Back
बिजली गुल होने पर प्रयागराज में चक्काजाम, लोगों का धैर्य टूटा!
MGMohd Gufran
FollowJul 19, 2025 01:00:42
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज
बिजली गुल होने पर प्रभावित लोगों ने किया चक्काजाम,
नयापुरवा इलाके के लोगों ने लखनऊ राजमार्ग पर किया चक्काजाम,
शुक्रवार सुबह से बिजली नहीं आने से नाराज थे इलाके के लोग,
देर शाम तक बिजली के नहीं आने पर लोगों का धैर्य दे गया जवाब,
50 से ज्यादा की संख्या में लोगों ने राजमार्ग को जाम कर दिया,
बिजली विभाग के खिलाफ नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की,
चक्काजाम से लखनऊ राजमार्ग पर गाड़ियों की लाइन लग गई,
पुलिस और प्रशासन के आश्वासन पर लोगों ने ख़त्म किया जाम,
करीब एक घंटे के बाद लखनऊ राजमार्ग को जाम से मुक्त कराया गया,
देर रात कैंट थाना क्षेत्र के नयापुरवा इलाके में बहाल हुई बिजली।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 19, 2025 07:02:02Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- बेरणिया फला में पिंजरे में कैद हुआ पैंथर, पिछले एक माह से क्षेत्र में मवेशियो को बना रहा था शिकार
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के ओडवाडिया के बेरणिया फला में आज सुबह वन विभाग के पिंजरे में एक व्यस्क पैंथर कैद हो गया । पिछले एक माह से पैंथर रघुनाथपुरा सहित आसपास के गांवों में लगातार मवेशियों को अपना शिकार बना रहा था। जिससे लोगो में दहशत का माहोल था | इधर वन विभाग लम्बे समय से पैंथर को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहा था | इधर अब पैंथर को सुरक्षित वन क्षेत्र में मुक्त किया जाएगा |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के दोवडा वन खंड के अंर्तगत ओडवाडिया गांव में पिछले एक माह से पैंथर की दहशत से परेशान लोगों को आज राहत मिली है । रैंजर यशपालसिंह ने बताया कि पैंथर को पकडने के लिए वन विभाग की ओर से अलग—अलग लोकेशन पर पिंजरा लगाया जा रहा था। आज सुबह बेरणियाफला में पैंथर के गुराने की आवाज पर ग्रामीणों ने सूचना दी। जिस पर लोकेशन पर जाकर देखा तो एक व्यस्क पैंथर पिंजरे में फंसा हुआ था। संभवत: रात को शिकार की तलाश में इस पिंजरे में कैंद हुआ है। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी | सुचना पर वन विभाग के रेंजर यशपाल सिंह वनपाल चंदनसिंह और अन्य कार्मिक मौके पर पहुंचे | वही पिंजरे को अपने कब्जे में लिया | वन विभाग की ओर से अब पैंथर को सुरक्षित वन क्षेत्र में मुक्त किया जायेगा |
बाईट- यशपाल सिंह रेंजर वन विभाग
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 19, 2025 07:01:44Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चमातू कोलियरी परिसर में बीती रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया है । अपराधियों ने दो गाड़ियों में आग लगा दी घटना के बाद जिला एसपी के निर्देश पर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है वहीं, पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है । बीती रात लगभग 6 की संख्या में अपराधी कोलियरी परिसर में पहुंचे और वहां खड़े एक हाइवा और एक अन्य वाहन में आग लगा दी । इस घटना में दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल गई मौके पर अपराधियों ने वहां उपस्थित लोगों को धमकी भी दी । घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए इसके बाद तुरंत लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी । घटना की पुष्टि करते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है । हिंसक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी भी की जा रही है । उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा ज्ञात हो की अपराधियों के द्वारा पिछले 15 दिनों के अंतराल में तीन अलग-अलग स्थान पर गाड़ियों को फूंकने की घटना को अंजाम दिया गया है । हालांकि पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है लातेहार पुलिस के द्वारा क्षेत्र में काम कर रहे संवेदक और कारोबारी को भी आश्वासन दिया गया है कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी ।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 19, 2025 07:01:33Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
प्रदीप सोनी
चौमूं के मोरिजा में बड़ा हादसा होने से टला
हाईटेंशन विधुत लाइन का तार टूटकर गिरा जमीन पर
मोरिजा के वार्ड नम्बर 7 का है मामला
मकान के पास गुजर रही थी विधुत लाइन
एक मवेशी की करंट की चपेट में आने से हुई मौत
गनीमत रही घटना के वक्त लोग नही थे मौजूद
वरना हो सकती थी जानमाल की हानि
0
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 19, 2025 07:01:22Barmer, Rajasthan:
#Barmer
बाड़मेर सर्किट हाउस में उमड़े कांग्रेसी नेता,
थोड़ी देर बाद जैसलमेर करेंगे कूच ,
मुहब्बत की दुकान के बैनर तले होगा आयोजन ,
बासनपीर जाने का निर्धारित हैं कार्यक्रम
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल , पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी समेत कई नेता जाएंगे ,
हालांकि, बाड़मेर-जैसलमेर बॉर्डर पर पुलिस मौजूद,
बासनपीर गांव में भी धारा 163 हैं लागू ,
पुलिस संभवतः आगे नहीं जाने देने के मूड में ,,
लेकिन, कांग्रेस नेताओं का इरादा हैं बासनपीर पहुंचने का
सर्किट हाउस बाड़मेर में धीरे धीरे उमड़ने लगी हैं भीड़
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 19, 2025 07:01:12Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद के सेवाली से खबर
नो चौकी क्षेत्र में मादा पैंथर पिंजरे में कैद,
पैंथर मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने लगाया था पिंजरा,
करीब 5 साल की माता पैंथर बीती रात कैद हुई पिंजरे में,
क्षेत्र में लंबे समय से बना हुआ था पैंथर मूवमेंट,
वन विभाग की टीम ने पैंथर को लिया कब्जे में,
पीपरड़ा नर्सरी में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद छोड़ा जाएगा सुरक्षित जंगल में,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 19, 2025 07:01:02Nagaur, Rajasthan:
नागौर
नागौर मे देर रात से ही बारिश का दौर जारी,
निचले इलाको मे भरा पानी,
बारिश को देखते हुए जिले के अधिकांश प्राइवेट स्कूल मे संस्था प्रधानो ने किया अवकाश घोषित,
कई सरकारी कार्यालयो, पुलिस थानो मे घुसा पानी,
0
Share
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 19, 2025 07:00:50Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
जोधपुर में भारी बारिश का दौर जारी
धुंधाड़ा इलाके में बने विकट हालात
सड़कों पर जमा हुआ पानी
निचले इलाकों में भी भर पानी
गांव में आने जाने वाले रास्तों में भी भरा पानी
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 19, 2025 07:00:41Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर
पार्वती नदी उफान पर धौलपुर से कटा कोलारी क्षेत्र का संपर्क
सैपऊ उपखंड के टहरी का पुरा के पास पार्वती नदी पर बनी रपट पर पानी की तेज आवक।
धौलपुर-कौलारी मार्ग पर यातायात पूर्णत बंद
जिला मुख्यालय धौलपुर से कोलारी और दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा।
मनिया-सखवारा रोड की सखवारा रपट भी जलमग्न, रास्ता बंद।
कोलारी पुलिस मौके पर तैनात, प्रशासन ने लोगों से की नदी के नजदीक न जाने की अपील।
आमजन की सुरक्षा के लिए रपटों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती।
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 19, 2025 07:00:15Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में दबंगों ने निजी बस चालक को जमकर पीटा,बस में तोड़फोड़ की
-दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर आया सामने
-बीच चौराहे पर बस चालक को कुछ लोगों द्वारा जमकर पीटा गया
-बस चालक की पिटाई के बाद बस में भी की तोड़फोड़
-प्राइवेट बस चालक को पीटने में लोगों का हो रहा था मनोरंजन
-वीडियो में बस चालक को पीटते दिख रहे लोग लाल पालपुर चौराहे के हैं
-कोतवाली शहर इलाके के लालपालपुर चौराहे की घटना
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 19, 2025 07:00:09Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में खेत की झाड़ियों के पास मिला चौकीदार का शव,हत्या की आशंका
-मृतक सीमेंट ब्रिक्स बनाने वाले प्लांट पर करता था चौकीदारी
-प्लांट के पास ही कुछ दूरी पर झाड़ियों में पाया गया शव परिजनों में कोहराम
-सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एएसपी पश्चिमी,सीओ व फॉरेंसिक टीम पहुंची मौके पर
-ग्रामीणों में घटना को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म
-सीओ ने कहाकि सभी विन्दुओ पर की जा रही जांच पड़ताल
-शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हुसेपुर गांव का मामला
एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई में चौकीदार का शव खेत में झाड़ियों के पास पड़ा मिला।चौकीदार की हत्या के बाद शव फेके जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म है।घटनास्थल का एएसपी पश्चिमी व सीओ शाहाबाद ने फोरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण किया।सीओ ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है और आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।
वीओ-1
सनसनी खेज वारदात शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हूसेपुर की है।यहां के रहने वाले 65 वर्षीय तेजा एक सीमेंट ब्रिक्स बनाने वाले प्लांट पर काम करते थे और चौकीदारी भी।शनिवार की सुबह तेजा का शव प्लांट के पास ही पाया गया जिससे हड़कंप मच गया।मामले की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा,प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।मौके पर बुलाई गई फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। गांव में चर्चा है कि प्लांट पर लगे मोटर को चोरों ने खोलने का प्रयास किया और चौकीदार के टोकने पर चोर फरार हो गए सुबह चौकीदार तेजा का शव मिला।इसके साथ ही अन्य चर्चायें भी है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सीओ शाहाबाद ने बताया कि अन्य सभी विन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
बाईट-अनुज मिश्रा,सीओ शाहाबाद हरदोई
0
Share
Report
Patran, Punjab:
हल्का शुतराना के गांव धुहड़ में वर्षों से जर्जर पड़ी मुख्य गली की हालत अब सुधरेगी। क्षेत्र के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने गांव में 58 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 1300 फीट लंबी और 27 फीट चौड़ी गली का विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए ढ़ाई करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की गई है जिस में 35 लाख रुपए की लागत से छपड का नवीनीकरण, खेल स्टेडियम को 35 लाखो से बनाया जाएगा। इस के साथ ही गांव की कैई गली कच्ची नहीं रहने दी जाएगी। इस के साथ ही हल्का शुतराना की 62 लिंक सड़क का निर्माण कार्य अगले माह से शुरू कर दिया जाएगा
1
Share
Report
Pure Pahlwan, Uttar Pradesh:
अमेठी तहसील मे हो रहा समाधान दिवस का आयोजन एडीएम अनिल चतुर्वेदी व एसडीएम आशीष सिंह की अध्यक्षता मे हो रहा समाधान का आयोजन, शिकायतकर्ताओ कि लगी भीड़,
5
Share
Report
ASAbhishek Sharma
FollowJul 19, 2025 06:45:06Joginder Nagar, Himachal Pradesh:
शुक्रवार देर रात बस्सी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भराड़ू स्थित 33 केवी विद्युत कार्यालय के समीप एक युवक को 89 ग्राम चरस के साथ दबोच लिया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।पकड़े गए युवक की पहचान ज्योति प्रकाश पुत्र भागमल, निवासी गांव चुल्ला, डाकघर तुलाह, तहसील लडभड़ोल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवक नौहली से जोगिंद्रनगर की ओर आ रहा था, तभी रास्ते में उसे दबोच लिया गया।थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला
8
Share
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 19, 2025 06:38:22Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर,,
बाल श्रम कराने वाले गिरोह का भांडाफोड ,,
गिरोह से 25 बच्चियां सहती 30 बच्चों को कराया गया मुक्त,
4 माल वाहन में ले जा रहे थे मजदूरी कराने,,,
गिरोह के 4 लोग को हिरासत में लेकर कर रहे पूछताछ,,
पुलिस, श्रम विभाग, चाइल्डलाइन सहित तहसीलदार की संयुक्त कार्यवाही,,
रामानुजनगर थाना क्षेत्र के रामेश्वरम इलाका का मामला,,
6
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 19, 2025 06:38:13CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।चार की मौत न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:आर्थिक तंगी के शिकार एक ही परिवार के पांच लोगों ने शहद में जहर मिलाकर खा लिया। इस घटना में दो पुत्री दीपा और अरिका की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई,जबकि मां सोनी देवी और पुत्र शिवम कुमार ने भी अहले सुबह दम तोड़ दिया। इस घटना में अब तक दो पुत्री एक पुत्र और मां की मौत हो चुकी है जबकि पिता धर्मेंद्र कुमार अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। धर्मेंद्र कुमार के कुल चार बच्चे थे जिसमें अरिका दीपा और शिवम अब इस दुनिया में नहीं है।जबकि सबसे छोटा पुत्र सत्यम कुमार को भी जहर दी गई थी लेकिन उसने जहर को फेंक दिया था। पूरा परिवार घर के बाहर खंधा में जाकर शहद के साथ जहर खाया था। घटना के पीछे कर्ज में डूबे होने की बात सामने आ रही है क्योंकि धर्मेंद्र कुमार कपड़े की दुकान चलाता था उसने महाजन से कर्ज ले रखा था। महाजन लगातार घर पर जाकर गाली गलौज करते थे। जिसके कारण धर्मेंद्र कुमार काफी तनाव में चल रहा था। समाज में उसकी किरकिरी ना हो जिसके कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया। अब सवाल यह उठता है कि क्या धर्मेंद्र कुमार के परिवार को सरकार की द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा था या नहीं यह विषय रहस्य बना हुआ है। वहीं मृतक के परिवार वालों ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार आर्थिक तंगी से शिकार होने के बावजूद उसने बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया था लेकिन उसमें भी बिचौलियों के द्वारा कमीशन के रूप में 50000 खा लिया और लोन भी नहीं मुहैया कराया गया। बहरहाल इस घटना का जिम्मेदार कौन है यह तो जांच का विषय है।
बाइट।चौकीदार
बाइट।मृतक का मामा
बाइट।रिश्तेदार
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report