Back
अंबाला में सांडों का तांडव, दुकानदार परेशान!
Ambala, Haryana
एंकर--अंबाला के सदर बाजार मे आज सांडो ने खूब तांडव मचाया जिससे कई मोटरसाइकिलो को व एक कार को नुकसान पहुंचा हैं, दुकानदारों ने डंडा लेकर व पानी डालकर हटाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे हटने का नाम नहीं ले रहें थे ! दुकानदारों की अगर माने तो आये दिन इस तरह से बेसहारा जानवरो का तांडव होता हैं जिससे काफी नुकसान होता हैं लेकिन प्रशासन इनका कोई इंतज़ाम नहीं करता !
वीओ--अपनी स्क्रीन पर देख रहें ये पशुओं की लड़ाई कोई फ़िल्मी नहीं हैं बल्कि ये अंबाला छावनी का मुख्य बाजार हैं जिसमे आज दो बेसहारा पशु आपस मे लड़ पड़े और काफी देर तक लड़ते रहें जिससे कई मोटरसाइकिल व एक कार को नुकसान हुआ हैं ! दरअसल सदर बाजार मे ये दो बेसहारा पशु आपस मे भिड़ जाते हैं और एक दूसरे को हराने के चक्कर मे लोगो का नुकसान करते हुए आगे निकलते हैं ! ये नज़ारा लोगो ने अपने मोबाइल मे खूब कैद किया ! लेकिन दुकानदारों का कहना हैं कि ये पशु आपस मे लड़ रहें थे जिससे कई मोटरसाइकलो को भी नुकसान हुआ हैं, दुकानदारों की अगर माने यों एक व्यक्ति को भी मारा था लेकिन लोगो ने पानी डालकर उन्हें भगाया ! उन्होंने कहा कि इस तरह से हर दो या चार दिनों बाद होता रहता हैं जिससे काफी नुकसान होता हैं आज भी ये सब हुआ हैं ! उन्होंने प्रशासन से भी गुहार लगाई कि इनका इंतज़ाम करें ! उन्होंने कहा कि उनके पास लाठी थी तो उससे उन्हें हटाने की कोशिश की जिससे हमें भी नुकसान हो सकता था ! उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई की इनका कोई इंतज़ाम करें !
बाईट--01 से 02 स्थानीय दुकानदार
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में शादी समारोहों में आतंक मचाने वाले अपराधी सन्नी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। सन्नी के पास से पिस्टल भी बरामद किया गया है। दरअसल इलाके में सन्नी का इतना खौफ था कि लोग डर के कारण थाने में शिकायत तक दर्ज नहीं कराते थे। दरअसल 2 जून को भरतपुरा गांव में श्यामलाल मोची के घर सन्नी अपने साथियों के साथ पहुंचा और रंगदारी की मांग की। जब विरोध हुआ तो उसने मारपीट की और पिस्टल निकालकर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चल सकी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित ने 3 जून को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सन्नी शादी-ब्याह में जबरन घुसकर उत्पात करता है, और उसकी बेटी की शादी को भी खतरा हो सकता है। जिसके बाद दुल्हिन बाजार की पुलिस ने छापेमारी शुरू की और आरोपी सन्नी और उसके दो साथी को गिरफ्तार कर लिया। वही मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी वेस्ट ने बताया कि सन्नी शादी वाले घरों में घुसकर लूटपाट करता था। वह आदतन अपराधी है और दबंग प्रवृत्ति का है। पुलिस ने उसे पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
इस केस में मजनू कुमार और बिपिन कुमार नाम के दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है। वहीं, दो आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
बाइट--भानु प्रताप सिंह वेस्ट एसपी पटना
0
Share
Report
Nawada, Bihar:
ढाई लाख के गहने, बर्तन, कपड़े समेत नकद 15 हजार रुपये की चोरी।
सिरदला थाना क्षेत्र के अमझरी गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर ढाई लाख लाख रुपये के सोना-चांदी के गहने,बरतन,कपड़े सहित 15 हजार रुपये की चोरी कर ले गये. इस मामले में पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत कर गुहार लगायी है. बताया जाता है कि अमझरी गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद के घर में अज्ञात चोर घुस गये. उसके बाद चोरों ने घर के अंदर रखे करीब ढाई लाख रुपये के गहने बरतन,कपड़े एवं 15000 रुपए नकद की चोरी कर ले गये हैं.
सभी घर वाले सोए हुए थे जब सुबह में उठा तो देखा कि बक्सा पेटी सभी खुले हैं,बरतन व कपड़े बिखरे हुए है तब उन्होंने चोर चोर का हल्ला कर ग्रामीणों को पुकारे ,तब तक सभी चोर चोरी कर के गायब हो चुके थे । वहीं चोरी के घटना के बाद पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल था । जिसके बाद पीड़ित ने सिरदला पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच करने के लिए जुटी है । वहीं थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताये कि पीड़ित के द्वारा चोरी की घटना की जानकारी दी गई है, जांच कर जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन किया जाएगा।
बाइट परिजन
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
खबर की फीड TVU 78 से SI JPR नाम से भेजी गई है
इंट्रो- राज्य सरकार ने एसआई भर्ती 2021 को फिलहाल निरस्त नहीं करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के जवाब को रिकॉर्ड पर लेते हुए हाईकोर्ट ने मामले को अंतिम निस्तारण के लिए 7 जुलाई का दिन तय किया है। जस्टिस समीर जैन ने यह आदेश कैलाश चंद शर्मा व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।
बॉडी- सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद पेश हुए। उनकी ओर से कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट पेश कर कहा कि फिलहाल भर्ती को निरस्त नहीं किया जा सकता। अभी तक की जांच में काफी कम अभ्यर्थी दोषी पाए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया की 313 अभ्यर्थी पहली बार किसी सरकारी सेवा में चयनित हुए हैं। इनमें से सिर्फ 35 अभ्यर्थी ही दोषी पाए गए हैं। वहीं यदि कुल पदों की बात के जाए तो कुल 838 अभ्यर्थियों में से केवल 53 अभ्यर्थी की दोषी पाए गए हैं और 785 अभ्यर्थियों के खिलाफ कोई प्रमाण नहीं मिला है। ऐसे में दोषी अभ्यर्थियों को अलग किया जा सकता है। महाधिवक्ता ने बताया कि छह मंत्रियों की सब कमेटी ने एसआईटी जांच को आगे बढ़ाने और समस्त दोषियों को गिरफ्तार करने, दोषी अभ्यर्थियों की सेवाएं समाप्त कर उन्हें आगामी भर्तियों के लिए अयोग्य घोषित करने और पर्याप्त पदों पर नई भर्ती कर उसमें आयु सीमा में छूट देने के साथ ही इस स्तर पर एसआई भर्ती को निरस्त नहीं करने की सिफारिश की है। कमेटी की इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री स्तर पर भी अप्रूव्ड किया जा चुका है। महाधिवक्ता ने बताया कि सांख्यिकी विभाग की ओर से की तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार पूर्व की भर्तियों की तुलना में इस भर्ती में किसी क्षेत्र विशेष से अधिक अभ्यर्थियों का चयन भी नहीं हुआ है। मामले में जांच सही दिशा में चल रही है। इसलिए अभी भर्ती को रद्द करना जल्दबाजी होगी। दूसरी ओर सफल अभ्यर्थियों की ओर से सीनियर एडवोकेट आरएन माथुर ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी के निर्णय के बाद अब याचिका सारहीन हो गई है। इसलिए इस याचिका को खारिज किया जाए और याचिकाकर्ता चाहे तो सब कमेटी के इस निर्णय को अलग से याचिका दायर कर चुनौती दे सकते हैं। वहीं याचिकाकर्ता के सीनियर एडवोकेट आरपी सिंह ने कहा की सरकार प्रकरण को किसी भी तरह से टालना चाहती है। अदालत ने सभी पक्षों की बहस सुनकर मामले के अंतिम निस्तारण के लिए 7 जुलाई को सुनवाई तय की है।
BYTE 1 - हरेन्द्र नील, याचिकाकर्ता के वकील
BYTE 2 - विज्ञान शाह, अतिरिक्त महाधिवक्ता
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
0
Share
Report
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप के ऊपर हुआ एफआईआर दर्ज,,,
जर्जर सड़क के मरम्मत की मांग को लेकर कल ग्रामीणों के साथ बैठे थे धरने पर,,,
विधायक व्यास कश्यप सहित 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज,,,
सरपंच उत्तरा कश्यप पंच और ग्रामीणों के खिलाफ भी fir दर्ज,,
जरवे पीथमपुर मार्ग पूरी तरह जर्जर सड़क मरमत को लेकर चांपा रोड ओवर ब्रिज के पास बैठे थे धरने पर,
स्कूली बच्चे और सैकड़ों ग्रामीणों के साथ विधायक व्यास कश्यप ने दिए था धरना,,,
सिटी कोतवाली जांजगीर में हुआ FIR दर्ज,,,
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
गंगधार (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के गंगधार थाना पुलिस ने अवैध शराब माफियाओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए करीब डेढ़ लाख रूपए मूल्य की 43 पेटी अंग्रेजी शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त की गई एक वैन को भी जप्त कर लिया।
मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि अवैध शराब के परिवहन तथा बिक्री पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गंगधार थाना पुलिस द्वारा डग रोड पर नर्सरी के समीप गस्त की जा रही थी। उसे दौरान वहां से गुजर रही एक वैन को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली, तो उसमें से 43 पेटी अंग्रेजी बियर बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर चालक सौदान सिंह एवं उसके साथी नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
@maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
आसींद थाने के अंतर्गत चामुंडा माता मंदिर में फिर हुई चोरी 1 महीने में दो बार हो चुकी है चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी पहली घटना
आसींद थाना क्षेत्र के जाली गांव में स्थित चामुंडा माता (जाली माता) मंदिर में 30 जून 2025 की रात को चोरी की बड़ी वारदात हुई. मंदिर के पुजारी, श्रवण लाल गुर्जर उम्र 45 वर्ष निवासी हुडा का खेड़ा ने आसींद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ दी रिपोर्ट
पुजारी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मंदिर के दान-पात्र के ताले तोड़ दिए और उसे गैस कटर से काटकर उसमें रखी लगभग एक लाख रुपये की नकदी चुरा ली. चोरों ने मंदिर के दरवाजे का ताला भी तोड़ा और मूर्ति पर चढ़ाई गई सोने की नथ, एक चांदी की आरती, एक चांदी की गाय, और पट पर रखे लगभग पांच कैमरे भी चुरा ले गए.
पुजारी ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है जब मंदिर को निशाना बनाया गया है. इससे पहले 23 जून 2025 की रात को भी एक व्यक्ति चोरी की नीयत से मंदिर आया था. इसके बाद 24 जून 2025 की रात को तीन व्यक्ति आए थे, जिन्होंने दो दान-पात्रों को तोड़कर नकदी चुराई थी. पुजारी ने बताया कि उनके मंदिर में लगातार चोरियां हो रही हैं, जिससे वे काफी परेशान हैं।
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ी यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UCIL) की फैक्ट्री में वर्षों से जमा 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे का सफलतापूर्वक विनष्टीकरण कर दिया गया है। यह जानकारी मध्यप्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रक्रिया केंद्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB-MPPCB) के विशेषज्ञों की निगरानी में की गई।
इसके अलावा UCIL से 19.157 मीट्रिक टन अतिरिक्त अपशिष्ट और एकत्र हुआ है, जिसे आगामी 3 जुलाई 2025 को नष्ट किया जाएगा। अब इस मामले में 31 जुलाई को अगली सुनवाई हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच – जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस दिनेश कुमार पालीवाल के समक्ष होगी।
ट्रायल रन के बाद शुरू हुआ विनष्टीकरण
रिपोर्ट में बताया गया कि 27 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक पीथमपुर संयंत्र में 30 मीट्रिक टन कचरे के ट्रायल विनष्टीकरण की प्रक्रिया की गई थी। फाइनल विनष्टीकरण प्रक्रिया 30 जून की रात 1:02 बजे पूरी हुई, जिसमें 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को वैज्ञानिक विधि से नष्ट किया गया।
इस दौरान संयंत्र में तकनीकी व्यवस्थाएं भी स्थापित की गई थीं, जिनमें मर्करी एनालाइजर की ऑनलाइन कनेक्टिविटी, CEMS डिस्प्ले, वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन, चूना मिश्रण की ब्लेंडिंग सुविधा, और प्रवाह मीटर से डीजल-पानी की निगरानी शामिल है।
850 मीट्रिक टन अवशेष एकत्रित
विनष्टीकरण के बाद संयंत्र में 850 मीट्रिक टन राख और अवशेष जमा हुए हैं। जिन्हें MPPCB से CTO मिलने के बाद विशेष रूप से तैयार लैंडफिल सेल में नष्ट किया जाएगा। कोर्ट ने लैंडफिल से जुड़े विशेषज्ञों की रिपोर्ट भी तलब की है।
इस केस की शुरुआत वर्ष 2004 में भोपाल निवासी आलोक सिंह की याचिका से हुई थी। याचिका में मांग की गई थी कि भोपाल गैस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में जो 350 मीट्रिक टन जहरीला कचरा बचा है, उसका वैज्ञानिक तरीके से निपटारा किया जाए। आलोक सिंह की मृत्यु के बाद भी हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई जारी रखी।
हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने क्या कहा?
सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि संयंत्र से 19.157 टन अतिरिक्त कचरा भी मिला है, जिसे 3 जुलाई तक नष्ट कर दिया जाएगा। यह कार्य 270 किलोग्राम प्रति घंटे की दर से चल रहा है। हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार की उच्चस्तरीय टीम ने पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी से काम किया है।
याचिकाकर्ता की ओर से सीनियर एडवोकेट नमन नागरथ और खालिद फखरुद्दीन ने कोर्ट में पक्ष रखा। केंद्रीय एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तकनीकी विशेषज्ञों ने विनष्टीकरण प्रक्रिया की निगरानी की।
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
एंकर -2 महीने पहले संदिग्ध परिस्थिति में हुए तौफीक रज़ा की मौत के मामले में जाँच शुरू हो गई है। आज प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में मरहूम तौफीक रज़ा के कब्र को खुदवाया गया और शव को बाहर निकालकर पोस्ट मॉर्टेम किया गया जिसकी बकायदा वीडियो ग्राफी की गयी।
दरअसल परिजनों ने तौफीक की मौत के बाद जिला प्रशासन के समक्ष संदेह जताया था की तौफीक के साथ कुछ अप्रिय घटना हुई है जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। परिजनों ने ठेकेदार पर कुछ राज़ छिपाने का आरोप भी लगाया था। जिसके बाद प्रशासन ने आज तौफीक के कब्र को खुदाई करने और उसके शव का पोस्ट मॉर्टेम् कर मौत की असली वजह जानने की कार्यवाई की। जिसके तहत नायब तहसीलदार् की मौजूदगी मे कब्र को खोदा गया और शव को बाहर निकालकर कब्रिस्तान में ही पोस्ट मॉर्टेम् कर पुनः दफनाया गया।
गौरतलब है की कोरबा के रुमगरा बस्ती का रहने वाला तौफीक रजा ठेकेदार अरुण पाल के साथ ओडिशा के रायगढ़ा में प्लांट में काम करने गया था। 19 अप्रैल को ठेकेदार ने तौफीक के परिजनों को फोन पर जानकारी दी कि तौफीक की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। परिजन जब तौफीक को देखने आने ओडिसा आने की बात किये तब ठेकेदार ने मामूली बीमारी बताकर तौफीक के परिजनों को ओडिशा आने से मना कर दिया। शाम को ठेकेदार ने तौफीक की तबियत ठीक हो जाने की खबर दी जिससे तौफीक के परिजन आश्वस्त हो गए लेकिन दूसरी सुबह ठेकेदार तौफीक की लाश लेकर कोरबा पहुंच गया। तौफीक के परिजनों को संदेह होने लगा लेकिन उस समय कफन दफन की प्रक्रिया कर दिया गया।
कुछ दिन बाद तौफीक के परिजनो ने ठेकेदार पर कुछ छुपाने का आरोप लगाते मामले में जिला प्रशासन से जांच की मांग की, आखिरकार कब्र खोदने की अनुमति मिल गयी। कब्र खोदा गया, लाश को बाहर निकालकर पोस्ट मोर्टम किया गया। अब पोस्ट मॉर्टेम् रिपोर्ट आने का इंतज़ार है। जिससे तौफीक के मौत का पर्दा हटेगा।
wt
बाइट - मृतक के पिता
बाइट- दीपक पटेल, नायब तहसीलदार
0
Share
Report
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर, 1 जुलाई 2025: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश की अध्यक्षता में सांसदों के साथ बैठक हुई। सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य ने स्पोर्ट्स कोटा रिक्तियों, कर्मचारी नियमितीकरण, ट्रेन विस्तार और नई ट्रेनों के संचालन जैसे मुद्दों को उठाया। रेलवे ने यात्री सुविधाओं और परियोजनाओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।
0
Share
Report
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों बंद पड़े दो घरों में चोरी की वारदात सामने आई थी। घटना की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शास्त्री नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और मानवीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चोर के पास से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण, एक लाख रुपये नगद और एक चारपहिया वाहन भी बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, चोरी की इस घटना में अन्य आरोपी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
शास्त्री नगर थाना की इस कार्रवाई को चोरी के मामलों में एक अहम सफलता माना जा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह ने और किन वारदातों को अंजाम दिया है।
बाइट--दीक्षा सिटी एसपी सेंट्रल पटना
0
Share
Report