Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से सड़कें हुईं जलमग्न!
DKDAVESH KUMAR
Sept 03, 2025 08:50:27
Delhi, Delhi
दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, वासुदेव घाट के सभी गेट पर सैंडबैग लगाए गए, लेकिन पानी सड़क पर आना शुरू हो गया है।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNishit Pancholi
Sept 03, 2025 10:45:41
Noida, Uttar Pradesh:
0309ZN_T RAJA BYTE जो भी डांडिया उत्सव कार्यक्रम लगाएगा उन तमाम लोगों से मेरा निवेदन है के गोमूत्र का सेवन करने वालो को तिलकधारियों को ही अंदर एंट्री दे डांडिया खेलने के लिए ऑर्गेनाइजर इस विषय पर ध्यान दे अगर ऑर्गेनाइज इस विषय पर ध्यान नहीं देंगे तो हमारे कार्यकर्ता आकर आपका डांडिया कार्यक्रम को रुकवा देंगे।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 03, 2025 10:45:23
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मंदिर मस्जिद पर राष्ट्रगान बजाए जाने के बयान पर कांग्रेस और बीजेपी की जुबानी जंग* कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला का बयान बाबा ना बाटे किसी को सर्टिफिकेट मंदिर और मस्जिद अध्यात्म की जगह सभी अपने जीवन में गाते हैं राष्ट्रगान राष्ट्रगान गाने से किसी के देशभक्ति की नहीं होती पहचान महाकुंभ में भी ऐसे बयान दे चुके हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो यहां आएगा तो राष्ट्रभक्ति नहीं तो राष्ट्रद्रोही धर्मगुरुओं का काम धाम का प्रचार प्रसार करें राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट देने का किसी को अधिकार नहीं *भाजपा का कांग्रेस के बयान पर पलटवार* भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह यादव का बयान कांग्रेस पाकिस्तान की एजेंट बन गई राष्ट्रगान गाने में क्या हर्ज है गाना चाहिए पर कांग्रेस इसमें भी विरोध कर रही हमेशा से कांग्रेस देश से जुड़े मुद्दों पर विरोध करती है बाइट..अजय सिंह यादव, भाजपा प्रवक्ता
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 03, 2025 10:45:19
Bhind, Madhya Pradesh:
बिग ब्रेकिंग, हेडर-ग्वालियर की दहेज पीड़िता ने, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के वेंटीलेटर पर ली अंतिम सांस, सोनाली शर्मा डेढ़ माह बाद हारी जिंदगी की जंग, ससुराल वालों ने कोल्ड ड्रिंक में दहेज के लिए पिलाया था जहर। एंकर-दहेज के लिए नव विवाहिता को गर्म रॉड से जलाने और कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाने की घटना के बाद बीते डेढ़ महीने से दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही भिंड की बेटी सोनाली शर्मा ने जिंदगी की हारी जंग, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजन डेड बॉडी लेकर पहुंच रहे महाराजपुर थाना, पुलिस पर डेढ़ महीने बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप। दरअसल ग्वालियर की बीएसएफ कॉलोनी में 24 साल की नवविवाहित सोनाली शर्मा को को ससुरालियों द्वारा जहर देकर जान से मारने का मामला सामने आया था,गंभीर हालत में महिला का दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा था।पीड़िता के पिता ने ग्वालियर के महाराजपुरा पुलिस थाने में ससुरालियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी,भिण्ड के दबोहा गांव के रहने बाले पीड़िता के पिता सतीश शर्मा ने बताया था कि सोनाली शर्मा की शादी 18 फरवरी 2024 को मेहगांव के गिंगरखी गांव के रहने बाले राजेश शर्मा के पुत्र आदित्य शर्मा से उनकी शादी हुई थी। शादी में सोनाली के पिता ने 14 लाख 50 हजार रुपए नगद दिए थे। शादी के बाद ससुरालियों ने बुलेट की डिमांड करने लगे। सोनाली शर्मा ने इनकार किया तो उसे बुरी तरह पीटा। पीड़िता के पिता ने बताया कि ससुराल वालों ने गरम लोहे की रॉड से सोनाली के हाथ जला दिए। 19 जुलाई 2025 को पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया, तभी से उसकी तबियत बिगड़ गई एक महीने से वेंटिलेटर पर रहने के बाद भी हालत में कोई सुधार नही हुआ।और कल देर शाम पीड़िता ने दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के वेंटिलेटर पर अंतिम सांस ली, आज पोस्टमार्टम के बाद परिजन डेड बॉडी लेकर ग्वालियर के महाराज पूरा थाना पहुंच रहे है। प्रीत परिजनों का आरोप है की पुलिस ने मामला दरजी करने के बाद भी आरोपियों को घटना के डेढ़ माह बाद भी गिरफ्तार नहीं किया है। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 03, 2025 10:45:13
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: SUPRIYA SHRINATE (CONGRESS) ON BJP LEADER SHAZIA ILMI’S STATEMENT/ PM NARENDRA MODI’S CHINA VISIT/ CONGRESS WORKERS USED DEROGATORY LANGUAGE AGAINST PM NARENDRA MODI IN A CONGRESS EVENT/ US PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S 50% TARIFF POLICY
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 03, 2025 10:45:07
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: D. RAJA (CPI) ON BJP LEADER SHAZIA ILMI’S STATEMENT/ PM NARENDRA MODI’S CHINA VISIT/ CONGRESS WORKERS USED DEROGATORY LANGUAGE AGAINST PM NARENDRA MODI IN A CONGRESS EVENT/ US PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S 50% TARIFF POLICY
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 10:45:03
Barnahal, Uttar Pradesh:
अपडेट मैनपुरी वीडियो वायरल में आया नया मोड़ दूसरे पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप जमीनी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुई थी मारपीट जमीनी मामला न्यायालय में है बेचाराधीन दूसरे पक्ष ने थाने में दी तहरीर पुलिस ने दोनों पक्षों से मामला किया दर्ज दोनों पक्षों का पुलिस ने कराया चिकित्सीय परीक्षण दोनों पक्षों के आई थी गंभीर चोटें दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने मैं दी तहरीर पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया थाना प्रभारी अनरुद्ध प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों पक्षों
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 10:41:01
Varanasi, Uttar Pradesh:
कमिश्नरी ऑडोटोरियम में शुरू हुआ, दो दिवसीय इस कार्यक्रम में 250 से ज्यादा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भाग ले रहे है.! इस दौरान एमएलसी धर्मेंद्र राय. जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या. जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार. वीडीए सचिव मौजूद रहें.!
0
comment0
Report
Durgesh SharmaDurgesh Sharma
Sept 03, 2025 10:35:29
Mandsaur, Madhya Pradesh:
जिला मंदसौर के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज दिनांक 3 सितम्बर 2025, बुधवार को प्रातः 11:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम, मंदसौर में पत्रकार भेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया, जहां पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से जिले की कानून-व्यवस्था एवं पुलिसिंग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उनके सुझाव व मार्गदर्शन से पुलिस व्यवस्था और बेहतर हो सकती है।
1
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 03, 2025 10:33:15
Jaipur, Rajasthan:
0309ZRJ_JPR_MURTI_GANG_R 0309ZRJ_JPR_MURTI_GANG_R
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 03, 2025 10:32:57
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके के केशोपुरा गांव में स्थित गोपाल जी मंदिर से 2 सितंबर की रात अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा 400 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां, छत्र, नगदी और अन्य सामान चुरा लिया गया। जलझूलनी ग्यारस पर राधा रानी का नगर भ्रमण होता है और उससे पहले ही मंदिर में चोरी की वारदात होने से ग्रामीण और दर्शनार्थियों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों की धार्मिक भावनाओं को मद्देनजर नजर रखते हुए डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। DST वेस्ट, तकनीकी शाखा और भांकरोटा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महज 15 घंटे में वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को दबोच लिया और उनसे मंदिर से चुराई गई अष्टधातु की बाल गोपाल की मूर्ति, राधा रानी की मूर्ति, एक शिवलिंग, चांदी के छत्र और अन्य सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की। वीओ 1– वारदात का पर्दाफाश करते हुए डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि जैसे ही 400 साल पुराने मंदिर में चोरी की वारदात की रिपोर्ट प्राप्त हुई वैसे ही स्पेशल टीम का गठन कर गिरोह का पीछा करना शुरू किया गया। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें तीन बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए। जिस पर बदमाशों के संभावित रूट को चिन्हित कर उस रूट पर लगे हुए तमाम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। फुटेज में एक ट्रक का दो बार मूवमेंट दिखाई दिया। जिस पर उस ट्रक को संदिग्ध मान उसका पीछा किया गया और आगरा हाइवे से बदमाशों को दबोच लिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आगरा निवासी कुंदन सिंह, अनिल, रघुवीर सिंह और हकीम को गिरफ्तार किया। बाइट– हनुमान प्रसाद मीणा, डीसीपी वेस्ट– जयपुर वीओ 2– पुलिस की गिरफ्त में आया गिरोह काफी शातिर है जिसने वारदात को अंजाम देने के लिए ट्रक का इस्तेमाल किया। साथ ही चुराई गई मूर्तियों और अन्य सामान ट्रक में डाल उसे हाईवे से होते हुए निवाई ले जाया गया। जहां निवाई से ट्रक में मूंगफली के कट्टे लोड किए गए और फिर बदमाश आगरा की ओर निकल पड़े। हालांकि टेक्निकल एविडेंस और अन्य साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने उन्हें समय रहते दबोच लिया। गिरफ्त में आए आरोपी संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं जो मंदिर और मकान में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों द्वारा उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई जगहों पर नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया गया है जिसके संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है। बाइट– हनुमान प्रसाद मीणा, डीसीपी वेस्ट– जयपुर फाइनल वीओ– लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जलझूलनी ग्यारस से पहले ही मंदिर से चुराई गई अष्टधातु की तमाम मूर्तियां बरामद कर ली। साथ ही मूर्तियों को तुरंत ही मंदिर प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया ताकि जलझूलनी ग्यारस का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा सके। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों के द्वारा काफी सराहना की गई। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। नोट– खबर के साथ फोटो अटैच करके भेजी गई है। नोट– फीड OFC की गई है।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 03, 2025 10:32:10
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: HEAVY RAIN LASHES THE NATIONAL CAPITAL/ TRAFFIC SNARLS AT MATHURA ROAD/ VISUALS
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 03, 2025 10:32:03
Keonjhar, Odisha:
ଟାଟା କମ୍ୟୁନିଟି ଇନିସିଏଟିଭ୍ ଟ୍ରଷ୍ଟ ଓ ଟାଟା ଷ୍ଟିଲ୍ ଫାଉଣ୍ଡେସନ ପକ୍ଷରୁ କେନ୍ଦୁଝର ବିଜୟାନନ୍ଦ ପଟ୍ଟନାୟକ ଆଇ କେୟାର ସେଣ୍ଟରରେ ଅତ୍ୟାଧୁନିକ ଚକ୍ଷୁ ଚିକିତ୍ସା ସୁବିଧା ଶୁଭାରମ୍ଭ* କେନ୍ଦୁଝର, ଟାଟା କମ୍ୟୁନିଟି ଇନିସିଏଟିଭ୍ ଟ୍ରଷ୍ଟ (ଟିସିଆଇଟି) ଓ ଟାଟା ଷ୍ଟିଲ ଫାଉଣ୍ଡେସନ (ଟିଏସ୍‌ଏଫ୍‌) ପକ୍ଷରୁ ଏଲ୍ ଭି ପ୍ରସାଦ ଆଇ ଇନଷ୍ଟିଚ୍ୟୁଟ (ଏଲଭିପିଇଆଇ) ସହ ସହଭାଗିତା ରେ କେନ୍ଦୁଝର ସହର ର ବିଜୟାନନ୍ଦ ପଟ୍ଟନାୟକ ଆଇ କେୟାର ସେଣ୍ଟର (ବିଏନପିଇସି) ଠାରେ ଅତ୍ୟାଧୁନିକ ଚକ୍ଷୁ ଚିକିତ୍ସା ର ଶୁଭାରମ୍ଭ କରାଯାଇଛି। ବାଇଟ 1 2
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 03, 2025 10:31:54
Jaisalmer, Rajasthan:
\\Bनार्मल चलाएं\\B 0309ZRJ_JSM_BHANG_MILAN_R जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 45 वे अखिल भारतीय भाँग स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन...... भांग स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने देशभर से पहुंचे 2000 भांग प्रेमी रामदेवरा..... 20 मिनट में सभी भांग प्रेमी ने गटक लि करीब 300 लीटर भाँग...... रामदेवरा, जैसलमेर सांप्रदायिकता सद्भाव वह एकता की मिसाल बाबा रामदेव का भादवा मेला मंगलवार को करीब करीब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया ऐसे में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष की रामदेवरा में 45 वे भाँग स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिरकत करने देश भर से करीब 2000 से अधिक भांग प्रेमी रामदेवरा पहुंचे थे.... सभी भाँग प्रेमियों ने करीब 3 घंटे की अथक मेहनत के पश्चात करीब 300 लीटर से अधिक भाँग क़ो हाथो से घोंटकर तैयार की बाबा रामसापीर व भोले के जयकारे लगाते हुए भांग प्रेमियों द्वारा सर्वप्रथम भगवान भोले को इसका भोग लगाया गया इसके पश्चात बीकानेर कोलकाता बेंगलुरु हैदराबाद चेन्नई जोधपुर सहित देश के अलग-अलग स्थान से आए सभी भांग प्रेमी ने उत्साह व जोश के साथ में 300 लीटर भाँग को महज 20 मिनट में ही गटक गए प्रसादी लेने के लिए भांग प्रेमीयों में जबरदस्त जोश व उत्साह देखते हि बना इस कार्यक्रम के आयोजक हीरालाल हर्ष ने बताया कि देशभर में रहने वाले सभी धर्म संप्रदाय के लोग एक स्थान पर एकत्रित हो आपसी प्रेम स्नेह भावना सभी वर्ग के लोगों के बीच में बनी रहे इसको लेकर प्रतिवर्ष यहां पर इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 45 साल से किया जा रहा है.... लोग इस कार्यक्रम का इंतजार करते हैं जिसमें शिरकत करने के लिए देश भर से लोग यहां पहुंचते हैं पूर्व में यहां पर भांग गटकने की प्रतिस्पर्धा होती थी लेकिन अब इसको बंद कर दिया गया है सभी भाँग प्रेमी अपनी इच्छा अनुसार यहां पर भाँग लेते हैं प्रत्येक भाँग प्रेमी अपनी इच्छा अनुसार व कुछ लोग करीब 2 से 3 लीटर भांग गटक गए....यह कार्यक्रम 3 घंटे तक आयोजित हुआ..... कार्यक्रम सफल रहने पर कार्यक्रम के सचिव राजेंद्र जोशी ने सभी भाँग प्रेमियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में इस कार्यक्रम को सफल बनाया... सुबह से ही भाँग को पत्थर के सलबटे पर पिसकर तैयार करने उसमें काजू बादाम दूध मिश्री केसर सहित अन्य सामग्री को मिलाकर तैयार करने में भक्तों का जोश व उत्साह देखते ही बनता था....... भादवा मेले में यह आयोजन अपने आप में अनूठा आयोजन है जिसे देखने के लिए भी सेकड़ो लोग पहुंचे। बाइट- हीरालाल हर्ष अध्यक्ष मुख्य आयोजन करता
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 03, 2025 10:31:44
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: HEAVY RAIN LASHES THE NATIONAL CAPITAL/ VISUALS FROM OLD YAMUNA BRIDGE
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 03, 2025 10:31:34
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: HEAVY RAIN LASHES THE NATIONAL CAPITAL/ WATER LOGGING AT YAMUNA BAZAR/ VISUALS
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top