Back
जायल में बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों पर तीन फुट पानी!
DIDamodar Inaniya
FollowJul 10, 2025 07:33:09
Nagaur, Rajasthan
जायल, नागौर
जायल सहित आस पास के इलाकों में जमकर हुई बारिश। बाँठड़ी चौराहे स्थित सड़क पर तीन फूट तक बारिश का पानी हुआ इकट्ठा । वही सड़के जलमग्न हो गई जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पडा.
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 10, 2025 15:34:08Ratlam, Madhya Pradesh:
DNA INPUT
1007ZMP_RATLAM_DNA_SCHOOL_R
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
सरकार के बड़े-बड़े दावों के बावजूद सरकारी स्कूलों की हकीकत आज भी वैसी ही है—जैसी सालों पहले थी। शिक्षा के स्तर को लेकर बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, निजी स्कूलों जैसी सुविधाओं की बात होती है, लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही है।
निजी स्कूलों में दाखिले के लिए इंटरव्यू होते हैं—बच्चा पास होगा तो एडमिशन मिलेगा। लेकिन शासकीय स्कूलों में हर बच्चे को पढ़ाया जाता है। इनमें वे बच्चे होते हैं, जिनके माता-पिता महंगी फीस देने में असमर्थ हैं। पर सवाल ये है? कि क्या इन बच्चों का भविष्य वास्तव में उज्ज्वल हो रहा है?
जी मीडिया के रियलिटी चेक में हम आपको दिखा रहे हैं रतलाम शहर के ही एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय की हकीकत—यह कोई दूर-दराज का गांव नहीं, बल्कि शहर का एक वार्ड है। यहां पहली से पाँचवीं तक के बच्चों का ज्ञान स्तर लगभग एक जैसा है।
पाँचवीं कक्षा के छात्र से बात की, तो उन्हें न ठीक से हिंदी आती है, न ही गणित का सामान्य ज्ञान। अभाज्य और भाज्य संख्या का अंतर तक नहीं पता। वहीं तीसरी कक्षा के बच्चे A, B, C, D तक सही से नहीं बोल पाए। 2 का 2 गुना तक नहीं आता।
सरकार कहती है कि अब सरकारी स्कूलों में भी आधुनिक शिक्षा दी जा रही है। लेकिन ज़मीनी हकीकत इन दावों को झुठला रही है।
तो सोचिए—क्या सिर्फ दाखिला दिलवा देना ही काफी है? या बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना भी जरूरी है?
देखिये जी मीडिया का रियलिटी चेक
001WT_REALITY_CHEAK_R. Mp4
002WT_REALITY_CHEAK_R. Mp4
003WT_REALITY_CHEAK_R. Mp4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
90394411511
0
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 10, 2025 15:33:43Saiki, Bihar:
ब्रेकिंग/सारंगढ़
राज्य में कई जिले के जिला शिक्षा अधिकारी का तबादला।
सारंगढ़ जिले के जोईधा राम डहरिया होंगे प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी।
0
Share
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 10, 2025 15:33:36Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:पानी में बस फसी/इटावा/अन्नू चौरसिया/10/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में हुई झमाझम भारी बारिश के चलते मैनपुरी फाटक अंडा ब्रिज में पानी भर गया जिसके चलते सैफई से सैफई मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को लेकर इटावा शहर की तरफ आ रही बस इस भर पानी में फंस गई बस में सवार करीब 30 से 35 लोग बताई जा रहे हैं जिनको थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर सभी को सकुशल बाहर निकाला है जिसके बाद स्टाफ ने राहत की सांस ली है मेडिकल स्टाफ करीब 1 घंटे तक इस भरे हुए पानी में फंसा रहा है आपको बता दें अक्सर होने वाली भारी बारिश के चलते इसी तरह अंडर ब्रिज में पानी भर जाता है और कई वाहन फंस जाते हैं और उनको परेशानी का सामना भी करना पड़ता है
बाइट:अभिनव रंजन एडीएम इटावा
0
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 10, 2025 15:33:27Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पास फ्लावर वैली बनाएगा एलडीए
लखनऊ विकास प्राधिकरण के VC प्रथमेश कुमार ने स्थल निरीक्षण करके परियोजना का काम शुरू कराने के निर्देश दिये
लालबाग कार्यालय के रिकॉर्ड में रखी नजूल, ट्रस्ट व सम्पत्ति की 1.70 लाख फाइलों को किया जाएगा डिजिटाइज
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 10, 2025 15:33:02Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-पोकरण
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम शुरू
पोकरण,जैसलमेर
जैसलमेर के फलसुण्ड रोड स्थित महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम मे गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। शहर के फलसूण्ड रोड स्थित महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम में संत ओम महाराज व बालसंत वेदप्रकाश के सान्निध्य में धार्मिक कार्यक्रमों की भव्य शुरुआत हुई।आश्रम परिसर में आयोजित चरण पादूका अभिषेक कार्यक्रम के बाद गुरु दीक्षा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से गुरुओं के चरणों में नमन कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के अंत में महाआरती के बाद प्रसादी वितरण किया जाएगा।सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आश्रम पहुंची, जिससे वहां जनसैलाब जैसा दृश्य बन गया। गुरु पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं में गहरा उत्साह और आस्था का भाव देखने को मिला।
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 10, 2025 15:32:43Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-मोहनगढ़
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
मोहनगढ़ रोड किनारे झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हादसे की जताई जा रही आशंका
मोहनगढ़ जैसलमेर
जैसलमेर मोहनगढ़ से नाचना रोड किनारे पर हमीरनाडा के पास बुधवार देर रात झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव के पास एक बाइक भी पड़ी मिली, जिससे प्रारंभिक तौर पर देर रात हुए सड़क हादसे की सम्भावना जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह शव को रोड किनारे देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त शुरू की। मृतक के जेब से मोबाईल फोन, पर्स मे मिले आधार कर नगदी के बाद मृतक की पहचान रमेश उर्फ राम सिंह, पुत्र तेजाराम, निवासी मालकोसनी, बिलाड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और शव को अपने कब्जे में लेकर मोहनगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में सड़क हादसा होने की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
0
Share
Report
MMMAYANK MAYANK
FollowJul 10, 2025 15:32:34Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352798376
ट्विटर mayankblt
बालोतरा। पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पुलिस और खनन विभाग की गतिविधियों पर नजर रखकर बजरी खनन और परिवहन का काम करता था। इस गिरोह के कई सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 10, 2025 15:32:24Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी शहर में हुई मूसलाधार बारिश,एक घंटे में गिरा तीन इंच पानी बाजार में हुआ जलभराव,पीजी कॉलेज पानी से घिरा,कोर्ट परिसर में कामकाज प्रभावित
बाड़ी में
गुरु पूर्णिमा के दिन मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छा गए। करीब तीन बजे से तेज बारिश होने लगी। एक घंटे चली इस मूसलाधार बारिश से शहर में जलभराव हो गया। शहर के सर्राफा बाजार और कपड़ा मार्केट में पानी इतनी तेजी से पहुंचा की दुकानों के अंदर तक चला गया। इससे दुकानदारों को वाइपर और अन्य साधनो से पानी निकलना पड़ा। वही कहार गली में तो कमर तक पानी हो गया। ऐसे में दुकानदारों को अपनी दुकान बंद करने पर मजबूर होना पड़ा।
करीब एक घंटे मुसलदार बारिश के बाद रिमझिम बारिश का दौर लगातार कई घंटे जारी रहा। इससे लोगो ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की वही शहर के कोर्ट परिसर में तेज बारिश के चलते दीवारों से मिट्टी और पानी निकलने लगा। वकीलों को अपने बस्तों पर पानी आने से खाली कर सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी पड़ी। ऐसे में बारिश के दौरान कोर्ट का कामकाज भी प्रभावित हुआ।
कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती शर्मा ने बताया कि करीब 200 वर्ष पुरानी रियासतकालीन जर्जर इमारत में कोर्ट संचालित है। जिसको पीडब्ल्यूडी कंडम घोषित कर चुका है। बार संघ ने इसको लेकर न्यायिक अधिकारियों के साथ एसडीएम,कलेक्टर को ज्ञापन दिया है और सीएम तक को पत्र लिखा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। अभी पूरे सावन के साथ बारिश के 3 महीने शेष हैं कोई भी दुर्घटना हो सकती है।
वहीं धौलपुर रोड स्थित शहर के गवर्मेंट पीजी कॉलेज के चारो तरफ पानी भराव हो गया है ऐसे में कॉलेज को जाने वाला पिछले रास्ता तो पानी से पूरा डूब गया है वही अन्य रास्तों पर भी पानी भर रहा है ऐसे में कॉलेज का कामकाज प्रभावित हो रहा
बाड़ी में बरसा 89 एमएम करीब सवा तीन इंच पानी :-
उपखंड के तहसील कार्यालय में बाढ़ राहत शिविर में लगे वर्षा मापक यंत्र में गुरुवार को सुबह 08 बजे से शाम चार बजे तक 89 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वरिष्ठ गिरदावर विजेंद्र गोयल ने बताया कि गुरुवार को सुबह से लेकर शाम चार बजे तक 89 एमएम बारिश दर्ज हुई है जो 3 इंची से अधिक है।
0
Share
Report
SSSwapnil Sonal
FollowJul 10, 2025 15:31:55Patna, Bihar:
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव का बयान
रिपोर्ट निषेद
लोकेशन पटना
वोटर पुनरीक्षण के सवाल पर बिहार में छिड़ी सियासी जंग के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव और उनकी टीम पर जोरदार हमला बोला है, ऋतुराज सिन्हा ने कहा है कि तेजस्वी यादव , कांग्रेस और उनके सहयोगी दल जनता के बीच जो भ्रम और भय की स्थिति बना रहे हैं उससे उनको कोई फायदा नहीं होने वाला है बल्कि जनता उनकी चाल को समझ रही है और इस चुनाव में उन्हे जवाब जरूर देगी। ऋतुराज सिन्हा ने कहा की विपक्षी दलों की एक आदत बन गई है पहले कहते हैं कि संविधान खतरे में है , फिर सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग या अन्य सरकारी एजेंसियों के निर्णयों को नकार देंगे , ये कहां का लोकतंत्र है।
बाइट: ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय सचिव , बीजेपी
0
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 10, 2025 15:31:16Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर- बांदा
Info - बांदा में आज विश्व हिंदू परिषद द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा गया है और मांग की गई है कि पवित्र श्रावण मास के दौरान जिले की सड़क के किनारे लगी हुई मांस मछली नॉन वेज बिरियानी इत्यादि की जितनी भी दुकान है उनको सभी को बंद कराया जाए। साथ ही कुछ लोग अपना नाम छुपा करके हिंदू धर्म को और हिंदुओं को अपवित्र करने का जो प्रयास करते हैं उनकी दुकानों में नेम प्लेट लगवाई जाए।
आपको बता दें कि आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा है और मांग की है कि कल से शुरू होने जा रहे पवित्र श्रावण मास के महीने में जिले भर की सभी जगह पर संचालित खुले में मांस मछली इतिहास की सभी दुकानों को बंद करवाया जाए। जो लोग सड़क किनारे रास्तों पर मंदिर के आसपास ऐसी दुकान चला रहे हैं उन पर प्रशासन जल्द से जल्द लगाम कसे और जो लोग हिंदू धर्म के लोगों का और श्रद्धालुओं का धर्म अपवित्र करने का प्रयास कर रहे हैं और नाम छुपा कर के दुकान इत्यादि लगाते हैं उन पर भी नेम प्लेट लगवा करके हमारे श्रद्धालुओ को अपवित्र होने से बचाया जाए साथ ही आस्था का पर ठेस न पहुंचे इस पर प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जाए।
बाइट -चंद्रमोहन बेदी(VHP जिलाध्यक्ष)
3
Share
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 10, 2025 15:31:10Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी अपर जिला कृषि अधिकारी के घर पर खुली पेस्टी साइड और खाद की दुकान में ज्यादा दाम में बेची जा रही यूरिया खाद।
किसानों की सूचना पर पहुंची कृषि विभाग की टीम।
किसानों के अनुसार 400 रुपए बोरी बेची जा रही थी यूरिया खाद।
अपर जिला कृषि अधिकारी के भाई के नाम है खाद की दुकान का लाइसेंस।
पड़ोसी जनपद सीतापुर में तैनात है अपर जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार।।
ब्यूटी इंटर प्राइसेज
में है खाद की दुकान।
कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान भरा सैंपल खाद की दुकान को किया सीज।
गोडवा पकरिया ब्लॉक नकहा तहसील लखीमपुर सदर का मामला।।
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 10, 2025 15:31:00Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. होलिका दहन के दिन गायब 11 साल के मासूम की खेत में मिली थी छत विक्षत लाश,4माह बाद हुआ पर्दाफाश,सम्पत्ति के लालच में सौतेले भाई ने उतारा था मौत के घाट!
बहराइच जिले में बीते 13 मार्च को होलिका दहन के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 10 वर्सीय मासूम की लाश गांव में गेहूं की कटाई के दौरान कम्बाईन मशीन में फंसने से छत विक्षत हालत में खेत से बरामद हुई थी,जिसका खुलासा पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद 04 महीने बाद किया है,
जिसमें खुलासा हुआ है कि मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सम्पत्ति के लालच में सौतेले भाई ने हत्याकांड को अंजाम देकर लाश को गेहूं के खेत में छुपा दिया था,
आपको बता दें कि बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में होलिका दहन के दिन से लापता बालक का शव घटना के 21 दिन बाद गेहूं के खेत में टुकड़ों में मिला था, गेहूं कटाई के समय कंबाइन मशीन में कुछ फंसने से मशीन रुक गई। खेत के स्वामी और मशीन संचालक ने जब मशीन देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद गांव में खबर पहुंचते ही वहां पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। कपड़े से लड़के के पिता ने अपने बेटे के रूप में पहचान की।
बहराइच जिले के हरदी थाना के गांव देवरायपुर का रहने वाले गोपाल यादव का बेटा मोनू 10 वर्ष होलिका दहन के दिन से अचानक गायब हो गया था। 21 दिन बाद गांव के ही एक लोग अपना गेहूं कंबाइन मशीन से कटवा रहे थे। इस दौरान उनके खेत में बालक का क्षत विक्षत शव मिला। कपड़े देखकर पिता गोपाल यादव ने उसकी पहचान अपने बेटे मोनू 10 वर्ष के रूप में की।
इस मामले में CO महसी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि थाना हरदी क्षेत्र के देवरायपुर गांव निवासी रामगोपाल की सूचना पर बीते 16.03.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत हुआ,पीड़ित ने सूचना दी कि 13.03.2025 को मेरा लड़का मोनू यादव होलिका दहन में गया था वहाँ से वापस नही आया । मामले के सम्बन्ध में विवेचना की गयी विवेचना के दौरान दिनांक 03.04.2025 को देवरायपुर गौशाला के पास गेहु के खेत में कम्पाईन द्वारा खेत काटने के दौरान मानव कंकाल/हड्डी व फटे कपड़े व बेल्ट बरामद हुए जिसे वादी मुकदमा व उसकी पत्नी नीलम यादव द्वारा अपने लड़के मोनू यादव का होने की सम्भावना बतायी गयी । फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन हेतु मानव नर कंकाल व अन्य साक्ष्य संकलित किया गया तथा नर कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया । पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्साधिकारी द्वारा नर कंकाल को DNA परीक्षण कराने हेतु संरक्षित किया गया माननीय न्यायालय के आदेश से वादी मुकदमा राम गोपाल व मृतक की माँ नीलम यादव का DNA सेम्पल लेकर परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया तो बरामद कंकाल का DNA वादी रामगोपाल व उसकी पत्नी नीलम यादव से मैच हुआ। DNA परीक्षण से बरामद कंकाल मृतक मोनू यादव का ही होना पाया गया । विवेचना दौरान संकलित साक्ष्य से अभियुक्त सोनू यादव पुत्र रामगोपाल यादव निवासी उपरोक्त के द्वारा पूछ-ताछ में जुर्म स्वीकार करते हुए स्वंय के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया ।
आरोपी सोनू यादव को हिरासत पुलिस में लेकर जेल रवाना किया गया है, आरोपी मृतक का सौतेला भाई है जिसने बताया की उसने सम्पत्ति के लालच में घटनाकाण्ड को अंजाम दिया था ।
बाईट... CO महसी,,,डी.के श्रीवास्तव,
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 10, 2025 15:30:51Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद में लगातार बारिश लोगो के लिये आफत बन गई है।सड़को में जगह जगह जलजमाव होने से वाहन चालको व राहगीरो को परेशानी उठानी पड़ रही। वही बाघमारा प्रखंड के दरीदा पंचायत में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर का आशियाना गिर गया है। दरीदा पंचायत के बोरबुटु गाँव का दिहाड़ी मजदूर विकास सोरेन अपनी माँ अनीता देवी के साथ मिट्टी से बना खपड़ेल में रहता है और दैनिक मजदूरी कर अपना और अपनी माँ का भरण पोषण करता है। इधर लगातार हो रही बारिश के कारण खपड़ेल घर के छत से पानी टपकता रहता था। अब अचानक उसका मिट्टी से बना खपड़ेल घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और घर में चारों ओर पानी भर गया है। इस घटना से पीड़ित विकास सोरेन और उसकी माँ अनीता देवी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण मेरा घर गिर गया है और हमलोगों को रहने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार स्थानीय मुखिया को पीएम अबूआ आवास के लिए बोला गया लेकिन हमलोगों को आवास नहीं दिया गया, जबकि दूसरा दूसरा को आवास मिल गया है। हमलोग बहुत गरीब है और मजदूरी कर अपना रोजीरोटी चलाते है। हमलोगों के पास इतना भी पैसा नहीं है कि अपने इस घर को बनवा सके। इसलिए सरकार से मांग करते है कि हमलोगों का समस्या का समाधान कर हमें आवास दिया जाय।
बरहाल अभी तो बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है।
बाइट -- विकास सोरेन(भुक्तभोगी, दिहाड़ी मजदूर)ब्लू टीशर्ट
बाइट -- अनीता देवी (भुक्तभोगी घर का सदस्य)साड़ी में
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 10, 2025 15:30:20Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....10.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर पुलिस ने ताला चाबी ठीक करने के बहाने घरों में घुसकर कीमती ज्वैलरी और सामान चुराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मां-बेटा समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के सिकलीगर समुदाय से है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी की करीब 350 ग्राम ज्वैलरी बरामद की है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र का है।पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 6 जुलाई को बेहट रोड निवासी राकेश कांबोज ने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरानपुलिस को पता चला कि आरोपी ताला-चाबी सुधारने का बहाना बनाकर घरों में घुसते थे। घर के ताले और लॉकर आदि की रेकी करने के बाद मौका देखकर अलमारी या लॉकर खोल लेते और ज्वैलरी व कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे।पुलिस ने तीन आरोपियों अजय सिंह, सुरेंद्र उर्फ सुलेंद्र और पारस कौर को अरेस्ट किया है। ये सभी मध्य प्रदेश के धार और इंदौर जिलों के रहने वाले हैं। सुरेंद्र और पारस कौर मां-बेटे हैं और इसी रिश्ते का फायदा उठाकर ये गिरोह वारदात को अंजाम देता था ताकि लोगों को शक न हो। जबकि तीसरा आरोपी अजय, सुरेंद्र का दोस्त है
बाइट.... व्योम बिंदल एसपी सिटी सहारनपुर
0
Share
Report
RKRakesh Kumar
FollowJul 10, 2025 15:30:12Delhi, Delhi:
विसुअल्स -- सीसीटीवी, पीड़ित परिवार के शॉट, थाना शॉट, एफआईआर की कॉपी,
उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुनापार थाना भजनपुरा इलाके के यमुना विहार सी-12 ब्लॉक में देर रात मंगलवार एक परिवार के बाहर ससुराल पक्ष के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। लाठी-डंडों से घर सहित बाहर खड़े वाहनों पर हमला किया और तोड़फोड़ की। इस दौरान पीड़ित परिवार ने घर में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित अजीम खान के पिता ने भजनपुरा थाने में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शुरू में पुलिस मामले में टालमटोल करती रही और कार्रवाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई।
पीड़ित अजीम खान का कहना है कि अप्रैल 2024 में उनकी शादी अंजुम नाम की युवती से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद अंजुम अपने मायके चली गई और वापस नहीं लौटी। इसको लेकर हाल ही में अजीम ने कोर्ट में अपनी पत्नी को घर लाने की अर्जी दी थी।
आठ जुलाई को इसी सिलसिले में अजीम ने अपने घर पर एक पारिवारिक बैठक बुलाई थी, जिसमें ससुराल पक्ष के लोग भी शामिल हुए। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद ससुराल वाले वहां से चले गए। लेकिन कुछ देर बाद देर रात वे करीब एक दर्जन से अधिक लोग के साथ लौटे और घर के बाहर खड़े वाहनों पर घर पर लाठियां बरसाने लगे।
पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी दोपहिया और चारपहिया गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
परिवार ने बताया कि लड़की पहले तलाक शुदा थी
यह जानने के बाद भी शादी कर ली गई वही आरोप है कि उसके बाद लड़की ने प्रॉपर्टी हत्याने और रुपयों की डिमांड की इस घटना के बाद से ही परिवार शहर डरा हुआ, सदमे में है, और क्या कुछ कहा पीड़ित परिवार ने आईए आपको सुनाते है।
बाइट -- अजीम खान पीड़ित पति ग्रीन शर्ट में
बाइट -- दिलशाद खान लकड़े के पिता नीली चेक शर्ट
बाइट -- माँ शाहजहाँ
बाइट -- पड़ोसी बुजुर्ग सफेद चेक शर्ट में
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Share
Report