Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barabanki225001

बाराबंकी में डीजल टैंकर में लगी भीषण आग, गांव में मचा कोहराम!

NSNITIN SRIVASTAVA
Jul 09, 2025 15:31:47
Barabanki, Uttar Pradesh
Barabanki Story-लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर डीजल टैंकर में भीषण आग, आसमान छूता धुआं, गांव में मचा कोहराम बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम लखनऊ-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भिखरा गांव के पास उस समय सनसनी फैल गई जब संगम ढाबा के पास खड़ा एक डीजल टैंकर अचानक आग की लपटों में घिर गया। पुष्टि हो चुकी है कि टैंकर में डीजल भरा हुआ था। कुछ ही पलों में टैंकर धधकते आग के गोले में तब्दील हो गया। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें कई मीटर ऊंचाई तक उठती रहीं और घना काला धुआं आसमान में दूर तक फैल गया। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही थम गई और लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ किलोमीटर दूर मौजूद रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गुजर रहे यात्रियों और स्थानीय लोगों ने इस भयावह मंजर को कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें आग और धुएं की तबाही साफ देखी जा सकती है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना हुईं। खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया या नहीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे, लेकिन राहत कार्य शुरू हुआ या लपटों पर नियंत्रण पाया जा सका, इस बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। हादसे में गरिमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top