Back
रोजगार महाकुंभ: क्या सभी को मिलेगा रोजगार? जानें अनिल राजभर का बयान!
VSVISHAL SINGH
Aug 26, 2025 06:20:46
Noida, Uttar Pradesh
अनिल राजभर श्रम एवं सेवारोज़गार मंत्री कैबिनेट मंत्री टिकटैक
आज से रोजगार का महाकुंभ शुरू हो रहा है।सरकार का लक्ष्य है कि सभी को रोजगार मिले।
अखिलेश के पीडीए यानी पीड़ित दुखी और अत्याचार के नारे पर बोले राजभर इनलोगो ने पीडीए के लोगो पर इतना अत्याचार किया है कि ये अब उसी बात को कह रहे है
चुनाव आयोग के अखिलेश के ट्वीट पर बोले --ये लोग क्यो विरोध कर रहे है इससे पता चलता है कि अवैध वोटर नही रहेंगे।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PTPawan Tiwari
FollowAug 26, 2025 09:07:02Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के अहिरौला गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना 19 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को आरोपियों द्वारा लात-घूंसे और मुक्कों से पीटते हुए साफ देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, गांव का 18 वर्षीय निशाल अपनी प्रेमिका से मिलने खेत पर गया था। इसी दौरान युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई। परिजन खेत पर पहुंचे और निशाल को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि युवती के पिता सतीश चंद्र मिश्रा, उनका बेटा, पत्नी और गांव के ही एक अन्य व्यक्ति जगदीप ने मिलकर युवक को जमीन पर गिराकर बुरी तरह से पीटा।
करीब दो मिनट का यह वीडियो किसी ग्रामीण ने मौके पर बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में युवक को बचाने की बजाय लोग खड़े होकर घटना को देखते नजर आ रहे हैं। वहीं, मारपीट की जानकारी जब पीड़ित के पिता तक पहुंची तो वे परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी युवक को पीटते रहे।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। सादुल्लाहनगर थाने में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ उतरौला को सौंपी गई है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संज्ञान में आते ही आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की भी जांच की जा रही है।
गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम प्रसंग की वजह से यह विवाद लंबे समय से चल रहा था, लेकिन अब घटना के वीडियो सामने आने के बाद मामला और तूल पकड़ गया है।
4
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 26, 2025 09:06:15Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र मेडिकल कॉलेज के पास छीतरईया ताल में एक युवक ने परीक्षा में फेल होने पर तालाब में कुद कर आत्महत्या कर ली
वही युवक तालाब किनारे अपने कपड़े व एक सुसाइड नोट भी छोड़कर चला गया
सुसाइड नोट में लिखा ये......
रीट का प्रेशर अब मैं सहन नहीं कर पा रहा हूं, थक चुका हूं मैं इस संघर्ष में, मां-पापा मुझे माफ करना, मैं अंतिम क्षण में आपकी सेवा नहीं कर पाया'' यह लिखकर एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी..तालाब किनारे रखे उसके कपड़ों से पुलिस को यह सुसाइड नोट मिला
स्थानीय गोताखोरों की खोज करने पर तालाब में से युवक का शव मिल गया।कोतवाली थाने के एएसआई होरीलाल मीणा ने बताया है कि सूचना मिली थी कि छितरिया ताल (तालाब) के किनारे एक युवक के कपड़े रखे हुए हैं। जिसके ताल में डूबने की आशंका जताई जा रही है
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को कपड़ों के साथ एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट के आधार पर युवक ने खुद को प्रदीप बघेल (25) पुत्र प्रभु दयाल निवासी गडरपुरा थाना निहालगंज के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस में शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है
बाइट 1 होरीलाल एएसआई
3
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 26, 2025 09:05:34Ajmer, Rajasthan:
विधानसभा- नसीराबाद
जिला- अजमेर
रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल
मोबाइल नंबर-
9982362222
9414380055
नसीराबाद में विद्युत विभाग का बड़ा हादसा टला
नसीराबाद के मिशन कंपाउंड क्षेत्र में विद्युत पोल पर लगे एक बड़े मीटर में अचानक दुआ निकालने के बाद लपटे उठने लगी। विद्युत पोल पर आज इतनी तेज लगी की तार और बड़ा मीटर कुछ ही मिनट में जल गया। सड़क के किनारे लगे इस विद्युत पोल पर आग लगाते वक्त सड़क से कोई बच्चा या राहगीर नहीं निकल रहा था अन्यथा बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था।
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 26, 2025 09:05:25Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा
:-जिले में बढ़ा डेंगू का प्रकोप,
जिले में 3 और नए मरीजों की पुष्टि,
डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 56 पहुँचा,
जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के किये पर्याप्त इंतज़ाम किए गए है,
सभी मरीजों के घर के आसपास एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है,
स्वास्थ विभाग की तरफ से सभी मरीजों से बातचीत कर संपर्क किया जा रहा है।
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowAug 26, 2025 09:05:16Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- बाराबंकी में टाटा लोडर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, कई सवारियों घायल
बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में मंगलमय को एक टाटा लोडर सवारियों को ले जा रहा था जो अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। टाटा लोडर पर दर्जन भर से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के लोग और राहगीर घटना स्थल पर पहुंच गए।
स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना तुरंत मिली और वे मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाला। कई यात्रियों को घायल बताया जा रहा है जिनमें एक की हालत गंभीर है। घायल यात्रियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार टाटा लोडर लखीमपुर खीरी से सवारियों को लेकर गोंडा जनपद जा रहा था। बताया जा रहा है कि एक बस से टक्कर लगने के बाद लोडर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। यह हादसा बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में चौकाघाट अंचल-चंचल ढाबे के पास हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 26, 2025 09:05:02Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
मुस्कुराते हुए गणपति को ले जाने के लिए लोग सड़क के किनारे भगवान का लगा बाजार
क्या बाजार में भगवान बिकते हैं नहीं भगवान अपने भक्तों के घर जाने का रास्ता ढूंढ ही लेते हैं
क्या भगवान को सजाकर, तौलकर और कीमत लगाकर घर ले जाया जाता है?”
भगवान बिकते नहीं हैं, वो तो अपने भक्तों तक रास्ता ढूंढ ही लेते हैं।”
क्या बप्पा भी बिकते हैं?
जिले में गणेश चतुर्थी को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है।
रंग-बिरंगी मूर्तियों से सजे बाजार, जगह-जगह गूंजते भजनों की धुन और घर-घर में बप्पा को स्वागत करने की तैयारियाँ—सब मिलकर पर्व की भव्यता को बयां कर रहे हैं।
वहीं, पुलिस और जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। मुख्य विकास अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने मिलकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया है और साफ कहा है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
लेकिन इस चमक-दमक और उत्साह के बीच एक तस्वीर सोचने पर मजबूर करती है। सड़क किनारे मिट्टी की मूर्तियाँ बेचते कारीगर… उन मूर्तियों में ढला महीनों का पसीना और श्रम… और फिर, मंदिरों में पूजे जाने वाले भगवान का यूं बाजार की भीड़ में बिकना। सवाल उठता है—क्या आस्था अब पूरी तरह बाज़ार का हिस्सा बन चुकी है?
गणेश उत्सव हमें पर्यावरण, परंपरा और भक्ति का संदेश देता है, मगर सड़कों पर बिकते भगवान की छवि कहीं-न-कहीं हमें अपनी संवेदनाओं का आइना भी दिखाती है।
बाइट-- संजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
0
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 26, 2025 09:04:18Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ चोरों के आतंक से आम लोगो के साथ साथ व्यवसाई वर्ग भी परेशान है।खास बात यह है कि चोर गिरोह अब चारपहिया वाहन से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही है।ताजा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली चौक की है जहाँ स्थित मुस्कान किराना स्टोर में बीती रात चोरों ने ताला काटकर लगभग 40,000 के सामान पर हाथ साफ कर दिया।इस घटना से इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है और उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
दुकान के मालिक रवि कुमार साह ने बताया कि वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे और सुबह जब वह दुकान खोलने आए तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था।चोरों ने दुकान से रिफाइन, सरसों तेल, चावल और गल्ले में रखे कुछ नकद पैसे चुरा लिया और फरार हो गए।हालांकि पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों के गाड़ी की तस्वीर कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 2 बजे एक चार पहिया गाड़ी दुकान के पास आकर रुकती है और उसमें से तीन नकाबपोश लोग उतरकर दुकान के पास जाते दिखाई दे रहे हैं।
बाइट-संजीव कुमार मिश्रा,वार्ड सदस्य
बाइट-रवि कुमार साह,दुकानदार
0
Report
RNRam Narian Kansal
FollowAug 26, 2025 09:04:04Chowk, Punjab:
गांव तोलावाल से zphh की ग्राउंड रिपोर्ट
पीड़ितों और रेस्क्यू टीम से खास बात
ओपनिंग
बाइट sdm प्रमोद सिंगला
बाइट सरपंच
बाइट पीड़ित
बाइट पीड़ित जख्मी महिला
बाइट जतिंदर जैन मीडिया कॉर्डिनेटर अमन अरोड़ा
बाइट संजू कांसल निजी सचिव अमन अरोड़ा
क्लोजिंग
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 26, 2025 09:03:26Ganderbal, :
Union Minister Kiren Rijiju on Tuesday said that two people were rescued near Drass in Ladakh after their vehicle fell into a river.
Rijiju shared a post on his official ‘X’ handle stating that his convoy was on the way to reach Drass during which the incident took place. He said that the two people who were inside the vehicle were safely rescued.
“Before reaching Drass in Ladakh, one vehicle fell into the river just ahead of our convoy. Luckily, we were on time and both persons survived,” Rijiju wrote on ‘X’.
The Union Minister hailed the wonderful reception and experience he received in Sonmarg of Jammu and Kashmir on Monday. The Union Minister expressed gratitude to the district administrations of Ganderbal and Kargil. He also thanked his guide, Mohammad Sidiq Mir, for the warm welcome and stated that development in the State is taking place.
“On the way to Kargil I had memorable moment at Sonmarg. Grateful to both administrations of Ganderbal and Kargil. Thanks to senior guide Mohammad Sidiq Mir and other friends of Sonmarg for the wonderful company! Real development is happening now. Common people of Kashmir are great hosts & they are dead against the violence perpetrated by the enemies,” Rijiju wrote on ‘X’.
0
Report
AKAtul Kumar
FollowAug 26, 2025 09:03:20Mainpuri, Uttar Pradesh:
मैनपुरी ब्रेकिंग
बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी पर चड़ा वियर का नशा
सरकारी गाड़ी बुलेरो में वियर पीते हुए जाते दिखे दफ्तर
एसडीओ का गाड़ी में वियर पीने का वीडियो हुआ वायरल
एसडीओ बियर के नशे में अधिकारियों और देवी देवताओं पर कर रहें अभद्र टिप्पड़ी
एसडीओ सुखवीर सिंह मथुरा से आए है मैनपुरी
उपखंड करहल में एसडीओ के पद पर तैनात है सुखबीर सिंह
एसडीओ का सरकारी गाड़ी में बियर पीने के वीडियो से विभाग में मचा हड़कंप
DM ने बिजली विभाग के अधिकारीयों कों जाँच कर कार्यवाही के दिए निर्देश
बाईट - अंजनी कुमार सिंह, जिलाधिकारी
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 26, 2025 09:03:03Ganderbal, :
The Meteorological Department predicted heavy rainfall in Jammu division and parts of Kashmir division over the next 24 hours.
Director MeT, Mukhtar Ahmed, said the spell of rainfall may affect several areas, but added that there is likely improvement in weather conditions from tomorrow.
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 26, 2025 09:02:59Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ख़िलाफ प्रस्तावित विशेषाधिकार हनन नोटिस स्वीकार नहीं हुआ. विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों का हवाला देते हुए इसे अस्वीकार किया. सुधीर शर्मा ने अब एक बार फिर नियमों के तहत विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की बात कही है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुधीर शर्मा केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
VO—- विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि उन्हें केवल DO नोट के माध्यम से सुधीर शर्मा का पत्र प्राप्त हुआ. यह नोटिस नहीं है. विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने के लिए नियमों का ज़िक्र करते हुए नोटिस लाना दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. ऐसे में सुधीर शर्मा ने अब दोबारा नियमों की परिधि में रहकर विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की बात कही है. सुधीर शर्मा ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री के साथ किसी तरह की कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. मुख्यमंत्री ने सदन में झूठ कहा. इसी के चलते हुए उनके ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे रहे हैं.
Byte—- सुधीर शर्मा, विधायक, धर्मशाला
Byte—- सुखविंदर सिंह सुक्खू, CM, हिमाचल प्रदेश
0
Report
TDTRILOCHAN DAS
FollowAug 26, 2025 09:02:50Pattamundai, Odisha:
SLUG - 2608ZO_PTM_DEATH_R
TRILOCHAN DAS
PATTAMUNDAI
ANCHOR - ଜେଟି ରେ ବୁଡି ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ ମୃତ। ମହାକାଳପଡ଼ା ବ୍ଲକ ଜମ୍ବୁ ମେରାଇନ ଥାନା ଅନ୍ତର୍ଗତ ଖରିନାସୀ ଜେଟି ରେ ଗତକାଲି ବିଳମ୍ବିତ ରାତିରେ ଜଣେ ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ ନଦୀରେ ବୁଡି ମୃତ୍ୟୁବରଣ କରିଛି। ମୃତ ବ୍ୟକ୍ତି ଜଣକ ଘର ପଶ୍ଚିମବଙ୍ଗ ଅଞ୍ଚଳର ବୋଲି ତାଙ୍କ ନିକଟରେ ଥିବା ଭୋଟ ପରିଚୟ ପତ୍ର ରୁ ଜଣାପଡିଛି । ଖରିନାସୀ ଅଞ୍ଚଳର ଜନୈକ ବ୍ୟକ୍ତି ତାଙ୍କ ମାଛ ଧରା ବୋଟରେ ଗଣେଶ ପହରିୟା ଶ୍ରମିକ ଭାବେ କାର୍ଯ୍ଯ କରୁଥିଲେ। କୌଣସି କାରଣରୁ ଖରିନାସି ଜେଟି ନିକଟରେ ବହିଯାଇଥିବା ମହାନଦୀର ଶାଖା ନଦୀରେ ଗଣେଶ ବୁଡି ଯାଇଥିଲେ। ଜେଟି ରେ ଥିବା ଅନ୍ୟ ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ ମାନେ ଦୀର୍ଘ ସମୟ ଧରି ଖୋଜାଖୋଜି କରି ତାଙ୍କୁ ନଦୀ ମଧ୍ୟରୁ ଉଦ୍ଧାର କରିଥିଲେ। ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ ମାନେ ଚିକିତ୍ସା ନିମନ୍ତେ ମହାକାଳପଡ଼ା ଗୋଷ୍ଠୀ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ କେନ୍ଦ୍ରକୁ ଆଣିଥିଲେ। ମହାକାଳପଡ଼ା ଗୋଷ୍ଠୀ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ କେନ୍ଦ୍ରରେ ଡାକ୍ତର ଗଣେଶ ଙ୍କୁ ମୃତ ବୋଲି ଘୋଷଣା କରିଛନ୍ତି ।
0
Report
PSPrashant Shukla
FollowAug 26, 2025 09:02:41Seoni, Madhya Pradesh:
मनरेगा उपयंत्री अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
सरपंच,रोजगार सहायक संघ का भी मनरेगा उपयंत्री को मिला समर्थन
18 अगस्त से हड़ताल पर मनरेगा उपयंत्री की 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
प्रदेश स्तर से मांग पूरी न होने के बाद प्रदेश संगठन के आव्हान पर सिवनी जिले में मनरेगा उपयंत्री अब पूरी तरह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है..18 अगस्त को ज्ञापन सौंपकर सरकार को अपनी 8 सूत्रीय मांग नियमितीकरण, नियमित उपयंत्री की तरह वेतनमान,अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर ध्यानाकर्षित कराया था लेकिन सरकार द्वारा ध्यान न दिए जाने के बाद अब 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। मनरेगा उपयंत्रीयो की मांग को जायज मानते हुए पंचायतों के सरपंचों और रोजगार सहायकों ने भी समर्थन कर दिया है जिससे गांव के विकास कार्य और ग्रामीण विकास विभाग में संचालित सरकार की तमाम योजनाएं भी ठप्प हो गई हैं।
बाइट.. रमेश विश्वकर्मा, उपयंत्री मनरेगा
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 26, 2025 09:02:27Ganderbal, :
In a Post on X Union Minister Dr Jitendra Singh Said "Just Now Spoke to DC Doda Harvinder Singh. According to him, a flash flood has been reported in the Charwa area of Bhalesa. So far, no casualty linked to this flash flood has been reported. The situation is being monitored by the administration, and regular updates being conveyed to my office:
0
Report