वहां सारा खाद बीज बह गया। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में बारिश कम होने का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रशासन के अनुसार "तिलस्वा महादेव जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। अगर बारिश जारी रही, तो निचले इलाकों को अलर्ट पर रखा जाएगा।"
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 28, 2025 06:33:41
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-सागवाडा अखिलेश शर्मा लोकेशन-सागवाडा हेडलाइन- स्टंटबाजो के खिलाफ एक्शन: तेज रफ्तार से दौड़ने पर 20 पावर बाइक्स पकड़ी एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की वरदा थाना पुलिस की आंतरी पुलिस चौकी ने पावर बाइक से स्टंटबाजी करने व यातायात नियमो का उल्लंघन करने के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 20 पावर बाइक्स को डिटेन किया है। बॉडी- डूंगरपुर जिले के आतरी पुलिस चौकी के प्रभारी हैड कांस्टेबल संतोष कुमार ने बताया कि एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर पावर बाइकर्स से स्टंटबाजी करने व यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आंतरी चौकी इंचार्ज संतोष कुमार के साथ ही पुलिस टीम ने अलग अलग जगहों पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली। इस दौरान पावर बाइक्स की तेज रफ्तार दौड़ाते हुए कई बाइक चालकों को रोका। वही पावर बाइक से स्टंटबाजी करने वालों को भी पकड़ लिया। कई वाहन चालकों के पास गाड़ी के डॉक्यूमेंट ओर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला। इस पर पुलिस ने 20 पावर बाइक्स को जब्त कर लिया हैं। पुलिस। से बाइक चालकों से उनके दस्तावजे मांगे गए है। बाईट- संतोष कुमार हैड कांस्टेबल आतरी चौकी अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
Jul 28, 2025 06:33:32
Patran, Punjab:
भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए गुरुद्वारा नाम जपु साहिब शुतराना में मुफ्त कैंप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पूर्व विदेश राज्यमंत्री महारानी परनीत कौर और जिला अध्यक्ष हरमेश गोयल डकाला के निर्देशानुसार लगाया गया। सर्कल प्रधान निरंकार सिंह, और आई.टी. सैल के वाईस कन्वीनर कुलदीप शर्मा देधना ने बताया कि केंद्र सरकार की और से लोगों को इस कैंप में आम जनता को भाजपा द्वारा दी जा रही योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, और स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मौके पर ही पंजीकरण और सहायता की भी व्यवस्था की गई। कैंप को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 28, 2025 06:33:27
Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा कस्बे से गोवर्धन धाम के लिए पदयात्रा रवाना हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रदालुओ ने भाग लिया और यात्रा का कस्बे के लोगो ने जगह जगह गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया। गोवर्धन भक्त मंडल सेवा समिति की ओर से प्रतिवर्ष सावन माह में कस्बे से गोवर्धन तक पदयात्रा जाती है जिसमे सेकड़ो की संख्या में पदयात्री भाग लेते है यात्रा 4 से 5 दिनों तक अलग अलग जगहों पर पड़ाव लेते हुए गोवर्धन के लिए पहुचती है
0
Report
PPPraveen Pandey
Jul 28, 2025 06:33:21
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर SLUG-इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत - परिजनों का आरोप लेकर गए थे ऑपरेशन के लिए शव लेकर बाहर निकले एंकर- चकेरी थाना क्षेत्र के रामादेवी मेडिकल सेंटर में डिलीवरी से पहले ही जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। चकेरी पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।परिजनों ने अस्पताल संचालक के खिलाफ चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। V/O- नर्वल के गौरी गांव के रहने वाले अंकित ने बताया कि उनकी 23 साल की पत्नी मधु गर्भवती थीं। पेट में दर्द होने पर उन्हें चकेरी के रामदेवी हॉस्पिटल में रविवार को सुबह 11 बजे एडमिट कराया था। ऑपरेशन के नाम पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने 60 हजार रुपए जमा करा लिया, लेकिन ऑपरेशन करने की बजाए टालते रहे। उधर दर्द की वजह से मधु की तबियत बिगड़ती जा रही थी। ज्यादा सीरियस होने पर डॉक्टर उन्हें ऑपरेशन के लिए ओटी में ले गए। इससे पहले ही दर्द से कराह रही मधु की सांसें थम गईं। पति अंकित, पिता बब्बन और परिवार के अन्य लोगों को ऑपरेशन से पहले मौत की जानकारी मिलते ही चीख-पुकार मच गई। परिवार के लोगों ने डॉक्टरों ने पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि हॉस्पिटल में ठेके पर इलाज होता है। पहले उन्हें नहीं पता था, लेकिन बाद में पता चला कि मरीज को पहले एडमिट तो कर लिया, लेकिन रविवार होने के चलते कोई डॉक्टर हॉस्पिटल नहीं आया और गर्भवती महिला की दर्द से तड़प-तड़प कर मौत हो गई। परिजनों ने रामा देवी मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल संचालक और मैनेजमेंट के लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बाइट-अंकित-मृतिका का पति बाइट-बब्बन -मृतिका का पिता
0
Report
VKVINOD KANDPAL
Jul 28, 2025 06:33:07
Haldwani, Uttarakhand:
Anchor: पंचायत चुनाव के लिये वोटिंग जारी है, लेकिन इसी बीच वोटरों का नाम लिस्ट से गायब होने से हड़कंप मच गया है, पनियाली मतदान केंद्र पर वोटरों लिस्ट में नाम होने से लोग आक्रोशित दिखे, पता चला की एक पूर्व सैनिक का नाम वोटर लिस्ट में नही था, इसके अलावा एक अन्य वोटर का नाम भी लिस्ट से गायब था, पूर्व सैनिक ने कहा की आज़ तक उन्होंने बैलेट पेपर के जरिये वोट किया, लेकिन आज़ उनका नाम वोटर लिस्ट में नही है, बाइट : कमल सिंह, पूर्व सैनिक बाइट : हिमांशु, वोटर
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 06:32:33
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर के घड़साना से खबर शराब ठेके के सैल्स मैन ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या, शराब ठेके के अंदर ही फंदा लगाकर की आत्म हत्या, मृतक सागर पुत्र कारज सिंह निवासी 2STR का है निवासी है मृतक के पास पुलिस को मिला सुसाइड नोट, घटना स्थल पर मोके पर पहुंची पुलिस, एम्बुलेंस की मदद से शव को पहुंचाया CHC घड़साना, घड़साना के NH-911 पर अलौख होटल के पास का है मामला, @pradeepsuthar01
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 28, 2025 06:32:02
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner नोखा से बड़ी खबर अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ नोखा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 103 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, सीओ हिमांशु शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी अमित स्वामी की टीम को मिली सफलता।
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 28, 2025 06:31:57
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - नोखा से बड़ी खबर अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ नोखा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 103 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, सीओ हिमांशु शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी अमित स्वामी की टीम को मिली सफलता। intro - नोखा में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज नोखा सीओ हिमांशु शर्मा के निर्देशन पर थानाधिकारी अमित स्वामी की टीम को सफलता हाथ लगी है अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 103 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी माडिया गांव निवासी मांगीलाल विश्नोई के पुत्र श्रवण व पंकज विश्नोई है। पुलिस मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के संबंध में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 28, 2025 06:31:49
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर जिले में आज हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जगह जगह अनेक आयोजन किए गए. महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर इस आयोजन को खास बना दिया .अलवर शहर के कंपनी बाग में बाकायदा झूला लगाकर कान्हा जी को झुलाया गया और यहां महिलाएं रंग बिरंगी साड़ियां, लहरिया साड़ियां पहनकर कार्यक्रम में शरीक हुई. इस आयोजन में बच्चे भी शरीक हुए. महिलाएं कान्हा जी को झूलते हुए आनंद विभोर होते हुए नृत्य करती रही. यहां सबसे बड़ी बात है कि महिलाएं आज कान्हा जी की सखियां बनकर इस हरियाली तीज के कार्यक्रम को मना रही हैं.महिलाओं ने बताया कि यह शिवजी और पार्वती की आराधना का महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. क्योंकि शिव जी को खुश करने के लिए पार्वती जी ने शिवजी की आराधना की थी. इसी परंपरा को आगे निभाते हुए हरियाली तीजका पर्व लगातार परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है. यहां महिलाओं ने झूले लगाए घरों में पकवान बनाकर खाये. आयोजन स्थल पर भी घेवर सहित अनेक व्यंजन खा गए .इसके अलावा एक दिन पहले सिंजारा का आयोजन किया गया. जिसमें सुहाग पिटारी तैयार की गई. जो आज भोले बाबा को अर्पित की गई. आज सबसे बड़ी बात यह रही कि इन महिलाओं ने सुबह से ही इस कार्यक्रम को मनाने के लिए चार चांद लगाए और बड़े स्तर पर कंपनी बाग में कार्यक्रम आयोजित किया. कंपनी बाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पहले पौधारोपण किया गया. फिर हरियाली तीज का आयोजन किया गया.
0
Report
MMMohd Mubashshir
Jul 28, 2025 06:31:34
Delhi, Delhi:
मौलाना साजिद रशीदी की बाइट समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के मस्जिद जाने पर दिए गए बयान को लेकर हुई fir पर आपको बता दें कि कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई समाजवादी पार्टी के सांसद पार्लियामेंट मस्जिद गए थे जिसमें उनकी पत्नी डिंपल यादवभी मौजूद थी। जिसको लेकर मौलाना साजिद रशीद ने एक बयान दिया था जिसके चलते उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 28, 2025 06:31:24
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 यूडीएच मिनिस्टर झाबर सिंह खारा आज जोधपुर प्रवास पर है जहां सर्किट हाउस में उन्होंने आमजन से मुलाकात की और अधिकारियों के साथ चर्चा की बारिश के बाद बदहाल सड़कों पर बात करते हुए कहा कि सड़कों की स्थिति खराब है यह सही बात है गत वर्ष और इस वर्ष राजस्थान में मानसून मेहरबान रहा है सर्वाधिक बारिश राजस्थान में हुई है जोधपुर में भी अच्छी बारिश हुई है बरसात के मौसम में बहुत जगह सड़के श्रतिग्रस्त हुई है एक बार तात्कालिक रूप से खड्डे भरने के निर्देश सभी निकायों को दे दिए गए हैं सार्वजनिक निर्माण विभाग में भी अपने-अपने अधिकारियों को संबंध में निर्देशित कर दिया है बरसात का मौसम निकलने के बाद इनकी व्यापक रूप से मरम्मत का काम होगा जहां नवनिर्माण की आवश्यकता होगी वहां नया निर्माण करवाया जाएगा निकाय चुनाव पर बोलते हुएखर्रा ने कहा कि हमारे 312 नगर निकाय है 312 निकालो में से पांच निकाय ऐसे हैं जिनके प्रकरण न्यायालय में लंबित होने के कारण हमने वार्डो का परिसीमन की अधिसूचना जारी करने में अभी असमर्थ हैं उसमें भी मंत्रिमंडलीय उप समिति ने यह निर्णय ले लिया है कि तैयारी रखें अगर न्यायालय खारिज करता है तो अपने हिसाब से वार्ड जो पुनर्सीमन कर के प्रस्ताव तैयार हो उनका नोटिफिकेशन हो जाएगा वरना न्यायालय जो भी निर्णय करेगा उसके मुताबिक तुरंत नए सिरे से पुनर्शिमांकन के प्रस्ताव तैयार करके उनका नोटिफिकेशन हो जाए इस 312 निकायों में से 307 का काम पूर्ण हो चुका है जल्दी हम उनका नोटिफिकेशन जारी कर देंगे उसके बाद हम निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेंगे कि वह मतदाता सूची बनाने का काम शुरू करें उम्मीद करते हैं कि अक्टूबर तक मतदाता सूची का काम पूरा हो जाएगा मतदाता सूची बनने के बाद सरकार राज्य निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेंगे कि वह दिसंबर माह में अपनी सुविधा के अनुसार एक राज्य एक चुनाव के अंतर्गत अगर संभव हो तो चुनाव करवा दे अगर उनके पास किसी प्रकार की मैनपावर की या अन्य कोई दिक्कत हो तो तिथियां में 312 के चुनाव एक साथ करवाने की प्रक्रिया शुरू करें निकायों के दिन आने वाली स्कूलों की जर्जर हालत पर बोलते हुए खर्रा ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी ने इसे गंभीरता से लिया है और सभी विभागों को निर्देश दिया है कि 5 दिन में केवल विद्यालय नहीं आंगनबाड़ी पटवार घर उप स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य केंद्र या कोई भी सरकारी भवन हो सबका निरीक्षण होकर सुरक्षा निश्चित हो अगर कोई भवन झज्जर पाया जाता है तो उसकी मरम्मत होने योग्य है तो मरम्मत करवाई जाए और मरम्मत नहीं हो और बहुत ज्यादा जर्जर हो तो विद्यालय का भवन हो तो विद्यालय का अवकाश घोषित करना पड़े तो अवकाश घोषित किया जाए और सुरक्षित स्थान पर विद्यालय संचालित किया जाए राजस्थान के सभी निवासियों से मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि राज्य सरकार ने अपने गत वर्ष के बजट में ढाई सौ करोड रुपए का सरकारी भवनों के मरम्मत का बजट रखा था और इस बजट में भी 375 करोड़ का प्रावधान सरकारी भवनों के मरम्मत के लिए रखा गया है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने विधायक स्थानीय निधि को से 20% तक राशि सरकारी विद्यालयों के मरम्मत के लिए अधिकृत किया गया है अब विधायक सभी भवनों की रिपेयर करवा सकते हैं इसके लिए उन्हें अधिकृत किया गया है राज्य सरकार के हर भवन की हर साल सुरक्षा जांच हो उसके लिए एक मेकैनिज्म बनाने के लिए तैयारी की गई है बाईट झाबर सिंह खर्रा मंत्री
0
Report
RBRAMESH BALI
Jul 28, 2025 06:31:11
Poonch, :
एंकर: एक तरफ सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर में शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे किए जा रहे ,,,,,,,जम्मू कश्मीर में सरकारी स्कूल में काफी सुधार हुआ है,,,,, पर सरकारी दावों के बावजूद जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है,,,,,,, पुंछ के एक स्कूल में हालात इतने खराब हैं कि 100 से ज्यादा छात्रों के लिए सिर्फ एक ही शिक्षक तैनात है,,,,,, अब मजबूरी में सीनियर छात्र ही जूनियर छात्रों को पढ़ा रहे हैं ,,,,,,, वीओ: जम्मू कश्मीर में सरकार के बड़े बड़े दावो के बाबजूद भी पुंछ जिले में कई स्कूलों की हालत आज भी खस्ता है आज हम बात कर रहे पुंछ ज़िले के मंडी तहसील के प्रीमेरी स्कूल बस्तिवाला दूनो गांव की इस स्कूल में 100 से ऊपर छात्र और ,,,,,,इस स्कूल में टीचरो की भारी कमी के चलते शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्कूल में कुल छात्रों की संख्या 100 से ऊपर है, लेकिन सिर्फ एक ही स्थायी शिक्षक है। हालात ऐसे हैं कि कुछ सीनियर छात्र खुद ही क्लास लेकर बाकी छात्रों को भी पढ़ा रहे हैं। पहले इस स्कूल में दो टीचर हुआ करते थे पर पिछले कुछ अरसे से एक ही टीचर है इस स्कूल की महिला टीचर की बीमारी के चलते नजदीक के स्कूल ने attached कर दिया गया पर शिक्षा विभाग की तरफ से यहां पर दूसरा टीचर नही भेजा गया जिस के चलते स्कूल सफर कर रहा है वही गांववालों का कहना है की सरकार कहती है कि शिक्षा सबका अधिकार है, लेकिन हमारे बच्चों के पास पढ़ाने वाला कोई नहीं। मजबूरी में बच्चे ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं। हुम् ने कई बार शिक्षा विभाग से शिकायत की, लेकिन नतीजा आज तक शून्य है। हमारी मांग हैं कि स्कूल में तुरंत अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके। वीओ: जहां एक ओर देश डिजिटल और स्मार्ट क्लास की बात कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ इन बच्चों को पढ़ाने के लिए एक भी टीचर नहीं। अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब नींद से जागते हैं। शॉट्स और बाईट
0
Report
DCDilip Chouhan
Jul 28, 2025 06:30:47
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर । लायन्स क्लब ब्यावर सिटी के तत्वावधान मे वन्दे गौमातरम चेरिटेबल ट्रस्ट परिवार को मूक पशुओ के उपचार हेतु 38000/- मूल्य की दवाईयों का वितरण किया गया।मूक पशुओ की सेवार्थ लायन्स क्लब ब्यावर सिटी के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मेड़तवाल के नेतृत्व मे निरन्तरता के साथ सहयोग की भावना से गौ भक्तो का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जाता रहा है और भविष्य मे अधिक करने की भावना रखती है।अन्त मे क्लब परिवार द्वारा भामाशाह लायन रतनप्रकाश कोठारी परिवार का व वन्दे गौमातरम चेरिटेबल ट्रस्ट का हादिॅक आभार प्रकट किया गया।
0
Report
Advertisement
Back to top