Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etah207001

एटा में रोडवेज बस ने पोल से टकराई, 6 घायल!

HDHARSH DWIVEDI
Jul 28, 2025 05:46:05
Etah, Uttar Pradesh
एटा ब्रेकिंग.... एटा में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पोल से टकराई, चालक, परिचालक सहित 6 लोग हुए घायल, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, ड्राइवर को झपकी आने से बस टकराई, वुद्धविहार डिपो की है रोडवेज बस दिल्ली से सवारी लेकर जा रही थी हरदोई थाना पिलुआ क्षेत्र के सुन्ना नहर के पास की घटना। रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRikeshwar Rana
Jul 28, 2025 12:01:53
Dantewada, Chhattisgarh:
एंकर - छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले आज से प्रदेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार संसाधन नहीं तो काम नहीं के नारे के साथ चरणबद्ध आंदोलन की राह पर उतर गए हैं। दंतेवाड़ा में यह प्रदर्शन दुर्गा पंडाल परिसर में आयोजित किया गया, जहां राजस्व अधिकारियों ने धरना दिया और अपनी मांगों को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी जताई। इस आंदोलन का उद्देश्य न केवल अपने अधिकारों की रक्षा करना है, बल्कि प्रदेश की राजस्व व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक संसाधनों की मांग को भी मजबूती से रखना है। संघ की प्रमुख 17 सूत्रीय मांगों में निम्न बिंदु शामिल हैं जिसमें डिप्टी कलेक्टर पद पर पदोन्नति का अनुपात पुनः 50:50 किया जाए नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित श्रेणी में शामिल किया जाए व अन्य मांग शामिल हैं संघ का आरोप है कि शासन-प्रशासन को कई बार ज्ञापन और अनुरोध दिए गए, लेकिन ठोस पहल अब तक नहीं की गई। राजस्व अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन ने समय रहते मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को आगे अनिश्चितकालीन किया जा सकता है। दंतेवाड़ा में हुए प्रदर्शन में अधिकारियों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि संसाधनों के अभाव में व्यवस्था को बनाए रखना असंभव है, और यदि प्रशासनिक तंत्र को अपेक्षित सहयोग नहीं मिला, तो कार्य बंद करने की नौबत भी आ सकती है। परमानंद बंजारे तहसीलदार दंतेवाडा।
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Jul 28, 2025 12:01:16
Kere, Chhattisgarh:
कांवड़ यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय हुई शामिल, 7 किलोमीटर तक चली नंगे पैर। एंकर - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने आज एक बार फिर अपनी धार्मिक आस्था का परिचय दिया। वे हजारों श्रद्धालुओं के साथ विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुईं। यह यात्रा विगत कई वर्षों से आयोजित हो रही है, और हर साल कौशल्या साय इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। आज सुबह तीतरमारा में ईब और मैनी नदी के संगम तट से शुरू हुई यह कांवड़ यात्रा सात किलोमीटर की पदयात्रा के बाद बगिया स्थित फलेश्वर महादेव मंदिर पहुँचा। इस दौरान कौशल्या साय से हमारे संवाददाता शिवप्रताप सिंह ने खास बात की, देखिये रिपोर्ट.....
0
Report
RVRajat Vohra
Jul 28, 2025 12:00:59
Jammu, :
*#Breaking* A CCTV video has surfaced from the Gandhi Nagar area of Jammu district, showing a Thar car driver deliberately hitting a scooty rider. The injured person has been shifted to the hospital, where he is currently undergoing treatment. this video is of tomorrow afternoon
0
Report
ANAnil Nagar1
Jul 28, 2025 12:00:43
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल भाजपा विधायक प्रीतम लोधी विधानसभा में पहुंचे जो OLA कार से प्रीतम लोधी OLA कार से विधानसभा पहुंचने की वजह बताई सड़कों पर पानी ही पानी प्रीतम लोधी का कहना मेरे पास छोटी कार है और वो इन दिनों सड़कों पर नहीं चल सकती क्योंकि सड़को पर पानी बहुत है दिग्विजय सिंह के समय सड़के अमरीश पुरी की तरह थी और हमारी सरकार में सड़के श्रीदेवी की तरह बाइट भाजपा विधायक प्रीतम लोधी
0
Report
SSsubhash saheb
Jul 28, 2025 12:00:34
Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - धमतरी जिला पंचायत की बैठक फिर बेनतीजा, भाजपा में खुली बगावत एंकर...... धमतरी के जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक एक बार फिर बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई.... आज 28 जुलाई को बुलाई गई बैठक इस बार भी स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि कोरम ही पूरा नहीं हो पाया..... इस बार खुद भाजपा के 8 सदस्यों ने बैठक से किनारा कर लिया, जिससे पार्टी के अंदर गहरी फूट और नाराजगी खुलकर सामने आ गई है..... बताया गया है 17, 23 और अब 28 जुलाई को भी कोई फैसला नहीं हो पाया..... वही सवाल उठता है, क्या वाकई अब किसी को विकास कार्यों से मतलब नहीं?.... देखा जा रहा कि जब से अरुण सार्वा अध्यक्ष बने है तब से ही असंतोष गहराता जा रहा है..... पार्टी के ही कई सदस्य अब नेतृत्व से नाराज़ हैं.... यह सत्ता में रहते हुए भी सत्ता से दूरी जैसी स्थिति है...... वही इस बीच कांग्रेस के सदस्यों ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं..... उनका कहना है कि पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों के आबंटन में खुलेआम भेदभाव किया जा रहा है..... कुछ खास वार्डों और क्षेत्रों को ही फायदा पहुंचाया जा रहा है, जबकि बाकी क्षेत्रों की उपेक्षा की जा रही है...... बार-बार बैठक स्थगित होने से आम जनता का गुस्सा भी फूट पड़ा है..... टूटी सड़कें, अधूरी योजनाएं, और बंटा हुआ नेतृत्व.... वही अब सवाल है कि इस हालात की जवाबदेही कौन लेगा ? बाईट - कविता बाबर सदस्य जिला पंचायत बाईट - नीलम चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत बाईट - अरुण सार्वा अध्यक्ष जिला पंचायत बाईट - रोमा श्रीवास्तव सीईओ जिला पंचायत
0
Report
G1GULSHAN 1
Jul 28, 2025 12:00:22
Jind, Haryana:
FEED ID-2807ZDN_JIND_DELIVERY_R1 ब्रेकिंग न्यूज़ जींद से दिल छू लेने वाली खबरसीईटी परीक्षा केंद्र के बाहर बँटी मिठाइयाँ, मूक-बधिर महिला ने दिया बेटे को जन्म जींद के सिला खेड़ी गाँव के रहने वाले मूक-बधिर दंपति, अजय और मोनिका, रविवार को सीईटी परीक्षा देने के लिए जींद के एक परीक्षा केंद्र पर पहुँचे थे। दोनों की शादी को अभी 18 महीने ही हुए हैं। परीक्षा के दौरान अचानक मोनिका को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, लेकिन मूक-बधिर होने के कारण उनके पति अजय को इसकी जानकारी नहीं हो सकी।मोनिका को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्होंने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। इस खुशखबरी के बाद परिजन मिठाई का डिब्बा लेकर परीक्षा केंद्र पहुँचे और इशारों के ज़रिए अजय को उनके पिता बनने की खबर दी। खुशी से झूमते हुए अजय ने परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों के साथ मिठाइयाँ बाँटीं और अपने पिता बनने का जश्न सबके साथ मनाया। बाइट: प्रवीण (परिजन) "हम बहुत खुश हैं कि मोनिका ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। अजय को जब इशारों में यह खबर दी गई, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हमने यह खुशी सभी के साथ बाँटने के लिए मिठाइयाँ लाई थीं।" एंकर: जींद से आई यह अनोखी और दिल को छू लेने वाली खबर हर किसी को भावुक कर रही है। एक ओर जहाँ अजय और मोनिका अपने भविष्य के लिए मेहनत कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर उनके जीवन में एक नन्हा मेहमान आया। हम इस नए परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएँ देते हैं। बाइट : परिजन : https://we.tl/t-E9VnX8epCu
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Jul 28, 2025 12:00:10
Chaka, :
ZN SRN DNA INPUT ( TVU 9 ) WT DONE FROM DARA WHICH IS THE BASE OF ZABARWAN HILLS AND MAHADEV PEAK IN WHICH LIDWAS MEADOW FALLS. TALKING ABOUT THE OPERATION AND PAKISTAN CONNCETION AND WHAT SOURCES HAD REVIELD. BESIDE ARMY HAD CANCELLED ITS PC SAYING WE ARE SEEKING PERMISSION FROM DEHLI MOST PROBALY IT MAY HAPPEN TOMORROW. HOWEVER, IGP KASHMIR BYTE STANDS INGESTED. TWO PICTURES I HAD GIVEN IN 2C GROUP OF SULAIMAN AND YASIR IN SRINAGAR THERE IS NO EYEWITNESS. ALL WERE TOURIST AND THE THIRD SEGMENT CAN TAKEN FROM THE RESPECTIVE AREAS WERE FROM TOURIST BELONG WHO SURVIVED IN PAHALGAM ATTACK AND LATER TALKED ABOUT THE INCIDENT REGARDS
0
Report
Jul 28, 2025 11:56:53
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। क्षेत्र का सुप्रसिद्ध शिव मंदिर है। कुंडेश्रमहदेव। दिन में तीन बार बदलते है अपना स्वरूप, आस पास के कई जनपदों से आते है शिवभक्त, सावन और शिवरात्रि को रहता है कुंडेश्वर धाम मेभक्तो का रेला
4
Report
Jul 28, 2025 11:50:46
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण समिति व जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा की रानी लक्ष्मी बाई योजना में भुगतान अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। 15 अगस्त तक अवशेष भुगतान हेतु सक्षम स्तर पर संस्तुति प्रेषित की जाये। पात्र बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना व बाल सेवा योजना से आच्छादित कराया जाये। मिशन वात्सल्य के अंतर्गत बालिकाओं के होम के लिए प्रस्ताव निदेशालय प्रेषित किया जाये। मानक के अनुरूप भवन चिन्हित किया जाये।
2
Report
MKMUKESH KUMAR
Jul 28, 2025 11:49:18
Darbhanga, Bihar:
स्लग_जी बिहार झारखंड की खबर का समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने लिया संज्ञान,मंत्री ने मामले को संज्ञान में लाने के लिये जी बिहार झारखंड को दिया धन्यवाद,फर्जी रैयती खतियान की खबर को प्रमुखता से जी बिहार झारखंड ने चलाया,मंत्री ने जिला अधिकारी को दिया निर्देश अवैध धंधे में सामिल सभी को चिन्हित कर करे गिरफ्तार,SIR को लेकर बनाए जा रहे फर्जी खतियान मामले में डीएम से की बात, कहा जहां चुनाव आयोग फर्जी वोटर को छाटने में लगे हैं, वहीं कई लोग है अवैध धंधे में शामिल, एंकर.... बिहार में चल रहे मतदाता पुनिरीक्षण(SIR )कार्यक्रम को लेकर दरभंगा में बनाए जा रहे हैं फर्जी खतियान मामले को उजागर करने पर सुबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने जी बिहार को साधुवाद दिया है ।उन्होंने कहा कि आपने इस मामले को प्रशासन और हम लोगों के संज्ञान में लाए हैं। साथही उन्होंने जिला प्रशासन से बात कर इसकी गहन जांच कर इसमें शामिल लोगों का कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह से बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेज से समाज पर दुष्परिणाम पड़ेगा. इस बाबत समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा की जी बिहार को हम धन्यवाद देते हैं की आपने इस मामले को उठाया है। जिला प्रशासन एवं हम लोगों के भी संज्ञान में इस मसले को लाए हैं। अधिकारियों को भी हम ने कहा है ,उनके संज्ञान में मामला है, इसकी व्यापक जांच की जरूरत है। जिस तरह से वीडियो में हम लोग देख रहे हैं वह चिंताजनक बात तो है। एक तरफ चुनाव आयोग जो फर्जी वोटर है उसे छाटने में लगी है,जो मृत्यु वोटर है उसे जांच कर रही है। जो लोग इस अवैध धंधे में शामिल है उस पर कार्रवाई होना चाहिए और गहन जांच इसलिए होना चाहिए क्योंकि इसका दुष्परिणाम समाज पर पड़ सकता है। इसलिए जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जो लोग इस अवैध कार्य में शामिल हैं उन पर करवाई हो। क्योंकि बिना लोगो के शामिल हुए इसका लाभ नहीं मिल सकता है। प्रशासन के नाक के नीचे यह खेत चल रहा है उनकी जिम्मेदारी है की वेसे लोगों को पकड़े और जेल भेजे। Byte1 one to one मदन सहनी,समाज कल्याण मंत्री
4
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jul 28, 2025 11:48:43
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -छत्तीसगढ़ के कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले 17 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान में किया गया। दरअसल लंबे समय से तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर सरकार से समय-समय पर अवगत कराया गया। लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा सका है। जिसको लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले तहसीलदार और नायब तहसीलदार फिर विरोध पर उतर आए हैं। यही वजह है कि आज जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर 17 सूत्रीय मांग को लेकर अवगत कराया गया है और यह आंदोलन संभाग और राज्य स्तर तक चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारी ने बताया कि लंबे समय से तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को संसाधन नहीं मिलने की वजह से काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए "संसाधन नहीं तो काम नहीं" स्लोगन के साथ इस विरोध को और तेज करने की बात कही गई है। मुख्य रूप से वेतन विसंगति, पदोन्नति, सुरक्षा सहित 17 सूत्रीय मांग पूरा करने की बात सरकार से कहा जा रहा हैं। बाईट_01_उमेश बाँझ_तहसीलदार_अंबिकापुर
3
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 28, 2025 11:47:39
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर रायपुर के सड्डू इलाके में हुई हत्या के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा.. 25 जुलाई की रात राजा चंदवानी पर भारी पत्थर से हमला कर की गई थी हत्या.. जुआ खेलने के दौरान हुए पुराने विवाद पर की गई थी हत्या.. हत्या के बाद से आरोपी अर्जुन बैरागी और उसके भाई थे फरार.. पुलिस ने अर्जुन बैरागी और साहिल बैरागी को किया गिरफ्तार.. विधानसभा थाना क्षेत्र का मामला..
2
Report
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 11:46:14
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर से खबर - श्रीगंगानगर के सेकर्ट हार्ट स्कूल की वैन पलटी हादसे में वैन चालक सहित 3 बच्चे घायल गांव गणेशगढ के पास हुआ हादसा घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार विक्रम सिंह, सदर थाना और लालगढ़ थाना पुलिस पंहुची मौके पर
1
Report
MMMohd Mubashshir
Jul 28, 2025 11:46:01
Delhi, Delhi:
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को लेकर मौलाना साजिद रशीदी के दिए गए बयान पर बवाल मचता नजर आ रहा है मौलाना सदरी रशीद जी ने नेशनल न्यूज़ चैनल पर बैठकर सांसद डिंपल यादव के लिए बर्थडे कमेंट किए थे जिसको लेकर उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है जिसको लेकर जमाते इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मुतासिम खान ने कहा। कि इस्लाम में मर्द हो या औरत सबको इजाजत है मस्जिद में आने का मस्जिद में आने के अपने कुछ तरीके होते हैं लिबास होता है लेकिन जिस तरीके की टिप्पणी की गई है वह सरासर गलत है।
1
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 28, 2025 11:38:11
Udaipur, Rajasthan:
झालावाड़ में हुए स्कूली हादसे के बाद अब पूरे प्रदेश भर में जर्जर सरकारी स्कूलों और भवनों की मरम्मत के लिए प्रदर्शन किया जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी सरकार से लगातार मांग की जा रही है कि जर्जर स्कूल और भवनों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। इसी कड़ी में आज उदयपुर में भीम कर कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से झालावाड़ के बाद प्रदेश में जहां-जहां हादसे से हो रहे हैं उसमें उसके लिए शिक्षक और शिक्षिका को दोषी बनाया जा रहा है। ऐसे में उनका क्या कसूर यह काम तो सरकार और विभाग का है जो की समय रहते स्कूलों और दोनों की मरम्मत नहीं करते जिसके चलते इस तरह के हादसे से बार-बार सामने आते हैं। बाईट-अनिल बनोर, प्रवक्ता
7
Report
Advertisement
Back to top