Back
रणसिंह मान का विधायक को निमंत्रण, क्या सच हो रहा है राजनीतिक खेल?
PKPushpender Kumar
Sept 08, 2025 10:16:50
Charkhi Dadri, Haryana
पूर्व सीपीएस रणसिंह मान का विधायक को निमंत्रण, झूठ बोलकर जनता से वाही वाही ना लुटें
6 पूर्व विधायकों ने खराब फसलों के मुआवजे को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
चरखी दादरी। जिले में भले ही बारिश का दौर थम गया हो लेकिन हालात और भी खराब हो गए। जलभराव ने किसानों की फसलों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। दूसरी तरफ सरकार ई क्षति पूर्ति पोर्टल खोलने के नाम पर किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उसी को लेकर 6 पूर्व विधायकों सहित कांग्रेसियों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है। रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि ई क्षति पूर्ति पोर्टल भी पूरी तरह काम नहीं करता जिसके कारण उनकी फसल का उनको मुआवजा नहीं मिल पाता है। सरकार खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाए ओर किसानों को कम से कम 50000 प्रति एकड़ मुआवजा राशि प्रदान करें। वहीं जिले में हुए जलभराव को लेकर भी विपक्ष का गुस्सा फूटा है। क्योंकि जल भराव होने के कारण लोगों के घरों की दीवारों में दरारें आ गई है। एक तरफ तो विधायक का कहना है कि 2 घंटे में पानी की निकासी हो जाती है, जबकि पूर्व सीपीएस रणसिंह मान का कहना है कि विधायक को उनका निमंत्रण है। जलभराव वाली जगह जाकर फोटो खिंचवाने से जलभराव की समस्याएं दूर नहीं होती है। उपयुक्त मनीष नागपाल का कहना है कि उनको मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मिला है कि किसानों की खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए और उनको उचित मुआवजा दिया जाए।
शॉट्स : लघु सचिवालय में रोज प्रदर्शन करते हुए विधायकों के साथ कांग्रेसी नेता और आमजन, डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए के शॉट्स
बाइट : सुशील धानक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष
रणसिंह मान, पूर्व सीपीएस
मुनीश नागपाल, डीसी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
13 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना करते जिला जज राजकुमार सिंह व अन्य न्यायाधीशों की मौजूदगी में रवाना किया गया। लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न वादों का निस्तारण किया जाएगा। जिसमें पारिवारिक वाद, मोटर व्हीकल वाद, चालान, बैंक सहित अन्य वादों का जनपद न्यायाधीश की देखरेख में निस्तारण किया जाएगा।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowSept 09, 2025 06:51:38Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
कैबिनेट की बैठक हुई शुरू
कैबिनेट में लिए जाएंगे हम निर्णय
राष्ट्रीय गीत के साथ बैठक हुई शुरू
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowSept 09, 2025 06:51:32Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
आगरा में यमुना किनारे इलाके में बाढ़ आ चुकी है जिसकी वजह से ज़िंदा तो ज़िंदा अब मुर्दोँ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आगरा में यमुना किनारे तमाम श्मशान घाट है जहां पानी भर जाने से दाह संस्कार करने में समस्या आ रही है। आगरा के ताजगंज विद्युत मोक्षधाम को यमुना ने पूरी तरह अपने आगोश में लिया है। जिसकी वजह से यहां की लाइट काट दी गई है। प्रतिदिन यहां 8 से 10 शव पहुँचते थे। लेकिन आज बाढ़ की वजह से एक भी शव नहीं पहुंचा है और अगर यहां शव पहुँचता भी है तो यहां दाह संस्कार की कोई व्यवस्था नहीं है।
FEED BY TVU :- 35
SERVER :- 11
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowSept 09, 2025 06:51:25Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
यमुना का बढ़ता जलस्तर अब ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों के लिए भी परेशानी बन गया है।ताजमहल की पार्किंग से ताजमहल के मुख्य गेट तक पर्यटकों को पहुँचाने वाली गोल्फ कार्ट बंद पड़ी हुई हैं। गोल्फ कार्ट ड्राइव करने वाले लोगों का कहना है कि डिपो में पानी भर जाने के कारण लाइट का कनेक्शन काट दिया गया है। जिसकी वजह से लगभग 80 गोल्फ कार्ट चार्ज ही नहीं हो सकी हैं। ये गोल्फ कार्ट करीब 10 हजार पर्यटकों को प्रतिदिन ताजमहल के गेट तक पहुँचाती हैं। लेकिन रास्ते में पानी भर जाने के कारण अब इन पर भी ब्रेक लग गया है।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 09, 2025 06:51:18Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत का 09 दिवसीय जोधपुर दौरा मंगलवार को संपन्न हुआ। वे आज सुबह लाल सागर आदर्श विद्या मंदिर से सीधे कडी सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। डॉ भागवत के नौ दिवसीय प्रवास के दौरान जोधपुर में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों और 32 सहयोगी संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक 5 से 7 सितंबर तक चली, जिसमें आगामी योजनाओं और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष (2025-26) के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। इसके साथ ही शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। संगठन ने निर्णय लिया कि समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचने और उसकी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। डॉ भागवत ने बैठक में कहा कि भारत की युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकती है। उन्हें सकारात्मक दिशा देने के लिए संस्कार आधारित शिक्षा और सामाजिक जुड़ाव जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि संघ का कार्य किसी राजनीति से प्रेरित नहीं है बल्कि समाज को संगठित करने और राष्ट्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से निरंतर चल रहा है। बैठक में पंजाब, मणिपुर और पश्चिम बंगाल की सामाजिक-सांस्कृतिक परिस्थितियों पर भी चिंता व्यक्त की गई और इन क्षेत्रों में संवाद व सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया गया। साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर संघ का रुख स्पष्ट रहा कि यह समाज में समानता और न्याय की दिशा में बड़ा कदम है। तीन दिवसीय बैठक में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। जोधपुर से इस बैठक के जरिए देशभर में संगठनात्मक ऊर्जा का संदेश दिया गया। डॉ भागवत लाल सागर में नौ दिवसीय प्रवास के बाद सुरक्षा के साथ सीधे एयरपोर्ट पहुंचे जहा क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम ,प्रचार प्रमुख हरदयाल वर्मा,विधायक अतुल भंसाली सहित आरएसएस के कई पदाधिकारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
0
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowSept 09, 2025 06:51:09Sirsa, Haryana:
एंकर रीड भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने अपनी टीम के साथ गांव साहुवाला प्रथम सहित कई गांवों में भारी बरसात व जलभराव से खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया। गांव साहुवाला, कर्मगढ़, भागसर व भंगू सहित सिरसा जिले व पूरे हरियाणा की खरीफ की फसल लंबी बरसात व जलभराव से खत्म हो गई है, जिसमें मुख्यत: नरमा, कपास, गवार, बाजरा, मूंगफली, मूंग, हरी सब्जियां, बागवानी व धान सहित सभी फसलें खत्म हो गई है। कई जिलों में बाढ़ से फसलें डूब गई है। किसानों के ट्यूबवैल भी बाढ़ की चपेट में आकर खराब हो गए हैं। घग्गर नदी के अंदर आने वाली सारी फसलें खत्म हो गई है। आज गांव साहुवाला के किसानों ने अपनी नरमे, कपास, ग्वार व मूंग फसलों को दिखाया, जिसमें अभी भी दो-दो फुट पानी भरा हुआ है, जिन खेतों में पानी सूख रहा है वह भी पूरी तरह से झुलस रहे हैं। पूरे सिरसा जिले के हर गांव में फसलों की यही स्थिति है। कई गांवों में धान की फसल भी खराब हो गई है
वोल 1 मीडिया से बातचीत करते हुए लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि किसानों की खराब हुई फसलें सरकार की है, किसान चिंता ना करें उनकी पूरी भरपाई करवाई जाएगी। दूसरी तरफ किसानों को ऑनलाइन पोर्टल पर उलझा रखा है। औलख ने कहा कि किसानों को क्षतिपूर्ति पोर्टल का झुनझुना पकड़ाने की बजाय सरकार एपीआई गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दे। 5 एकड़ वाली शर्त हटाकर किसानों को खराब हुई फसलों का 50000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए, जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा करवा रखा है, उन्हें भी 100 प्रतिशत नुकसान के हिसाब से बीमा क्लेम दिया जाए। कई गांवों में क्रॉप कटिंग की जा रही है, जिसमें रोजाना हो रही बरसात की वजह से टिंडे गीले हैं, रूई में पानी निकल रहा है, जिससे फसल के नुकसान का आकलन सही नहीं लगाया जा सकता। कृषि विभाग से अपील है कि फसलों के नुकसान को देखते हुए सही रिपोर्ट तैयार करें, ताकि किसान को उसका बनता बीमा क्लेम मिल सके। बीमा कंपनियों ने ऑनलाइन शिकायत के लिए 14447 नंबर जारी किया हुआ है, नंबर व्यस्त होने के कारण किसान अपनी शिकायत दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं। कई किसानों को बैंकों ने बीमा पॉलिसी नंबर भी जारी नहीं किया है, जिसकी वजह से वह अपनी खराब हुई फसल की शिकायत दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं। औलख ने कहा कि हमारी सरकार से अपील है कि किसानों की खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए, हर किसान को हुए नुकसान की भरपाई सरकार सुनिश्चित करें, फसल बीमा करवाने वाले किसानों को क्लेम दिया जाए और जिन्होंने बीमा प्रीमियम नहीं भरा है, उन्हें पचास हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। बाढ़ की चपेट में आए किसानों को फसलों के नुकसान के साथ-साथ उनके मकानों व ट्यूबवैलों का भी मुआवजा दिया जाए।
बाइट लखविंद्र सिंह औलख , प्रदेश अध्यक्ष , भारतीय किसान एकता।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 09, 2025 06:50:21Udaipur, Rajasthan:
इन्फाॅर्मर-भैरु आमेटा
मो.6376036003
लसाड़िया,सलुम्बर
एक्स-@ BheruLalAmeta3
जिला रिपोर्टर - अविनाश जगनावत
सलुम्बर जिले के लसाड़िया से खबर
खेत में अजगर निकलने से मचा हड़कंप, लसाडिया के सोडाला गांव के खेत में निकला अजगर, करीब 15 फीट लंबा है अजगर, ग्रामीणों ने उपप्रधान धनराज पटेल को दी सूचना, उपप्रधान पटेल ने वन विभाग को मौके पर बुलाकर अजगर का कराया रेस्क्यू, वन विभाग ने अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा,
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 09, 2025 06:50:10Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0909ZRJ_PRTP_SCHOOL_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : मौत के साए में पढ़ाई कर रहे नानना गांव के मासूम
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ ज़िले के नानना गांव के 61 बच्चे आज भी जर्जर और खस्ताहाल भवनों में अपनी पढ़ाई करने को मजबूर हैं। गांव का सरकारी स्कूल किसी हादसे से कम नहीं दिखता। तीनों कक्षाओं के भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, वहीं पास की आंगनबाड़ी भी टूट-फूट की कगार पर है। हालात इतने खराब हैं कि बच्चों और अभिभावकों के सिर पर हमेशा मौत का साया मंडराता रहता है। ग्रामीण युवराज सिंह और शाहिद खान ने बताया कि कई बार शासन-प्रशासन को स्कूल की स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी निरीक्षण कर केवल रस्सी और चेतावनी का कागज चिपकाकर लौट गए। कक्षाओं के बाहर नोटिस लगा दिया गया कि भवन क्षतिग्रस्त है, भीतर न बैठें। मगर सवाल यह है कि जब पढ़ाई ही नहीं हो पाएगी तो बच्चे कहां जाएं? ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में तो बच्चों को स्कूल से छुट्टी कर दी जाती है, क्योंकि बैठने के लिए सुरक्षित जगह ही नहीं बचती। शिक्षा का अधिकार कागज़ों पर भले ही मौजूद हो, लेकिन नानना गांव के मासूमों के लिए यह हक सिर्फ एक सपना बनकर रह गया है। वार्ड पंच राजेश ने भी स्वीकार किया कि इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन नतीजा शून्य रहा। न केवल स्कूल बल्कि गांव तक पहुंचने वाला 3 किलोमीटर लंबा मार्ग भी पूरी तरह से खराब है। इससे बच्चों और ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। गांव के लोगों का कहना है कि न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासन। इस उपेक्षा से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि यदि समय रहते स्कूल भवन की मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
बाईट- ग्रामीण
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowSept 09, 2025 06:49:52Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ सोशल मीडिया पर एक वीडिओ लगातार वायरल हो रहा है,वायरल वीडिओ मे एक व्यक्ति फोन पर जर्जर सड़क,सड़क मे हुए गड्ढों को लेकर गुस्सा जता रहा है,और गड्ढों कि मरम्मत को लेकर हो रही खानापूर्ति के बारे मे बता रहा है।इतना ही नही इस व्यक्ति का कहना था कि 54 किलोमीटर कि सड़क मे 4 किलोमीटर तक कि सड़क ऐसी नही है कि आसानी से वाहन चलाया जा सके।फिर भी टोल टैक्स वसूल रहे है,मामला RSRDS विभाग के अंडर आने वाली हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ फोरलेन रोड का बताया जा रहा है,ये व्यक्ति किसी अधिकारी से बात कर रहा है।आक्रोश गड्ढों को लेकर तो था ही लेकिन मामला तब बिगड़ा,गुस्सा तब फूटा जब गड्ढों कि मरम्मत करने आये लोग सिर्फ खानापूर्ति करने मे जुटे थे,जिस पर लोगों ने उनको वापिस भेज दिया,Zee राजस्थान वायरल वीडिओ कि पुष्टि नही करता है।लेकिन मामला जन हित से जुडा था तो सरकार,प्रशासन और आप लोगों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है,और वही लोगों मे गुस्सा इस कद्र था कि फोन पर शिकायत दर्ज करवा रहे व्यक्ति ने जूतों और डंडे से पिटाई तक कि बात कह दी,सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस मामले का जमकर समर्थन किया, हलाँकि ये समस्या आज कि नही है,बता दे कि परेशान लोग कई सालों से इस सड़क के सुधार नही तो टोल टैक्स वसूली बंद करने कि मांग को लेकर धरने प्रदर्शन,शिकायतें कर रहे है।लेकिन आजतक कोई उचित सुनवाई नही हुईं.खास बात ये कि एक और मैसज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमे कहा जा रहा है कि राज्यपाल का श्रीगंगानगर आगमन तो एक दिन के लिए ही सही सूरतगढ़ गंगानगर रोड निहाल हो गईं,हलाँकि इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये जा रहे है और यूजर्स इसे एक दिन कि सड़क बता रहे है।
1
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 09, 2025 06:49:03Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली: #VicePresidentialElection2025 | समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, "...हमारे उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी हैं और उनको बड़े पैमाने पर वोट जा रहा है..."
4
Report
VMVimlesh Mishra
FollowSept 09, 2025 06:48:43Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - ग्राम मोहनिया पटपरा के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन किया । सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुषों ने सड़क पर बर्तन रखकर प्रदर्शन किया और पीएचई विभाग के खिलाफ खूब नारेबाजी की । पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने न केवल धरना - प्रदर्शन किया बल्कि मण्डला - डिंडोरी मार्ग जाम कर दिया । ग्राम मोहनिया पटपरा के ग्रामीण बीते करीब 1 साल से पेयजल संकट से जूझ रहे है । शासन - प्रशासन ने अनेक बार शिकायत कर चुके ग्रामीणों की समस्या का समाधान नही हुआ तब ग्रामीणों ने आज यह प्रदर्शन किया । बता दें कि मण्डला विधानसभा से विधायक और पीएचई मंत्री होने के बावजूद इस ग्राम में पेयजल की समस्या है ।
बाईट - जगदीश कुर्राम ग्रामीण
2
Report
NKNished Kumar
FollowSept 09, 2025 06:47:55Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना रिपोर्ट निषेद
पटना में राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन का मार्च , जेपी गोलंबर पर पुलिस ने सभी को रोका
सभी आपदा मित्र को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग
26,910 मासिक वेतन देने की माँग
बीमा , पीएफ, सामाजिक सुरक्षा गारंटी की कर रहे है माँग
जेपी गोलंबर पर कर रहे है नारेबाजी , जेपी गोलंबर पर पुलिस बल के तैनाती
4
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 09, 2025 06:47:47Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली: #VicePresidentialElection2025 | केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "सीपी राधाकृष्णन जी की जीत सुनिश्चित है। संख्या में हम काफी आगे हैं...पूरा NDA एकजुट है और NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन शानदार तरीके से जीतेंगे..."
2
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 09, 2025 06:47:37Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना ब्रेकिंग न्यूज़
बानमौर में गोकशी का मामला, मंदिर के सामने मिला गौमांस – बाजार बंद, भारी पुलिस बल तैनात
मुरैना जिले के बानमौर थाना क्षेत्र से एक संवेदनशील मामला सामने आया है। यहाँ रामजानकी मंदिर के सामने गोकशी की वारदात हुई है। आरोप है कि अज्ञात लोगों ने गाय को काटकर उसका अवशेष मंदिर के सामने फेंक दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने हालात पर कड़ी नज़र रखते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के कारण बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है
बाइट सुरेंद्र डाबर एडिशनल एस पी मुरैना
2
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowSept 09, 2025 06:47:28Bemetara, Chhattisgarh:
बेमेतरा ब्रेक
थानखम्हरिया पुलिस थाने में सुबह से दिखी गहमा गहमी
नवजात शिशु छोड़ने के मामले में आरोपी महिला की गिरफ्तारी के बाद मामला पकड़ा तूल
मरार समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थाना
महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के गिरफ्तारी का के रहे मांग
24 अगस्त को नवजात शिशु के मामले में लेकर आया नया मोड
3
Report