Back
भिवानी में रणबीर गंगवा का धमाकेदार दावा: जीएसटी ने आम आदमी को राहत
NSNAVEEN SHARMA
Sept 23, 2025 14:45:42
Bhiwani, Haryana
बाइट: लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा
भिवानी
कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा का बयान
वोट चोरी पर बोले रणवीर गंगवा
कहा: कांग्रेस के कार्यकलापों से हुए हैं वोट चोरी ,कहते थे कि कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ, सत्ता आने पर कांग्रेस को नहीं दिखाई देते थे गरीब:गंगवा
आज गरीब अपने हितैषी को पहचान कर भाजपा के साथ है, कांग्रेस की बातों में ही है कंट्राडिक्शन-गंगवा
जीएसटी की दरों मेंं कमी से आम आदमी को मिली है बड़ी राहत: रणबीर गंगवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिया दीपावली का तोहफा: गंगवा
स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए आज से ही अपने घर से करें शुरुआत: गंगवा
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने विश्राम गृह में किया पत्रकारों को संबोधित
भिवानी, प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों में भारी कमी कर देशवासियों को दीपावली का एक तोहफा दिया है। जीएसटी की नई संरचना से गरीब, मध्यम वर्ग, आमजन, महिलाओं, व्यापारियों सहित हर वर्ग को सीधा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए किए गए आह्वान को भी साकार करना है, जिससे देश का पैसा देश ही रहेगा। उद्योग-धंधों को बढावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि वस्तुओं की खरीद पर लगने वाले टैक्स का पैसा भी देश ही रहेगा।साथ ही उन्होंने कांग्रेस के वोट चोरी मुद्दे को तथ्यहीन बताया।
बता दें कि मंगलवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीएसटी की नई संरचना के तहत रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले सामान्य खाद्य पदार्थों पर जीरो टैक्स अपनाते हुए 12 से 18 प्रतिशत की बजाय पांच प्रतिशत की श्रेणी में रखा गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह के अनुरोध पर किसान हित को देखते हुए कृषि उपकरणों, फसल अवशेष प्रबंधन के उपकरणों व टै्रक्टर आदि पर पांच प्रतिशत जीएसटी किया गया है। इसी प्रकार से खाद और पेस्टीसाईड पर जीरो से पांच प्रतिशत किया गया है। आम आदमी को राहत प्रदान करते हुए दवाईयों पर जीरो टैक्स किया गया है। स्वास्थ्य उपकरणों पर जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है, जिससे उपचार सस्ता होगा।
केबिनेट मंत्री ने कहा कि केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली वस्तुओं को 40 प्रतिशत की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम देश को विकसित बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वोकल फॉर लोकल के मद्देनजर आज ही अपने घर से ही शुरुआत करनी चाहिए, भले ही हमें अपने देश में बने टूथपेस्ट से ही करें। किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए शुरुआत करनी जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं अपनाने से देश का पैसा देश ही रहेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्घांत पर चलते हुए पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है। प्रदेश में योग्यता के आधार पर बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। हरियाणा में भाजपा अपने एजेंडे के अनुरूप 25 सितंबर को प्रदेश में लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करने जा रही है, जिसके लिए पांच हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। प्रथम चरण में परिवार में एक लाख रुपए तक की आय वाली 23 से 60 साल उम्र की महिलाएं शामिल की गई हैं, जो प्रदेश में करीब 20 लाख महिलाएं हैं।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि भारी बारिश से चलते जलभराव की स्थिति बनी, लेकिन विभाग ने पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए। पहले की अपेक्षा तेज गति से पानी निकासी हुई। उन्होंने कहा कि जलभराव वाले जलघरों को चिन्हित किया जा रहा है तो भविष्य के लिए योजना बनाकर काम किया जाए। कहा कि सडक़ व भवन निर्माण को लेकर कहा कि निर्माण सामग्री से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश से बाधित हुए निर्माण कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।
मंत्री गंगवा ने कहा कि डीएपी-खाद की जरूरत किसानों को गेहूं और सरसों की बिजाई के दौरान पड़ती है। सरकार और कृषि किसान कल्याण विभाग ने पूरे प्रबंध किए हुए हैं। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिलेगी। किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
वहीं उन्होंने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि वोट चोरी उनके हुए हैं कांग्रेस के कार्यकलापों से, जो कहते थे कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ लेकिन सत्ता आने पर इनको गरीब दिखाई नहीं देता था। इनकी बात में ही कांट्रडिक्शन है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
SJSubhash Jha
FollowSept 23, 2025 16:31:190
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 23, 2025 16:31:080
Report
RVRaunak Vyas
FollowSept 23, 2025 16:31:000
Report
PKPradeep Kumar
FollowSept 23, 2025 16:30:210
Report
PSPreeti Srivastava
FollowSept 23, 2025 16:17:352
Report
NJNEENA JAIN
FollowSept 23, 2025 16:17:220
Report
NJNEENA JAIN
FollowSept 23, 2025 16:17:062
Report
MTMD. TARIQ
FollowSept 23, 2025 16:16:510
Report
DGDeepak Goyal
FollowSept 23, 2025 16:16:360
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 23, 2025 16:16:260
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 23, 2025 16:16:090
Report
YSYeswent Sinha
FollowSept 23, 2025 16:16:010
Report
MKManitosh Kumar
FollowSept 23, 2025 16:15:510
Report