Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtas821115
रितेश पांडे ने बिहार में बदलाव की उम्मीद जगाई!
AYAMARJEET YADAV
Sept 01, 2025 12:00:13
Sasaram, Bihar
खबर सासाराम से है। जहां चेनारी के औरईया में जन सुराज का बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे शामिल हुए। बता दे की रितेश पांडे जन सुराज के लिए लगातार प्रचार अभियान में लगे हैं। ऐसे में रितेश पांडे को देखने और सुनने के लिए गांव में भी दिक्कत हो गई। बाद में सभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि बिहार की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए प्रशांत किशोर को मौका देना बहुत जरूरी है। सरकार का कोई भी ऐसा विभाग नहीं है, जहां बिना पैसे का कोई काम हो रहा है। हम सब को एक नया बिहार बनाना है। युवाओं को रोजगार तथा शिक्षा से जोड़ना है। जब तक रोजगार के लिए बेहतर काम नहीं होगा। बिहार से पलायन दूर नहीं होगी। आने वाले नवंबर में जब चुनाव होगा, तो जन सुराज अपनी सरकार बनाएगी और लोगों की उम्मीद पर खड़ा उतर कर दिखाएगी। बाइट -- रितेश पांडे (भोजपुरी सिंगर व जन सुराज के नेता)
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 04, 2025 06:52:03
Partawal, Babhanauli, Uttar Pradesh:
महाराजगंज / परतावल ब्लॉक के अकादमिक इंफो ग्रुप में एक शिक्षक द्वारा ब्राह्मण महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से शिक्षकों में आक्रोश है। महिला शिक्षकों ने आरोपी पर प्राथमिक दर्ज कराने की मांग की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडेय ने कहा कि मामले की जांच हो रही है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 04, 2025 06:48:41
Jodhpur, Rajasthan:
जितेंद्र परिहार जोधपुर JitendraJdh 9828048072 जोधपुर -जोधपुर के पास गांव मेलबा में देव झुलाने आया युवक डूबा तालाब में झवर थाना क्षेत्र का है मामला देवझूलनी ग्यारस के मौके पर युवक डूबा था गहरे पानी में करीब 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद मेलबा निवासी हनुमान राम पुत्र रावत राम के शव को निकाला बाहर नागरिक सुरक्षा टीम ने रेस्क्यू के बाद निकाला शव बाहर तैराक कानाराम , भजनलाल, हरिराम , विक्रम सिंह, आरिफ मो. ने निकाला शव को बाहर मौके पर भीड़ हुई इकट्ठा
1
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 04, 2025 06:48:31
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से शातिर अपराधी पीर मोहम्मद उर्फ़ डेंजर घायल गहमर थाना क्षेत्र के नवली के पास पुलिस और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ बदमाश ने पुलिस पर झोंका फायर, जवाबी कार्रवाई में बदमाश हुआ घायल मौके से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद एक बदमाश पिकअप समेत फरार, तलाश में जुटी पुलिस गौवध निवारण और आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में वांछित था डेंजर गाजीपुर में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को देर रात बड़ी सफलता मिली है। गहमर थाना क्षेत्र के नवली के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें शातिर अपराधी पीर मोहम्मद उर्फ़ डेंजर गोली लगने से घायल हो गया। इसबात की पुष्टि सीओ अनिल कुमार ने की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा और गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम गश्त पर थी। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत वायरलेस से कंट्रोल रूम को सूचना दी और बदमाश का पीछा किया। मगरखाई मोड़ के पास घिर जाने पर बदमाश ने दोबारा पुलिस टीम को निशाना बनाकर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान पीर मोहम्मद उर्फ़ डेंजर, पुत्र इलियास, निवासी ग्राम सहेडी थाना नंदगंज के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेजा गया। मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप वाहन के साथ फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।  पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक़, पीर मोहम्मद उर्फ़ डेंजर पर गौवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट-अनिल कुमार- सीओ जमानिया, गाजीपुर
1
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 06:48:17
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: SINGAPORE PM LAWRENCE WONG MEETS PM NARENDRA MODI/ VISUALS (SOURCE: DD NEWS)
3
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 04, 2025 06:48:13
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां नोखा थाना क्षेत्र में राजकुमार पासवान नामक एक युवक को गोली मार दी गई है। घायल राजकुमार को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में फायरिंग हुई है। गोली चलाने वाले आरोपी विक्की पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक देसी कट्टा तथा मौका से एक खोखा भी बरामद हुआ है। बताया जाता है कि घायल राजकुमार पासवान खैरही गांव का रहने वाला है। जबकि आरोपी विक्की पासवान दुधार गांव का निवासी है। दोनों नोखा में एक किराए के मकान में अलग-अलग फ्लैट में रहते हैं। दोनों की पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच विक्की ने गोली चला दी। जिसमें राजकुमार घायल हो गए हैं। गोली राजकुमार के सीने के पास लगी है। वारदात के पीछे पड़ोसियों का आपसी विवाद है। बाइट-- इंदु देवी (घायल की माता) बाइट-- लक्ष्मण पासवान (पुलिसकर्मी) नोखा थाना।
2
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 04, 2025 06:48:06
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर.... अलीगढ धनीपुर मंडी के रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू की जिला कारागार में मौत हो गई है। दहेज हत्या के मामले में बीते पाँच साल से जेल में बंद जितेंद्र की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीओ.....जेल में हुई मौत से परिजनों में गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना है कि जीतू की तबीयत लंबे समय से खराब थी और उसे बवासीर की गंभीर बीमारी थी। परिजनों का आरोप है कि जज के आदेश के बावजूद भी जेल प्रशासन ने इलाज के लिए बाहर नहीं भेजा और इलाज के नाम पर 20 हजार रुपये की माँग की गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन जिला कारागार पहुँचे और वहाँ जमकर नारेबाजी की। परिवार ने इसे हत्या करार देते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है। घटना अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके की जिला कारागार की बताई जा रही है। बाईट...मुकेश कुमार ( मृतक का परिजन )
2
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 04, 2025 06:47:44
Noida, Uttar Pradesh:
चमोली बद्रीनाथ धाम में माता मूर्ति का उत्सव बामन द्वादशी के पर्व पर मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जहाँ भगवान नारायण की गद्दी, उनके प्रतिनिधि श्री उद्धव जी और अन्य धार्मिक नेताओं के साथ, माणा गांव में माता मूर्ति मंदिर जाती है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य भगवान नारायण का अपनी माँ से मिलना और कुशल क्षेम पूछना है, जिसके बाद उन्हें राजभोग लगाया जाता है और स्थानीय लोग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से इस मिलन का जश्न मनाते हैं। यह उत्सव श्री उद्धव जी और रावल को बदरीनाथ मंदिर परिसर से बाहर अन्य क्षेत्रों में आने-जाने की अनुमति भी प्रदान करता है। उत्सव का महत्व और परम्परा: माता-पुत्र का मिलन: यह उत्सव भगवान नारायण के अपनी माँ, माता मूर्ति से मिलने का प्रतीक है, जहाँ वे एक-दूसरे का हालचाल पूछते हैं। भक्ति का प्रदर्शन: सैकड़ों श्रद्धालु इस अवसर पर बदरीनाथ धाम पहुँचते हैं और भगवान के दर्शन करते हैं। सांस्कृतिक महत्व: माणा गांव की महिलाएँ झुमेलो और पौणा नृत्य जैसी पारंपरिक लोक प्रस्तुतियों से उत्सव का रंग जमाती हैं। धार्मिक अनुमति: इस मिलन के बाद, बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी और रावल को नर-नारायण पर्वत सहित अन्य स्थानों पर जाने की अनुमति मिल जाती है। उत्सव का विवरण: समय: यह उत्सव बामन द्वादशी के पर्व पर आयोजित किया जाता है। भाग लेने वाले: भगवान नारायण की गद्दी, श्री उद्धव जी, रावल, धर्माधिकारी, वेदपाठी आचार्यगण, और सैकड़ों श्रद्धालु इसमें भाग लेते हैं। प्रक्रिया: भगवान की गद्दी और उद्धव जी की डोली उत्सव यात्रा के साथ माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर तक जाती है। समापन: पूजा-अर्चना और राजभोग के बाद, श्री उद्धव जी बदरीनाथ मंदिर में वापस विराजमान हो जाते हैं।
3
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 06:47:30
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: NIPUN JAIN (CHAIR-DGFT & SME COMMITTEE AT PHARMEXCIL) ON GOODS & SERVICES TAX (GST) COUNCIL CLEARS TWO-SLAB STRUCTURE, NEW RATES TO COME INTO EFFECT FROM SEPTEMBER 22
3
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 04, 2025 06:47:26
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के कमरे में आज अचानक छत का प्लास्टर गिर गया। घटना के समय के एक कर्मचारी के अलावा कमरे में ओर कोई भी मौजूद नहीं था। जिससे कि बड़ा हादसा होने से टल गया। छत का प्लास्टर कमरे में रखे टेबल और नीचे जमीन पर गिरा। प्लास्टर के गिरने से टेबल पर रखा कांच टूट गया। आवाज सुन आसपास के कमरे से अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लेकिन किसी को भी चोट नहीं लगने से सब ने राहत की सांस ली। हॉस्पिटल के कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे कई कमरे हैं जहां पर हमेशा प्लास्टर गिरने की संभावना बनी रहती है। कई बार विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इसके बारे में अवगत करा दिया, लेकिन अब तक इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा। जिससे अस्पताल में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं कर्मचारियों ने जल्दी हॉस्पिटल के अंदर मरम्मत का कार्य करवाने की मांग की है।
4
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 04, 2025 06:47:19
Bhilwara, Rajasthan:
खबर लोकेशन फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा स्थानीय संवाददाता प्रकाश तोषनीवाल मोबाइल 9829300367 Twitter ID@prakashtoshniw5 स्कूल भवन परिसर मे तालाब का पानी भर जाने से विधार्थियों के साथ अनहोनी की आशंका के चलते चांदमा गांव के ग्रामीणों ने आज विधालय भवन पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने बताया कि राउप्रावि भवन के समीप स्थित तालाब का पानी स्कूल परिसर मे भरा हुआ है तथा भवन की हालात भी खराब है । जिसके चलते यहां पढने वाले बच्चों को हमेशा हादसे की आशंका रहती है । प्रशासन एवं विभाग को समस्या के बारे मे कई बार अवगत कराने के उपरांत भी आज तक समस्या का समाधान नही किए जाने के चलते ग्रामीणों ने विधालय भवन पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जा रहा है । प्रदर्शन के दौरान विधार्थी एवं ग्रामीण नारेबाजी करते रहे ।
2
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 04, 2025 06:47:09
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर उदय मंदिर इलाके में प्रदर्शन रास्ता रोककर महिलाएं कर रही प्रदर्शन पिछले लंबे समय से इलाके में है पानी की समस्या सूचना के बाद उदय मंदिर थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर लोगों से की जा रही समझाइए
3
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 06:47:01
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: UDIT RAJ (CONGRESS) ON GOODS & SERVICES TAX (GST) COUNCIL CLEARS TWO-SLAB STRUCTURE, NEW RATES TO COME INTO EFFECT FROM SEPTEMBER 22/ union FINANCE MINISTER NIRMALA SITHARAMAN’S STATEMENT/ PM NARENDRA MODI’S STATEMENT/ CONGRESS LEADER P. CHIDAMBARAM’S STATEMENT/ UP CM YOGI ADITYANATH’S STATEMENT/ CAA CUT-OFF DATE EXTENDED, PERSECUTED MINORITIES CAME TO INDIA BY 2024 ALLOWED TO STAY/ BIHAR LEGISLATIVE ASSEMBLY LoP & RJD LEADER TEJASHWI YADAV’S STATEMENT
3
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 04, 2025 06:46:56
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर हिरण शिकार विवाद में युवक की हत्या के बाद डांगरी गांव में तनाव, कल रात्रि मे दुकानो को लगाई थी आग, गांव मे कर्फ्यू जैसे हालात,वारदात के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार कर रही गश्त, पुलिस और प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी डांगरी गांव मे रात्रि से मौजूद,फिलहाल स्थिति नियंत्रण मे, अभी तक नहीं हुआ मृतक खेत सिंह के शव का पोस्टमार्टम, शव बाड़मेर हॉस्पिटल की मोर्चारी मे, पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों लाडू खान,आलम खान और खेते खान को लिया हिरासत,पुलिस ने उनकी एक कार को भी किया जब्त, जैसलमेर जैसलमेर से करीब 70 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ उपखण्ड के डांगरी गांव में किसान की हत्या के बाद तनाव है। गांव में बाहरियों के प्रवेश पर रोक है। हर ओर कर्फ्यू जैसामाहौल बना है l वही हालात को देखते हुए 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। बॉडी अभी गांव नहीं पहुंची है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को डिटेन किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। वही घटना के बाद कल शाम को कुछ लोगों ने बाजार में टायर-ट्यूब की दुकान में आग लगा दी। इसकी आग ने पास की तीन अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। देर रात करीब 11 बजे गांव में खड़े आरोपी के डंपर को भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। सांगड़ थाना इलाके में माहौल बिगड़ता देख जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और एसपी अभिषेक शिवहरे रात्रि मे मौके पर पहुंचे थे। उधर, लोगों ने 'डांगरी चलो' का आह्वान किया है। ताकि अधिक से अधिक भीड़ जुट सके। इसको देखते हुए पुलिस भी अलर्ट है। एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया- हमने सबको घरों में ही रहने की अपील की है। हालात काबू में हैं। फिलहाल गांव में शांति है। जानकारी के अनुसार 2 सितंबर की रात खेत में सो रहे डांगरी गांव के किसान खेत सिंह (50) के सिर पर धारदार हथियार से बदमाशों ने वार कर दिए थे। घायल किसान पूरी रात डांगरी गांव के खेत में पड़ा रहा था। 3 सितंबर की सुबह आसपास के किसानों ने उसे देखा तो फतेहगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल ले गए।यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में बाड़मेर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। बताया जाता है कि खेतसिंह ने हिरण का पीछा कर रहे लोगों को रोककर शिकार नहीं करने की हिदायत दी थी। इस पर उन लोगों ने रंजिश रखते हुए खेत सिंह को पीट-पीटकर मार डाला। मर्डर के बाद ग्रामीणों ने बुधवार शाम करीब 6 बजे दूसरे पक्ष के लोगों की टायर ट्यूब की दुकान में आग लगा दी थी। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई। गांव में बैरिकेडिंग की गई है और ग्रामीणों को घर में रहने की सलाह दी गई है।घटना के बाद बुधवार को पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। इसके साथ ही डांगरी के बाजार भी पूरे दिन बंद रहे। गुरुवार को कुछ लोगों ने सांगड़ थाने के आगे भी विरोध की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स बुलाकर मौके पर शांति व्यवस्था कायम की गई। बाइट - कैलाश दान,पुलिस अधीक्षक जैसलमेर
3
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 04, 2025 06:46:50
Nagaur, Rajasthan:
मूण्डवा, नागौर नागौर जिले के मूण्डवा के वीर तेजा गौशाला मे चर रहा चतुर्मास का हुआ समापन. इस दौरान संतो के सानिध्य मे शहर मे कलश यात्रा निकाली गई इस दौरान बडी संख्या मे श्रद्धालु व शहरवासी रहे मौजूद.
3
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 04, 2025 06:46:41
Jhalawar, Rajasthan:
भवानीमंडी (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने बाइक से स्टंटबाजी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान युवकों की बाइक को भी जप्त कर लिया। मामले में जानकारी देते हुए भवानीमंडी थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि एसपी अमित कुमार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के भीमनगर निवासी युवक राहुल बेरवा, लखन सिंह और ललित धाकड़ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह तीनों युवक शहर की गली मोहल्ले में मोडिफाइड बाइक से स्टंटबाजी कर रहे थे। जिससे न केवल अन्य लोगों को परेशानी हुई, बल्कि ये खुद भी चोटिल हो सकते थे। ऐसे में पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर बाइक को भी जप्त किया है। पुलिस ने नगरवासियों से भी अनुरोध किया है, कि गली मोहल्ले में बाइक से स्टंट करने वाले युवकों या मनचलो की सूचना पुलिस को दे। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top