Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barabanki225001

श्रावण मेले की तैयारियों का जायजा: अधिकारियों ने लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया!

NSNITIN SRIVASTAVA
Jul 16, 2025 06:34:27
Barabanki, Uttar Pradesh
Barabanki Story- श्रावण मेले की तैयारियों का कमिश्नर और आईजी ने लिया जायजा, लोधेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक श्रावण माह में लगने वाले विशाल मेले की तैयारियों को लेकर अयोध्या मंडल के आयुक्त गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने लोधेश्वर महादेव धाम का दौरा किया। उनके साथ जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की बैरिकेडिंग, अभरण सरोवर समेत प्रमुख स्थलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। -मंडलायुक्त गौरव दयाल ने जिला प्रशासन की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि परंपरागत रूप से मेला बहुत अच्छे ढंग से संचालित हो रहा है। उन्होंने आवश्यक सुधारों को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश भी दिए। मंडलायुक्त ने बताया कि लोधेश्वर महादेव मंदिर तक सुगम और व्यवस्थित पहुंच के लिए एक भव्य कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है, जिसकी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया चल रही है। निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा, जिससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। -निरीक्षण के बाद आयुक्त और आईजी ने मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन कर भगवान लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया और जनकल्याण की कामना की। आईजी ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और CCTV निगरानी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सख्त बैरिकेडिंग और रिकॉर्डिंग की नियमित जांच पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ गरिमा पंत, एसडीएम रामनगर विवेकशील यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव, तहसीलदार विपुल सिंह, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे, महादेवा चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी व खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार समेत प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। बाइट- गौरव दयाल, अयोध्या मंडल के आयुक्त।
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top