Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

राजस्थान हाईकोर्ट ने निर्दोष दिव्यांग की रिहाई का दिया ऐतिहासिक आदेश!

NPNavratan Prajapat
Jul 13, 2025 05:01:29
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा- चूरू केशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 निर्दोष दिव्यांग व्यक्ति की रिहाई का आदेश हाईकोर्ट ने जारी किया ''रिपोर्टेबल'' जजमेंट, करीब दो माह से जेल में बंद था निर्दोष दिव्यांग अमीचंद, साथ ही राजस्थान सरकार को मुआवजे के रूप में 2 लाख याचिकाकर्ता को देने के आदेश, जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की अदालत ने सुनाया निर्णय, पीड़ित अमीचंद की ओर से एडवोकेट कौशल गौतम ने की पैरवी, तारानगर एडीजे के आदेश को हाईकोर्ट ने किया खारिज, मामले में गलत जांच करके निर्दोष व्यक्ति को जेल में डालने वाले प्रथम जांच अधिकारी व एसएचओ तारानगर के खिलाफ कार्रवाई के भी दिए आदेश चूरू। तारानगर के झोथड़ा गांव के युवक के साथ मारपीट के बाद मुख्य आरोपी को बचाने के लिए एक दिव्यांग को आरोपी बनाकर जेल डालने के मामले में हाईकोर्ट का बड़ा ओर ऐतिहासिक फैसला आया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने झूठे केस में फंसाए गए नेत्रहीन को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है। जोधपुर बेंच ने आरोपी एसएचओ और जांच अधिकारी के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए है। वहीं, पीड़ित को 2 लाख मुआवजा भी दिया जाएगा। यह पूरा मामला मार्च 2025 में हुए एक किडनैपिंग और मारपीट के मामले में मोतिया उर्फ अम्मीचंद (29) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अम्मीचंद करीब 85 फीसदी तक दृष्टिबाधित है। चूरू एसपी ने मामले की जांच करवाई तो अम्मीचंद को झूठे मामले में फंसाने की जानकारी सामने आई। हालांकि, तब तक केस में चार्जशीट सब्मिट हो चुकी थी। इसलिए एसपी के रिहाई के आदेश के बाद भी अम्मीचंद जेल से बाहर नहीं आ सका था। क्या है पूरा मामला.... दरअसल, 14 मार्च 2025 चूरू ज़िले के झोथड़ा गाँव (थाना तारानगर) में एक युवक विनोद कुमार का पांच युवकों ने किडनैप कर लिया था। उसके साथ मारपीट की और पैसे भी छीन लिए। शिकायतकर्ता हरिसिंह के अनुसार उसके भतीजे विनोद को किडनैप करने वाले रामनिवास, सोनू और प्रताप सहित दो अज्ञात लोग थे। पुलिस ने उसी शाम एफआईआर दर्ज कर जांच हेडकांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को सौंपी थी। आरोपी नहीं फिर भी गिरफ्तारी और चार्जशीट:- जांच में पुलिस ने नामजद नहीं होने के बावजूद गाँव भीमसेना निवासी मोतिया उर्फ़ अम्मीचन्द (29), जो 80-85% दृष्टिबाधित है, उसे सह-आरोपी बनाया। जबरन उसकी निशानदेही पर डंडा बरामद करना बताया और उसे गिरफ़्तार कर चूरू सेंट्रल जेल भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने तारानगर कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी। इस मामले में पीड़ित मोतिया की तरफ से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया। ट्रेनी आईपीएस की जांच में हुआ खुलासा:- इसी बीच, मोतिया के भाई की अर्जी पर चूरू पुलिस अधीक्षक ने जांच एक ट्रेनी IPS निश्चय प्रसाद एम अधिकारी को सौंपी। जांच में सामने आया कि दृष्टिबाधित मोतिया घटनास्थल पर था ही नहीं था। उसे फंसाया गया है। आईपीएस की रिपोर्ट के बाद एसपी ने आरोपी जांच अधिकारी को निलंबित कर दिया। निचली कोर्ट ने रिहाई की एप्लीकेशन खारिज की:- हकीकत सामने आने के बाद पुलिस की ओर से BNS धारा 189 (पुरानी CRPC 169) के तहत "रिहाई आवेदन" दाखिल किया गया। लेकिन, तारानगर कोर्ट ने 27 जून को पुलिस का यह आवेदन खारिज कर दिया था। उनका तर्क था कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद पुनः जांच केवल अदालत की अनुमति से हो सकती है, जबकि यह काम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया था। आखिरकार, हाईकोर्ट से मिली रिहाई, मुआवजे के भी आदेश:- याचिकाकर्ता मोतिया उर्फ अम्मीचंद की ओर से अधिवक्ता कौशल गौतम ने राजस्थान हाईकोर्ट में रिव्यू पिटिशन दायर की। इसे स्वीकार करते हुए जस्टिस मनोज कुमार गर्ग ने 11 जुलाई को मोतिया की रिहाई के आदेश दिए। इतना ही नहीं, कोर्ट ने चूरू कलेक्टर को भी निर्देश दिया कि आदेश से 15 दिन के भीतर पीड़ित मोतिया की दृष्टिबाधिता की मेडिकल कराएं। जांच में दृष्टिबाधिता पुष्टि की पुष्टि होती है, तो राज्य सरकार उसे 2 लाख रुपए मुआवजा देना होगा। यह मुआवजा अधिकारियों के गलत कार्यों से होने वाले मानसिक और शारीरिक नुकसान की भरपाई के लिए है। मामले में आरोपी जांच अधिकारी पहले किया जा चुका हैं सस्पेंड:- एसपी जय यादव ने मामले में पहले ही जांच में हैड कांस्टेबल की गलती मिलने के बाद जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र को सस्पेंड कर दिया । निलंबन काल में हैड कांस्टेबल का मुख्यालय चूरू - पुलिस लाइन लगाया गया हैं। आईपीएस निश्चय प्रसाद ने बताया कि जांच रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद एसपी ने जांच अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। मुख्य आरोपी पवन बॉक्सर के खिलाफ जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जस्टिस मनोज गर्ग की तल्ख टिप्पणी:- क़ानून-प्रवर्तन अधिकारियों ने जानबूझकर और द्वेषपूर्ण तरीके से एक निर्दोष व्यक्ति को फँसाया... यह न केवल आपराधिक न्याय प्रणाली की निष्पक्षता को चोट पहुँचाता है बल्कि नागरिक स्वतंत्रता पर सीधा आघात है"। अदालत ने पाया कि स्टेशन हाउस ऑफिसर और जांच अधिकारी को मोतिया को झूठे तौर पर फंसाने की जिम्मेदारी से बरी नहीं किया जा सकता, संभवतः वास्तविक अपराधियों को बचाने के लिए। इसलिए चूरू के पुलिस अधीक्षक को गलत अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया है। बाइट - एडवोकेट कौशल गौतम, राजस्थान हाईकोर्ट में मामले में पैरवी करने वाले वकील( सफेद शर्ट है) बाइट - एडवोकेट हरदीपसिंह सुंदरिया, पूरे मामले के उजागरकर्ता( कुर्सी पर बैठे ) नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top