Back
फिरोजाबाद में वायरल वीडियो: युवक पर झूठे आरोपों की सच्चाई जानें!
Firozabad, Uttar Pradesh
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0307ZUP_FZB_video_R)
Date--03/07/2025
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Anc--यूपी के इटावा जिले में 17 जून को हुए एक घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक को शराब के नशे में किसी के घर में घुस गया , जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन इस पूरे मामले की सच्चाई कुछ और ही सामने आई है।
Vo-जांच में सामने आया है कि वायरल वीडियो में दिख रहा युवक इटावा का नहीं बल्कि फिरोजाबाद जिले के थाना जसवंतनगर क्षेत्र के जनकपुर गांव का रहने वाला पंकज उपाध्याय है। वह पेशे से एक धार्मिक प्रवक्ता हैं और भागवत कथा व हवन अनुष्ठान कराते हैं। पंकज उपाध्याय ने वृंदावन में कथा वाचकों से धार्मिक शिक्षा प्राप्त की है।परिजनों के अनुसार, पंकज 16 जून को जनकपुर गांव में कालीचरण नामक व्यक्ति से भागवत कथा के आयोजन को लेकर चर्चा करने गए थे। इससे पूर्व भी वे गांव में दो बार कथा कर चुके थे। 17 जून की रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा, जिससे वे अपनी सुध-बुध खो बैठे। इस अवस्था में वे अनजाने में एक चारपाई पर सो रही महिला के पास जा पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें नशे में समझा और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। पंकज उपाध्याय ने बताया कि वे बीते 10 वर्षों से मिर्गी की दवा ले रहे हैं और उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है। उनका कहना है कि न तो वे शराब पीते हैं, न ही किसी प्रकार का नशा करते हैं। वायरल वीडियो में उनका नाम गलत रूप से 'पंकज मिश्रा' बताया गया है, जबकि उनका वास्तविक नाम पंकज उपाध्याय है।
पंकज के माता-पिता ने इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है। उनकी मां मंजू उपाध्याय का कहना है कि उनका बेटा बेहद अनुशासित जीवन जीता है, उसने कभी नशा नहीं किया और फिर भी यादव समाज के कुछ लोगों ने उसे पीटकर बदनाम कर दिया। उनके पिता राकेश उपाध्याय ने सरकार से अपील की है कि वीडियो वायरल करने और झूठे आरोप लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि वे वृद्ध हैं और न्याय के लिए अकेले लड़ने में असमर्थ हैं।
Byte--- पकंज (आरोपी)
Byte--- (आरोपी के पिता)
Byte--- (आरोपी की माँ)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement