Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
बिहार में महागठबंधन सरकार बनते ही बदलाव की राह: तेजस्वी 20 महीने का समय चाहते
SKSunny Kumar
Oct 26, 2025 08:39:51
Patna, Bihar
पटना ब्रेकिंग तेजस्वी यादव प्रेस वार्ता.... बिहार सरकार को लोग बदलना चाहते हैं... मौजूदा सरकार से लोग परेशान हैं... भ्रष्टाचार अपराध चरम पर है... अमित शाह ने मना कर दिया कि कारखाना नहीं लग सकता है उद्योग नहीं लग सकता इंडस्ट्री नहीं लग सकता क्योंकि भूमि की कमी है.... लोग समझ चुके हैं भाजपा को उनके चाल और चरित्र को... सब कुछ गुजरात में हो रहा है बिहार का बजट भी शिक्षा और चिकित्सा का गुजरात में खर्च कर रहे हैं..... बिहार के लोग बेसब्र है यह भ्रष्ट सरकार को बदलने के लिए आप सभी लोगों को पता है अगर लंबे समय तक पानी स्थिर रहे एक जगह तो वह सड़ जाता है.. एक ही ब्रांड का बीज अगर आप 20 साल तक होएगा तो खेत बंजर हो जाता है.... महागठबंधन की सरकार बनती है तो क्या करेंगे इसकी घोषणा आज करना चाहेंगे.... तेजस्वी ने किसी का नुकसान नहीं किया है ना ही किसी को तेजस्वी से शिकायत है... हम बिहार की जनता से 20 महीने का समय चाहते हैं... इस बार बदलाव भी होगा नई सरकार भी बनेगी मिलकर नया बिहार बनाने का काम करें बिहार को नंबर वन बनाने का काम करेंगे.... त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा.... ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन की शुरुआत की जाएगी.... पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों की है मांग थी की पेंशन दिया जाए उसे पर हम लोग काम करेंगे.... हम लोगों ने तय किया है पेंशन दिया जाएगा... इनको 50 लाख का बीमा भी दिया जाएगा.... : जन वितरण प्रणाली के जो वितरक है उनके मानदेय दिलवाने का काम करेंगे... प्रति क्विंटल मिलने वाले मार्जिन मनी को बढ़ाया जाएगा..... जन वितरण प्रणाली के लोगों के अनुकंपा में लागू उम्र सीमा भी बढ़ाया जाएगा.... मेहनतकस लोग लोहार कुम्हार बढ़ई के स्वरोजगार के लिए 5 साल के लिए 5 लाख ब्याज रहित सहायता राशि प्रदान की जाएगी.... 17 महीने में कितने काम हुए अगर चाचा जी नहीं पलटे होते तो सारा काम हो जाता...
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 26, 2025 11:28:25
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 26, 2025 11:22:20
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - बड़ी खबर बाघ की खाल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार । आरोपियों से बाघ की खाल बरामद, ओर भी है संदिग्ध । मुखबिर की सूचना पर कान्हा टाइगर रिजर्व ओर वन मंडल बिछिया परिक्षेत्र की कार्यवाही । पुलिस अभिरक्षा में हैं आरोपी मिस्तर, गोविंद गोंड व 1 अन्य । बिछिया थाना क्षेत्र के भीमपुर के है आरोपी । मामले पर जांच जारी, देर शाम तक हो सकती है स्थिति स्पष्ट । बाघ की खाल की हो रही पड़ताल, वन्य प्राणी चिकित्सक, तकनीकी विभाग कर रहा जांच । जांच के बाद ही होगा खुलासा की बाघ नर है या मादा ? क्या है बाघ की उम्र ? कंहा ओर कैसे किया गया शिकार । जिले में बेक टू बेक आ रही बाघ की मौत और शिकार के खबरे । चिंता का विषय । बड़ी बात की उक्त सभी घटनाएं टाइगर रिजर्व कान्हा या उससे लगे क्षेत्रों से आ रही सामने ।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 26, 2025 11:21:02
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 11:21:01
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 26, 2025 11:20:31
Bahraich, Uttar Pradesh:पर्दाफ़ाश! पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच में 6 बच्चों की मां ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतरवा दिया मौत के घाट, थाना खैरीघाट की पुलिस व SOG की टीम ने मामले का किया पर्दाफ़ाश, पति की कातिल पत्नी व उसके आशिक को किया गया गिरफ्तार, दोनों के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था पति जाकिर को सोते समय गला रेतकर उतारा था मौत के घाट, पड़ोस में रहने वाले अब्दुल सलाम उर्फ पिद्दी से महिला हसीना का चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति की कातिल, हसीना बेगम को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीते 24/25 की देर रात अपने प्रेमी को बुलवाकर पत्नी हसीना ने पति जाकिर की करायी थी हत्या, गले में दुपट्टा कसकर करी थी हत्या, हत्या के बाद काटा था गला, हत्या कर पत्नी ने मामले को जमीनी विवाद के हत्या बताया था कारण, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को किया गिरफ्तार, 20 साल के आशिक अब्दुल सलाम व 32 साल की माशूका हसीना गिरफ्तार, थाना खैरीघाट के अलीनगर कला गांव की वारदात
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 26, 2025 11:19:09
Jaipur, Rajasthan:जयपुर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को जयपुर जिले की रेनवाल तहसील के गदड़ी (बधाल) गांव में नोवाल नेचरकेयर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया. उपमुख्यमंत्री ने सेंटर का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध स्वास्थ्य एवं वेलनेस सुविधाओं की जानकारी ली. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह केंद्र स्वस्थ जीवनशैली और प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है. उन्होंने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा, योग और आयुर्वेद के माध्यम से समाज को स्वास्थ्य की ओर बढ़ावा देना सेंटर का उद्देश्य है. दिया कुमारी ने कहा कि इस तरह की संस्थाएँ प्रदेश के ‘हील इन राजस्थान’ मिशन को नई दिशा और गति देंगी और राजस्थान को वेलनेस टूरिज्म का वैश्विक केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, नोवाल नेचरकेयर संस्थापक रामनिवास सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 26, 2025 11:18:39
Jaipur, Rajasthan:वर्ल्ड हेरिटेज परकोटा हो रहा ‘पोस्टर सिटी’। स्मार्ट सिटी की चमक पर राजनेताओं के बधाई बैनरों का साया। जब Jaipur की चारदीवारी को यूनेस्को ने World Heritage City का दर्जा देकर पूरी दुनिया में विशिष्ट पहचान दिलाई थी, वही परकोटा अब अवैध पोस्टर-बैनरों की होड़ में अपनी ऐतिहासिक पहचान खोता जा रहा है। कभी गुलाबी रंग से सजे परकोटे ki दीवारें अब नेताओं के चेहरे और पार्टी के झंडों से ढकी पड़ी हैं। शहर की खूबसूरती पर यह राजनीतिक साज-सज्जा ऐसा दाग छोड़ रही है, जिसे मिटाने की हिम्मत न नगर निगम जुटा पा रहा है, न ही प्रशासन। यूनेस्को की गाइडलाइन, लेकिन जमीन पर राजनीति हावी है। चारदीवारी में नो कंस्ट्रक्शन जोन और स्पेशल एरिया प्लान लागू हैं, पर ABD प्रोजेक्ट में करोड़ों की राशि बाजारों और गलियों को पुराने स्वरूप में लौटाने पर खर्च हुई। पर विडंबना यह है कि जिन इलाकों में स्मार्ट सिटी टीमें फसाड़ सुधारने, वायरिंग अंडरग्राउंड करने और हेरिटेज लाइटिंग लगाने में जुटी थीं, वहीं दीवारों पर नेताओं के बधाई पोस्टर और जन्मदिन बैनर लटक रहे हैं। मेयर से विधायक के फोटो वाले बैनर, “जनसेवक के दीपोत्सव”, “विकास का प्रतीक” जैसी नारों के बीच नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम चाहकर भी कार्रवाई नहीं कर पा रही। कारण स्पष्ट—अपने मुखिया के पोस्टर-बैनर्स हटाने में हाथ कांपते हैं। कार्रवाई करना मुश्किल है। जैपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम ग्रेटर, दोनों संस्थाएं वर्ल्ड हेरिटेज क्षेत्र की निगरानी की जिम्मेदारी साझा करती हैं, पर राजनीतिक दबाव के कारण होर्डिंग हटाने का काम अक्सर क्लीन ड्राइव तक सीमित हो जाता है। फसाड़ यूनिफॉर्मिटी रिपोर्ट कहती है कि हर बाहरी यूनिट चाहे वह AC हो, डिश एंटीना, बैनर या फ्लेक्स बोर्ड हटाना आवश्यक है, पर जयपुर में हालात उलट हैं—हर गली में पोस्टरों की भीड़ और हर दीवार पर विज्ञापन का कब्जा। पर्यटक परेशान, ट्रैफिक-जाम में छिपी विरासत। स्मार्ट सिटी परियोजना का उद्देश्य पर्यटक-हितैषी वातावरण बनाना था, लेकिन अब ट्रैफिक जाम, अव्यवस्थित पार्किंग और हर मोड़ पर पोस्टर ने पर्यटकों को निराश किया है। एक विदेशी सैलानी ने कहा, यह हेरिटेज सिटी नहीं, पॉलिटिकल पोस्टर सिटी लगती है। जरूरत है राजनीतिक इच्छाशक्ति की—परकोटे को बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ निगम या स्मार्ट सिटी की नहीं, बल्कि उन विधायकों और जनप्रतिनिधियों की भी है जो खुद को “शहर का सेवक” कहते हैं और अगर वे स्वयं पहल कर अपने कार्यकर्ताओं से कहें कि “पोस्टर नहीं, पौधे लगाओ”, तो जयपुर की विरासत फिर से अपनी असली पहचान पा सके।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top