Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

गोरखपुर में मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार, सोने के जेवर और तमंचा बरामद!

Nagendra Tripathi
Jul 03, 2025 07:30:49
Gorakhpur, Uttar Pradesh
Date: 3-07-2025 स्थान: गोरखपुर स्लग- पुलिस से हुई मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार, मंगलसूत्र, बाली और तमंचा बरामद। एंकर- गोरखपुर की शाहपुर थाने की पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता मिली जब उसने लूट के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जटेपुर उत्तरी मोहल्ले में कुछ दिनों पहले बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात उस समय हो गई थी। जब वह घर के सामने टहल रही थीं तभी अचानक बाइक सवार बदमाश ने पहले बुजुर्ग महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। अचानक हुई इस दुस्साहसी घटना से महिला घबरा गई जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक आरोपी ने उनके गले से सोने की चेन व कान की बाली जबरदस्ती खींच ली। भागते वक्त उसने महिला को ढकेल दिया जिसके कारण महिला को गंभीर चोट आई. जिसके बाद हरकत में आई शाहपुर थाने की पुलिस शरगर्मी से उसकी तलाश में लगी हुई थी तभी बीती रात नवल्स एकेडमी के पास एक मुठभेड़ में लूट के आरोपी सद्दाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस टीम के उपर फायरिंग भी की। बचाव में पुलिस टीम ने फायरिंग की जो आरोपी के पैर में जा लगी पुलिस के हॉफ एनकाउंटर में आरोपी घायल हो गया जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से लूट का मंगलसूत्र, कान की बाली, स्कूटी, ई रिक्शा की चार बैट्री, अवैध तमंचा,एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना शाहपुर पर मु0अ0सं0 321/25 धारा 318(4),317(2),109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुये अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाहपुर और चिलुआताल इलाके में लूट की घटना में आरोपी वांछित था सद्दाम इसके ऊपर पूर्व में भी तीन अभियोग पंजीकृत है। बाईट: रवि कुमार सिंह, सीओ गोरखनाथ, गोरखपुर।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement