Back
गांधी नगर में लूट: युवक से एक लाख रुपये छीने, राहगीरों ने पकड़े बदमाश!
Delhi, Delhi
YAMUNA PAAR....
गांधी नगर इलाके में तीन बदमाशों ने एक युवक से एक लाख रुपये लूट लिए। लूट के बाद बदमाश भागने लगे तो राहगीरों ने हिम्मत दिखाकर दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
आरोपितों की पहचान सुमित उर्फ कांटे और विक्की के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से लूट के 60 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। पीड़ित शहजाद की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह अशोक गली में कपड़ों का स्टाक पहुंचाने जा रहे थे। रास्ते में तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। इसके बाद एक बदमाश ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसी दौरान अन्य दोनों बदमाशों ने उसकी जेब से एक लाख रुपये निकाल लिए। वारदात के बाद बदमाश भागने लगे तो पीड़ित ने शोर मचा दिया। ऐसे में राहगीरों न दो बदमाशों को पकड़ लिया। बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया। सुमित से 35 हजार रुपये और विक्की से 25 हजार रुपये बरामद किए हैं। तीसरे बदमाश की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kota, Rajasthan:
Kota
शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जिला स्तरीय प्रेरक सम्मान समारोह का आयोजन,
जिला स्तर पर 15 भामाशाहों का हुआ सम्मान, 1.60 करोड़ विगत सत्र में किया भामाशाहों ने दान,
जिला स्तर पर होगा प्रतिभा का सम्मान,
DEO केके शर्मा की अध्यक्षता में होगा कार्यक्रम का आयोजन,
रूपसिंह मीणा DEO प्राइमरी होंगे कार्यक्रम आयोजन के सूत्रधार,
RTE प्रभारी ध्वज शर्मा ने दी जानकारी
एंकर _ शिक्षा विभाग राजस्थान जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन। 2024_25 सत्र में भामाशाहों द्वारा जिला स्तरीय भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजन किया।जिसमें विद्यालयों के सहयोग करने वाले भामाशाहों का जिला स्तर पर मिला सम्मान, राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का पूरे प्रदेश में हो रहा आयोजन। भामाशाहों का सरकारी विद्यालयों से जुड़ाव को बढ़ावा देने के मुख्य उद्देश्य से समारोह का आयोजन पूरे राज्य में हो रहा हे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण विधायक संदीप शर्मा,रहे साथ ही शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक,DEO केके शर्मा , DEO प्राइमरी रूपसिंह मीणा,ADEO राजेश मीणा,ADPC रूपेश कुमार सिंह अधिकारी रहे मौजूद। विभाग द्वारा सम्मानित होने पर भामाशाहों के चेहरे खिले।
बाइट _
1.योगेश पारीक CDEO
2.संदीप शर्मा MLA_SOUTH
0
Share
Report
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जो काम प्रशासनिक मशीनरी, लाखों - करोड़ों खर्च करने के बाद नही हो सकते उसे ग्रामीणों ओर कुछ कारोबारियों ने चंद दिनों में कर दिखाया है । ग्रामीण ओर कारोबारियों ने करीब दो सौ साल पुराने तालाब का 10 दिनों के अंदर जीर्णोद्धार कर फिर से जीवित कर दिया है । 10 दिनों के अन्दर सभी ने मिलकर चंद एकड़ में सिमट चुके इस तालाब को करीब 30 एकड़ का बना दिया है । और यह कारनामा कर दिखाया के जनपद बिछिया के ग्राम भंवरताल के ग्रामीणों ओर कारोबारियों ने । दरअसल मालगुजारी के जमाने का उक्त तालाब करीब 2 सौ साल पुराना है और इस तालाब का इस्तेमाल क्षेत्र के करीब 25 गांव के लोग किया करते थे । समय के साथ उक्त तालाब धीरे धीरे सिकुड़ता चला गया बल्कि तालाब की जमीन पर अतिक्रमण भी कर लिया गया था तब इस तालाब पर नजर पड़ी देश के सुप्रसिद्ध वकील ओर समाजसेवी विभूति दत्त झा की जिन्होंने ने न सिर्फ कानूनी प्रक्रियाओं का सहारा लेकर इसे अतिक्रमण मुक्त कराया बल्कि बिना किसी सरकारी मदद के स्थानीय उद्योगपतियों ओर ग्रामीणों की मदद से तालाब को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया । वकील, ग्रामीणों ओर कारोबारियों की मेहनत रंग लाई ओर महज 10 दिनों के अंदर करीब 30 एकड़ क्षेत्र में तालाब का विस्तार कर दिया गया । इस अनोखी पहल से न केवल ग्रामीण खुश है बल्कि अब फिर से करीब 25 गांवों के लोग, उनके मवेशी ओर पशु - पक्षी इससे निस्तार कर सकेंगे ।
बाइट - 1 - विभूति दत्त झा - एडव्होकेट ।
बाइट - 2 - जगत मर्सकोले - ग्राम सरपंच ।
0
Share
Report
Indore, Madhya Pradesh:
मस्त मौसम वीकेंड घूमने के हिसाब से ताजी हवा, पक्षी की मधुर आवाज , तरह तरह के पक्षी देखने को मिल जाएंगे यह पर परिवार के साथ आनंद लिया जा सकता है
0
Share
Report
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-निरीक्षण-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 28 जून 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर काना राम आज जिला मुख्यालय स्थित सामान्य चिकित्सालय पहुँचे , जहाँ उन्होंने चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान कलेक्टर ने ट्रॉमा सेंटर , ट्रॉमा वार्ड , मेडिकल वार्ड , सर्जिकल वार्ड ,महिला वार्ड ,शिशु वार्ड ,आईसीयू सहित अन्य सभी वार्डो का जायजा लिया और वार्डो में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली , कलेक्टर ने दवा वितरण केंद्र ,आउट डोर पर्ची काउंटर , सोनोग्राफी सेंटर ,एक्सरे , निःशुल्क जांच लैब ,ब्लड बैंक आदि का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पीएमओ सहित संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए ,कलेक्टर ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था में सुरधार करने के साथ ही वार्डो में कूलर-पंखे एंव ऐसी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश पीएमओ को दिया ,इस दौरान जिला कलेक्टर ने मातृ एंव शिशु यूनिट का भी निरीक्षण किया और जगह जगह उखड़ी टाइलों एंव छस्तीग्रस्त फर्श को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए ,साथ ही कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में ड्रैनेज सिस्टम को ठीक करने को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए ,कलेक्टर काना राम ने बताया कि अस्पताल में ड्रैनेज सिस्टम सुधारने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर एक करोड़ सात लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुवा है और जल्द ही अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं में सुधार किया जायेगा ,अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पीएमओ को अस्पताल आने वाले मरीजों का आयुष्मान भारत योजना में अधिक से अधिक रजिट्रेशन करने एंव मरीजों को जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिये ,साथ ही अस्पताल में सफाई व्यवस्था सहित दवा वितरण केंद्र एंव पर्ची काउंटर पर व्यवस्थाए दुरुस्त करने के निर्देश दिए ।
बाईट-काना राम ,जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर
0
Share
Report
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग..ADHURISADAK
स्थान...गरियाबंद
एंकर...गरियाबंद में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार भूंजीया बसाहट वाले आमामोरा और ओड़ बस्तियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने बनाई जा रही पक्की सड़क 17 साल बाद भी अधूरी है।32 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण में पहले माओवाद रोड़ा बना अब टाइगर रिजर्व ने एनओसी क्लियरेंस का हवाला देकर काम रोक दिया गया...
व्हिओ 1...गरियाबंद के पहाड़ों में बसे अमामोरा और ओड़ में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के ये ग्रामीण इसी तरह झेरिया के पानी से प्यास बुझाते हैं,इनके आंगनबाड़ी भवन अधूरे है,इमरजेंसी के स्वास्थ्य सुविधा मिल नहीं पाती क्योंकि इन तक पहुंच पाने के लिए सुगम सड़के नहीं हैं।सड़को को मंजूरी मिली पर निर्माण में बार बार रोडा आ रहा।इसलिए स्वीकृत 31.65 किमी में अब तक 12 किमी पक्की बन चुकी,10 किमी में डामर लगाना बाकी था और शेष दूरियों में अर्थ वर्क गति पर था कि काम बंद कर दिया गया।सड़क के अधूरे होने से अब बरसात भर ग्रामीणों को दिक्कतें होने लगेंगी क्योंकि अधूरी सड़को में पानी भरना अभी से शुरू हो गया है।
बाइट 1...मोहन सिंह, उप सरपंच आमा मोरा( गले में भगवा टॉवेल डाले हुए)
बाइट 2...हिरा यादव,ग्रामीण महिला अमलोर( कत्था रंग की साड़ी पहने हुए)
बाइट 3..ठकसुंदर,ग्रामीण(
नारंगी रंग का टी शर्ट पहने हुए)
व्हिओ 2 ...ओड पंचायत तक अधूरी सड़क में किसी तरह मशक्कत कर यहां के लोग आवाजाही कर लेंगे।लेकिन आमामोरा पंचायत के ठीक पहले बने पुलिया को देखिए जिसमें स्लैब की ढलाई नहीं हुई।यहां चार पहिया तो दूर अब दुपहिया सवार भी ठीक से आ जा नहीं सकेंगे।इन्हें ग्रामीणों की बदकिस्मती कहे या फिर सिस्टम की लापरवाही,किसी भी सूरत में विकास की यह बिगड़ी तस्वीर ग्रामीणों को अपने किस्मत पर रोने की लिए मजबूर कर रहा है।जन प्रतिनिधि बहुत जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा बनाने की तैयारी कर रहे।
बाइट 4... संजय नेताम,सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद( हाफ टी शर्ट,दाढ़ी वाला)
व्हिओ 2... मामले में चूक कहा हुई समझने पहले हम पीएम जी एस वाय के दफ्तर पहुंचे।अफसरों ने बताया कि 2008 में सामान्य वन मंडल से वन विभाग की अनापत्ति पर काम शुरू किया गया था।पुराने प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू किया तो वन विभाग क्लियरेंस की जरूर नहीं समझी।रुके निर्माण की दूसरे पहलुओं को समझने हमने उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन से मिला।इनका कहना था कि 2012 में समान्य वन मंडल से तब्दील होकर टाइगर रिजर्व अस्तित्व में आ गया।नियम के मुताबिक निर्माण शुरू करने से पहले दिल्ली से वाइल्ड लाइफ और फॉरेस्ट क्लियरेंस की जरूरत है।निर्माण क्षेत्र का लगभग 10 हेक्टेयर का रकबा अभ्यारण्य के बफर जोन में आता है,जिसके क्लियरेंस कराने 6 करोड़ का अतिरिक्त खर्च लगेगा।हालांकि आपत्ति के बाद अफसर क्लियरेंस की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दिया है।
बाईट 5...अभिशेष पाटकर,कार्यपालन अभियंता pmgsy( आसमानी लाइन शर्त पहने हुए)
बाइट 6...वरुण जैन,उपनिदेशक उदंती सीता नदी अभ्यारण(आसमानी हाफ टी शर्ट)
डेटाबेस इन्फो...धवलपुर नेशनल हाइवे से कूकरार तक 31.65 किमी की लंबी सड़क निर्माण की मंजूरी 2008 में मिली,तब इसकी लागत 10 करोड़ थी।2009 में काम शुरू हुआ पहले फेस के 7 किमी पुरा किया जा सका था तभी मई 2011 में माओवादियों ने आमामौरा के आगे पहाड़ों में एडिशन एसपी समेत 9 पुलिस कर्मियों को गोलियों से भून दिया।रुके काम को दोबारा 2022 में नए लागत 23.34 करोड़ पर रीटेंडर किया गया।इस बार काम को पांच भागो में बांट दिया गया। टेंडर की 23 कॉल विफल हुई।फिर किसी तरह 24वा काल पर टेंडर हुआ।जुलाई 2023 से सीआरपीएफ की सुरक्षा में निर्माण की गति तेजी से बढ़ी।मार्च 24 तक 8.50 किमी सीसी सड़क समेत11.52 किमी की सड़क पक्की हो गई।10 किमी पर अर्थ वर्क पूरी किया गया ,मार्च 2025 उदंती सीता नदी अभ्यारण ने काम में रोक लगा दिया।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
कोटा.
एंकर....डॉक्टर्स और इंजीनियर बनने की फैक्ट्री कहे जाने वाले कोटा में राजकीय जनजाति बालिका बहुउद्देशीय छात्रावास में पढ़ने वाली सुदूर ग्रामीण अंचल की आदिवासी बालिकाएं अब डॉक्टर बनकर माता पिता के सपने को साकार करेगी,,
इन बालिकाओं के सपने को पंख लगाने के लिए सरकार की योजनाएं व निशुल्क छात्रावास वरदान साबित हुआ है,,,
कोटा के इस माडा छात्रावास में पढ़ने वाली 20 से अधिक आदिवासी बालिकाएं अब डॉक्टर बनने जा रही है,, कोटा ग्रामीण ,भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले कि यह सुदूर ग्रामीण अंचल की आदिवासी परिवारों की इन बेटियों
स्कूल जाने तक के लिए संघर्ष भरा रास्ता तय किया और अब इस मुकाम पर पहुंची की यह परिवार और गांव की पहली डॉक्टर बनने जा रही है,,
यह ज्यादातर बेटियां ऐसी है जिनको स्कूल जाने के लिए खेतों की पगडंडियों के साथ नदी, झील और पथरीला रास्तों का का सामना करना पड़ा ,,
प्रतिदिन यह करीब 10 किलोमीटर तक का सफर तय कर स्कूल पहुंचा करती थी,,, गांव और ढाणियों की पगडंडियों से निकली इन बालिकाओं ने नीट के रिजल्ट में अच्छे अंक लाकर अपने परिवार और गांव का नाम भी रोशन किया,, और यह साबित कर दिया कि कठिन मेहनत और दृढ़ निश्चय से हर कोई अपनी मंजिल पा सकता है,,
अशिक्षित होने के साथ खेतीबाड़ी और मजदूरी करने वाले ज्यादातर बालिकाओं के माता- पिता इस खुशी से फुले नही समा रहे है,,, बांसवाड़ा की धामिष्ठा मीणा,इशिता,लीलावती, वह खुशबू सहित 20 से अधिक बालिकाएं हैं जो डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने जा रही है,,
हॉस्टल अधीक्षक बबीता जाखड ने बताया कि यहां सरकार की अनुप्रति योजना का लाभ लेने वाली छात्राएं इस छात्रावास में पढ़ती है,,
वर्तमान में छात्रावास में अभी तक 75 छात्राओं ने प्रवेश लिया है।
Bite1 लीलावती,प्रतापगढ़ जिला
Bite 2,धनिष्ठा मीणा,बांसवाड़ा जिला
Bite 3,दिव्या मीणा,बारां जिला
Bite 4,इशिता मीणा
Bite 5,बबीता जाखड़,अधीक्षक छात्रावास
0
Share
Report
Sehore, Madhya Pradesh:
भोपाल
जीतू पटवारी FIR मामला…
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का बयान
अपनी छवि चमकाने के लिए मप्र की छवि खराब कर रहे हैं
जीतू पटवारी साख खो चुके हैं
कुछ भी कर लें, अब खोई हुई साख वापस नहीं आने वाली
मप्र की जनता से माफी मांगें
अपने अध्यक्ष पद पर विचार करें कि उन्हें रहना चाहिए या नहीं
चोर की दाढ़ी में तिनका है
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में चंदोसी पालिका क्षेत्र के 'संभल गेट' इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रशासन की जांच पड़ताल में सार्वजनिक सराय की जमीन पर विशेष समुदाय लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर आधा दर्जन से अधिक मकान - दुकान बनाए जाने का बड़ा खुलासा हुआ है ।
प्रशासन ने राजस्व विभाग के रिकार्ड में सार्वजनिक सराय के तौर पर दर्ज सराय पर अवैध कब्जा कर मकान और दुकान बनाकर रह रहे लोगों को खुद अवैध मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया है ।
प्रशासन के अल्टीमेटम के बाद सराय और सरकारी नाले पर बने अवैध मकानों को लोगो ने हथौड़ा चलाकर खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है ।
0
Share
Report
Sehore, Madhya Pradesh:
लोकेशन बुधनी, जिला सीहोर
क्या ऐसे ही हकीकत बनेगा बेटी पढ़ाओ का नारा...निजी स्कूल का कारनामा... फीस के अभाव में छात्रा को किया परीक्षा से वंचित...
बुधनी... देश के यशस्वी प्रधानमंत्री बेटी "पढ़ाओ बेटी बचाओ" का नारा दे रहे हैं इसके पीछे उनकी मंशा साफ नजर आती है कि अधिक से अधिक बच्चियां शिक्षा ग्रहण करें और सुरक्षित रहें परंतु उसके विपरीत निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये नारा और छोटा नजर नहीं आ रहा है।
जी हां हम बात कर रहे हैं बुधनी
1
Share
Report
Abgaon Kalan, Madhya Pradesh:
संस्कृत विषय की अनिवार्यता को लेकर संस्कृत भारती के द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा गया शनिवार सुबह 11:00 बजे संस्कृत भारती के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने संस्कृत विषय की अनिवार्यता को लेकर साथी पाठ्यक्रमों से विलुप्त होती जारी संस्कृत को बचाने के लिए मुख्यमंत्री का नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा
0
Share
Report