Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313027

खेरवाड़ा में पाइपलाइन खुदाई के बाद सड़क बदहाल, बच्चे परेशान!

AJAvinash Jagnawat
Jul 09, 2025 08:31:34
Udaipur, Rajasthan
संजय खेरवाड़ा कोड-411775 मोबाइल-9636701527 Xid-@SanjayS38955204 उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी खबर, पाइपलाइन डालने के लिए खोदी सड़क तीन साल से नहीं हुई दुरस्त खेरवाड़ा - उडायपुर के खेरवाड़ा उपखंड के ग्राम पंचायत भाणदा के कलवाडा फला की सम्पर्क सड़क राजस्व घोघरवाडा फुटाला को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों बदहाली का शिकार है। दरअसल जनता जल योजना के तहत पाइपलाइन डालने के लिए तीन साल पहले सड़क की खुदाई की थी। लेकिन ठेकेदार द्वारा उसे वापस सही नहीं करवाया गया। जिससे सड़क बारिश के दिनो मे पुरी सड़क किचड़ से भरीं हुईं हैं। ऐसे में सुबह विद्यालय आने जाने वाले बच्चों को भी किचड़ में से गुजरना पड़ता है। दुपहिया वाहन चालको का निकलना हो रहा है। ऐसे में भारी वाहन के आ जाने से विद्यालय जाने वाले बच्चों पर किचड़ उड़ता है। कई बार वाहन चालक इस मार्ग पर गिरकर गंभीर घायल भी हुए हैं। ग्रामीणों ने सड़क के बारे में कई बार अधिकारियों को लिखीत में भी जानकारी दे दी फिर भी समस्या जस की तस बनीं हुईं हैं। यही सड़क शमशान घाट भी जातीं हैं ऐसे में बारिश के समय ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।हाल ही में ग्रामीणों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा में उपखंड अधिकारी को भी लिखीत में अवगत कराया गया फिर भी कोई आश्वत जवाब नहीं मिला जलदाय विभाग द्वारा भी कोई आश्वत नहीं मिलता। बाईट- ग्रामीन
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top