Back
खूंटी में बारिश ने सब्जियों के दाम को आसमान पर पहुंचाया!
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 08, 2025 05:06:12
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूंटी
स्लग - बारिश की मार और सब्जी का दाम में इजाफा, लाजवाब व्यंजन को तरस रहे लोग।
एंकर - खूंटी में बरसात के कारण सब्जियाँ महंगी हो गयी है। वहीं महंगी सब्जी की मार में स्वादिष्ट व्यंजन का प्रकार घट गया है । रसोई में जहाँ चार पांच प्रकार का सब्जी बनता था वो अब एक या दो प्रकार का सब्जी से लोग काम चला रहे हैं। बाजार में सब्जी महंगी होने से चटनी के आइटम भी आसमान छूने लगे हैं । इससे लोग जहां किलो के भाव में सब्जी खरीदते थे वो अब पाव भर में ही सब्जी खरीदकर काम चलाने लगे हैं।
खूंटी में अगर सब्जी के दाम की बात करें तो धनिया पत्ता ₹400 किलो टमाटर ₹50 किलो , भिंडी। और करेला ₹80 किलो, सिमला मिर्च 120 रुपए किलो फ्रेंचबीन 120/- , लौकी , परवल और मूली 40/- मिर्च 100/- फूलगोभी 80/- प्रति किलो हो गया है । इस प्रकार हो रही लगातार बारिश के कारण किसी भी सभी का दाम आसमान चढ़कर बोल रहा है। यह भारती सभी के दाम का कारण लगातार बरसात होना बताया जा रहा है बरसात होने के कारण से सभी के पौधे गल रहे हैं और फिर सब्जी बाजार में महंगे हो गए हैं।
बाइट - दुकानदार।
बाईट - दुकानदार।
बाईट -दुकानदार।
बाईट - ग्राहक।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRahul shukla
FollowJul 08, 2025 11:32:19Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
पुलिस और स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता , अंतरजनपदीय चोर गिरोह का किया भंडाफोड़
चोरी की 208 बैटरियों के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो पिकअप और 208 बैटरियों को किया बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा जेल,और विधिक कार्यवाही की शुरू
पुलिस ने सभी अभियुक्तों को भेजा जेल
पूर्व में भी अपराधियों पर दर्ज है कई मुकदमे
अमेठी के गौरीगंज कोतवाली और स्वाट टीम को मिली है बड़ी सफलता।
बाइट अखिलेश वर्मा पुलिस उपाधीक्षक गौरीगंज
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 08, 2025 11:32:10Nawada, Bihar:
बिहार के नवादा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। वारिसलीगंज थाना के मेहंदीपुर गांव निवासी धनंजय मांझी का 15 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार नानी के घर गया था, जहां सकरी नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना मंगलवार की है। रोशन सोमवार को अपनी नानी से मिलने गया था। मंगलवार सुबह वह शौच के लिए निकला। इसी दौरान सकरी नदी में पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे नदी से निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता ने बताया कि रोशन खुशी-खुशी नानी से मिलने गया था। उसने नानी के घर पहुंचने की जानकारी फोन पर दी थी। उसने कहा था कि वह गुरुवार को घर वापस आ जाएगा। लेकिन मंगलवार को उसकी मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया है। रोशन का शव सकरी नदी के बेरमी गांव से बरामद किया गया है।
बाइट_ परिजन
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 08, 2025 11:31:42Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
भिवाड़ी शहर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। यह घटना तब शुरू हुई जब टोल टैक्स पर मामूली कहासुनी के बाद गाड़ी में सवार कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति का पीछा कर उसके सर्विस स्टेशन तक पहुंचकर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है जयदयाल निवासी खिजुरिवास अपनी गाड़ी से टोल टैक्स से अपने थड़ा मोड स्थित सर्विस स्टेशन पर आ रहा था। तभी गाड़ी में सवार कुछ लोगों द्वारा ओवरटेक करने को लेकर दोनों कहासुनी हो गई। उसी कहासुनी के चलते बदमाशों ने पीछा किया। बदमाश सर्विस स्टेशन पहुंचे और वहां पहुँचते ही फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से सर्विस स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। वही इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग सर्विस स्टेशन पर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। घटना की सूचना मिलते ही भिवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल और पीड़ित से जानकारी हासिल की। पीड़ित ने बताया कि टोल टैक्स पर ओवरटेक को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी, लेकिन उसे अंदेशा नहीं था कि यह इतनी बड़ी घटना का रूप ले लेगी। पुलिस को सर्विस स्टेशन के पास गोली के खाली खोल भी बरामद हुए हैं, जिन्हें जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।
बाइट. पीड़ित
1
Share
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 08, 2025 11:31:31Kaithal, Haryana:
FOR DOCUMENTARY
Kaithal Assignment
Reporter Vipin Sharma
0807ZDN_KTH_KHARCHI_R
हरियाणा में बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को मिल रही नौकरी
एंकर : हरियाणा सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का असर दिख रहा है। कैथल की सरकारी लाइब्रेरी में कार्यरत तीन युवाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी योग्यता और मेहनत के दम पर नौकरी हासिल की है। इन युवाओं का कहना है, "हमें ना तो किसी मंत्री, विधायक या अधिकारी की सिफारिश की जरूरत पड़ी और ना ही किसी तरह का पैसा देना पड़ा। हमने परीक्षा दी और अपनी काबिलियत के आधार पर नौकरी पाई।"इन युवाओं ने हरियाणा सरकार की इस पहल की सराहना की, जिसमें योग्यता को प्राथमिकता देकर नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा, "हम सरकार का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने ऐसी व्यवस्था बनाई, जिससे बिना किसी भेदभाव के युवाओं को अवसर मिल रहा है।
यह खबर प्रदेश के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का काम कर रही है, जो मेहनत और योग्यता के बल पर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।
बाइट अंकुर कनिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष जिला पुस्तकालय कैथल
बाइट अजय सेवादार , जिला पुस्तकालय कैथल
बाइट: रोहित सेवादार , जिला पुस्तकालय कैथल
चपरासी को सम्मानित भाषा में सेवादार कहा जाता है
2
Share
Report
SYSUNIL YADAV
FollowJul 08, 2025 11:31:16Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग प्रतापगढ़....
एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर,जमीन बंटवारे को लेकर उठाया आत्मघाती कदम,जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया,सभी को जिला अस्पताल भेजा, हालत अब स्थिर,मांधाता थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का मामला पुलिस जांच में जुटी।
1
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 08, 2025 11:30:50Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- हो रही झमाझम बारिश की चलते सभी नदी नाले उफान पर चल रहे है बही नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम भामा की उफनती नदी में अपनी जान जोखिम में डालकर तेज बहाव में बह रही नदी में पुल के ऊपर से लकड़ी पकड़ती महिलाय एवं छोटे छोटे बच्चे और क्षेत्र के लोग
यह बह नदी जो एक दम से विक्राल रूप लेती और पुल डूब जाता है ग्राम भामा को अपनी चपेट में ले लेती है यह सब पता होने के बावजूद उफनती नदी से लकड़ी पकड़ रहे रहवासी
बाइट- धर्मेंद्र केवट ग्रामवासी
बाइट- दीपक ग्रामवासी
बाइट- ग्रामवासी
1
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 08, 2025 11:30:42Bihar:
बिहार कैबिनेट का फैसला, महिलाओं को नौकरी में मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण ।महिलाओं ने नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद ।
एंकर :बिहार सरकार की नौकरियों में लागू महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की सुविधा का लाभ अब सिर्फ बिहार की स्थाई निवासी महिलाओं को ही मिलेगा।मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य की सेवाओं में 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण में डोमिसाइल लागू करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। इस फैसले को लेकर समस्तीपुर के महिलाओं में नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि शुरू से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के अधिकार के लिए हमेशा आगे रहे है ।आज यह फैसला बिहार के स्थाई निवासी महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर दिया गया है ।इन महिलाओं से बातचीत की जी मीडिया संवाददाता मंटून रॉय ने ...
वॉक थ्रू : मंटून रॉय,समस्तीपुर
3
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 08, 2025 11:30:27Anuppur, Madhya Pradesh:
अनुपपुर
अभय पाठक
7000927230
इंट्रो : सैलाब में बहे परिवार का एकसाथ हुआ अंतिम संस्कार चारों सदस्यों का मुक्तिधाम में एक साथ हुआ अंतिम संस्कार*
नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
स्लग
संस्कार
एंकर : अनूपपुर। जिले में अमरकंटक मार्ग पर रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में सैलाब में बह गए एक ही परिवार के चारों सदस्यों — चंद्रशेखर यादव, उनकी पत्नी प्रीति यादव, 8 वर्षीय पुत्र और 2 वर्षीय पुत्री — के शव सोमवार को बरामद कर लिए गए था वही मंगलवार को नगर के मुक्तिधाम में भावुक वातावरण में चारों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
वी ओ 01
घटना रविवार शाम को तब हुई जब यह परिवार स्विफ्ट डिज़ायर कार से अमरकंटक से अनूपपुर लौट रहा था और उफनते नाले के तेज बहाव में कार बह गई। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और सीसीएल की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
रविवार देर रात 11 बजे प्रीति यादव का शव अमरकंटक-रीवा मार्ग में स्थित त्रिपाठी क्रेशर के पीछे ग्राम सकरा मकान नदी के पास झाड़ियों के बीच मिला, जबकि सोमवार सुबह चंद्रशेखर यादव और दोनों मासूम बच्चों के शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किए गए। कार क्षतिग्रस्त हालत में कई टुकड़ों में नदी के किनारे पत्थरों के बीच फंसी हुई मिली थी। इसकी हालात देखकर लोग हैरान रह गए
मृतक परिवार वार्ड नंबर 9 बाबा कॉलोनी अनूपपुर के निवासी थे। कहा पर प्रीति यादव जिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के रूप में पदस्थ थीं। परिवार की इस दर्दनाक मौत से एवं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर सी फैल गई।
वी ओ 02
मंगलवार दोपहर 1:00 बजे अपने पुराने एवं स्थाई पाते जमुना कॉलरी में लाया गया जहां पर अंतिम संस्कार की तैयारियों के साथ अंतिम विदाई दी गई वही इस अंतिम विदाई में जिले भर के बड़ी संख्या में नगरवासी और परिजन रहे मौजूद पूरा परिवार एवं इलाका
शोक की लहर में डूबा नजर आया, सभी को आंख नम नजर आई
वही स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन सेमांग की है कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में चेतावनी संकेत, सुरक्षा बैरिकेड्स और आपातकालीन उपाय सुनिश्चित किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं टाली जा सकें।
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
3
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 08, 2025 11:30:17Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर मगरा में बेशकीमती जमीन माफिया जिम्मेदारों के साथ सांठ गांठ करके हड़प रहा हैं। अब परेशान ग्रामीण जिला प्रशासन के पास पहुंचे हैं।
1
Share
Report
MRMohammed Rafik
FollowJul 08, 2025 11:13:35Modasa, Gujarat:
મોડાસા નગર પાલિકા દ્વારા રોડ ના કામ માં ઘોર બેદરકારી દાખવવામાં આવેલ છે. વાર્ડ નંબર ૮ માં જ્યાં જુઓ ત્યાં ગંદકી ના ઢગલા અને ખુલી ગટરો જોવા મળે છે. ૫ વર્ષ ની ગેરંટી માં બનાવેલ રોડ ૫૦ દિવસ પણ પુરા કરી શક્યા નથી. મોડાસા નગર પાલિકા કોઈ પગલાં કે એવી લોકો ની માંગ નહીંતર રસ્તા રોકો આંદોલન કરવા મજબૂર.
14
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 08, 2025 11:12:08Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- बिहार कैबिनेट का फैसला, महिलाओं को नौकरी में मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण,इसको लेकर मुजफ्फरपुर की छात्राओं ने जताया ख़ुशी,कहा की बिहार में पढ़ने वाली छात्राओं को अब बिहार की डिग्री लेकर नौकड़ी के लिए नहीं जाना पड़ेगा बिहार से बाहर
Anchor - बिहार सरकार की नौकरियों में लागू महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की सुविधा का लाभ अब सिर्फ बिहार की स्थाई निवासी महिलाओं को ही मिलेगा.मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य की सेवाओं में 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण में डोमिसाइल लागू करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. इसको लेकर मुजफ्फरपुर की आरबीबीएम कॉलेज की छात्राओं ने जाते खुशी और कहा अब बिहार में पढ़ने वाली छात्राओं का बिहार की डिग्री लेकर बिहार से बाहर जाकर नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस आरक्षण को लागू किए जाने से महिलाओं को लाभ मिलेगा और इसके लिए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया. छात्राओं ने कहा की बिहार में पढ़ने वाली ज्यादातर लड़कियों को नौकरी नहीं मिलने के कारण उनके अभिभावक उन्हें आगे की पढ़ाई नहीं करने देते थे लेकिन अब महिलाओं के लिए आरक्षण लागू हो जाने से अब हमारे अभिभावक भी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करेंगे. बिहार सरकार के इस फैसले के बाद छात्राओं और कॉलेज के शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल और मिठाई खिलाकर खुशी जताया.
WT - 35% आरक्षण के बाद महिलाओं को कितनी खुशी है इसको लेकर छात्राओं से बातचीत की हमारे संवाददाता ने मणितोष कुमार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
12
Share
Report
RZRajnish zee
FollowJul 08, 2025 11:11:55Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor बिहार कैबिनेट की बैठक में 43 एजेंडे पर मुहर लगी।इस निर्णय में बिहार के सभी सरकारी सेवाओं में सभी प्रकार के नियुक्ति में राज्य की मूल महिला अभ्यर्थियों को ही 35 प्रतिशत आरक्षण देने के संबंध में निर्णय लिया गया है इस मामले पर अब विपक्ष खुद के उठाए गए एहतियात परब सरकार द्वारा नकल करने का आरोप लगा रही है,इस मसले पर राजनीति तेज हो गई है।
बाइट 1 डॉ एस सिद्धार्थ,अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय
वी/ओ 1 मंगलवार को बिहार कैबिनेट के बैठक में निर्णय लिया गया की 35% महिलाओं के आरक्षण में मूल रूप से बिहार की महिलाएं ही इसका लाभ ले पाएंगे और इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई अब विपक्ष इस मसले पर यह कह रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिन-जिन मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं राज्य सरकार मजबूर होकर उन विषयों पर बैकफुट पर आकारनुसे लागू कर रही है
बाइट 2 शक्ति यादव,आरजेडी प्रवक्ता
वी/ओ 2 विपक्ष के कटाक्ष को सत्ता पक्षी खारिज करते हुए स्पष्ट कह रही है कि मुखमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं की बेहतरीन के लिए लगातार काम करते रहे हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए कदम उठाते रहे हैं हर क्षेत्र में शुरू से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करते रहे हैं,महिलाओं के आरक्षण में डोमिसाइल लाना उसी का एक कदम है,विपक्ष की बातों का कोई मतलब नहीं है,वहीं बीजेपी भी इस बात का समर्थन कर रही है कि महिलाओं के लिए एनडीए सरकार लगातार काम कर रही है विपक्ष बोलते रहे सरकार अपना काम।कर रही है।
बाइट 3 अनुप्रिया,जेडीयू प्रवक्ता
बाइट 4 प्रेमरंजन पटेल,बीजेपी प्रवक्ता
वी/ओ 3 सत्ता पक्ष के दावे को खारिज करते हुए कांग्रेस सवाल उठा रही है।कांग्रेस का कहना है कि पिछले उन्नीस बीस वर्ष में इन्हें अपने दावे वादे याद नहीं आएं और अब चुनाव है तो ये दिखावे की बात कर रहे हैं
बाइट 5 स्नेहाशीष वर्धन, कांग्रेस प्रवक्ता बाइट अटैच है
वी/ओ 4 पक्ष विपक्ष की दावेदारी के बीच राजनैतिक विश्लेषक इसे बिहार की महिलाओं के हक में उठाया गया कदम करार दे रहे हैं
बाइट 6 अरुण पांडेय, राजनैतिक विश्लेषक
पीटीसी रजनीश जी मीडिया पटना
14
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 08, 2025 11:11:43Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
एक शाम खाटू वाले श्याम बाबा के नाम,
विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन,
कोलकता के कलाकार राजू मेहरा ने दी श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां,
भजन संध्या में श्याम बाबा के भजनों पर झूमते नजर आए श्रोतागण,
कस्बे के बाहर सांवलिया मंदिर में आयोजन हुई भजन संध्या।
13
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 08, 2025 11:11:34Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-अरेस्ट-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 08 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने नकबजनी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी श्योपुर मध्यप्रदेश निवासी सलमान उर्फ राशिद उर्फ बकरी है । मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि विगत 17 दिसम्बर को अजनोटी निवासी घनश्याम गुर्जर जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित एक बैंक से करीब साढ़े तीन लाख रुपये निकलवाकर ई-रिक्सा से पुलिस लाईन की तरफ बस स्टैंड जा रहा था ,उसी दौरान रास्ते से एक व्यक्ति भी ई-रिक्सा में बैठ गया ,जिसने ई-रिक्सा में पहले से बैठे घनश्याम गुर्जर का कट्टा पैर से धकेलकर रिक्से से नीचे गिरा दिया ,जिसमे सब्जियां रखी थी ,जैसे ही घनश्याम ई रिक्सा रूकवाकर अपना सब्जियों का कट्टा उठाने लगा तभी मौका पाकर ई रिक्सा में बैठा व्यक्ति घनश्याम का पैसों से भरा बैग लेकर भाग गया । घटना के बाद पीड़ित घनश्याम गुर्जर मानटाउन थाने पहुंचा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नकबजनी का मुकदमा दर्ज कराया ,मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की जिसने सीसीटीवी व अन्य तकनीकी सहायता से आरोपी की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ,आरोपी श्योपुर एमपी निवासी सलमान उर्फ राशिद उर्फ बकरी है ,पुलिस फिलहाल आरोपी से पूंछतांछ करने में जुटी हुई है और आरोपी से पीड़ित के साढ़े तीन लाख रुपये की बरामदगी का प्रयास कर रही है ।
बाईट-1-सुनील कुमार गुप्ता ,थानाधिकारी थाना मानटाउन
11
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 08, 2025 11:11:20Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल,वन टू वन
राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने राजस्थान और केंद्र सरकार द्वारा सरिस्का के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट के एरिया को बदलने को एक बड़ा षड्यंत्र बताया है. और कहा है कि एक बहुत बड़ी साजिश है. इससे बाघों का जीवन एक बार फिर खतरा पैदा हो सकता है. उन्होंने आज ZEE Media से बात करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि एक बड़ा खेल सरिस्का के साथ हुआ है. जो ना तो अलवर के हित में है ना सरिस्का के हित में है.
खान और होटल लॉबी को फायदा पहुंचाने के लिए सरिस्का के लिए एक नया खतरा पैदा किया जा रहा है. जब सरिस्का में टाइगर खत्म हो गए थे. तब राजस्थान सरकार की कांग्रेस सरकार और केंद्र सरकार की कांग्रेस सरकार ने इस सरिस्का को आबाद करने के लिए सरिस्का में टाइगर का विस्थापन कराया था. और आज सरिस्का में काफी संख्या में टाइगर मौजूद हैं.
उन्होंने इस बात पर भी अफसोस व्यक्त किया की केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सीटीएच का दायरा मानवीय दखल के कारण हटाया जा रहा है. तो उन्होंने कहा कि ऐसा कौन सा मानवीय दखल है. जिससे सीटीएच चेंज किया जा रहा है. ऐसे तो मानवीय दखल बढ़ता जाएगा. क्या सरिस्का का एरिया जोधपुर और उदयपुर तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि अलवर जिले का तीन हिस्सों में विभाजन होने के बाद अलवर में सिर्फ एक सरिस्का से ही आय का स्रोत बना है. और पर्यटन के क्षेत्र में से इसका ही अलवर के लिए बचा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम जन आंदोलन चलाएंगे, गांव-गांव तक जाएंगे और इस संपदा को लूटने नहीं देंगे. इसके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी. सरिस्का को बचाने के लिए किसी भी हद तक आंदोलन किया जा सकता है.
नगर निगम में भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि नगर निगम में इस वक्त बड़ा घोटाला हो रहा है. दुगुनी दरों पर जेसीबी खरीदी जा रही हैं. 300 करोड़ की सफाई के टेंडर के प्रयास किया जा रहे हैं. पुराने ऑटो टीपर बेकार खड़े हैं. 50 नए और खरीदे गए हैं. जो टेंडर मात्र 2 साल का होता है. उसको 7 साल का करने का प्रयास किया जा रहा है. यह नगर निगम में बड़ा घोटाला है.
उन्होंने कहा तभी तो हम कहते थे कि यह लोग संविधान को तोड़ने का काम करते हैं.
पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि अलवर शहर में चार बार से भारतीय जनता पार्टी का विधायक है. दो बार बीजेपी की सरकार रही है. दो बार कांग्रेस की सरकार रही है. लेकिन यहां पानी की समस्या बरकरार बनी है. ईआरसीपी के नाम पर अलवर की जनता को ठगा गया है.मुख्यमंत्री भागीरथ बनकर यहां आए थे. लेकिन ईआरसीपी पर अभी कोई कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों को विधानसभा में उठाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पानी की समस्या अलवर शहर के लिए ही नहीं पूरे जिले की है. यहां अगर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सही होता तो व्यर्थ बह रहा पानी का उपयोग हो सकता था. लेकिन यह लोग केवल बात करते हैं काम नहीं करते. अलवर ग्रामीण विधानसभा के सिलीसेढ़ में बोरिंग के सवाल को उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है .मंत्री संजय शर्मा के लिए अलवर शहर ही नहीं पूरा जिला उनका है. जब विजय मंदिर और जयसमंद में बोरिंग सूख गई. तो इस झील को क्यों बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने कभी भी बोरिंग का विरोध नहीं किया. इतना कहा कि आपस में बैठकर बात कीजिएगा.
अग्रसेन चौराहे के समीप बन रही मीनार के मामले में उन्होंने कहा की मीनार बननी चाहिए, अगर कोई बात है आपस में बैठकर बात करनी चाहिए.
कर्बला के जुलूस के दौरान एक सिपाही के साथ मारपीट के मामले पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी दोषी है .उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
वन टू वन__टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा
14
Share
Report