Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna803213

बिहार के अठनावां गांव की सड़कें: क्या ये योजना सिर्फ एक सपना है?

CRCHANDAN RAI
Jul 27, 2025 04:16:41
Barh, Bihar
बिहार सरकार की हर गांव को सड़क से जोड़ने की योजना की हकीकत बाढ़ विधानसभा के अठनावां गांव में देखने को मिलती है। आजादी के कई दशक बाद भी यहां लोग कच्चे रास्ते से कीचड़ में घुसकर जाने को मजबूर हैं। सैदपुर सरक्कटी पंचायत का अठनावां गांव महाने नदी के दोनो किनारे में बसा है। यह बाढ़ मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर है। यहां दूसरे किनारे पर बसे अठनावां गांव में लगभग डेढ सौ घर हैं, जहां की आबादी लगभग एक हजार है। इस गांव में जाने के लिए लोगों को 3 किलोमीटर कीचड़ भरे रास्ते से होकर जाना पड़ता है। गांव में तबीयत खराब होने पर खाट पर लेकर अस्पताल जाना पड़ता है। गांव में स्कूल नहीं होने पर बच्चों को इसी रास्ते से दूसरे गांव के स्कूल में जाना पड़ता है। बारिश के मौसम में तो बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो जाता है। हालत यह है कि कीचड़ से गुजरने पर कई बार बाइक फिसलकर नीचे गिर जाती है। गांव में कई बार लोग ऑटो या टोटो कीचड़ में फिसल जाने से घायल हो गए हैं। बारिश होने पर गांव के लोग जूते हाथो में लेकर 3 किलोमीटर तक कीचड़ से होकर गुजरते हैं। बिहार में अभी भी कई ऐसे गांव हैं, जो अभी तक मुख्य सड़क से नहीं जुड़े हैं। अब देखना है कि ग्रामीण सड़क योजना की सुविधा दूर दराज के इन गांवों तक कब तक मिल पाती है। बाइट स्थानीय ग्रामीण
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVijay Ahuja
Jul 27, 2025 09:33:49
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– पोलिंग पार्टियां रवाना स्थान– उधम सिंह नगर रिपोर्टर– विजय आहूजा ऐंकर– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना है। दूसरे चरण का मतदान कल सोमवार को 8 बजे से शुरू होगा। वॉइस 1– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में उधम सिंह नगर के रुद्रपुर,काशीपुर और जसपुर विकासखंड में चुनाव होना है। जहां मतदाता 12 जिला पंचायत,113 क्षेत्र पंचायत और 127 ग्राम प्रधान की सीटों के लिए मतदान करेंगे।मतदान निष्पक्ष और निरंतर हो सके इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मतदान केंद्रों में तमाम व्यवस्थाएं की है। वॉक थ्रू विजय आहूजा (बाइट– कोस्तुभ मिश्रा,जिला उप निर्वाचन अधिकारी) (बाइट– उत्तम सिंह नगर अपर पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर)
0
Report
SASarwar Ali
Jul 27, 2025 09:33:39
Chirimiri, Chhattisgarh:
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने सोशल साईट मे खेत मे ट्रेक्टर चलाने का पोस्ट शेयर किया,अपने ग्रह क्षेत्र रतनपुर मे अपने खेत मे ट्रेक्टर चलाकर किया खेती,मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने पोस्ट मे लिखा आज अपने गृहग्राम रतनपुर में अपने खेत में रोपाई से पहले स्वयं ट्रैक्टर चलाकर खेत की मताई की,मंत्री ने पोस्ट मे लिखा किसान होना गर्व की बात हैं,अन्न पैदा करना केवल काम नहीं हैं,तपस्या हैं.बरसात के सीजन मे प्रदेश के कई मंत्री किसानो की तरह अपने खेतो मे भी काम करते नजर आ रहे है
0
Report
ANAJAY NATH
Jul 27, 2025 09:32:39
Sambalpur, Odisha:
ଭୀମସାର ବୁର୍ଲା ଦୁଇ ଡାକ୍ତରୀ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ମୃତ୍ୟୁ ଘଟଣା ରେ ପ୍ରତିକ୍ରିୟା ଦେଲେ ସମ୍ବଲପୁର ସହକାରୀ ଅଗ୍ନିଶମ ବିଭାଗ ଅଧିକାରୀ | ଦିନ ଗୋଟିଏ ଚାଳିଶ ରେ ଜୁଯୁମୁରା ଅଗ୍ନିଶମ ବିଭାଗ କୁ ଖବର ଆସିଲା ଯେ ଭୀମସାର ର ଦୁଇ ଜଣ ଡାକ୍ତରୀ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ଦେଓ ଝରଣ ଜଳ ପ୍ରପାତ ରେ ନିଖୋଜ ଅଛନ୍ତି |ତୁରନ୍ତ ଅଗ୍ନିଶମ ବିଭାଗ ଟିମ ଜଳ ପ୍ରପାତ କୁ ପହଞ୍ଚିଥିଲା | ଛ ଜଣ ଡାକ୍ତରୀ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ବୁଲିବା ପାଇଁ ଆସିଥିଲେ | ଜଳ ପ୍ରପାତ ରେ ଗୋଡ଼ ଖସି ଯିବା କାରଣରୁ ଦୁଇ ଜଣ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ନିଖୋଜ ଥିଲେ | କିଛି ସମୟ ଖୋଜାଖୋଜି କଲା ପରେ ଯୁବକ ଯୁବତୀ ଙ୍କ ବଡି ଉଦ୍ଧାର କରିଥିଲେ| ତାଙ୍କର ବଡି କୁ ଜୁଯୁମୁରା ହସ୍ପିଟାଲ କୁ ନେବା ପରେ ଡାକ୍ତର ପରୀକ୍ଷା ନିରୀକ୍ଷା କଲା ପରେ ମୃତ ଘୋଷଣା କରିଥିଲେ | Byte - ସୁଦାମ ଚରଣ କିସ୍କୁ,ସହକାରୀ ଅଗ୍ନିଶମ ବିଭାଗ,ସମ୍ବଲପୁର
0
Report
DBDevender Bhardwaj
Jul 27, 2025 09:32:11
Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम -बीजेपी केंद्रीय संसदीय बोर्ड कि सदस्य सुधा यादव ने सुनी कार्यकर्ताओं के साथ मन कि बात प्रधानमंत्री मन कि बात कार्यक्रम से देश के हर एक व्यक्ति कि मन कि बात करते है इस कार्यक्रम ने गरीब तबके के उत्थान और उनके साहस कि बात होती है भाजपा को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष,संगठन कि परिक्रिया जारी है - सुधा यादव एंकर गुरुग्राम के मानेसर में आज भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124 में एपिसोड को सुना.... उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस कार्यक्रम के द्वारा देश के हर एक व्यक्ति की मन की बात कहते हैं यहां गरीब के उत्थान और उनके साहस को प्रधानमंत्री ने मजबूती दी है.. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सुधा यादव की तरफ से कहा गया कि जल्द ही आने वाले दिनों में भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा अभी संगठन की तरफ से जो प्रक्रिया है उसे चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. प्रक्रिया पूरी होने के एक सप्ताह बाद ही भाजपा के नए अध्यक्ष को चुन लिया जायेगा... इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस की तरफ से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर चलाए गए अभियान पर ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कभी भी द्वेष की राजनीति नहीं करती बल्कि जिला प्रशासन की तरफ से जो अभियान चलाया जा रहा है वह अवैध रूप से रह रहे लोगों के लिए चलाया जा रहा है पुलिस की तरफ से किसी भी भारतीय को परेशान नहीं किया जा रहा चाहे वो किसी भी राज्य का हो लेकिन यदि कोई अवैध रूप से भारत की सरजमीं पर पनहा लगा तो ऐसे लोगों को बक्सा नहीं जाएगा.... बाइट, सुधा यादव, भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य बाइट, सुंदरलाल यादव, भाजपा वरिष्ठ नेता
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 27, 2025 09:31:43
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र आरंभ से पहले विधानसभा का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपील कर रहे हैं चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों ही शांतिपूर्वक सत्र चलाईं जिससे जनता के हितों की बात हो इसके अलावा सत्र को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी विधानसभा अध्यक्ष ने दिए हैं बाइट.. नरेंद्र सिंह तोमर... विधानसभा अध्यक्ष..
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 27, 2025 09:31:39
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में रंगदारी जमाने के लिए आए दिन हवाई फायरिंग और गाड़ियों की तोड़फोड़ करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आज पुलिस जुलूस निकालकर मौका मुआयना कराने बदमाशों को लेकर पहुंची. पकड़े गए दोनों बदमाश भोला सिकरवार गैंग के बताए गए हैं और उनके कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है. घटनास्थल का मौका मुआयना कराने के बाद पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश करेगी। दरअसल हजीरा थाना पुलिस को सूचना मिल रही थी कि हजीरा की सेवा नगर मिलन गार्डन के पास रहने वाला अभिषेक और न्यू कॉलोनी निवासी बाबू किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं लेकिन बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते उससे पूर्व ही दोनों बदमाशों को देर रात पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने दो रोज पूर्व चंदनपुर इलाके में हवाई फायरिंग के साथ घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी. इसके साथ ही दोनों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी बताया गया है. हजीरा पुलिस ने आज मौका मुआयना कराने जुलूस निकाल कर चंदन नगर लाइन नंबर एक और बिरला नगर इलाके में लेकर पहुंची जहां इन बदमाशों द्वारा हाल ही में वारदातों को अंजाम दिया गया है. बाइट-शिवमंगल सिंह सेंगर,थाना प्रभारी,हजीरा,ग्वालियर
0
Report
NZNaveen Zee
Jul 27, 2025 09:30:47
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी में सहयोगी बनी ईआरवी 112..... सीईटी परीक्षार्थी रेणु को टाइम पर पहुंचाया एग्जाम सेंटर..... गूगल मैप के जरिए गलत लोकेशन पर पहुंच गई थी परीक्षार्थी..... गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव बिठवाना की जगह बावल पहुंच गई थी परीक्षार्थी..... ईआरवी नम्बर 564 ने "सेवा, सुरक्षा, सहयोग" की भावना को किया सार्थक..... जिला महेन्द्रगढ़ के गांव लावन से रेवाड़ी एग्जाम देने आई थी रेणु...... रेणु ने सहयोग पर जिला प्रशासन का आभार जताया......
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Jul 27, 2025 09:30:36
Ramban, :
CRPF Raising Day celebrated at 84 Bn CRPF in JK''''s Ramban Slug-2707ZS_RBN_CRPF_RDAY_R By Raja Rehber Jamal Location-Ramban Anchor:CRPF Raising Day Celebrated at 84 Bn CRPF, Boom Chanderkote, Ramban Ramban. July 27: The 87th CRPF Raising Day was celebrated with great enthusiasm at the 84 Battalion CRPF Headquarters, Boom Chanderkote, Ramban. The event was marked by a series of activities honoring the sacrifices and services of the Central Reserve Police Force (CRPF) towards the nation. CRPF, initially raised as the Crown Representative Police on 27 July 1939, was rechristened as the Central Reserve Police Force in December 1949. It is the largest Central Armed Police Force in India, with nearly 250 battalions deployed across the country in various conflict theatres including J&K, the North East, Punjab, LWE states, and in operations like counter-terrorism, anti-naxal, VVIP security, election duties, and more. Since 2009, the 84 Bn CRPF has been deployed in Jammu and Kashmir and is presently stationed in Ramban district, securing the crucial NH-44 stretch of 47 km. The unit ensures the smooth passage of Shri Amarnath Ji Yatra convoys, SF convoys, and other vehicular movement in the region. During the celebration, Commandant N. Ranbir Singh, officers, and personnel of the 84 Bn paid rich tributes to the martyrs of CRPF who laid down their lives in the line of duty. The Commandant addressed the gathering, recalling the glorious history and distinguished legacy of the CRPF and urged the personnel to continue serving the nation with dedication and valor. As part of the "Cleaner and Greener Planet" initiative, a plantation drive was also organized in which nearly 500 saplings were planted. The day concluded with a series of sports competitions, cultural performances, and a traditional Bada Khana, which witnessed enthusiastic participation from all officers and personnel. Feed. Shots Byte of Commandant N. Ranbir Singh. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
PSPramod Sharma
Jul 27, 2025 09:30:24
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी विधानसभा ने विधायको की नारेबाजी,धरना पर लगाई पाबंदी,कांग्रेस भड़की बीजेपी ने कहा कांग्रेस को बवाल पसंद है* - मध्य प्रदेश विधानसभा के एक आदेश के बाद एमपी में सियासी बवाल मच गया है...एमपी विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने विधानसभा में विधायकों के धरना,प्रदर्शन और नारेबाजी पर पाबंदी लगा दिया वकायदा विधानसभा अध्यक्ष के हवाले से विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने विधायकों के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है... (PTC - विधानसभा से) (धरना प्रदर्शन पाबंदी का सर्कुलर) - इस आदेश पर बवाल मच गया है कांग्रेस पार्टी इस आदेश को हजम नहीं कर पा रही है उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा विपक्ष की आवाज दबाने का काम विधानसभा कर रही है... सत्तापक्ष के इशारे पर एमपी विधानसभा ने आदेश जारी किया है विपक्ष महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर जिंदाबाद के नारे लगाती है जिस पर विधानसभा रोक लगा रही है... यह विपक्ष का अधिकार है जो हनन करने की तैयारी है ...कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा लोकतंत्र के मंदिर में विपक्ष पर लगाम लगाने की तैयारी है... एक प्रकार से आपातकाल जैसा आदेश है... बाइट - हेमंत कटारे उप नेताप्रतिपक्ष 121- अभय मिश्रा कांग्रेस विधायक - विधानसभा का आदेश बीजेपी हजम कर रही है... एमपी विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर और विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन नारेबाजी और बवाल क्यों करना चाहती है...विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है मुद्दों पर चर्चा करें विपक्ष मुद्दा विहीन हो गई है... इसलिए हल्ला करना चाहती है.. बाइट - रामेश्वर शर्मा बीजेपी विधायक - आदेश पर बवाल होते देखा हमने विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर होता है यहां मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए हर बार यह देखा गया है की नारेबाजी हल्ला और प्रदर्शन के चलते सदन की कार्रवाई जाया जाती है इसीलिए यह सर्कुलर जारी कर विधायकों से अपेक्षा है कि वह सदन में चर्चा करें नारेबाजी और धरना प्रदर्शन की जगह... 121- अवधेश प्रताप सिंह प्रमुख सचिव एमपी विधानसभा - विधायकों की धरना प्रदर्शन पर रोक लगाने का सर्कुलर पहली बार जारी हुआ है हालांकि यह बात एमपी विधानसभा नहीं मान रही है तो हम आपको सच्चाई दिखाते हैं... यह दो सर्कुलर है लेटेस्ट सर्कुलर उसमें साफ लिखा हुआ है की विधायक धरना प्रदर्शन विधानसभा की कार्रवाई के दौरान नहीं करेंगे... इससे पहले वाले सत्र का सर्कुलर देख लीजिए उसमें कहीं आपको धरना प्रदर्शन पर पाबंदी की लाइन लिखी नजर नहीं आएगी... दरअसल एमपी विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आहूत किया गया है इसीलिए एमपी विधानसभा में आदेश जारी किया... (धरना/प्रदर्शन को लेकर नया और पुराना आदेश) (नोट विधानसभा प्रमुख सचिव और कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा लाइव यू से भेजी है,भाजपा विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की बाइट और सर्कुलर 2c में अटैच है)
0
Report
KBKuldeep Babele
Jul 27, 2025 09:30:12
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुरब्रेकिंग न्यूज होटल के कमरे में संचालित हो रहे जुआ फड़ पर छापा 12 जुआड़ी गिरफ्तार होटल संचालक की तलाश जारी नगद 1लाख 68000 हुए जप्त 13 मोबाइल चार कार और एक बुलेट मोटरसाइकिल जप्त क्राइम ब्रांच की कार्रवाई जबलपुर के पाटन स्थित होटल में चल रहा था हाई प्रोफाइल जुआ
0
Report
Jul 27, 2025 09:23:55
Akbarpur, Uttar Pradesh:
RO/ ARO की परीक्षा रविवार को कराई जा रही सम्पन्न जिले के छह केंद्रों पर आयोजित हो रही RO/ARO की परीक्षा कानपुर देहात के SP अरविंद मिश्र ने भोगनीपुर क्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण SP ने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था को देखा और सुरक्षा कर्मियों को दिए दिशा निर्देश जनपद में कुल 2592 अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा परीक्षा केंद्रों पर स्थापित CCTV कैमरों की निगरानी में हो रही परीक्षा
2
Report
SASHAKIL AHMAD
Jul 27, 2025 09:20:54
Agra, Uttar Pradesh:
*भारत पाक का क्रिकेट वॉर ZEE NEWS SPECIAL-* *ASIA CUP INDO PAK CRICKET INPUT REQUIREMENT* ASIA CUP 2025: 14 सितंबर को भारत-पाकिस्‍तान के बीच होगी टक्‍कर. पहलगाम आतंकी हमला होने के बाद पहला बड़ा इंवेट दोनो देशो के बीच होने जा रहा है. कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर भारत पाक मैच का ऐलान पवन खेड़ा ने उठाए सवाल 8 टीमों के बीच होगी टक्‍कर भारत-पाकिस्‍तान को एक ग्रुप में रखा गया सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया BITE:-मुफ़्ती तय्यब क़ाश्मी 7 BITE:- मोहम्मद शौकत अली BITE:- शमशाद अली BITE:- मौलाना ज़हागीर आलम
4
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 27, 2025 09:20:39
Ganderbal, :
The Jammu & Kashmir National Conference (JKNC) unit of Handwara today held a press conference expressing heartfelt gratitude to Chief Minister Omar Abdullah, Health Minister Sakina Itoo, and Senior JKNC Leader Choudhary Mohammad Ramzan for addressing several long-pending healthcare demands of the region. The JKNC leaders highlighted key developments that will significantly improve healthcare infrastructure and services in Handwara and surrounding areas: Installation of MRI and CT Scan facilities at GMC. Establishment of Dialysis Units at GMC. Upgrade of Zachaldara Health Centre to LHC. Establishment of new laboratories at CHC Zachaldara, CHC Kralgund, and CHC Behnipora. Land identification completed for an NTPHC checkpoint at Dunigam. Sanctioning of new Sub-Health Centres in tribal belts of Dewarville, Ramhall, and other remote areas of Handwara. These developments are expected to bring major relief to patients and residents of these underserved areas, improving diagnostic and treatment capabilities within local reach. The JKNC Handwara team reiterated their commitment to continue working for the welfare of the people and thanked the government for prioritizing public health in remote and tribal zones.
3
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 27, 2025 09:20:34
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 गांव गेड़ाप के ग्रामीणों ने किया सदर थाने पर प्रदर्शन गांव सारोठिया में सुशीला प्रजापत की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग गांव के सैकड़ों लोग कर रहे हैं थाने पर प्रदर्शन एंकर सुजानगढ़। गांव सारोठिया में गत 16 जुलाई की रात विवाहिता सुशीला की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गांव गेड़ाप के ग्रामीणों ने सदर थाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शन कारियों का आरोप है कि वारदात के 12 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही कार्यवाही के बारे में किसी प्रकार कोई जानकारी दी जा रही है। प्रतिनिधि मंडल ने एएसपी दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। एएसपी ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। बाइट दिनेश कुमार, एएसपी बाइट मनोज प्रजापत
2
Report
HBHeeralal Bhati
Jul 27, 2025 09:20:26
Jalore, Rajasthan:
एंकर रानीवाडा :- क्षेत्र के डूंगरी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डूंगरी भाखरी में जर्जर भवन हादसे को न्योता दे रहे है विद्यालय में 215 विद्यार्थी अध्यनरत हैं ऐसे में विद्यालय भवन का जर्जर होना झालावाड़ हादसे की और संकेत दे रहा है विद्यालय की दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त जगह जगह बड़ी बड़ी दरारे आई हुई है ऐसे में विद्यालय में कभी भी कोई बड़ा हादसा टल सकता है विद्यालय भवन के मरम्मत कार्य के लिए प्रधायनचार्य द्वारा 2019 से कई बार शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया जिसपर विद्यालय को 6 लाख रुपए आवंटित भी हुए लेकिन प्रधानाचार्य ने बताया कि जिन भवनों को मरम्मत की सख्त जरूरत थी वहां धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ विद्यालय भवन में अभी भी जगह-जगह दरार आई हुई है भवन की हालत जर्जर हो चुकी है जब ज़ी मीडिया की टीम स्कूल के हालात की ग्राउंड रिपोर्ट लेने पहुंची तो शिक्षा विभाग के आलाधिकारी डूंगरी भाखरी विद्यालय जायजा लेने पहुंचे ADPC मनोहरलाल गोदारा ने जर्जर भवनों का निरक्षण किया अधिकारी ने आनन फानन में ठेकेदार सहित jen कमलेश कुमार को बुलाकर निर्माण कार्य की जांच ली वही SMC की बैठकर बुलाकर जर्जर भवन को तोड़ने का प्रस्ताव लिया परंतु सवाल यह उठता है कि प्रधानचार्य द्वारा जर्जर भवनों की मरम्मत की मांग के बाद जो 6 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई उससे भवनों में कोई कार्य नही हुआ स्कूल भवन अभी भी जर्जर हालत में है ऐसे में छात्र-छात्राये खुले आसमान तले शिक्षा पाने को मजबूर है 1. हादसे को न्योता दे रहा विद्यालय का जर्जर भवन 2. खुले आसमान तले पढनो को मजबूर छात्र-छात्राये 3. छात्रा की बाईट 4. जी मीडिया की टीम पहुंचने कर बाद पहुचे ADPC 5. ADPC मनोहरलाल गोदारा ने SMC बैठक बुलाकर JEN और ठेकेदार से ली जांच 6. ADPC मनोहरलाल गोदारा की बाईट 7. JEN कमलेश कुमार की बाईट 8. प्रधानाचार्य देवाराम की बाईट
4
Report
Advertisement
Back to top