Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai City400003
मुंबई बनाम बॉम्बे: एमएनएस ने कपिल शर्मा शो पर क्यों उठाई आपत्ति?
NJNitish Jha
Sept 11, 2025 14:04:15
Mumbai, Maharashtra
1109ZN_MUMBOMBAYCONTROVER https://x.com/MNSAmeyaKhopkar/status/1966013870977458337?t=lMbWNxjINWgFJAFY0T7d2A&s=19 हिंदी अनुवाद बॉम्बे का आधिकारिक नाम बदलकर मुंबई रखे जाने के 30 साल बाद भी, बॉलीवुड के कपिल शर्मा शो में सेलिब्रिटी मेहमानों, दिल्ली के राज्यसभा सांसदों, शो के एंकरों और कई हिंदी फिल्मों में बॉम्बे शब्द का ज़िक्र होता रहता है। 1995 में महाराष्ट्र सरकार और 1996 में केंद्र सरकार की आधिकारिक मंज़ूरी के बाद, यह चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता से पहले मुंबई बन गया। हालाँकि, एक चेतावनी के बिना, मुंबई का ज़िक्र सम्मानपूर्वक करने का अनुरोध किया जा रहा है। *राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सिनेमा विंग अध्यक्ष अमय खोपकर ने कपिल शर्मा शो में ‘मुंबई’ के जगह बॉम्बे शब्द कहने पर आपत्ति जताई है, और सोशल मीडिया पोस्ट किया है।* महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को उनके नेटफ्लिक्स शो में ‘मुंबई’ को ‘बॉम्बे’ या ‘बंबई’ कहे जाने पर कड़ी चेतावनी दी है। एमएनएस चित्रपट सेना प्रमुख अमेय खोपकर ने एक्स (ट्विटर) पर शो का एक क्लिप शेयर किया, जिसमें अभिनेत्री हुमा कुरैशी मुंबई को ‘बॉम्बे’ कहती नजर आईं। पार्टी ने कहा कि शहर का नाम तीन दशक पहले बदल चुका है, लेकिन फिल्मों, टीवी और सेलिब्रिटी बयानों में ‘बॉम्बे’ शब्द का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे अपमानजनक बताया गया है. क्या कहा एमएनएस ने एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने कहा कि ‘‘बॉम्बे का आधिकारिक नाम बदलकर मुंबई रखे हुए 30 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी बॉलीवुड, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और विशेषकर कपिल शर्मा के शो में ‘बॉम्बे’ शब्द बार-बार आता है।’’ खोपकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि कपिल शर्मा और शो से जुड़े सभी लोग मुंबई का सही नाम इस्तेमाल करें, वरना पार्टी सख्त कदम उठाएगी. एमएनएस का कहना है कि बाकी शहरों के नाम बदलने के बाद भी मुंबई को ‘बॉम्बे’ कहना महाराष्ट्र की अस्मिता का अपमान है. विवाद की पृष्ठभूमि एपिसोड में शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी, हुमा कुरैशी और साकिब सलीम मौजूद थे। हुमा कुरैशी ने बातचीत में मुंबई को ‘बॉम्बे’ कह दिया था. यह क्लिप एमएनएस नेता ने शेयर की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। एमएनएस ने पहले भी हिंदी फिल्मों और अन्य सार्वजनिक प्लेटफॉर्म्स पर ‘बॉम्बे’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है. अन्य प्रतिक्रियाएं कपिल शर्मा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. एमएनएस ने बॉलीवुड और टीवी कलाकारों से अपील की है कि वे शहर का सम्मान करते हुए हमेशा ‘मुंबई’ शब्द का ही उपयोग करें. यह विवाद सांस्कृतिक पहचान, मराठी अस्मिता और मुंबई के आधिकारिक नाम को लेकर समय-समय पर उठता रहा है। एमएनएस ऐसे मुद्दों पर बार-बार मुखर दिखाई देती है — खासकर जब चर्चित चेहरों या बड़े प्लेटफॉर्म्स पर ‘बॉम्बे’ शब्द इस्तेमाल होता है.
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SGSANJEEV GIRI
Sept 11, 2025 16:32:15
Latehar, Jharkhand:एंकर : - लातेहार सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ जबरन दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है । जानकारी के अनुसार युवती जिला मुख्यालय से बाजार कर अपने गांव पैदल लौट रही थी। इसी दौरान केंद्रीय विद्यालय के पास खड़ी युवती ने बाइक से गुजर रहे दो युवकों से लिफ्ट मांगी। आरोपी सोनू ठाकुर पिता शंभू नाथ ठाकुर और राहुल ठाकुर पिता विजय ठाकुर (दोनों लाली, मनिका) धर्मपुर स्थित अपने सैलून को बंद कर बाइक से ससुराल गोवा गांव जा रहे थे। लिफ्ट देने के बहाने दोनों युवकों ने युवती को उसके गांव ले जाने के बजाय उदयपुरा के जंगल में लेजाकर दुष्कर्म किया और उसे उसी हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए। किसी तरह साहस जुटाकर पीड़िता सीधे लातेहार महिला थाना पहुंची और घटना की पूरी आपबीती पुलिस को सुनाई।युवती के लिखित आवेदन पर महिला थाना कांड संख्या 11/2025 बीएनएस के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में सदर थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता और महिला थाना प्रभारी दीपाली महली शामिल थीं। पुलिस ने छापामारी कर दोनों आरोपियों को मनिका थाना क्षेत्र के लाली गांव से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी आपस में चचेरा भाई है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 11, 2025 16:32:06
Darbhanga, Bihar:slug_फ़िल्म शोले जैसा दृश्य सामने आया,नाबालिग लड़की बिजली की हाई टेंसन टावर पर चढ़ी शादी की प्रेमी के आश्वासन पर उतरी,प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला चर्चा का बना बिषय,मामला किचका गाँव में प्रेम प्रसंग का अजीब मामला, anchor_दरभंगा के बिरौल प्रखंड के पटनिया पंचायत के किचका गाँव में गुरुवार को प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहाँ एक नाबालिग लड़की प्रेमी से शादी न होने की आशंका में गाँव के पास बने हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई। यह टावर लगभग 8 लाख वोल्ट की बिजली धारा से होकर गुजरता है। गाँव वालों के अनुसार, लड़की ने ऊँचाई पर चढ़कर सबके सामने कहा कि यदि उसका प्रेमी शादी से इंकार करेगा तो वह या तो टावर से कूद जाएगी या बिजली की तार पकड़कर जान दे देगी। अचानक हुई इस घटना से पूरे गाँव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत लड़के को मौके पर बुलाया। दोनों ही किशोर—किशोरी किचका गाँव और एक ही समुदाय के रहने वाले बताए जा रहे हैं। लड़के के पहुँचते ही लड़की और अधिक भावुक हो गई। नीचे से लड़का लगातार उसे समझाता रहा और भरोसा दिलाता रहा कि वह उसी से शादी करेगा। लड़के की यह बात सुनकर लड़की शांत हुई। इसी बीच, ग्रामीणों में से एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए टावर पर चढ़कर लड़की को पकड़ लिया और सुरक्षित नीचे उतार लाया। उपस्थित लोगों ने राहत की साँस ली, क्योंकि मामूली चूक से बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय वार्ड सदस्य अर्जुन मुखिया ने कहा कि घटना वाकई चौंकाने वाली है। “लड़की प्रेम में इस कदर दीवानी हो गई कि उसने जान जोखिम में डाल दी। दोनों नाबालिग हैं, अभिभावकों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए,” उन्होंने कहा। यह मामला पूरे गाँव में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे फिल्म शोले के वीरू वाले दृश्य से जोड़कर देख रहे हैं, फर्क इतना कि वीरू पानी की टंकी पर चढ़ा था और यह नाबालिग लड़की हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई। मामला दो जिला के होने के कारण घटना वाली जगह समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र में होने के कारण सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और दोनों किशोर—किशोरी को थाना ले गई जहां पूछ ताछ किया जा रहा है। बाइट- अर्जुन मुखिया,वार्ड सदस्य
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 11, 2025 16:31:41
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर--- सूर्यनगरी जोधपुर में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का राष्ट्रीय अधिवेशन माहेश्वरी भवन में पूर्व महाराजा गज सिंह के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ, जिसमें देश के 15 राज्यों से आए पत्रकारों सहित कुल 600 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र के पश्चात प्रदेश इकाई की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठनात्मक मुद्दों के साथ-साथ पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीर मंथन किया गया। बैठक में भविष्य की योजनाओं को लेकर रणनीति तैयार की गई तथा आगामी 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले संगठन के स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जिला महासचिव अश्विनी व्यास ने बताया कि,पत्रकारों के हितों के लिए वर्ष 1950 से समर्पित राष्ट्रीय संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का राष्ट्रीय अधिवेशन इंडियन फेडरेशन वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष प्रदीप जोशी और मुख्य संयोजक नंदकिशोर शाह के संयोजन में मां सरस्वती की पूजा आराधना के साथ इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का 131वां राष्ट्रीय अधिवेशन जोधपुर में आरंभ हुआ,पूर्व महाराजा गज सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा,महापौर कुंती देवड़ा और वरिष्ठ पत्रकार आयशा खानम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय महासचिव विपिन धूलिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहन कुमार,रजत मिश्रा,राष्ट्रीय सचिव विश्वदेव राव भी मौजूद रहे। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व महाराजा गज सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए पत्रकारिता की भूमिका को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए कहा कि पत्रकारों को निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा के साथ समाज को दिशा देने का कार्य करते रहना चाहिए। जोधपुर को राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए चुनने के लिए साधुवाद देते हुए 15 राज्यों से आए प्रतिनिधियो द्वारा राजस्थानी साफा धारण करने पर भी खुशी जाहिर की।उन्होंने कहा कि,इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट जैसा 50 साल पुराना और प्रतिष्ठित संगठन बरसों से पत्रकारों की समस्याओं के लिए जब समर्पित है,इसी प्रतिष्ठा के कारण देश के पत्रकार जुड़ रहें हैं,देश के विभिन्न राज्यों से जुड़ने वालें पत्रकारों को एकजुटता से जोड़कर रखना बहुत चुनौती पूर्ण दायित्व है,जिसे ये संगठन पूरी निष्ठा से निभा रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने अधिवेशन की आवश्यकता और इसकी वर्तमान प्रासंगिकता पर विचार रखते हुए कहा कि बदलते मीडिया परिवेश में पत्रकारों को एकजुट होकर अपनी भूमिका को और अधिक सशक्त बनाना होगा।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 11, 2025 16:31:21
Tonk, Rajasthan:टोंक हत्या के अभियुक्त दो दोस्तों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा, एक अभियुक्त के मृतक की पत्नि से थे अवैध संबंध,प्रेम संबंधों में बाधक बने पति की हत्या के बाद शव फैंका था कुएं में,विशिष्ट न्यायाधीश ने फैसले में कविता भी की कोट. एंकर...टोंक जिला एससी एसटी कोर्ट की विशिष्ट न्यायाधीश आरती माहेश्वरी ने 30माह पुराने एक हत्या के मामले में अपना महत्वपूर्ण निर्णय सुनाते हुए दो दोस्तों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाते हुए 2लाख रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया है.ग़ौरतलब है कि 14अप्रैल 2023 में मालपुरा के पचेवर थाना क्षेत्र के मोरला गांव के पास एक सुनसान ईलाके में बने कुएं में घनश्याम भील नामक युवक का शव मिला था.4अप्रैल 2023को लांबाहरिसिंह थाने में गुमशुदगी के दर्ज इस प्रकरण में पुलिस को जांच के दौरान पता चला था कि मृतक युवक घनश्याम को घटना से पहले जयपुर जिले के फागी ईलाके के कुड़ली गांव निवासी दो युवकों के साथ देखा गया था.पुलिस ने पूरे मामले की विस्तृत जांच के बाद हत्या के मामले में प्रधान व अभिषेक को गिरफ्तार किया था जिन्हें दोषी मानते हुए आज विशिष्ट न्यायाधीश द्वारा आजवीन कारावास की सज़ा सुनाई गयी है. मृतक की पत्नि से थे प्रधान के अवैध संबंध- ग़ौरतलब है कि मुख्य अभियुक्त प्रधान के मृतक घनश्याम की पत्नि से अवैध संबंध थे.प्रधान ने घनश्याम को अवैध संबंधों में बाधक मान अपने दोस्त अभिषेक के साथ मिल हत्या की योजना बनायी व घनश्याम को अपने साथ ले गये व बीयर की बोतल को तोड़ उससे गला रेत उसकी हत्या कर दी थी.हत्या के बाद मोरला के पास सुनसान ईलाके में स्थित कुए में उसका शव फैंक दोनों फरार हो गये थे.मृतक घनश्याम का ससुराल कुड़ली गांव में ही था और वहीं से प्रधान व मृतक की पत्नि के अवैध संबंध थे. अभियोजन पक्ष की ओर से 28गवाह व 92दस्तावेज़ किये गये कोर्ट में पेश- विशिष्ट लोक अभियोजक मेघराज जाट ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में 28 गवाह व 92 दस्तावेज़ पेश किये गये थे जिनके आधार पर दोनों अभियुक्तों प्रधान और अभिषेक को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है साथ ही दो लाख रूपए के अर्थ दण्ड से भी दण्डित किया गया है. विशिष्ट न्यायाधीश आरती माहेश्वरी ने फैसले में स्वरचित कविता की कोट- विशिष्ट न्यायाधीश आरती माहेश्वरी ने अपने फैसला सुनाते हुए अपनी लिखी कविता भी कोट की.9पंक्तियों वाली इस कविता में मरने वाले घनश्याम की 19वर्ष की आयु का ज़िक्र करते हुए लिखा था कि वह मासूम अपनी आंखों में सपने लिये ही चला गया.साथ ही यह भी था कि ख़ामोशी एक दिन चीखकर सब बता देती है. बाईट-01-मेघराज जाट,विशिष्ट लोक अभियोजक,एससी एसटी कोर्ट,टोंक
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Sept 11, 2025 16:31:03
Raigarh, Chhattisgarh: एंकर:- रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर शवों को घर के आंगन (बाड़ी) में दफना दिया गया।मृतकों की पहचान बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सुभद्रा उरांव, बेटा अरविंद उरांव 13वर्ष और बेटी शिवांगी उरांव 5 वर्ष के रूप में हुई है।आसपास के लोगों को घर से बदबू आने लगी। शक होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और घर की बाड़ी से चारों शव बरामद किए। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि चारों की कुल्हाड़ी से हत्या कर शवों को मिट्टी में दबाया गया था, बुधराम उरांव एक राज्यामिस्त्री का काम करता था ,ZEE मीडिया की टीम जब मौके पर पहुंची तो परिजनों और बुद्ध राम उरांव की बेटी शिवानी पुराने बताया कि डिटेल दो दिनों से मोबाइल बंद था, आज सुबह मौके पर पुलिस पहुंची और शव को निकल गया है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है शिवानी उरांव ने जी मीडिया से अपील करते हुए कहा कि जो आरोपी है उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए तब जाकर उनकी माता-पिता और भाई बहनों को इंसाफ मिलेगा। WT 01 परिजनों से बातचीत। बाइट 01 दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक रायगढ़। शॉट्स:- परिजनों से बातचीत, मृतक के शॉटस।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 11, 2025 16:30:11
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के पाठक वार्ड इलाके में चोरी के शक पर लोगों ने एक युवक को पकड़कर पीट दिया। बताया जा रहा है कि जब लोगों ने शोर मचाया तो युवक जान बचाने के लिए पास ही स्थित पानी भरे खदान में कूद गया। इसके बाद भी भीड़ ने युवक के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। Vo 01- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। फिलहाल पुलिस युवक को थाने का पूछ तक कर रही है। रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने कहा कि कटनी जिले में इन दिनों चोर घुसने की अफवा फैली हुई है और इलाके किसी भी अजान व्यक्ति यदि आपको संदेह हो कि वह चोरी की नियत से घुसा है तो वे लोग इसकी सूचना पुलिस को दे किसी की बातों में आकर उसे पकड़ने और और उसके साथ मारपीट करने की कोशिश न करे। रंगनाथ नगर की पुलिस ने जनता से अपील की है कि जिले में फैल रही अपवाह पर ध्यान न दे आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल आपके साथ है। बाइट - नवीन नामदेव रंगनाथ थाना प्रभारी।
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Sept 11, 2025 16:16:01
Noida, Uttar Pradesh:\BNOTE- FILE SHOTS\B ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्र शेखर ने चिट्ठी लिखकर जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर श्रीमती तूलिका प्रजापति की सराहना की। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का नाम अक्सर पिछड़ेपन के कारण सुर्खियों में आता रहा है। लेकिन अब यह इलाका अपनी नई पहचान बना रहा है, और इसकी वजह बनी हैं मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की IAS अफसर तुलिका प्रजापति। उनकी मेहनत और विजन को देखते सरकार के ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्र शेखर ने चिट्ठी लिखकर सराहा है। आपको बता दे कि जुलाई माह में ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ पेमासनी चंद्रशेखर आकांक्षी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के एक दिवसीय दौरे पर जहां उन्होंने जिले में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की वही उन्होंने जिले में प्रशासनिक संचालन के लिए पत्र लिखकर जिला कलेक्टर तूलिका प्रजापति की सराहना की । मंत्री ने पत्र में यह भी लिखा कि घने जंगलों और नक्सली प्रभाव वाले इस इलाके में काम करना बेहद मुश्किल है, लेकिन IAS तुलिका ने साहस और साफ विजन के साथ यह कर दिखाया है।
1
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 11, 2025 16:15:50
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर फलोदी जिले के बाप थानान्तर्गत भडला गांव में सोलर प्लांट में चोरी के संदेह में आरोपियों ने 06 सितम्बर की रात्रि में दो युवक गेनाराम व मदनलाल के साथ लाठियों,डंडो व बेल्ट से बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद सोशल मीडिया पर विडियों वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। फलोदी जिले के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। घटना के एक आरोपी चुतर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। फलोदी के डिप्टी एसपी अचलसिंह ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। अब तक पुलिस ने पूरे मामले में 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वायरल वीडियो के अनुसार आरोपी चुतरसिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी सुरक्षा कम्पनी के सिक्युरिटी गार्ड है। जिसने कंपनी में चोरी करने के संदेह में पीडित युवकों के साथ मारपीट करना बताया है। बाइट अचल सिंह देवडा डिप्टी एसपी फलोदी
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top