Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nainital263139

हल्द्वानी में पालतू पशुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू, आवारा संख्या घटाने का दावा

VKVINOD KANDPAL
Sept 12, 2025 08:46:26
Haldwani, Uttarakhand
ANCHOR: हल्द्वानी नगर निगम जल्द ही पालतू पशुओं का रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर सकता है, ऐसा इसलिये किया जा रहा हैं क्योंकी शहर में आवारा पशुओ की संख्या लगातार बढ़ रही है, हल्द्वानी के मेयर गजराज़ सिंह बिष्ट का कहना है की हल्द्वानी नगर निगम अंतर्गत जो लोग पशु पाल रहे हैं वो लोग दूध बंद होने के बाद पशुओ को खुला सड़क पर छोड़ रहे हैं, यदि इन पशुओं का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा तो उसके बाद जब गाय या भैंस दूध देना बंद कर देगी तो संबंधित पशु का मालिक नगर निगम में संपर्क करेगा और संबंधित पशु को नगर निगम गौशाला में शिफ्ट कर देगा जिससे शहर में आवारा पशुओं की संख्या कम हो जाएगी, इसके अलावा नगर निगम एक अच्छी पहल और करने जा रहा है कि पशुओं का क्रिमिनेशन इलेक्ट्रिक शवदाह गृह से हो, इससे अमृत पशु सड़क किनारे गिरे पड़े और मृत नजर नहीं आएंगे, इससे शहर साफ नजर आएगा और आम जनता को आवारा पशुओं से भी निजात मिल सकेगी, अभी तक हल्द्वानी नगर निगम केवल पालतू कुत्तों का ही रजिस्ट्रेशन कर रहा है, लेकिन अब आने वाली दिनों में नगर निगम पालतू पशुओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर देगा, बाइट : गजराज़ सिंह बिष्ट, मेयर हल्द्वानी नगर निगम
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 12, 2025 11:55:41
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Sept 12, 2025 11:51:18
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस विवाहिता की संदिग्ध मौत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप 10 साल पहले हुई थी शादी पति और पत्नी में चल रहा था विवाद कल ही पत्नी को घर लाया था पति चंदपा के नगला बिहारी का मामला हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बिहारी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई... मृतका की पहचान 32 वर्षीय आरती पुत्री राजवीर सिंह के रूप में हुई है... आरती की शादी 10 साल पहले सौरभ निवासी नगला बिहारी के साथ हुई थी... सौरभ बेलदारी का काम करता है... पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था... इस कारण आरती आगरा में रह रही थी... कल सौरभ आरती को अपने घर ले आया था.. इसी दौरान उसकी मौत हो गई... आरती के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है..... शव के गले पर फांसी के फंदे जैसे निशान पाए गए हैं... सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया... पुलिस मामले की जांच कर रही है... आरती ने अपने पीछे एक बच्ची को बिलखते छोड़ा है.... बाइट- आरती के भाई
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 12, 2025 11:50:46
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़  एंकर इंट्रो_ झालावाड़ के कोलाना एयरपोर्ट पर जल्द ही प्रशिक्षु स्टूडेंट्स विमान उड़ाने हुए नजर आयेगे। सरकार ने मुंबई की मेल स्टार कंपनी के MOU कर लिया है।  ऐसे में कंपनी द्वारा झालावाड़ में फ्लाइंग ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशनशुरू करने की तैयारी की जा रही है। पीडब्ल्यूडी के एसई मुकेश मीणा ने बताया कि इसके लिए मुंबई की मेल स्टार कंपनी के प्रतिनिधि जल्द ही झालावाड़ आएंगे। वे यहां पर कक्षाओं के संचालन की पूरी व्यवस्था करेंगे। पहले बैच में 80 स्टूडेंट्स को विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।     कोलाना एयरपोर्ट विमान की उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि अभी नागरिक उड्डययन विभाग की ओर से यहां से विमान उड़ाने का शेड्यूल तय नहीं हो पाया है, लेकिन इससे पहले यहां पर फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की तैयारियां शुरू हो गई हैं।       गौरतलब है कि कोलाना एयरपोर्ट पर 3 हजार मीटर का रन-वे है। इसी पर कुछ ही दिनों में एफटीओ के विमान उड़ान भरते दिखाई देंगे। यहां पर बेहतरीन पायलट तैयार होंगे। अभी इन पायलट को छोटे विमान उड़ाना सिखाया जाएगा।  इधर झालावाड़ के कोलाना हवाईपोर्ट पर आज नीमच के फ्लाइंग ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के भी 7 ट्रेनिंग विमान पहुंचे,  जहां ट्रेनर्स द्वारा नव प्रशिक्षु पायलट्स को पूरे दिन विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई।  झालावाड़ के कोलाना एयरपोर्ट पर एक साथ उतरे 7 विमान आसपास के ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। बाइट_ मुकेश मीणा, एसई, PWD  Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar 
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Sept 12, 2025 11:50:29
Jaipur, Rajasthan:खेतों में किसानों को रात भर नहीं करना पड़ेगा बिजली का इंतजार ट्रिपिंग - लॉ वोल्टेज की समस्या से किसानो को नहीं पड़ेगा अब झूझना बिजली की परेशानी से अब फसल नहीं लगेगी दांव पर राजस्थान के 22 जिलों में किसानो को मिल रही है दिन में बिजली पाले - ठंड से रात में किसान नहीं होंगे अब परेशान नेहा जोशी स्लग जयपुर एंकर --- किसान को अन्न दाता कहा जाता लेकिन कई वर्षो से किसानो को बिजली की समस्या से झूझना पड़ रहा था ,,खेती के लिए पानी की जरूत होती है ,,, खेतों की बुवाई के लिए कुंए से खेत तक पानी पहुंचाने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है जो बिजली किसानो को "हाई - वॉल्टेज " में रात के समय में ही मिल पाती थी ,,लेकिन अब राजस्थान सरकार ने किसानो को दिन में बिजली उपलब्ध कराने की सुविधा की है और 22 जिलों में किसानो को दिन में बिजली मिल रही है ,,, vo 1 -- किसानो को 22 जिलों में दिन में बिजली दी जा रही है ,,जयपुर डिस्कॉम के धौलपुर ,बूंदी ,कोटा ,झालावाड़ ,जयपुर , डीग और भरतपुर ,,,अजमेर डिस्कॉम के अजमेर ,भीलवाड़ा ,झुंझुनू ,सीकर ,बांसवाड़ा ,डूंगरपुर ,चितौड़गढ़ ,प्रतापगढ ,ब्यावर ,राजसमन्द ,सलूम्बर डीडवाना -कुचामन और उदयपुर ,,,,जोधपुर डिस्कॉम के पाली ,सिरोही सहित कुल 22 जिलों में किसानों को दिन में दो ब्लॉक में बिजली आपूर्ति दी जा रही है ,,, vo 2 -- ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का कहना है की भाजपा राज में किसानो को बिजली समन्धित किसी प्रकार की परेशानी न हो इसकी पूरी कोशिश है और 22 जिलों में किसानो को दिन में बिजली दी जा रही है आने वाले समय में बाकि शेष 19 जिलों में भी किसानों को दिन में सुचारु रूप से बिजली दी जाएगी ,,, बाइट --- हीरालाल नागर ,ऊर्जा मंत्री vo 3 --प्रदेश में 22 जिलों में किसानो को दिन में बिजली दी जा रही है लेकिन ये 19 जिलें वो है जहाँ किसान आज भी बिजली के लिए रात का इंतजार करते है जयपुर डिस्कॉम के शेष ,,अलवर, बारां ,दौसा ,करौली ,खैरथल -तिजारा ,कोटपुतली बहरोड़ ,सवाई -माधोपुर व टोंक ,,अजमेर डिस्कॉम के नागौर ,,जोधपुर डिस्कॉम के बालोतरा बाड़मेर बीकानेर चूरू हनुमानगढ़ जैसलमेर जालौर जोधपुर फलोदी व् श्रीगंगानगर सहित ये 19 जिलें है जहाँ अभी दिन में किसानो को बिजली उपलब्ध नहीं होती है प्रदेश सरकार और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का कहना है की इन 19 जिलों में भी जल्द ही दिन में बिजली दी जाएगी
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 12, 2025 11:50:13
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh लोको पायलट के मौत का मामला गरमाया, बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता व प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे, सरकार से मांग किया की परिवार को मिले न्याय। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा गांव निवासी लोको पायलट दुर्गेश कुमार की चार दिन पूर्व हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक दुर्गेश के परिजनों से मिलने के लिए बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे। जहां आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर बसपा द्वारा प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक जाम लग गया। उस दौरान मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगने से लोगों को हुई कठिनाई को लेकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम को हटवाया। वहीं बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने लोको पायलट के साथ हुई हत्या की घटना को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग किया। V.O. :- आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में नौशहरा गांव निवासी लोको पायलट दुर्गेश कुमार की चार दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों पर मुकदमा दर्जकर अब तक 5 लोगों गिरफ्तारी कर चुकी है, जहां शेष की तलाश की जा रही है। इस घटना को लेकर सियासत अब तेज हो गई है, दो दिन पूर्व जहां समाजवादी पार्टी के कई विधायक व जनप्रतिनिधि ढांढस देने पहुंचे थे। वहीं आज बसपा के प्रदेश अध्यक्ष परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे उन्होंने कहा कि लोको पायलट दुर्गेश कुमार के साथ जो घटना हुई है, शासन प्रशासन से मांग है कि उनके परिवार को न्याय दिया जाये। उन्होंने कहा कि यह जो भीड़ है वह बुलाई नहीं गई है, लोगों को न्याय न मिलने से सरकार के प्रति गुस्सा है। उन्होंने कहा कि सारी रिपोर्ट को बहन मायावती जी को देने का काम करेंगे और इन परिवार को न्याय मिलेगा। उस दौरान उन्होंने पुलिस को हिदायत भी दिया सड़क पर रहे लोगों पर कोई चालान या कार्यवाही नहीं होना चाहिए। Bite :- विश्वनाथ पाल, बसपा - प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 12, 2025 11:49:36
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad ये इनपुट नेशनल चैनल के लिये है। Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c (1209ZUP_FZB_muthabhed_R1 ) Date-12/09/2025 मुठभेड़ इनपुट Anc--यूपी पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है इसी क्रम में एक और अपराधी के खिलाफ मुठभेड़ की कार्रवाई हुई है यह बदमाश पशु तस्कर है जिसे रामगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है इस पशु तस्कर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं Vo--अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी थाना रामगढ़ का वांछित अभियुक्त था ।जिसे आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस बरामद किया। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है ।बतादें कि चार सितम्बर को थाना रामगढ़ में पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया था उक्त प्रकरण की विवेचना के दौरान अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी का नाम सामने आया था । उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सिटी एंव क्षेत्राधिकारी सिटी के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । इसी दौरान आज मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी हसमतनगर की झाड़ियों के पास छिपा हुआ है जोकि किसी घटना को अंजाम देनें की फिराक में है । सूचना पर तत्काल थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मौके पर पहुँचकर अभियुक्त की घेराबंदी की । खुद को घिरता हुआ व पुलिस टीम को नजदीक आता हुआ देखकर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी पैर में गोली लगने से घायल हो गया । घायल अभियुक्त को पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया । जहा उसका इलाज चल रहा है ग्राउंड रिपोर्ट WT Byte--रविशंकर प्रसाद (एसपी सिटी, फ़िरोज़ाबाद) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
2
comment0
Report
AKAlok Kumar
Sept 12, 2025 11:49:22
3
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 12, 2025 11:48:30
Udaipur, Rajasthan:कोड-411192 इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित मो-8107842391 ट्वीटर-@mpurohit07 उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर, एंकर - झाडोल BCMO डॉक्टर धर्मेन्द्र गरासिया की शिकायत के बाद आज खाद्य एवं सुरक्षा टीम झाडोल पहुंची , टीम के झाड़ोल पहुंचने की सूचना कस्बे में आग की तरह फैली जिससे झाडोल कस्बे के होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। कई व्यापारी प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गए तो कई व्यापारियों ने मिलावटी खाद्य पदार्थों को अपने प्रतिष्ठान से हटा दिया। हालांकि खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा झाडोल में दो जगह जोधपुर मिष्ठान भंडार पर कार्यवाही कर वहां से जांच के लिए नमूने एकत्रित किए गए। इधर जांच रिपोर्ट कुछ भी आए पर झाडोल कस्बे में मिलावट खोरों को प्रतिष्ठान बंद करते देख कस्बे वासियों में एक बात साफ हो गई की कस्बे में कई प्रतिष्ठानों पर मिलावटी खाद्य पदार्थ उपलब्ध हैं । ज्यों लोगों के स्वास्थ्य से सीधा खिलवाड़ हो रहा है। बाइट -अशोक गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी उदयपुर
2
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 12, 2025 11:48:21
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में हुई सुनवाई, हिंदू पक्ष ने हाईकोर्ट के समक्ष दाखिल किया जवाब, मुस्लिम पक्ष के सूट नंबर 17 के अलावा अन्य वाद को निष्क्रिय करने की मांग पर हिंदू पक्ष ने दाखिल किया जवाब, हिंदू पक्ष के जवाब पर मुस्लिम पक्ष को आपत्ति दाखिल करने के लिए कोर्ट ने समय दिया, हिंदू पक्ष की तरफ से मामले में वाद बिंदु भी तय करने का अनुरोध किया गया, 26 सितंबर को मामले में अब हाईकोर्ट अगली सुनवाई करेगा, जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई, मथुरा कोर्ट में दाखिल 18 वाद की हाईकोर्ट में एक साथ सुनवाई चल रही है, कोर्ट ने सूट नंबर 17 को वाद प्रतिनिधि घोषित किया है, मुस्लिम पक्ष ने वाद 17 को प्रतिनिधि बनाए जाने पर अन्य वाद को निष्क्रिय करने की मांग की है। बाइट -- महेंद्र प्रताप सिंह, हिंदू पक्ष के वकील
1
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 12, 2025 11:48:05
Pali, Rajasthan:पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ तखतगढ़ पुलिस की कार्रवाई अंतर्राज्यीय वाहन चोर का पर्दाफाश कर एक शातिर चोर गिरफ्तार, तखतगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के शातिर अपराधी हितेश कुमार माली, निवासी भैसवाडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस में आरोपी से बरामदगी चोरी की 2 ईको कार एवं 2 मोटरसाइकिल पुलिस ने आरोपी से बरामद की हैं। थाना अधिकारी अधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर विभिन्न जिलों व अलग-अलग राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लंबे समय से यह गिरोह सक्रिय होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इस कार्रवाई में पदमाराम, सांवलाराम समेत अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका अहम रही। उनकी कड़ी मेहनत और सतर्कता से ही यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। बाइट 1 थाना अधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य तखतगढ,
3
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Sept 12, 2025 11:47:32
Simdega, Jharkhand:location-simdega ravikant सिमडेगा- सिमडेगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक करोड़ से भी ज्यादा के अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त करने में कामयाबी हासिल की। जप्त किए गए शराब को बिहार चुनाव में खपाने की भी तैयारी थी किंतु इस योजना पर सिमडेगा पुलिस ने पानी फेर दिया। जिले के एसपी एम अर्शी को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के रास्ते बड़े पैमाने पर शराब के खेप पंजाब से बिहार जा रहा है । सूचना के आधार पर सीडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम के द्वारा तलाशी अभियान चलाकर सदर थाना इलाके में एक कंटेनर को पकड़ा गया । कंटेनर में 40 हजार से भी ज्यादा शराब की बोतलें लदी थी। कंटेनर को जप्त करते हुए अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। सिमडेगा एसपी ने कहा सिमडेगा के रास्ते किसी भी तरह के अवैध कारोबार को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा। एसपी ने यह भी कहा कि जप्त की गई शराब बिहार चुनाव में खफा ने की तैयारी थी। बाइट-1- एसपी एम अर्शी
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top