Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

NMRC-DMRC टिकट एक ही ऐप से: QR कोड बुकिंग शुरू

VKVijay1 Kumar
Sept 11, 2025 14:03:41
Noida, Uttar Pradesh
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने मोबाइल ऐप NMRC टिकट" के ज़रिए DMRC के ओआर कोड टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की है। यही सुविधा DMRC के मोबाइल ऐप "दिल्ली मेट्रो सारथी" पर भी उपलब्ध है। मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के पास अब किसी एक मोबाइल ऐप का उपयोग करने का विकल्प होगा एप्पलीकेशन के माध्यम से वे NMRC और DMRC दोनों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऐप संबंधित दमर्क या NMRC स्टेशनों के लिए टिकट जारी करेगा। DMRC और NMRC नेटवर्क के लिए दो अलग-अलग क्यूआर कोड होंगे। इसके अलावा, ऐप में वैध टिकट की स्थिति की जाँच करने की सुविधा भी होगी, यानी टिकट इस्तेमाल हो गया है या एक्सपायर हो गया है। बाईट : लोकेश एम ( MD , NMRC )
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRoshan Mishra
Sept 11, 2025 16:16:01
Noida, Uttar Pradesh:\BNOTE- FILE SHOTS\B ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्र शेखर ने चिट्ठी लिखकर जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर श्रीमती तूलिका प्रजापति की सराहना की। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का नाम अक्सर पिछड़ेपन के कारण सुर्खियों में आता रहा है। लेकिन अब यह इलाका अपनी नई पहचान बना रहा है, और इसकी वजह बनी हैं मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की IAS अफसर तुलिका प्रजापति। उनकी मेहनत और विजन को देखते सरकार के ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्र शेखर ने चिट्ठी लिखकर सराहा है। आपको बता दे कि जुलाई माह में ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ पेमासनी चंद्रशेखर आकांक्षी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के एक दिवसीय दौरे पर जहां उन्होंने जिले में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की वही उन्होंने जिले में प्रशासनिक संचालन के लिए पत्र लिखकर जिला कलेक्टर तूलिका प्रजापति की सराहना की । मंत्री ने पत्र में यह भी लिखा कि घने जंगलों और नक्सली प्रभाव वाले इस इलाके में काम करना बेहद मुश्किल है, लेकिन IAS तुलिका ने साहस और साफ विजन के साथ यह कर दिखाया है।
1
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 11, 2025 16:15:50
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर फलोदी जिले के बाप थानान्तर्गत भडला गांव में सोलर प्लांट में चोरी के संदेह में आरोपियों ने 06 सितम्बर की रात्रि में दो युवक गेनाराम व मदनलाल के साथ लाठियों,डंडो व बेल्ट से बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद सोशल मीडिया पर विडियों वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। फलोदी जिले के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। घटना के एक आरोपी चुतर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। फलोदी के डिप्टी एसपी अचलसिंह ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। अब तक पुलिस ने पूरे मामले में 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वायरल वीडियो के अनुसार आरोपी चुतरसिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी सुरक्षा कम्पनी के सिक्युरिटी गार्ड है। जिसने कंपनी में चोरी करने के संदेह में पीडित युवकों के साथ मारपीट करना बताया है। बाइट अचल सिंह देवडा डिप्टी एसपी फलोदी
1
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 11, 2025 16:15:37
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर-फलोदी जिले के बाप थाना क्षेत्र के भडला गांव में 06 सितम्बर की रात्रि में दो युवको के साथ मारपीट मामलें में राजपुत समाज के लोगो ने पुलिस प्रशासन पर दबाव में आकर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। बडी संख्या में राजपूत समाज लोगो ने फलोदी एसपी कुंदन कंवरिया को ज्ञापन सौंपकर इस मामले मे निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी को दिये ज्ञापन मे बताया की बाप पुलिस ने प्रार्थी पक्ष के दबाव में आकर गलत मामला दर्ज कर एक तरफा कार्यवाही की। दोनों ही पक्ष अवाय गांव के रहने वाले हैं। दोनो दलित युवको का भड़ला क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई जमीन खेत नही है। गेनाराम मेघवाल, मदनलाल भील व एक अन्य व्यक्ति 06 सितंबर की देर रात 2 बजे बन्दुक लेकर डकैती के उद्देश्य से सौर उर्जा कंपनी में आये थे। जहा पर सजगता होने से वहां से भाग गए थे उन युवकों ने कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों पर गोलियां चलाई । उसके बाद पीछा कर उनको पकड़ा था जिसमे से एक व्यक्ति बन्दुक लेकर भाग गया। बाप थाने में कार्यरत कांस्टेबल समंदर सिंह और वहां के एसएचओ को बिना कारण लाइन हाजिर किया जा रहा हैं। खुद को पीड़ित बताने वाले व्यक्तियो द्वारा अपशब्द कहने पर यह घटना घटित हुई थी ऐसे में पूरे मामले में निष्पक्ष जॉच की मांग की गई है। बाइट हनुमानसिंह खांगटा अध्यक्ष मारवाड राजपूत समाज
1
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 11, 2025 16:02:45
Durg, Chhattisgarh:एंकर- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज भाजपा कार्यालय में नक्सल मुद्दे पर गृहमंत्री ने कहा कि गरियाबंद जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है इस कार्रवाई में 1 करोड़ के इनामी नक्सली सहित 10 नक्सली मार गिराए गए हैं गरियाबंद जिले में मैनपुर थाने के पास जहां कुछ दिन पहले चल पति नामक एक बड़ा नक्सली न्यूट्रलाइज हुआ था वहीं पर मुठभेड़ हुई है और उसमें लगभग 10 नक्सली नोटिस हुआ है ऐसी सूचना आ रही है अब इसमें क्या-क्या हुआ है और कौन है इसको एक बार कंफर्म करने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा मारे गए नक्सलियों में कई बड़े नेता भी शामिल हैं. बाईट-1- विजय शर्मा,गृहमंत्री छत्तीसगढ़
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 11, 2025 16:02:30
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - कटनी के कई पैथोलॉजी सेंटरों और बड़े हॉस्पिटल पर आज एसडीएम,तहसीलदार और नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में जिले के एक पैथोलॉजी को कागजात न मिलने पर सील करने की कार्यवाही की गई है। वही एक हॉस्पिटल स्थित पैथोलॉजी पर भी छापेमार कार्यवाही करते हुए पैथोलॉजी के संबन्धित कागजातों की जांच की गई। Vo 01- छापेमार कार्यवाही करने पहुंचे तहसीलदार अतुलेश सिंह बताया कि इस कार्यवाही में बरगवा स्थित अवैध राधे पैथालाजी को सीलबंद करते हुए जिले के एक बड़े हॉस्पिटल धर्मलोक हॉस्पिटल स्थित पैथोलॉजी पर भी छापेमार कार्यवाही की गई जिसके कागजातों की जांच की जा रही है और यदि इस पैथोलॉजी के कागजात नहीं पाए जाते तो इस पर भी कार्यवाही की जाएगी। बाइट - तहसीलदार अतुलेश सिंह
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 11, 2025 16:02:21
Raipur, Chhattisgarh:आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में उपचार. राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी. सरकार की ओर से बताया गया कि मरीजों को लगातार मिल रही है निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं. रोज करीब 1600 से 1700 दावे प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिनकी राशि हरदिन 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वित्तीय वर्ष 2025–26 में राज्य सरकार अब तक 375 करोड़ रुपए जारी कर चुकी है. इस राशि से जुलाई 2025 तक के करीब 280 करोड़ के दावे का भुगतान किया गया है. इसके अलावा केंद्र सरकार से 130 करोड़ रुपए इस हफ्ते मिलने की संभावना है, जिससे निरंतर अस्पतालों के दावे भी भुगतान किये जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग लगातार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ परामर्श कर रहा है और सभी पंजीकृत अस्पताल लाभार्थियों को सेवाएं दी जा रही है. कोई भी गरीब या कमजोर वर्ग का परिवार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत नि:शुल्क उपचार से वंचित न हो, यह सुनिश्चित किया गया है. सभी पैनल में शामिल अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि मान्य आयुष्मान कार्डधारकों को कैशलेस उपचार उपलब्ध कराएं और किसी भी प्रकार का शुल्क न लें स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक योजना के नियमों का उल्लंघन करने वाले 118 अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें 24 अस्पतालों का डी-एम्पैनलमेंट तथा 11 अस्पतालों का निलंबन शामिल है. भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन करने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार जल्द ही एक स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला आयोजित करने जा रही है, जिसमें सभी संबंधित पक्षों के साथ योजनागत मुद्दों और उनके समाधान पर चर्चा होगी राज्य और जिला शाखाओं के प्रतिनिधियों ने मरीजों के हित में लिए गए इस निर्णय का स्वागत किया है.....
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 16:02:13
Sigudi, Madhya Pradesh:मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष सलभ भदौरिया के निर्देशन में पूरे प्रदेश सहित जिला इकाई उमरिया के अध्यक्ष चंद्रकांत दुबे के नेतृत्व में सीएम डॉ मोहन यादव के नाम ₹5 लाख तक का निःशुल्क पत्रकार बीमा योजना लागू करने व 65वर्षीय पत्रकारों को70वर्ष की तरह निःशुल्क बीमा प्रदान करने समेत उक्त आवेदन की तिथि को 22से बढ़ाकर 30सितंबर तक किए जाने की मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर उमरिया धरणेंद्र जैन को सौंपा गया इस दौरान प्रदेश सचिव मेहंदी हसन संयुक्त सचिव कौशल बाबा पाठक विज्ञापन प्रभारी नीरज रघुवंशी संभागीय उपाध्यक्ष रामसजीवन उपाध्याय सचिव रामस्वयंवर शर्मा संयुक्त सचिव वंशरुप शर्मा अजय शुक्ला रामविलास त्रिपाठी सहित ब्लॉक अध्यक्ष मानपुर आशुतोष त्रिपाठी पाली गजेंद्र सिंह‌ चंदिया राघव अग्रवाल रवि सेन आदि रहे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top