Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282001

रामजीलाल सुमन को फिर से हाउस अरेस्ट, एटा जाने से रोका!

KAKapil Agarwal
Jul 09, 2025 09:38:57
Agra, Uttar Pradesh
09 जुलाई आगरा स्लग सपा सांसद आगरा में रामजीलाल सुमन को एक बार फिर से हाउस अरेस्ट किया है। रामजीलाल सुमन अपने कार्यकर्ताओं के साथ में एटा जा रहे थे, उनको रोक दिया गया। एटा में भगवान बुद्ध और भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की लेकर सुमन कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन करने एटा जा रहे थे। हालांकि अब रामजीलाल सुमन ने पुलिस और प्रशासन को एक हफ्ते का समय दिया है, अगर एक हफ्ते में मूर्ति तोड़े जाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुईं तो वह फिर से प्रदर्शन करेंगे और एटा जायेंगे। VO/- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को आज एटा जाना था। एटा पुलिस से सूचना पर आगरा पुलिस ने उनको हाउस अरेस्ट कर दिया, और एटा नहीं जाने दिया। जिस तरह से करणी सेना के द्वारा रामजीलाल सुमन के घर पर हमला हुआ, उसके बाद से पुलिस लगातार रामजीलाल सुमन को नहीं जाने से रोक रही है। जब सुमन ने जाने का विरोध किया तो पुलिस से उनकी तीखी नोंकझोंक भी हुई, और कार्यकर्ताओं ने बैरियर तोड़ने का प्रयास भी किया। हालांकि आगरा पुलिस कमिश्नर, एडीजी, डीआईजी से बात करने के बाद रामजीलाल सुमन ने सहमति दी है, कि एक हफ्ते तक अगर मूर्ति तोड़े जाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वह फिर से एक हफ्ते के बाद एटा जायेंगे, और धरना प्रदर्शन करेंगे। Byte/- रामजीलाल सुमन, राज्यसभा सांसद, सपा कपिल अग्रवाल आगरा
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
FWFAROOQ WANI
Aug 31, 2025 12:16:04
Srinagar, :
Sikh Shayak Shaba Mourner the Passing of Manjeet Singh khalsa DGPC srinagar Member Kashmir Sikh Shaba under the Chairmanship of S Kuldeep Singh Expressed profound Greif and heart felt Condolences on the untimely Passing of S Manjeet SinghKhalsa respected Member of Disst Gurduwara Pra bandak Committe srinagar Manjeet Singh Was dedicated. Loyal and active member of sikh community. His Service in DGPC Srinagar reflected his un wavering Commitment to Sikh values and community welfare.ln Condolences message kuldeep singh said he was deeply Sadend by the untimely Passing of S Manjeet Singh. He was pillar of Sikh Sangat in Kashmir valley.his Passing leaves avoid that will be difficult to fill.on behafave of Shaba entire executive body and member of Sabha prays to grant eternal peace to departed Soul President Kashmir sikh shyak Shaba Kuldeep Singh and all members.
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 31, 2025 12:15:55
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद 100 वर्ष की संघ यात्रा में स्वयंसेवकों के त्याग व समर्पण पर व्याख्यान, महिला सम्मान व सुरक्षा के लिए जीवन समर्पित करने वाले सुन्दर लाल की स्मृति में प्रथम व्याख्यान, राजसमंद के जिला परिषद सभागार में व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, संघ की शताब्दी वर्ष के अवसर पर विचार-संवाद के प्रवाह के लिए वार्षिक सुन्दर स्मृति व्याख्यानमाला का शुभारंभ, धोईंदा के निवासी सुन्दरलाल का जीवन समाज के प्रति समर्पण और आदर्श का है उदाहरण, राजसमंद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्ष की प्रेरणादायी यात्रा के उपलक्ष्य में राजसमंद जिला परिषद सभागार में एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के समर्पित स्वयंसेवकों के त्याग और सेवा भावना को नमन करते हुए समाज के लिए अपने जीवन का समर्पण करने वाले धोईंदा निवासी स्व. सुन्दरलाल की स्मृति में प्रथम सुन्दर स्मृति व्याख्यान आयोजित किया गया। बता दें कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संघ की शताब्दी वर्ष के अवसर पर विचार-संवाद की श्रृंखला की शुरुआत करना था। 'सुन्दर स्मृति व्याख्यानमाला' एक वार्षिक आयोजन के रूप में आरंभ की गई है, जिसमें समाज सेवा, नारी सम्मान और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर मंथन किया जाएगा। इस व्याख्यान में वक्ताओं ने स्व. सुन्दरलाल के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने नारी सम्मान और सुरक्षा के लिए जीवनपर्यंत कार्य किया। उनका जीवन समाज के प्रति पूर्ण समर्पण और आदर्श सेवा भावना का ज्वलंत उदाहरण है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया। व्याख्यान के अंत में सभी ने सुन्दरलाल जी के योगदान को स्मरण करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 31, 2025 12:15:48
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 3108JALG_MLA_KISHORE_PATIL Assigned by - Date- 31-08-25 File _VDO1 4Photo Byte -2 जळगाव सर्व योजनांवर निधी खर्च केला जातो मात्र शेतकऱ्यांसाठी निधी खर्च केला जात नसल्याचे सांगत जळगावातील शिवसेनेचे आमदार किशोर पाटील यांनी सरकारसह प्रशासनावर नाराजी व्यक्त केली आहे जिल्हा नियोजन समितीचा बैठकीत सुद्धा पालकमंत्र्यांसमोर आमदार किशोर पाटील यांनी या विषयावर प्रश्न मांडत खंत व्यक्त केली आहे जिल्हा नियोजन समितीच्या माध्यमातून आमदारांना काही प्रमाणात निधी द्यावा जेणेकरून शेतकऱ्यांच्यासाठी तो वापरता येईल अशी मागणी आमदार किशोर पाटील यांनी केली आहे. आमदारांना विश्वासात न घेता अनेक अधिकारी मनमानी पद्धतीने कारभार करत असल्याबाबत खंत सुद्धा आमदार किशोर पाटील यांनी बोलून दाखवली वर्षभर काही योजना बाजूला ठेवून, ज्यांचं देणं आहे ते देणं जर आपण दिलं राज्य सरकार सुरळीतपणे पुढे चालू शकत, असा निर्णय कुटुंबप्रमुख म्हणून मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी घ्यावा अशी मागणी देखील आमदार किशोर पाटील यांनी बोलून दाखवली आहे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या अडीच वर्षाच्या कार्यकाळात सर्वच घटकांसाठीच्या योजनांवर पैसा खर्च झाल्यामुळे निश्चितच सरकारमध्ये थोडी तानातन असल्याचा देखील आमदार किशोर पाटील यांनी म्हटला आहे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्वात पुढच्या एक दोन महिन्यांमध्ये महायुतीचे सरकार निश्चितच चांगल्या स्थितीमध्ये येऊन आमदारांना तसेच जनतेला चांगल्या पद्धतीचा निधी मिळेल अशी अपेक्षा देखील आमदार किशोर पाटील यांनी व्यक्त केली आहे बाईट _आमदार किशोर पाटील, शिवसेना शिंदे गट.
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 31, 2025 12:15:42
Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा हुआ। रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को सोनियाना गैस प्लांट के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सात श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे में घायल सभी लोग निंबाहेड़ा के पास बिनोता गांव के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगरार पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को आगे के इलाज के लिए रेफर किया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Aug 31, 2025 12:15:31
Noida, Uttar Pradesh:
एवज पांचाल जयपुर राजधानी जयपुर से बड़ी खबर, एसीपी आदित्य पूनिया का एक्शन, मालवीय नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कड़ी मशक्कत से तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कार्तिक, दिलखुश और किशोर गिरफ्तार, चोरी की दस बाइक बरामद, SI विजयपाल के नेतृत्व में कार्रवाई, लक्ष्मीचंद, पुखराज, संदीप, शांतिलाल की कार्रवाई, आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Aug 31, 2025 12:15:15
Noida, Uttar Pradesh:
FOR 8 PM: सूत्रों के अनुसार श्रावस्ती और बहराइच के कुछ क्षेत्रों में बीते दस वर्षों में एक समुदाय की आबादी दोगुनी हो गई है । दोनों जिलों में सीमा से 30 किलोमीटर की परिधि में बड़े पैमाने पर धार्मिक अतिक्रमण भी हुए थे जिनपर बुलडोजर कार्यवाही हुई है । input from bahraich
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 12:11:18
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला उधरनपुर निवासी मजदूरी करने वाले युवक को मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा मार पीटकर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया है।पीड़ित रमेश पुत्र द्वारिका के अनुसार वह गांव निवासी वरुणेश मिश्रा एडवोकेट के खेत से मजदूरी करके 28 अगस्त की शाम को घर लौटा था। दरवाजे पर हाथ पैर धुलने लगा। तभी पड़ोस के रामकुमार पुत्र रामसहाय ने हंसराम पुत्र मोहन और विद्यावती के साथ उसे गाली गलौज किया। गाली देने से मना करने पर विपक्षियों ने उसे डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पिहानी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्ष
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 12:10:16
Fursatganj, Uttar Pradesh:
राधा जी अष्टमी के उपलक्ष्य मे कस्बे के हनुमत कृपा कम्पनी के विपिन कुमार वा राहुल यादव के द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया वही दूर दूर से आये भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमे जलेबी का प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर अमित राजू यादव पप्पू यादव राजा राम राजेश दिनेश पाल आर्यन त्रिपाठी राजू चौरसिया संजय यादव आदि सँकडो श्रदालु मौजूद रहे
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 31, 2025 12:04:05
Danapur, Bihar:
HEADLINE पटना के फुलवारी शरीफ में देवर के प्यार में पागल भाभी ने अपने देवर की की हत्या अपाने बच्चों को घर मे छोड़ हो गई फरार । ANCHOR पटना के फुलवारी शरीफ स्थित भुसौला दानापुर मे एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जहां देवर के प्यार में पागल भाभी शबनम ने अपने ही देवर रिजवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रिजवान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह अपने कमरे में खून से लथपथ बेड पर पड़ा हुआ था। सुबह परिवार वालों को बच्चों की आहट से शक हुआ तो वे कमरे में पहुंचे और दरवाजा खुलवाने पर अंदर का मंजर देखकर दंग रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया। साथ ही एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करना शुरू कर दिया है। परिजनों के मुताबिक, मृतक रिजवान की शादी एक वर्ष पहले ही हुई थी। तभी से उसकी भाभी शबनम खातून उसके प्यार में दीवानी हो गई थी और लगातार उसे टॉर्चर करती थी। वह रिजवान से अपने साथ रहने की जिद करती थी। शादी हो जाने के बाद शबनम ने उसे बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। आज रिजवान कि पत्नी मायके चली गाई तो उसे माका मिल गया और हत्या कि घटना को अंजाम दे फरार हो गाई.वहीं पूरे मामले में फुलवारी शरीफ डीएसपी वन सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रिजवान नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है इस घटना में एफएसएल की टीम को बुलाया गया है मृतक के पत्नी के द्वारा अपने जेठ और गोतनी पर हत्या का आरोप लगाया गया है इस मामले में जेठ शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है गोतनी फिलहाल फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है BYTE सुशील कुमार DSP 1 फुलवारी शरीफ पटना
3
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 31, 2025 12:03:49
Dholpur, Rajasthan:
मनियां थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। धौलपुर के मनियां थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बा मनियां से दो बाइक चोर पकड़े। आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा और पिन्टू से चोरी की बाइक बरामद की गई। थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि एएसआई मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में दूसरे मामले में बरैठा मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने अवैध चंबल रेता से भरा एक ट्रक पकड़ा। ट्रक ड्राइवर हरवीर सिंह और हेल्पर रामकेश को मौके पर गिरफ्तार किया गया। बाइक चोरी के मामले में थाना मनियां में केस दर्ज किया गया है। अवैध बजरी परिवहन के मामले में धारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम मामला दर्ज किया गया है
1
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 31, 2025 12:03:41
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज यूपी लोकसेवा आयोग की एपीएस 2010 की भर्ती परीक्षा से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर, चीफ सेक्रेटरी कल भर्ती परीक्षा की धांधली की चल रही सीबीआई जांच की समीक्षा बैठक करेंगे, सचिवालय में कृषि उत्पादन आयुक्त के सभा कक्ष में भर्ती परीक्षा अनियमितता की चल रही सीबीआई जांच की समीक्षा बैठक होगी, मुख्य सचिव द्वारा बुलाई गई जांच की समीक्षा बैठक में यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव होंगे शामिल, जांच एजेंसी सीबीआई के निदेशक और सीबीआई के एसपी एंटी करप्शन भी समीक्षा बैठक में शामिल होंगे, दोपहर तीन बजे जांच की प्रगति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक शुरू होगी, साल 2010 की एपीएस भर्ती परीक्षा में व्यापक स्तर पर अनियमित के आरोप हैं, भर्ती परीक्षा में धांधली और अनियमितता के आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है, बीते दिनों सीबीआई ने लोकसेवा आयोग की तरफ से जांच में सहयोग न करने पर नाराजगी जताई थी, जांच में आयोग की तरफ से सहयोग न मिलने को लेकर सीबीआई की तरफ से शासन को पत्र भी लिखा गया था, शासन को पत्र लिखे जाने के बाद लोकसेवा आयोग ने आरोपों से घिरे तत्कालीन तीन अधिकारियों के खिलाफ जांच की अनुमति दी है, वहीं अब इस पूरे प्रकरण की चल रही सीबीआई जांच की प्रगति को लेकर कल मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक करेंगे।
1
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 31, 2025 12:03:29
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की,,,,,, इस दौरान सभी ने कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और राजस्थान में उद्योग जगत से संबंधित कार्यों की सराहना की,,,,, सभी ने राइजिंग राजस्थान पहल को भी सराहा,,,,,, उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राजस्थान की डबल इंजन भाजपा सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दे रही है,,,,, साथ ही रोजगार सृजन और इकोनॉमिक वाइब्रेंसी पर भी लगातार सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है,,,, उन्होंने बताया कि हाल ही कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी और औद्योगिक विकास के संबंध में चर्चा की थी,,,,,, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ निरंतर प्रदेश में मार्बल इंडस्ट्री समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस हेतु प्रयासरत हैं,,,,,,
1
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 31, 2025 12:03:24
Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर के ढाणी बाजार पिपली चौक में एक फैंसी दुकान पर चार अज्ञात महिलाओं द्वारा चोरी की घटना सामने आई। दुकानदार को बातचीत में उलझाकर महिलाओं ने फैंसी सामान चोरी कर मौके से फरार होने की कोशिश की। आप अपनी टीवी स्क्रीन पर चल रहे सीसीटीवी फुटेज में भी देख सकते हैं कि महिलाएं किस तरह चालाकी से दुकान में रखे सामान को चुरा रही हैं। एक महिला सामान उठाकर दूसरी को पकड़ाती है और फिर वह उसे बैग में डालकर छुपा लेती है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा कर चारों महिलाओं को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बाइट : दुकानदार
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 31, 2025 12:03:10
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 आसींदः भैरूखैडा गांव में खारी नदी के बहाव में बड़ा हादसा टला नदी के तेज बहाव में फंसी ईको गाड़ी, जूना भेरू खेड़ा के पास नदी पार करते वक्त फंसी गाड़ी, इको गाड़ी में बैठे हुए यात्रियों को सुरक्षित किया रेस्क्यू, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की सहायता से एक गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाला
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 31, 2025 12:03:02
Munger, Bihar:
जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान ग्रामीण चिकित्सक की मौत। धरहरा थाना क्षेत्र के दरियापुर विक्रमपुर गांव में रविवार को जमीनी विवाद ने बड़ी घटना का रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए विवाद और मारपीट के दौरान एक ग्रामीण चिकित्सक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही 48 वर्षीय पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई है।मृतक के पुत्र आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह पड़ोसी रामानुज सिंह और उसका पुत्र अभिषेक रंजन घर के पास गली से गुजर रहे थे। इसी दौरान वे लोग गाली-गलौज करने लगे। शोरगुल की आवाज सुनकर पंकज कुमार सिंह क्लिनिक से घर पहुंचे और विवाद शांत कराने का प्रयास किया। इसी बीच अभिषेक रंजन ने उनसे धक्का-मुक्की कर दी। धक्का लगने से चिकित्सक जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें मुंगेर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही धरहरा थाना प्रभारी बंटी कुमारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचीं। उन्होंने बताया कि सुबह ही विवाद की जानकारी मिलने पर 112 की टीम को भेजकर दोनों पक्षों को बुलाया गया था। बाद में जानकारी मिली कि एक पक्ष के ग्रामीण चिकित्सक की मौत हो गई है। परिजनों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि मृतक हृदय रोग से पीड़ित थे और संभवत: धक्का-मुक्की के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया।इधर, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। वे इसे प्राकृतिक मौत बता रहे हैं। हालांकि, गांव में घटना को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top