Back
अमेठी में दिन दहाड़े महिला के घर में लूट, हड़कंप!
RSRahul shukla
Aug 22, 2025 12:45:22
Amethi, Uttar Pradesh
अमेठी - दिन दहाड़े घर में घुसकर हुई लूटपाट,
तमंचे के बल पर बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर की लूटपाट,
लूटपाट की सूचना पर गांव में मचा हड़कंप,
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,
महिला का आरोप घर में थी अकेली,
अचानक दो लोगों ने आकर मारपीट करतें हुए तमंचा लगाकर घर में रखे जेवर व नगदी रूपए चुराकर हुए फरार,
सूचना पर पहुंची पुलिस बिखरें समानों को एकत्रित करवाकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी,
परिजनों का आरोप पुलिस बिना फारेंसिक टीम बुलाऐ जाकर लौटीं वापस,
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मानशाहपुर गांव का है मामला
bite savita pidita
bite nitin maurya parijan
bite kamlesh pati
कृपया 2208ZUP_AMT_LOOT_R1 ही खबर ले 2208ZUP_AMT_LOOT_R डिलीट या drop कर दे
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAbhay Pathak
FollowAug 22, 2025 14:30:35Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रकरण में 6 आरोपी को न्यायालय ने दोषी,करार दिया, न्यायलय ने सुनाई 4 साल की सजा
स्लग
फर्जी
एंकर
अनूपपुर। जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए इसमें लिप्त सभी 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विष्वलाल ने प्रत्येक आरोपी को 4 वर्ष का सश्रम कारावास और 2000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई हैँ।
वी ओ 01
मामला चचाई थाना क्षेत्र का है। 27 अप्रैल 2014 से 16 जुलाई 2019 के बीच ग्राम बसंतपुर दफाई अमलाई में सरपंच यदुराज पनिका, सचिव जितेन्द्र प्रजापति और हल्का पटवारी शैलेन्द्र शर्मा ने मिलकर षड्यंत्र कर रमा गिरी की पुत्रियों प्रियंका और मधु के लिए फर्जी गोंड जाति प्रमाण पत्र तैयार कराया। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शासकीय सुविधाएँ प्राप्त की गईं और हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग भी की गई।
वी ओ 02
शिकायतकर्ता श्रीनिवास तिवारी ने क थाना चचाई में मामला दर्ज कराया था लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने अदालत में 17 गवाहों और 107 दस्तावेजों के साथ मजबूत पक्ष रखा। बचाव पक्ष से एक गवाह और 8 दस्तावेज पेश किए गए।
वी ओ 03
सभी साक्ष्यों और गवाहियों के आधार पर अदालत ने सरपंच, सचिव, पटवारी सहित सभी 6 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए 4 साल की सजा सुनाई। फैसला सुनाए जाने के बाद सभी दोषियों को जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया।
बाइट 01
पुष्पेंद्र कुमार मिश्र
लोक अभियोजक/ जिला शासकीय अभिभाषक अनूपपुर
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Report
SKSudarshan Khillare
FollowAug 22, 2025 14:30:18Chandwad, Maharashtra:
अँकर :- शेतकऱ्यांचा महत्त्वाचा सण म्हणून ओळखला जाणारा बैलपोळा याच दिवशी नाशिकच्या चांदवड तालुक्यातील राहुड येथील शेतकरी आक्रमक झाले राज्य सरकारला जाग आणण्यासाठी थेट बैलाच्या पाठीवर सातबारा कोरा करा, शेतकऱ्याची कर्जमाफी झालीच पाहिजे, इडा पिडा तोडून दे बळीच राज्य येऊ दे हे मेसेज लिहण्यात आले तसेच या मागण्यांची शेतकऱ्यांनी जोरदार घोषणाबाजी करत सरकारचे लक्ष वेधण्यासाठी आगळे वेगळे आंदोलन केले
0
Report
Manpur, Madhya Pradesh:
नगर परिषद मानपुर के वार्ड-15 हंचौरा में सड़क न होने से आमजन परेशानियों का सामना कर रहे हैं आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं बरसात के चलते देवरी से हंचौरा पहुंच मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है ग्रामीणों ने बताया कि गड्ढों से भरी सड़क के कारण आवागमन बेहद कठिन हो गया है कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं स्थिति इतनी विकट है कि बारिश के समय तो मार्ग से गुजरना ही खतरे से खाली नहीं ग्रामीणों ने मानपुर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र ही देवरी–हंचौरा मार्ग का निर्माण कराया जाए यदि नए निर्माण में समय लग रहा है तो कम से कम अस्थायी मरम्मत कार्य कर तत्काल राहत दी जाए ताकि आमजन को सुरक्षित आवाजाही मिल सके ग्रामीणों नेे गुहार लगाई है कि इस बदहाल सड़क को शीघ्र चुस्त दुरुस्तकरवाया जाए।
1
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
जिला बदर की कार्यवाही के संदर्भ में दीपक यादव क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गई बाइट जिलाधिकारी के आदेश पर उन्नाव पुलिस ने जिला बदर की की कार्रवाई
1
Report
ASArvind Singh
FollowAug 22, 2025 14:20:12Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला- सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-खंडार
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob. no.-9571435333, 7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चोहान।
हेडलाइन:- मरम्मत के बाद पहली बारिश में ही टूटी बोदल की उगाड़ पुलिया, सवाई माधोपुर का MP और 5 बड़े जिलों से सीधा संपर्क कटा,NHAI के घटिया निर्माण की खुली पोल।
एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र में बोदल की उगाड़ पुलिया एक बार फिर से बड़ी लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। हाल ही में मरम्मत पूरी होने के बाद पुलिया से हैवी वाहनों का आवागमन शुरू किया गया था, लेकिन पहली ही तेज बारिश में पुलिया ध्वस्त हो गई। इसके बाद सवाई माधोपुर का मध्य प्रदेश के 10 बड़े शहरों और राजस्थान के 5 जिलों से संपर्क पूरी तरह कट गया है। पानी के तेज बहाव ने पुलिया पर किये गए NHAI द्वारा घटिया निर्माण की कलई खोल कर रख दी।
खबर :- आपको बता दे कि हाल में बोदल गांव के समीप मानसरोवर बांध की उगाड़ पुलिया का 18 दिनों तक मरम्मत कार्य चला था। उसके बाद 18 अगस्त को मेजरमेंट एक्सपर्ट की जांच के बाद हैवी वाहनों का आवागमन शुरू किया गया। लेकिन गुरुवार रात को हुई तेज बारिश और मानसरोवर बांध से छोड़े गए पानी के तेज बहाव ने पुलिया की पोल खोल दी। पुलिया पहली ही बारिश का दबाव नहीं झेल पाई और देखते ही देखते टूट गई। गनीमत रही कि उस दौरान पुलिया से कोई हैवी वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिया टूटने से मध्यप्रदेश के श्योपुर, उज्जैन, रतलाम, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, शिवपुरी समेत 10 जिलों और राजस्थान के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ और करौली जिलों का संपर्क टूट गया है। इस मार्ग पर रोजाना 100 से अधिक बसें, 2 हजार ट्रक, 8 हजार कार और करीब 15 हजार बाइक गुजरती थीं।
इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी ने पुलिया मरम्मत में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया। ग्रामीणों का कहना है कि सीमेंटेड गिट्टी की जगह पीली मिट्टी का भराव किया गया और ठेका भी किसी अपंजीकृत ठेकेदार को सौंपा गया। पुलिया टूटने से आसपास के गांवों के लोग दीवार के सहारे पैदल और बाइक से निकलते नजर आए। मौके पर प्रशासन की गैरहाजिरी को लेकर भी सवाल उठे। सबसे बड़ी परेशानी उन 200 से अधिक छात्रों को झेलनी पड़ी, जिन्हें एमएससी और डीएलएड की परीक्षा देनी थी। पुलिया टूटने से वे परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाए। परीक्षार्थियों ने सरकार से दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की है।
बैकग्राउंड:- दरअसल, 30 जुलाई को भी यही पुलिया टूटी थी और उसके बाद मरम्मत का कार्य किया गया। लेकिन पहली ही बरसात में पुलिया टूटने से विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह प्रशासन और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत का नतीजा है। वहीं एनएचएआई अधिकारी आशु गर्ग ने सफाई देते हुए कहा कि इस बार पानी का वेग सामान्य से ज्यादा था। मरम्मत कोई स्थायी समाधान नहीं है। स्थायी समाधान केवल फ्लाईओवर निर्माण से ही संभव होगा।
विजुअल/फोटो अटैच।
वाईट:- स्थानीय ग्रामीण।
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 22, 2025 14:19:12Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने पांवटा साहिब के स्ट्रीट वेंडर सुलेमान को जमानत दे दी है, जिसे सोशल मीडिया पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” कैप्शन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश कैंथला ने मंगलवार को आदेश सुनाते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रमाण नहीं है, जिससे पता चले कि याचिकाकर्ता के कृत्य ने भारत सरकार के प्रति घृणा, असंतोष या अलगाववादी प्रवृत्ति को भड़काया हो। कोर्ट ने कहा कि ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद' शब्द अपने आप में राजद्रोह का अपराध नहीं बनते, क्योंकि ये न तो सशस्त्र विद्रोह भड़काते हैं और न ही विध्वंसकारी या अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं।
याचिका में कहा गया था कि शिकायत में इस बात का कोई दावा नहीं है कि भारत में क़ानून द्वारा स्थापित सरकार के प्रति नफ़रत या असंतोष व्यक्त किया गया था। आरोपों से पता चलता है कि पोस्ट में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' शब्दों का ज़िक्र था। मातृभूमि की निंदा किए बिना किसी देश की जय-जयकार करना राजद्रोह का अपराध नहीं बनता। इसलिए प्रथम दृष्टया याचिकाकर्ता को अपराध से जोड़ने के लिए पर्याप्त सामग्री नहीं है।
बता दें कि इस साल 27 मई को पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया था। अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि सुलेमान ने फेसबुक पर एक विवादास्पद तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे भड़काऊ और राष्ट्रीय हित के विरुद्ध माना गया था।
3
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 22, 2025 14:18:591
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 22, 2025 14:18:45Bareilly, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बरेली
बरेली में सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा पर गुंडा एक्ट
पुलिस का बड़ा एक्शन, छात्र नेता अविनाश मिश्रा घोषित गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति
बारादरी पुलिस ने अविनाश मिश्रा पर कस लिया शिकंजा
आठ मुकदमों में नामजद,
मारपीट और धमकी के मामलों में आरोपी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ व्यापारी की पिटाई का वीडियो बना सबूत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता की शिकायत पर भी केस दर्ज
गुंडा एक्ट लगते ही अविनाश मिश्रा की गिरफ्तारी की तैयारी
भूमाफिया राजीव राना के भाई संजय राना पर भी गुंडा एक्ट की कार्रवाई
1
Report
SYSUNIL YADAV
FollowAug 22, 2025 14:18:31Pratapgarh, Uttar Pradesh:
SULG GIRAFTAR
ANCHOR -------- प्रतापगढ़ से खबर है जहा नशा तस्करों पर पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है,पुलिस ने 5 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है,7 किलो गांजा,36 ग्राम स्मैक,16 चरस और कार पुलिस ने बरामद किया है,,कार में गांजा और स्मैक रख बेचने जा रहे थे सभी तस्कर,नशे तस्करी का मुख्य सरगना राजेश मिश्रा फरार,मानिकपुर थाना से मुन्दीपुर इलाके से हुई गिरफ्तारी,उन्नाव और आजमगढ़ के रहने वाले है गिरफ्तार तस्कर,एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल, वहीं पुलिस ने सुनील कुमार यादव, दाऊद खान ,हीरा सिंह, सरवर अली ,अनुराग तिवारी को गिरफ्तार किया है, जबकि नशा तस्करी का मुख्य अभियुक्त राजेश मिश्रा फरार हो गया है, मानिकपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला राजेश मिश्रा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशा तस्करी का काम करता है, राजेश मिश्रा अपने गुर्गों से गांजा स्मैक ,चरस ,की तस्करी तमाम जगह करता है, आज मानिकपुर पुलिस को सूचना मिली थी कार से 6 तस्कर नशे की तस्करी के लिए जा रहे हैं, इसके बाद मुखबिर के जरिए पुलिस ने सड़क पर ही कार सहित तस्करों को दबोच लिया, जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें भारी मात्रा में गांजा स्मैक और चरस बरामद हुआ, इसी दौरान तस्करी का मुख्य सरगना राजेश मिश्रा पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा जबकि अन्य पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया सभी को पुलिस मानिकपुर थाने लेकर पहुंची जहां पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया,
बाइट संजय राय अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 22, 2025 14:18:23Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में एक पुलिसकर्मी के सरकारी हथियार के साथ घूमने का एक वीडियो सामने आया है। इस घटना से मंदिर की पवित्रता और सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
यह घटना गुरुवार दोपहर की है, जब मंदिर बंद होने के बाद राजभोग आरती चल रही थी। बताया जा रहा है कि एक वीआईपी व्यक्ति मंदिर में आए थे और उनके साथ आए एक पुलिसकर्मी ने अपने कंधे पर AK-47 टांगकर उनकी तस्वीरें खींची। यह पुलिसकर्मी मंदिर के गर्भ गृह के बाहर जगमोहन में घूमता हुआ दिखाई दिया, जहाँ आमतौर पर श्रद्धालुओं को हथियार ले जाने की अनुमति नहीं होती है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग इस पर अपनी नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस तरह की घटनाओं से मंदिर की मर्यादाओं का उल्लंघन हो रहा है।
इस मामले में गोस्वामी समाज के लोगो ने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया वहीं शोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की आलोचना हो रही है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 22, 2025 14:17:43Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
खेड़ली थाना क्षेत्र के गांव भेरूवास में आज करीब 3:00 बजे जंगलों में बकरियां चराने गए तीन युवकों को पर आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. उसके दो साथी भी बेहोश हो गए.
सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दो जनों को बेहोशी की हालत में खेड़ली उपजिला अस्पताल पहुंचाया. गनीमत यह रही कि ज्यादा बड़ी जनहानि नहीं हुई. खेड़ली उप जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर लखनलाल ने बताया कि दो युवक धर्मेंद्र मीणा एवं हरिमोहन मीणा निवासी भैरूवास दोनों को बेहोशी की हालत में लाया गया .जिनके आकाशीय बिजली गिरने से पेट और पैर झुलस गए. जिनका उपचार किया गया है.
वही घायल युवक धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि वह उसका साथी एक अन्य युवक खेतों पर बकरियां चराने गए थे. तेज बारिश होने के कारण छतरी को खोलकर बैठे हुए थे. कि तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिससे जेब में रखा मोबाइल फट गया. कपड़े जल गए तथा पैर एवं पीठ झुलस गया.
फोनो__इकलेश शर्मा इनफॉर्मर__7014355352
वाइट - डॉ लखन लाल, चिकित्सक उपजिला अस्पताल खेड़ली
वाइट - धर्मेन्द्र मीणा, घायल युवक
0
Report
UCUmesh Chouhan
FollowAug 22, 2025 14:16:50Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ जिले में ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। जिस पिता ने बेटे को पाला–पोसा, उसी बेटे ने पैसों के लिए उसका खून कर दिया। राधाकृष्ण कॉलोनी में हुई इस वारदात ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।
21 जुलाई की रात बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। परिजनों ने बताया कि बल्ब लगाते समय गिरने से उन्हें चोट लगी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुरुआत में मामला हादसा माना गया और सबने इसे सामान्य घटना समझा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सब कुछ बदल दिया। रिपोर्ट में सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए। पुलिस को शक हुआ और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, वैसे-वैसे परत दर परत सच सामने आता गया।
पिता से नाराज था बेटा
– पैसों को लेकर हुआ विवाद
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक का बेटा पिता से खर्चे के पैसे न मिलने को लेकर नाराज था। इसी नाराजगी ने खौफनाक रूप ले लिया। आरोपी बेटे ने रात करीब 1 बजे सोए हुए पिता के सिर पर हथौड़ी से वार कर दिया। वार इतना जोरदार था कि मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने हादसे की झूठी कहानी रच डाली और बताया कि पिता बल्ब लगाते समय गिर गए थे। लेकिन पुलिस की पैनी जांच और पीएम रिपोर्ट ने उसकी पूरी चालाकी उजागर कर दी।
सख्ती से पूछताछ में टूटा आरोपी
टीआई आर.सी. भास्करे ने बताया कि पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी बेटे ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी भी जब्त कर ली गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
टीआई का बयान :
“आरोपी बेटे ने स्वीकार किया कि पिता उसे खर्चे के पैसे नहीं देते थे। इसी रंजिश में उसने हथौड़ी से हमला कर हत्या कर दी। हथियार बरामद कर आरोपी को जेल भेजा गया है।”
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowAug 22, 2025 14:16:33Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर के पर्यटन स्थलों में हादसों का सिलसिला जारी है, चित्रकोट पर्यटन स्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मिनी गोवा पर्यटन स्थल में एक युवक नदी के तेज बहाव में डूब गया, बताया जा रहा है कि युवक अभय नारायण सिंह अपने अन्य दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने गुरुवार को पंहुचा था तभी अचानक इंद्रावती नदी में नहाने के दौरान युवक नदी के तेज बहाव में डूब गया, शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने इंद्रावती नदी से युवक का शव बरामद किया।
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowAug 22, 2025 14:16:24Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर के ताला थाना अंतर्गत ग्राम बिगौड़ी में शिवनारायण की हत्या के बाद अन्य लोगो पर कार्यवाही न होने के चलते बीते दिनों गांव में हिन्दू महापंचायत के दौरान भीड़ से निकलकर घर मे आग लगाने के मामले में पुलिस ने वीडीओ के आधार में 8 लोगो पर मामला दर्ज किया था जिस पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए ताला थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 22, 2025 14:16:18Raipur, Chhattisgarh:
पोला-तीजा तिहार को लेकर सियासत. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा- भाजपा को छत्तीसगढ़ के तीज-त्योहारों से नफरत क्यों है? भाजपा खुद स्थानीय तीज-त्योहारों के आयोज से दूर रहती है और जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऐसे आयोजन करते हैं तो भाजपा नेताओं के पेट में दर्द होता है
बाईट- धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता, कांग्रेस.....
0
Report