Back
अतरहट गांव श्रद्धालुओं को वितरित की गई जलपान सामग्री
ATRAHAT, Uttar Pradesh
बांदा जिला के ग्राम पंचायत अतरहट में स्व० राजा भइया यादव मैमोरियल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक श्री मिंटू यादव जी द्वारा चित्रकूट पैदल जा श्रद्धालुओं को बिस्किट नमकीन पानी वितरित किया गया।ग्राम अतरहट के लोगों द्वारा कॉलेज कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। वितरण के दौरान जयराम सिंह बछेउरा, स्व ० राजाभाईया यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह यादव,अमित यादव,विजयंत सिंह,अर्जुन प्रजापति,मुलायम यादव,शैलेन्द्र यादव शैलू,कुलदीप यादव दिलीप यादव , राजोल सिंह,अंशु गुप्ता पपरेन्दा आदि उपस्थित रहे। आपको बता दें कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट दर्शन के लिए पैदल यात्रा करके जा रहे हैं।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HGHarish Gupta
FollowJul 26, 2025 09:01:10Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी मे सहायक प्रध्यापको की भतीँ मे लगी रोक ,भोपाल उच्चशिक्षा विभाग ने आदेश देकर लगाई गई रोक ,पूरी भतीँ प्रक्रिया की होगी जांच ,बडे पैमाने मे भ्रष्टाचार कर लेन देन कर नियुक्ति के यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगे है आरोप ,वही यूनिवर्सिटी मे छात्रवृत्ति शाखा प्रभारी आकाश जैन द्वारा दोस्तो के साथ रात एक बजे यूनिवर्सिटी परिसर मे शराब पीते बीडीओ सोशल मीडिया हुआ था बायरल ,इस मामले मे यूनिवर्सिटी प्रशासन कारवाई करने की जगह कर रहा था लीपापोती ,इन दोनो मामले की जांच सागर कमिश्नर अनिल सुचारी करेगे।आदेश जारी
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowJul 26, 2025 09:01:03Raipur, Chhattisgarh:
कुशालपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में पानी लोगो के घरों मे इतना भर चुका है कि लोग अपने घरों से पानी फेंक रहे हैं.....घरों में चूल्हा नहीं जला है...नाराज़ लोगों ने आज नेशनल हाइवे जाम कर दिया था... लोगों का आरोप है कि लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है....लोगों का ये भी कहना है कि कई सालों से यहां समस्या जैस की टस बनी हुई हैं लेकिन इसका समाधान नहीं निकल रहा है...लोगों के घरों में जाकर जायजा लिया हमारे एसोसिएट एडिटर रूपेश गुप्ता ने
(घरों के अंदर का wakthru)
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowJul 26, 2025 09:00:22Raipur, Chhattisgarh:
प्रोफेसर कॉलोनी में जलभराव पर मेयर मीनल चौबे का बयान
*पनिशमेंट नहीं समाधान करेंगे समस्या का*
सफाई ठीक से हुई
टेक्निकल problem की वजह से हुई प्रॉब्लम
मेयर चौबे ने लोगों के सफाई न होने के आरोपी को किया खारिज, कहा - नाले ओवरलोडेड हैं.
एक्सपर्ट हायर करके ढूंढेंगे समाधान
उनसे बात की हमारे एसोसिएट एडिटर रूपेश गुप्ता ने
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 26, 2025 09:00:12Munger, Bihar:
मुंगेर: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत में असरगंज - शंभूगंज मोड़ के पास मैजिक वाहन में शॉर्ट सर्किट लगने से आग लग गई। कच्ची कांवरिया पथ के समीप आग लगने से अफरा तफरी मच गई एवं परिचालन बंद हो गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं आसपास के स्थानीय युवाओं ने शीशा तोड़कर गाड़ी से चालक को निकाला जिससे उसकी जान बच गई। इधर सूचना पर असरगंज थाना से फायर ब्रिगेड पहुंचकर आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान सुलतानगंज थाना से भी फायर ब्रिगेड गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। आग लगने से सड़क पर परिचालन बाधित रहा और देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला एवं आग बुझाने के बाद परिचालन सामान्य हो गया।
0
Report
SBShowket Beigh
FollowJul 26, 2025 08:49:03Dabi Pora, :
BJP Welcomes NIA''''s Initiative Against Syed Salahuddin
The Bharatiya Janata Party (BJP) has welcomed the National Investigation Agency''''s (NIA) move to bring Syed Salahuddin, the chief of the banned Hizbul Mujahideen and a globally designated terrorist, to justice.
BJP spokesperson Altaf Thakur, while speaking to media, stated that the party fully supports the NIA''''s efforts. “Syed Salahuddin is responsible for the bloodshed of thousands in Jammu and Kashmir. He has been the key organizer and promoter of terrorism in the region for decades,” Thakur said.
Drawing parallels with banned outfits like The Resistance Front (TRF), Thakur said that individuals like Salahuddin must be treated with the same level of legal and punitive action. “We hope every legal and diplomatic channel is used to bring him back, and he should be punished in a manner that sends a strong message,” he remarked.
Thakur further urged that pressure must also be mounted on Salahuddin’s family by serving legal notices, to build momentum and maximize all efforts to extradite him. “Justice must be delivered. If brought here, he deserves to be hanged at Ghanta Ghar, Srinagar, as a symbol of justice for the victims of terrorism,” he added.
The BJP has consistently maintained a tough stance against terrorism and reiterated its commitment to support all agencies in their fight against anti-national elements.
5
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 26, 2025 08:49:00Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी में बड़ा हादसा टला,स्कूल बच्चो से भरी बस बिजली तारो से टकराई*
- एमपी के रायसेन में बड़ा हादसा टला...
- सेंट थॉमस स्कूल की बड़ी लापरवाही...
- बेगमगंज की घटना...स्कूल के गेट के सामने बस के ऊपर फंसा बिजली तार...
- स्कूल का बेंड दल भोपाल जाने के लिए बैठा था बस में
- गनीमत ये रही कि जिस समय बिजली तारो में बस फांसी उस लाइट नही होने से बड़ा हादसा टला ...
(शॉट्स 2C)
3
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 26, 2025 08:48:53Jamui, Bihar:
जमुई में जसीडीह–झाझा रेलखंड पर शनिवार को तकरीबन 11:32 बजे एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अप लाइन में जसीडीह की ओर से झाझा की दिशा में आ रही एक मालगाड़ी ट्रेन की कपलिंग रजला फाटक के पास पोल संख्या 361/23 के पास अचानक खुल गई, जिससे पूरी ट्रेन रजला समपार फाटक के समीप आधे घंटे तक खड़ी रही।
हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना एक बड़े हादसे की चेतावनी जरूर बन गई। रेलवे कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए करीब आधे घंटे में कपलिंग को दोबारा जोड़कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ समय तक रेल यातायात बाधित रहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह कपलिंग उस समय खुलती जब ट्रेन रजला फाटक पार कर रही होती, तो गंभीर हादसा हो सकता था। वहीं, जानकारों के अनुसार मालगाड़ी में तकनीकी निरीक्षण की लापरवाही इस प्रकार की घटनाओं का मुख्य कारण है।
रेलवे प्रशासन को चाहिए कि नियमित जांच और देखरेख को प्राथमिकता देते हुए इस प्रकार की चूक से बचाव सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से सुरक्षा प्रभावित न हो।
5
Report
MMMohd Mubashshir
FollowJul 26, 2025 08:48:29Delhi, Delhi:
राज्यसभा के पूर्व उपसभापति जगदीश धनकर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनू सिंघवी का बयान
माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के विषय में मैं आपसे बताने जा रहा हूं कि दिखाने के बाद कुछ और होते हैं खाने के दांत कुछ और होते हैं वहीं दूसरी तरफ न्यायपालिका के विषय में भी भाजपा ऐसे ही दूरी रवैया अपना रहा है।
[26/07, 1:04 pm] Syed Zee Media: 21 जुलाई को कांग्रेस ने राज्यसभा में एक निर्णायक संवैधानिक मौसम पेश किया जो अनुचित विषय हैं जस्टिस वर्मा के विषय में सांसदों के द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे
उसके अलावा 152 सांसदों के हस्ताक्षर थे लोकसभा में आए जो विभिन्न पार्टियों से थे उसे वक्त मौसम के सामने उसे टाइम उसे सभापति मान्य धनकर जी ने जो कुछ कहा
मोतियों के लिए नोटिस मिला है जिसमें सेटिंग हाई कोर्ट जज के लिए मोतियों के लिए था जिसमें विभिन्न पार्टियों के तकरीबन 152 लोगों को साइन किया हुआ पत्र मुझे मिला है।
इसके लिए मैं सेक्रेटरी जनरल को इसके बारे में अवगत कराया था
[26/07, 1:09 pm] Syed Zee Media: इस संदर्भ में पहला मुद्दा जो है।
अगर दोनों सदनों में से दे यह मोशन होगा तो दोनों अध्यक्ष सदनों के मिलजुलकर एक समिति पर बनाएंगे।
यह अच्छी बात है कि दोनों सुनने मिलजुल कर एक साथ चलना चाह रहे थे मैं कोई बड़ी बात नहीं है।
उसके कुछ समय के बाद माननीय धनकर जी इस्तीफा दे देते हैं।
एक तरफ जो धनगर जी की चुप्पी है वह सबसे ज्यादा बोल रही है वह खामोश है
दूसरा तरफ यह इतना बड़ा कर्तव्य देखकर मन कानून मंत्री से पूछ कर यह वक्त दे रहे हैं तो ऐसा क्या ड्रामा चल रहा था।
यह दर्शाता है कि यह सरकार सत्तारूढ़ पार्टी की सुरक्षा उनका संवैधानिक प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं है उनका न्यायिक जवाब दे ही से कोई संबंध नहीं है उनका अंतिम भ्रष्टाचार अभियान से कोई लेना-देना नहीं है उनको सिर्फ एक चीज है सरकार को सरकार पार्टी को की कैसे हमारे की बच्चों की किसी और ने इस पर पहल की हमको अपनी पल चाहिए अपने आप को आगे रखता है
[26/07, 1:09 pm] Syed Zee Media: उनको यह लगता है कि कोई ऐसा संविधानिक सिद्धांत को विपक्ष पहले मुद्दा बनाएं
[26/07, 1:10 pm] Syed Zee Media: ईमानदारी भ्रष्टाचार के प्रति अभियान को उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता
इस पर हम सब जानते हैं कि इस महल पर बार-बार पहले कांग्रेस ने कि उसे वक्त सरकार चुप रहिए जब कांग्रेस ने एक पहल करके पहले दिन यह प्रस्ताव रखा है जिसको धनकड़ साहब ने नोटिस किया व्यापक रूप से तो उसे वक्त इनको लगा कि हम किनारे हो रहे हैं पूरे प्रक्रिया को अपने हाथ में लेने के लिए काबू में लेने के लिए इसको निरस्त करो उपराष्ट्रपति को भी निरस्त करो खारिज करो प्रस्ताव को भी और लोकसभा ले जाओ
[26/07, 1:11 pm] Syed Zee Media: पांचवा सबसे बड़ा सवाल यह है कि आपको चिंता इस बात की नहीं है कि कानून में जो प्रावधान है वह उधर दिल प्रधान है सद्भाव सहयोग सामाजिक सेवा साथ चलने की प्रावधान है
[26/07, 1:11 pm] Syed Zee Media: प्रधान यह कहता है दोनों साथ कर सकते हैं और करना भी चाहिए लेकिन आपको लगा कि फिर बॉक्स में कैसे पहले राज्यसभा में कर दिया
[26/07, 1:12 pm] Syed Zee Media: सरकार की सत्तारूढ़ पार्टी की कभी किसी को साथ लेकर चलने की भावना कभी नहीं रही मैं हम अकेला जो एक अहम है एक अहंकार है
[26/07, 1:12 pm] Syed Zee Media: सरकार ने एक तरह से संवैधानिक तोड़फोड़ की है संविधान का उल्लंघन किया है कल जो दिया गया वक्तव्य है उसके द्वारा
[26/07, 1:13 pm] Syed Zee Media: कानून में लिखा है दोनों सदनों को एक साथ लेकर चलने की प्रक्रिया है उधर दिल से ऊपर लेकर यह कानून आप इसको नाच करके क्रश कर रहे हैं इसको तोड़ रहा है
[26/07, 1:15 pm] Syed Zee Media: बड़ा परिणाम बचता हूं ना हो लेकिन इस प्रकार के बचपन में अहंकार नियंत्रण कंट्रोल फ्री अप्रोच से क्या सरकार ने कभी सोचा क्या कोई कानून नहीं कोई रास्ता वर्मा की प्रक्रिया को
इस प्रकार के एक वृद्धावास पता करके स्टैचू कमेटी की एक नियुक्ति के विषय में क्या आप जस्टिस वर्मा को जानबूझकर या अनजाने रूप से एक अतिरिक्त हथियार दे रहे हैं चुनौती देने का क्या आप लोग फूल छोड़ रहे हैं जिससे कि बाद में वह स्टेट्यूटरी कमेटी को भविष्य में उसका मैसेज कर दिया आप क्या उपदेश दे रहे हैं
मैं पहले कहो कोई फायदा नहीं है चुनौती नहीं है जनता से या ससद से
अगर इसको कोई खतरा है तो कार्यपालिका की सरकार से आ रहा है
[26/07, 1:16 pm] Syed Zee Media: खाली पेपर पर हस्ताक्षर करते हैं मैं एक हस्ताक्षर का बिंदु था ना वो जस्टिस वर्मा के विषय में था न दूसरे से जस्टिस यादव के विषय में था एक तीसरा प्रस्तावित भविष्य में प्रस्तावित तीसरे मोतियों के विषय में की जा रही है क्या हुआ था सरकार के गलियारे में मन राजनाथ सिंह के ऑफिस में और धनकर जी के जाने के स्थिति में एक राजनीतिक एग्जिट है जिसको लपेटा गया एक संवैधानिक झूठ के अंदर
अभिषेक मनु सिंघवी।
8
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 26, 2025 08:48:23Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - आज मण्डला पहुंचे प्रदेश के कुटीर व लघु उद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर शहीद गिरिजेश उद्दे को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की ओर परिजनों का सम्मान किया । बता दे कि जिले के ग्राम चरगांव निवासी शहीद गिरिजेश वर्ष 2022 में बांग्लादेश बार्डर त्रिपुरा में तैनात थे और कर्तव्य के दौरान शहीद हुए थे ।
बाईट - दिलीप जायसवाल - मंत्री
7
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 26, 2025 08:48:12Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ------
कारगिल दिवस के मौके पर बोकारो में पूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने इसे विजय दिवस के रूप में मनाया।
बताते चले कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सिटी पार्क स्थित शहीद पार्क मे कारगिल विजय दिवस मनाया. इस दौरान शहीदों को नमन करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत बंदे भारत के नारों एवं बीर शहीद अमर रहे नारों के साथ हुई.मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आज देश मे अमन चैन शांति इन्ही सैनिको के बलिदानी से संभव हो सका है. वक्ताओ ने कहा कि सैनिको के सम्मान मे यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष होता है. देश के सैनिकों की बलिदानी कभी बेकार नहीं होती है. हमारे जाबाज सैनिकों ने दुश्मनों को धूल चटा दिया था, और हमारी विजय हुई थी.
बाइट -- सेल अधिकारी
बाइट -- सेल अधिकारी
2
Report
जन अधिकार पार्टी मिर्ज़ापुर द्वारा स्कूल मर्जर के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन जिलाधिकार
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर): जन अधिकार पार्टी मिर्ज़ापुर द्वारा शनिवार को स्कूल मर्जर के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन उपरांत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को ज्ञापन सौंपा गया।जहां मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष ई. के सी मौर्य एवं बतौर विशिष्ट अथिति राजमणि मौर्य (पूर्व जिलाध्यक्ष) साथ में मंडल उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार, जिलाध्यक्ष सूरज कुमार मौर्य,मुरारी बिंद मौजूद रह
1
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 26, 2025 08:48:01Patna, Bihar:
Patna
बिहार पॉलिसी फॉर प्रमोशन ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज 2025 का ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शुभारंभ...
पटना के ज्ञान भवन में ऊर्जा विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं..... इस क्षेत्र से जुड़े हुए सैकड़ो इन्वेस्टर पटना पहुंचे जहां रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करने की अपनी रुचि दिखाई.... बिहार सरकार नाम रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर नई पॉलिसी भी लॉन्च की है जिसका आने वाले दिनों में राज्य को काफी फायदा होगा...
बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी के मामले में बिहार का आज का दिन इतिहास में लिखा जाएगा हम लोगों ने गैर पारंपरिक ऊर्जा के लिए नई नीति बनाई है वह इतना शानदार है कि आने वाले वक्त में देश उसका अनुसरण देश करेगा.... आप लोग प्रचार प्रसार करिए....
Byte : विजेंद्र यादव ऊर्जा मंत्री बिहार
उद्योग मंत्री ने कहा की आज ऊर्जा विभाग के माध्यम से नई पॉलिसी लॉन्च की गई है जो बिहार को आने वाले समय में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में देश में अग्रणी स्थान पर स्थापित करेगा... आज निवेशकों को बुलाया गया था जो इस सेक्टर में काम करते हैं पूरे भारत का जो संकल्प है 2070 तक अपनी भूमिका निभाई है...उस श्रेणी में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने से बिहार में निवेश के अवसर आएंगे... दुनिया प्रदूषण से ग्लोबल वार्मिंग के तहत जिम्मेदारी निर्वहन करेगी...पिछले वर्ष दिसंबर में 1 लाख 81000 करोड़ के निवेश का हस्ताक्षर हुआ था..
90 हजार करोड़ के निवेश को हरी झंडी मिल चुकी है... जो इसी क्षेत्र के हैं... पूरे देश और विश्व में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में संभावनाएं दिख रही है...
Byte : नीतीश मिश्रा उद्योग मंत्री बिहार....visual...
2
Report
MVManish Vani
FollowJul 26, 2025 08:47:54Jobat, Madhya Pradesh:
बिना डॉक्टर के चल रहा था अस्पताल,एसडीएम ने की छापा मार करवाई, नहीं मिले कोई दस्तावेज, संगम हॉस्पिटल और मेडिकल को किया सील
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले में ऑपरेशन झोलाछाप के तहत कार्रवाई के दौरान एक बड़ा हॉस्पिटल मैं एसडीएम ने छापा मार करवाई कि, एसडीएम को कार्रवाई के दौरान कोई डॉक्टर हॉस्पिटल में नहीं मिला, अस्पताल संचालक के किसी प्रकार के दस्तावेज भी नहीं मिले, एसडीएम ने हॉस्पिटल और मेडिकल को सील कर दिया है, फोन पर निर्देश देकर मरीजों का किया जा रहा था इलाज
बाईट - एसडीएम तपिश पांडे अलीराजपुर
4
Report
KNKumar Nitesh
FollowJul 26, 2025 08:47:47Forbesganj, Bihar:
एंकर-अररिया जिले के भरगामा थानाक्षेत्र के सिमरबनी पंचायत के वार्ड संख्या 7 में एक युवक और महिला की बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि युबक को खूंटे में बांधकर पीटा जा रहा है और महिला के कमर में रस्सी लगाकर बांधा गया है और जानवरों की तरह उसकी पिटाई की जा रही है, भीड़ द्वारा युबक और यूबती कि पिटाई तब तक कि जाती है जब तक दोनों बेहोश नही हो जाते हैं,बताया जाता है कि महिला का पति बाहर मजदूरी करता है इसी बीच उसका पुरुष मित्र उससे मिलने पहुँचा जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ा और पंचायत बैठी , जिसके बाद पंचायत बैठी और तालिबानी सजा सुनाई गई जिसके बाद दोनों को बांधकर पीटा गया और जुर्माना भी वसूला गया
2
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowJul 26, 2025 08:47:39Kere, Chhattisgarh:
एंकर - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह निर्माण के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह घोषणा 28 जून को तपकरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई थी, जिसे अब तेजी से अमल में लाया जा रहा है। दरअसल बीते 28 जून को तपकरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थीं। इनमें तपकरा को नगर पंचायत बनाने, तपकरा के खेल स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपये और फरसाबहार में विश्राम गृह निर्माण की घोषणा शामिल थी। मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा को प्राथमिकता देते हुए फरसाबहार में विश्राम गृह निर्माण के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है। फरसाबहार में विश्राम गृह की स्वीकृति से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों में खुशी की लहर है। इस कदम को क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर माना जा रहा है। लोग मानते हैं कि यह सुविधा न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों और यात्रियों के लिए भी लाभकारी होगी। स्थानीय लोगों ने विश्राम गृह के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आभार जताया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से फरसाबहार में तहसील कार्यालय भी शुरू हो चुका है, जिससे स्थानीय लोगों को राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों में काफी सहूलियत हो रही है।
बाइट - स्थानीय नागरिक।
बाइट - स्थानीय नागरिक।
बाइट - स्थानीय नागरिक।
3
Report