Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
Ramban के Banihal में Army ने IT Literacy Cadre शुरू किया
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 09, 2025 07:42:09
Ramban,
As part of its continued efforts to promote education and skill development among local youth, the Indian Army's 12 Rashtriya Rifles (GRENADIERS) started an IT Literacy Cadre at Banihal in district Ramban. The cadre focused on providing basic computer education and digital awareness to students and aspiring youth — training them in computer fundamentals, internet usage, and online communication tools. A trainee from Banihal said, “We learned many new things about computers and internet use. Such programs really help us prepare for future opportunities.” The initiative received overwhelming response and enthusiastic participation from local youth, reflecting their keen interest in learning new digital skills. Under Operation Sadbhavana, such initiatives by the Indian Army continue to strengthen the bond between the Army and the local population — empowering youth through education, technology, and trust.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 09, 2025 10:58:43
0
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Oct 09, 2025 10:45:55
Noida, Uttar Pradesh:Congress MP Tariq Anwar. विचित्र राजनीतिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं चिराग पासवान 2020 में भी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान NDA में रहते हुए चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की पार्टी के खिलाफ अपने उम्मीदवारों को उतारा था। इस बार भी अगर वह कुछ चौंकाने वाले फैसला लेने तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। हालांकि गठबंधन की राजनीति में खींचतान स्वाभाविक है। VIP के मुकेश साहनी की चुनाव पूर्व डिप्टी सीएम की मांग व्यावहारिक नहीं है। बिहार में महागठबंधन के समन्वयक तेजस्वी यादव हैं; फिलहाल उन्हें के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं। नीतीश कुमार भले ही अभी मुख्यमंत्री हैं लेकिन अभी पीएम ने या बीजेपी की किसी बड़े नेता ने उन्हें सीएम फेस घोषित नहीं किया है। महागठबंधन में सीएम फेस कौन होगा ये महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन तेजस्वी यादव प्रतिपक्ष के नेता है महागठबंधन के समन्वयक हैं तो स्वाभाविक है कि उनके नेतृत्व है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 09, 2025 10:44:56
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है 10 अक्टूबर से पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी वहीं नामांकन प्रक्रिया के शुरु होने से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश को बड़ा झटका लगा है मुख्यमंत्री नीतीश के पूर्व मंत्री ने जदयू का साथ छोड़ RJD का दामन थाम लिया है JDU को छोड़ते हुए उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। बिहार सरकार के पूर्व आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने तेजस्वी यादव की पार्टी राजद का दामन थाम लिया है लक्ष्मेश्वर राय फिलहाल जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के रुप में कार्यरत थे वहीं उन्होंने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है चुनाव से पहले यह मुख्यमंत्री नीतीश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है पूर्व मंत्री ने कहा कि, जदयू अपने उद्देश्य से भटक गया है मुख्यमंत्री नीतीश का जो रुप रेखा था अतिपिछड़ा का अब वो नहीं रहा नीतीश के हाथ में कुछ नहीं है पार्टी का पूरा स्वामित्व अब एक आदमी के हाथ में हैं वो हैं संजय झा केवस संजय झा का चलता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बातों का महत्व नहीं है उन्होंने कहा कि हम तेजस्वी के साथ आए हैं क्योंकि तेजस्वी यादव में वो बात है वो अतिपिछड़ा के लिए काम करेंगे
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 09, 2025 10:44:40
Churu, Rajasthan:तारानगर, चुरू जिले में बेमौसम बारिश से किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने उपखंड अधिकारी तारानगर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि बारिश के कारण फसलें नष्ट हो गई हैं और खेतों में पानी भर गया है। इस वजह से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। सरकार तत्काल खेतों का सर्वे करवाकर किसानों को फसल नुकसान का उचित मुआवजा दे, मूंग की सरकारी MSP पर खरीद शुरू कर कराने, चना के बीज उपलब्ध कराने, सहकारी समितियों में डीएपी खाद उपलब्ध कराने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान इनमें हरिसिंह बेनीवाल, शिवरतन, दिवाकर शर्मा, विकास बेनीवाल, शीशराम और पवन कुमार सहित कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Oct 09, 2025 10:44:11
Jaipur, Rajasthan:जयपुर Drug Investigation एंकर – राजस्थान में कफ सिरप से हुई 4 बच्चों की मौत के मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है। पड़ताल में सामने आए खुलासे चौंकाने वाले हैं। पड़ताल में सामने आया कि 2023 में केसन्स फार्मा कंपनी के 42 सैंपल जांच में फेल हुए थे। इसके बाद भी कंपनी का प्रोडक्शन जारी रहा। ड्रग विभाग की कमिश्नर डॉ. टी. शुभमंगला ने साफ किया है कि अब तक की जांच में कहीं भी सिरप को मौत की वजह नहीं माना गया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सिरप के सभी सैंपल जांच में पास पाए गए हैं। हालांकि, कंपनी को क्लीन चिट देने से उन्होंने इनकार किया है। भरतपुर में दो, सीकर के श्रीमाधोपुर में एक और चुरू में एक बच्चे की मौत के बाद राजस्थान में हड़कंप मच गया था। परिवारों का आरोप था कि बच्चों की मौत कफ सिरप पीने के बाद हुई। लेकिन ड्रग विभाग की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चों की मौत कफ सिरप से नहीं, बल्कि निमोनिया और लंग इंफेक्शन की वजह से मल्टी ऑर्गन फेल्योर से हुई है। ड्रग डिपार्टमेंट की कमिश्नर डॉ. टी. शुभमंगला ने बताया कि कफ सिरप में मौजूद साल्ट डेक्सट्रोमेथोरफन से किसी की भी मौत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस सिरप के 6 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और सभी की रिपोर्ट सही आई है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों को डेक्सट्रोमेथोरफन सिरप नहीं दिया जाना चाहिए। बाइट – डॉ. टी. शुभमंगला, ड्रग कमिश्नर राजस्थान ड्रग कमिश्नर ने ये भी खुलासा किया कि 2023 में केसन्स फार्मा कंपनी के 42 सैंपल जांच में फेल हुए थे। इसके बाद भी कंपनी का प्रोडक्शन जारी रहा। अब इस फैक्ट्री की दोबारा जांच शुरू की गई है। टीम को जब फैक्ट्री पहुंची तो फैक्ट्री अंदर से बंद मिली, लेकिन अंदर कर्मचारी काम करते नजर आए। इस पूरे मामले की जांच अब केंद्र की टीम भी कर रही है। जयपुर में मौजूद यह टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। वहीं सरकार ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल और ड्रग विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं। बाइट – डॉ. टी. शुभमंगला, ड्रग कमिश्नर राजस्थान 6 कुल मिलाकर, पड़ताल में जो सच सामने आया है, वो यह कि कफ सिरप से सीधे तौर पर मौत का संबंध साबित नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी के पुराने रिकॉर्ड और जांच में फेल सैंपल कई सवाल खड़े कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें केंद्र की टीम की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि राजस्थान में बच्चों की मौत के पीछे की असली वजह क्या थी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top