Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

रामपुर बस स्टैंड पर रोडवेज ड्राइवर- कंडक्टर पर हमला, दुकान में तोड़फोड़

AYAmit Yadav
Sept 11, 2025 11:30:28
Jaipur, Rajasthan
इंट्रो:--बानसूर (कोटपूतली).....रामपुर कस्बे में रोडवेज बस चालक और कंडक्टर से मारपीट और फिर एक रेडीमेड दुकान में तोड़फोड़ की घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रामपुर बस स्टैण्ड से कोटपूतली के लिए रवाना हुई रोडवेज बस सरकारी स्कूल के पास घुमाव पर सामने से आ रही बाइक से टच हो गई। बाइक सवार युवक गिर पड़े और इसके बाद उन्होंने बस चालक व कंडक्टर पर हमला कर दिया। रोडवेज कंडक्टर सुनील कुमार यादव ने बताया कि हम बस से नीचे उतरकर उन्हें उठाने लगे तो उन्होंने अचानक मारपीट शुरू कर दी। हम जान बचाकर बस स्टैण्ड की तरफ भागे और दुकानों में छुपे। इसी दौरान टिकट मशीन और नगद रुपए गायब हो गए। बीच बचाव करने आए रेडीमेड दुकानदार संदीप शर्मा ने बताया कि राहुल मीणा और विनोद कुमावत अपने साथियों के साथ उनकी दुकान पर धावा बोलकर हथियार से हमला करने पहुंचे। संदीप ने काउंटर के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई। युवकों ने दुकान के शीशे तोड़े और तोड़फोड़ की। इस दौरान एक युवक के हाथ में शीशा लगने से वह घायल हो गया। सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवक को डिटेन कर थाने ले गई। पूरे मामले में रोडवेज कंडक्टर और दुकानदार ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DTDinesh Tiwari
Sept 11, 2025 14:05:19
Jaipur, Rajasthan:Zee Dinesh Sharma Jaipur: जयपुर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात। मंत्री राठौर ने की झोटवाड़ा के विकास के लिए रेल मंत्री से चर्चा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वैष्णव ने दी झोटवाड़ा क्षेत्र को कई सौगात। कनकपुरा स्टेशन को बनाया जाएगा आदर्श स्टेशन। सिरसी हाथोज विनायका धानक्या बेगस बोबास हासलपुर 7 रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा अंडरपास। झोटवाड़ा क्षेत्र के स्टेशनों पर होगा अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव। विनायका शिवसिंहपुरा ढीढा सहित नोन इलेक्ट्रिक स्टेशनों का होगा इलेक्ट्रोफिकेशन। सभी स्टेशनों पर होगा यात्री सुविधाओं का अतिरिक्त विस्तार। मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 11, 2025 14:05:13
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh अंतरजनपदीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 4 शातिर अपराधियों को दबोचा, 5 चोरी की मोटरसाइकिल व हथियार बरामद। Anchor :- जनपद आजमगढ़ की फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर का भंडाफोड़ करते हुए मुखबिर की सूचना पर अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनकी गिरफ्तारी जगदीशपुर गिट्टी प्लांट के पास झाड़ियों से की गई, जहां ये चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में थे। पुलिस इनके कब्जे से 5 चोरी की मोटरसाइकिल, दो तमंचे, कारतूस, 4 मोबाइल तथा 360 रुपये नगद बरामद किया है। V.O. :- पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष फूलपुर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 5 व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जगदीशपुर गिट्टी प्लान्ट के पास दाहिने पटरी पर बने कटरा के पूरब तरफ झाडियों की आड़ में इकट्ठा है। उनके पास चोरी की मोटर साइकिलें तथा कट्टा व कारतूस भी है। जो अपराधिक किस्म के है वह मोटर साइकिलों को बेचने हेतु इकट्ठा हुये हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आशुतोष तिवारी उर्फ आजाद निवासी ग्राम कोहडउरा थाना गम्भीरपुर, प्रिंस तिवारी निवासी कोहडउरा थाना गम्भीरपुर, अफसर अहमद निवासी ग्राम जगदीशपुर तथा मोहम्मद कामरान निवासी मोहम्मदपुर चौक थाना गम्भीरपुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते थे। चोरी से पहले रेकी कर मोटरसाइकिलें चुराते, उनके नंबर प्लेट और चेसिस नंबर मिटाकर पेंट कर पहचान बदलते और फिर उन्हें बेच देते हैं। इस कमाई को आपस में बांटकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने एक अन्य साथी वाराणसी का रहने वाला आदर्श तिवारी का भी नाम बताया, जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ थाना फूलपुर में मुकदमा संख्या 303/2025, धारा 303(2), 317(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस तथा शस्त्र अधिनियम के तहत दो अन्य मुकदमें दर्ज किये हैं। वहीं पुलिस फरार अभियुक्त आदर्श तिवारी की तलाश में जुटी हुई है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस मामले में और तहकीकात की जा रही है साथ ही उनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत तथा संपत्ति जपतिकरण की भी कार्रवाई की जायेगी। Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 11, 2025 14:04:43
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....बरेली पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से हैदरी दल के सोशल मीडिया मास्टरमाइंड अकबर खान को गिरफ्तार किया। अकबर खान के बारे में पुलिस का दावा है कि वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ऐसे अकाउंट्स चलाता था, जिनका मकसद देश भर के मुसलमानों को भड़काना और समाज में नफरत फैलाना था। वीओ 01 हैदरी दल के नाम से अकबर खान कई इंस्टाग्राम अकाउंट्स चला रहा था। पुलिस के मुताबिक, वह पोस्ट्स और वीडियोज के जरिए मुस्लिम युवाओं को भड़काता, फेक न्यूज फैलाता और धर्म विशेष के खिलाफ अफवाहें गढ़ता था। कई सोशल मीडिया अकाउंट आरोपी हैंडल कर रहा था। जिन पर लाखों की संख्या में फॉलोवर थे। हैदरी दल से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। गुरुवार को एसपी सिटी मानुष पारिक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि हैदरी दल के खिलाफ पुलिस पहले ही लगातार कार्रवाई कर रही थी। अब सबसे ज्यादा फॉलोवर वाले इंस्टाग्राम अकाउंट को हैंडल करने वाले अकबर अली को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि हैदरी दल के नाम से पूर्व में कई अकाउंट्स सामने आए थे। जिनके जरिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने, फेक न्यूज फैलाना, महिलाओं के लिए आपत्तिजनक पोस्ट करने जैसे काम किए जा रहे थे। थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पांच लोगों को जेल भेजा गया था। इनसे जुड़े खाते ट्रेस कर मेटा को रिपोर्ट भेजी और खाते बंद कराए गए। मगर कुछ खाते दोबारा सक्रिए हो गए। संदर्भ को स्पष्ट किए बगैर खबरों को पोस्ट किया जा रहा था। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रहीं थीं। बीती तीन सितंबर को थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। हैदरी दल ऑफिशियल के खातों को ट्रेस किया गया तो मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से संचालित किया जा रहा था। बाइट मानुष पारिख, एसपी सिटी, बरेली
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 11, 2025 14:04:29
Nuh, Haryana:Story :- नूंह में महिला के अवैध धर्मांतरण मामला में हरियाणा के नए कानून के तहत पहली गिरफ्तारी । नूंह जिले में जबरन धर्मांतरण और शोषण का मामला सामने आने पर महिला थाना नूंह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी आज़म पुत्र कमरुद्दीन निवासी मालब थाना आकेडा, जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया है ।  नूंह पुलिस द्वारा यह हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत पहली गिरफ्तारी है । उप-पुलिस अधीक्षक नूंह पृथ्वी सिंह ने प्रैसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता शीला उर्फ कंचन जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के धनपुरा गांव की निवासी हैं, अपने दो बच्चों के साथ पिछले कई वर्षों से शहर नूंह में रह रही थीं ।  वर्ष 2008 में उनकी शादी छुट्टन नामक व्यक्ति से हुई थी, जो नूंह में मजदूरी करता था । लेकिन नशे की लत और आपराधिक गतिविधियों के कारण छुट्टन से शीला का पारिवारिक जीवन बिखर गया । हत्या के एक मामलें में जेल जाने के बाद छुट्टन ने पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया।  इसके बाद शीला अकेले अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहने लगी और मजदूरी करके उनका पालन-पोषण करती रही । इसी दौरान वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात नूंह के रहने वाले आज़म से हुई ।  शीला के अनुसार आज़म ने शुरुआत में मदद का भरोसा दिलाया और बच्चों की देखभाल करने की बात कही । धीरे-धीरे वह उसके घर आने-जाने लगा और प्यार का इज़हार कर अपने जाल में फसा लिया ।  शीला का आरोप है कि आज़म उसे और बच्चों को नोएडा, फिर पानीपत और उसके बाद भिवाड़ी लेकर गया । भिवाड़ी में किराए के मकान पर रहने के दौरान जून 2020 में वह एक मौलाना को साथ लाया और धमकाकर धर्मांतरण कराया ।  मौलाना ने कलमा पढ़वाकर उसका नाम शीला से बदलकर साईबा रखा और जबरन आज़म के साथ निकाह भी कराया । शिकायत में कहा गया है कि धर्मांतरण के बाद आज़म का रवैया पूरी तरह बदल गया ।  पीड़िता महिला का दावा है कि आजम ने घर में बने मंदिर को तोड़ दिया और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों का अपमान किया । महिला पर बुर्का पहनने, नमाज़ पढ़ने और तबलीगी जमात में जाने का दबाव बनाया गया । कई बार महिला के साथ मारपीट और गाली-गलौच भी की गई । इतना ही नहीं, एक दिन महिला को जबरन प्रतिबंधित मांस खिलाया ।  इसके अलावा आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में नाम बदलवाने के लिए भी दबाव बनाया गया । बाद में शीला को पता चला कि आज़म पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं । जब वह आज़म के गांव मालब पहुंची तो उसकी पहली पत्नी और परिजनों ने उस पर हमला कर दिया ।  किसी तरह जान बचाकर वह नूंह लौटी, लेकिन आज़म वहीं आकर उसके और बच्चों के साथ रहने लगा । आरोप है कि वह उसकी मजदूरी की कमाई छीन लेता और लगातार शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा । पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आज़म के साले कल्लू और हक्कू उसे फोन पर अश्लील बातें करते और शादी का दबाव डालते हैं । महिला थाना नूंह में दर्ज मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 354, 295, 418, 120बी, 506, 342, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 तथा हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 12(4) शामिल की गई है । उप-पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आज़म को गिरफ्तार कर लिया गया है ।  उप-पुलिस अधीक्षक नूंह ने बताया कि मामलें की गहन जांच जारी है । उन्होंने बताया कि नूंह में धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत यह पहली गिरफ्तारी है । मुकदमा में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं । बाइट :- राजेश कुमार एसपी नूंह। बाइट :- पृथ्वी सिंह उप-पुलिस अधीक्षक नूंह ।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Sept 11, 2025 14:04:15
Mumbai, Maharashtra:1109ZN_MUMBOMBAYCONTROVER https://x.com/MNSAmeyaKhopkar/status/1966013870977458337?t=lMbWNxjINWgFJAFY0T7d2A&s=19 हिंदी अनुवाद बॉम्बे का आधिकारिक नाम बदलकर मुंबई रखे जाने के 30 साल बाद भी, बॉलीवुड के कपिल शर्मा शो में सेलिब्रिटी मेहमानों, दिल्ली के राज्यसभा सांसदों, शो के एंकरों और कई हिंदी फिल्मों में बॉम्बे शब्द का ज़िक्र होता रहता है। 1995 में महाराष्ट्र सरकार और 1996 में केंद्र सरकार की आधिकारिक मंज़ूरी के बाद, यह चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता से पहले मुंबई बन गया। हालाँकि, एक चेतावनी के बिना, मुंबई का ज़िक्र सम्मानपूर्वक करने का अनुरोध किया जा रहा है। *राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सिनेमा विंग अध्यक्ष अमय खोपकर ने कपिल शर्मा शो में ‘मुंबई’ के जगह बॉम्बे शब्द कहने पर आपत्ति जताई है, और सोशल मीडिया पोस्ट किया है।* महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को उनके नेटफ्लिक्स शो में ‘मुंबई’ को ‘बॉम्बे’ या ‘बंबई’ कहे जाने पर कड़ी चेतावनी दी है। एमएनएस चित्रपट सेना प्रमुख अमेय खोपकर ने एक्स (ट्विटर) पर शो का एक क्लिप शेयर किया, जिसमें अभिनेत्री हुमा कुरैशी मुंबई को ‘बॉम्बे’ कहती नजर आईं। पार्टी ने कहा कि शहर का नाम तीन दशक पहले बदल चुका है, लेकिन फिल्मों, टीवी और सेलिब्रिटी बयानों में ‘बॉम्बे’ शब्द का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे अपमानजनक बताया गया है. क्या कहा एमएनएस ने एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने कहा कि ‘‘बॉम्बे का आधिकारिक नाम बदलकर मुंबई रखे हुए 30 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी बॉलीवुड, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और विशेषकर कपिल शर्मा के शो में ‘बॉम्बे’ शब्द बार-बार आता है।’’ खोपकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि कपिल शर्मा और शो से जुड़े सभी लोग मुंबई का सही नाम इस्तेमाल करें, वरना पार्टी सख्त कदम उठाएगी. एमएनएस का कहना है कि बाकी शहरों के नाम बदलने के बाद भी मुंबई को ‘बॉम्बे’ कहना महाराष्ट्र की अस्मिता का अपमान है. विवाद की पृष्ठभूमि एपिसोड में शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी, हुमा कुरैशी और साकिब सलीम मौजूद थे। हुमा कुरैशी ने बातचीत में मुंबई को ‘बॉम्बे’ कह दिया था. यह क्लिप एमएनएस नेता ने शेयर की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। एमएनएस ने पहले भी हिंदी फिल्मों और अन्य सार्वजनिक प्लेटफॉर्म्स पर ‘बॉम्बे’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है. अन्य प्रतिक्रियाएं कपिल शर्मा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. एमएनएस ने बॉलीवुड और टीवी कलाकारों से अपील की है कि वे शहर का सम्मान करते हुए हमेशा ‘मुंबई’ शब्द का ही उपयोग करें. यह विवाद सांस्कृतिक पहचान, मराठी अस्मिता और मुंबई के आधिकारिक नाम को लेकर समय-समय पर उठता रहा है। एमएनएस ऐसे मुद्दों पर बार-बार मुखर दिखाई देती है — खासकर जब चर्चित चेहरों या बड़े प्लेटफॉर्म्स पर ‘बॉम्बे’ शब्द इस्तेमाल होता है.
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 11, 2025 14:04:03
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 11, 2025 14:03:51
Jaipur, Rajasthan:एक्सक्लूसिव गुरवीर सिंह बराड़ की बाइट एक्स से भेजी गई है,,डाउनलोड करके काम में लें,,,, अब छिड़ेगी घर वापसी की मुहिम,,शुद्धिकरण के जरिये क्या मूल धर्म में लौटेंगे लोग ANCHOR विधानसभा में धर्मान्तरण विरोधी बिल पारित होने के बाद अब राजस्थान की सियासत और गरमाने की संभावना है,,,,अपना मूल धर्म छोड़ दूसरा धर्म अपनाना आसान नहीं होगा,,,सरकार ने इसके लिए कड़े प्रावधान किये हैँ,,,,पर सवाल यही है कि आखिर सरकार को धर्मान्तरण विरोधी बिल क्यों पारित कराना पड़ा,,,,,,देखिये खास रिपोर्ट VO राज्य में धर्मान्तरण को लेकर अब नई बहस छिड़ गई है,,,सरकार के विधानसभा में बिल पारित करने के बाद इसके जल्द कानूनी जामा पहनने की संभावना है,,,,सरकार को उम्मीद है कि अब सीधे सादे और भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर और प्रलोभन देकर धर्म बदल पाने पर अंकुश लग जायेगा,,,और धर्मान्तरण के काम में जुटी एजेंसियों पर सरकार इसके जरिये न केवल पूरी नजर रख पायेगी,,बल्कि उनके मंसूबे भी कामयाब नहीं होने देगी,, BYTE जवाहर सिंह बेढम गृह राज्य मंत्री VO पिछले कई साल से प्रदेश में चर्च की गतिविधियों में बेतहाशा बढोतरी हुई है,,,तो लव जिहाद और लोगों का ब्रेन वॉश कर धर्म बदलने के कई मामले सामने आये हैँ,,,,बांसवाड़ा में बढती गिरिजाघरों की तादाद और आदिवासियों का ईसाई धर्म को अपनाने की घटनाओं से हिंदूवादी संगठन पहले से ही चिंतित थे,,,,पर वागड़ के अलावा भी मिशनरीज की पूरे प्रदेश में अपना नेटवर्क खड़ा करने की दिशा में संसाधन झौंके जाने की खबरों से भजनलाल सरकार बेहद चिंतित थी,,,भरतपुर में पिछले महीनों धर्मान्तरण के आरोप में गिरफ्तार किये गये प्रोफेट बरजिंदर के केस के सामने आने के बाद सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने की दिशा में सख्त कदम भी उठाये थे,,,,पर ये सब बिना कानून के संभव नहीं था,,,,इसलिए सरकार ने विधानसभा में धर्मान्तरण विरोधी बिल पारित कर ऐसी ताकतों के पर कतरने की पूरी कोशिश की है,,जो लोगों का धर्म बदलवाकर उन्हें अपनी ही माटी अपनी ही संस्कृति और अपनी ही जड़ों से दूर करने के प्रयास कर रही थी,,,,हालांकि बिल जब पारित हुआ तब कई बार गर्मागर्मी भी देखने को मिली,,,जब विधानसभा में गोपाल शर्मा जैसे विधायकों ने कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और रफीक खान को भी मूल धर्म में लौट आने की अपील की,,,,इससे माहौल खासा गरमाया भी,,और अब ये मामला विशेषाधिकार हनन तक जा पहुंचा है,,, BYTE रफीक खान कांग्रेस विधायक VO अजमेर जिले के ब्यावर से सटे इलाकों में पिछले कई दशक से धर्मान्तरण की गतिविधियों ने वहां परिवारों में ही आपसी टकराव की स्थिति पैदा कर दी है,,,,एक भाई हिंदू है,,तो दूसरे ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है,,,चीता मेहरात और काठात जातियों का धर्मान्तरण यहां के लोगों में चिंता की बड़ी वजह है,,,,इससे रावत जैसी मार्शल कौम भी चिंतित है,,,,तो श्रीगंगानगर में बढते चर्च,,,दलितों का ईसाई धर्म अपनाने की घटनाओं ने भी स्थानीय प्रशासन और सरकार को सकते में डाला हुआ है,,,पड़ौसी राज्य पंजाब में धर्म परिवर्तन से हालात भयावह हो चले हैं,,, ,राजस्थान विधानसभा में इसे लेकर वहां के विधायक गुरवीर बराड़ ने अपनी चिंता भी प्रकट की BYTE गुरवीर सिंह बराड़ भाजपा विधायक सादुलशहर VO बहरहाल,,,,बिल पारित हो चुका है,,इसके कड़े प्रावधान समाजसेवा की आड़ में धर्मान्तरण का खेल खेलने वालों को सख्त सजा दिलायेंगे,,,जो जिम्मेदार होगा,,उनके भवनों पर बुलडोजर चलेंगे,और दोषियों को उम्र कैद तक की सजा मिलेगी,,, PTC BABULAL DHAYAL
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 11, 2025 14:03:41
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने मोबाइल ऐप NMRC टिकट" के ज़रिए DMRC के ओआर कोड टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की है। यही सुविधा DMRC के मोबाइल ऐप "दिल्ली मेट्रो सारथी" पर भी उपलब्ध है। मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के पास अब किसी एक मोबाइल ऐप का उपयोग करने का विकल्प होगा एप्पलीकेशन के माध्यम से वे NMRC और DMRC दोनों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऐप संबंधित दमर्क या NMRC स्टेशनों के लिए टिकट जारी करेगा। DMRC और NMRC नेटवर्क के लिए दो अलग-अलग क्यूआर कोड होंगे। इसके अलावा, ऐप में वैध टिकट की स्थिति की जाँच करने की सुविधा भी होगी, यानी टिकट इस्तेमाल हो गया है या एक्सपायर हो गया है। बाईट : लोकेश एम ( MD , NMRC )
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Sept 11, 2025 14:03:29
Delhi, Delhi:शाहदरा में सीवर लाइन का शुभारंभ....... (जी दिल्ली एनसीआर ने दिखाया था प्रमुखता से इस खबर को आज हुआ है शुभारंभ लगभग एक महीने में काम होगा पूरा) दिल्ली के शाहदरा स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में आज एक बड़ी सौगात मिली। यहाँ लंबे समय से लंबित सीवर लाइन परियोजना का शुभारंभ शाहदरा विधानसभा के विधायक श्री संजय गोयल ने किया। गली नंबर 3 और गली नंबर 6 से गली नंबर 7 तक यह नई सीवर लाइन क्षेत्र के उद्योगपतियों और स्थानीय निवासियों के लिए राहत लेकर आई है। फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया, पूर्वी दिल्ली का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। यहाँ हजारों की संख्या में श्रमिक और उद्योगपति कार्यरत हैं, जो राजधानी की अर्थव्यवस्था को मजबूती देते हैं। लेकिन, लंबे समय से यहाँ सीवर की समस्या लोगों को परेशान कर रही थी। जलभराव और गंदगी के कारण उद्योगों के सुचारु संचालन पर भी असर पड़ रहा था। (बाइट – विधायक संजय गोयल) क्षेत्र को बेहतर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। इस नई सीवर लाइन के पूर्ण होने से जलभराव की समस्या खत्म होगी और उद्योगों के कामकाज में सुगमता आएगी। शुभारंभ अवसर पर फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. अनिल गुप्ता, अध्यक्ष श्री हरीश गर्ग, महासचिव श्री विनीत जैन ने विधायक का आभार जताया। उनका कहना था कि नई सीवर लाइन से न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान होगा बल्कि क्षेत्र की साख भी और मजबूत होगी। फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया में सीवर लाइन का यह काम क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों और उद्योगपतियों की उम्मीद है कि आने वाले समय में सरकार और भी आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 11, 2025 14:03:15
Kurukshetra, Haryana:कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शाहाबाद के जलभराव इलाकों का किया दौरा, सरकार पर साधा निशाना,कहा- सरकार ने नहीं की है कोई भी पुख्ता प्रबंध,सरकार से उचित मुआवजे की मांग कुरुक्षेत्र:- कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज शाहाबाद के जलभराव इलाकों का दौरा किया है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शाहाबाद के गांव गुमटी, मलिकपुर,कठवा,तंगोर, मोहनपुर और गांव मदनपुर के जलभराव इलाको का दौरा किया है। वहीं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस जल भराव और बाढ़ की जिम्मेदार हरियाणा सरकार है। क्योंकि हरियाणा सरकार ने अबकी बार बारिश के मौसम से पहले कोई भी फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई।और ना ही कोई उचित प्रबंध किए। और ना ही नाले, नदियां,ड्रेनों आदि की सफाई करवाई गई। जिसकी वजह से पानी ओवरफ्लो हुआ और लोगों के खेतों घरों में पानी घुस गया। और लोगों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द जल भराव से जिसका नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा दे। बाईट:- कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 11, 2025 14:02:53
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - सूर्या हांसदा के मर्डर के विरुद्ध धरना प्रदर्शन व ज्ञापन। एंकर - खूँटी में आज भाजपा के द्वारा विभिन्न प्रखण्ड मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच कराने एवं नगड़ी के रैयतों को रिम्स 2 के नाम पर छीनी जा रही जमीन किसानों को वापस दिलाने के लिए आक्रोश प्रदर्शन किया गया। साथ ही महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन भी प्रखंड पदाधिकारी को सौंपा गया। इस प्रदर्शन कार्यक्रम में खूँटी प्रखंड में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा उपस्थित रहे। मौके पर उन्होंने कहा कि संवेदनहीन भ्रष्ट एवं निकम्मी हेमंत सरकार में राज्य की स्थिति दिनों-दिन बद से बदतर होती जा रही। राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। राज्य सरकार के संरक्षण में अपराधी, माफिया, दलाल, बिचौलियों ने पूरे सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा लिया है। इनका विरोध करने पर नृशंस हत्या, बिना कारण मुकदमे, धमकी, फिरौती जैसी सजा सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भुगतने केलिए विवश होना पड़ रहा है। विगत दिनों सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता की राज्य की पुलिस द्वारा एनकाउंटर दिखाकर नृशंस हत्या कर दी गई। सूर्या हांसदा पर कोई वारंट नहीं था। 14 मुकदमों में वे बरी हो चुके थे, 5 पर जमानत मिल गई थी। बावजूद इसके राज्य की पुलिस इन्हें अपराधी बताकर घर से उठाती है, टॉर्चर करती है और फिर गोली मार देती है। यह फर्जी इनकाउंटर है इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। नगड़ी में रैयतों के उपर अत्याचार कर रही है यह सरकार। उनके जमीन को रैयतों को वापस करे झारखंड सरकार। उन्हें न्याय दिलाने तक भाजपा आंदोलन करते रहेगी। उन्होंने कहा कि अबुआ राज की डुगडुगी पीटने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार में आदिवासी लूटे भी जा रहे और पीटे भी। रोज हत्याएँ हो रही है। बहन बेटियाँ भी सुरक्षित नहीं हैं। सूर्या हांसदा को फर्जी एनकाउंटर कर मार डाला गया। इसकी जाँच होनी चाहिए। विजुअल - धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने के लिए जाते हुए।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 11, 2025 14:02:39
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थानांतर्गत घनसूरपुर बिंद टोली के पास सड़क दुर्घटना में एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। सोनल कुमारी अपने घर के पास खेल रही थी। तभी सड़क किनारे तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। बच्ची को टक्कर मारने के बाद ऑटो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने ऑटो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह तेजी से भाग गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्ची का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सालिमपुर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण जाम खोलने पर राजी नहीं हुए। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। करीब 1 घंटे बाद ग्रामीण बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। बच्ची के डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। बाइट स्थानीय ग्रामीण
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Sept 11, 2025 14:02:13
Danapur, Bihar: एंकर : खबर दानापुर से है… जहां फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की ताकत दिखी। केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे की अगुवाई में हुई बैठक में मंच से लेकर मैदान तक महिलाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वॉइस ओवर: दानापुर का फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र… जहां एनडीए ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। बैठक में पहुंचे केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे का एनडीए नेताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। मंच पर मौजूद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक और परिवहन मंत्री शीला कुमारी। कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण रहा महिलाओं की भारी भीड़। दूर-दराज से आई महिलाओं ने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया। मंच से नेताओं ने इस समर्थन को विपक्ष के लिए बड़ा संदेश बताया। केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने राजद और कांग्रेस पर तीखे हमले बोले… कहा विपक्ष सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करता है, जबकि एनडीए विकास और सुशासन के एजेंडे पर काम कर रहा है। वहीं रामकृपाल यादव और श्याम रजक ने भी महिलाओं की मौजूदगी को एनडीए के पक्ष में हवा का रुख करार दिया। बाइट 2 बाइट केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे रामकृपाल यादव,पूर्व केंद्रीय मंत्री श्याम रजक,. पूर्व मंत्री Final vo यानि साफ है कि फुलवारी शरीफ विधानसभा से एनडीए ने चुनावी जंग का आगाज़ कर दिया है… और महिलाओं की भीड़ ने राजनीतिक समीकरणों को बदलने का बड़ा संदेश दे दिया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top