Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Singrauli486889

गन्नई गांव में बारिश ने मचाई तबाही, प्रशासन की मदद का इंतजार!

ADAjay Dubey
Jul 16, 2025 10:34:14
Singrauli, Madhya Pradesh
एंकर... सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत गन्नई गांव में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। गांव में नाली की उचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी कई घरों में घुस गया, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार बैस और अन्य परिवारों के घरों में पानी भर गया, जिससे लोगों को फर्श पर रखा घरेलू सामान भीगने से बचाने के लिए बाहर निकालना पड़ा। स्थिति इतनी गंभीर है कि घर के आंगन से लेकर कमरों तक पानी भर गया है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को विशेष दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। लगातार बारिश के चलते बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह ठप हो गई है। सरई इलाके में 24 घंटे से बिजली नहीं है, जिससे घरों में जलनिकासी के लिए लगाए गए मोटर पंप भी बंद पड़े हैं। अंधेरे और जलभराव की स्थिति ने लोगों की तकलीफ और बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द क्षेत्र में राहत पहुंचाई जाए, बिजली आपूर्ति बहाल की जाए और सबसे जरूरी, गांव में नाली निर्माण का स्थायी समाधान निकाला जाए। लोगों का कहना है कि यदि नाली की व्यवस्था होती, तो उन्हें इस तरह घरों में पानी भरने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने प्रशासन से समय पर मदद और स्थायी व्यवस्था की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके। बाइट गन्नई गांव के ग्रामीण
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top