Back
हापुड़ में बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, जल भराव से लोग परेशान!
AMAbhishek Mathur
FollowJul 11, 2025 11:35:47
Hapur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार की दोपहर को जमकर झमाझम बारिश हुई. बारिश की वजह से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं दूसरी ओर शहर में हुए जल भराव से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद वाहन सवार भी काफी देर तक जाम से जूझते हुए दिखाई दिए.
आपको बता दें कि हापुड़ जिले में शुक्रवार की दोपहर को करीब 2 बजे से आसमान में अचानक से काले बादल छा गए और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. करीब आधे घंटे हुई बरसात की वजह से एक तरफ तापमान गिरने से जहां लोगों को राहत मिली, तो वहीं दूसरी ओर शहर में चारों ओर जल भराव हो गया. हापुड़ जिले का ऐसा कोई स्थान नहीं था, जहां बारिश का पानी ना भरा हो. शहर में जल भराव ना हो इसका जिम्मा संभालने वाला विभाग हापुड़ नगर पालिका परिषद ही खुद पानी में डूबा हुआ नजर आया. शहर का गोल मार्केट, रेलवे रोड, तहसील चौराहा, गढ़मुक्तेश्वर रोड आदि के अलावा एसडीएम कार्यालय भी पानी में डूबा हुआ नजर आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश आने से भले ही राहत मिली हो, लेकिन नगर पालिका के खोखले दावे और इंतजामातों की वजह से शहर के लोगों को जल भराव की वजह से मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
बाइट - मुकेश त्यागी, स्थानीय
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 11, 2025 18:28:34Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा - खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सावन के महीने में ओंकारश्वर में शुरु की अनूठी पहल, नर्मदा में पिछले 5 साल से बंद पड़े आरती को नर्मदा घाट पर किया शुभारंभ, ओंकारेश्वर की कोटि तीर्थ घाट पर हरिद्वार और ऋषिकेश की तर्ज पर मां नर्मदा की हर शाम को होगी महा आरती वैदिक रीति रिवाज से पूजन के बाद हर दिन शाम को माँ नर्मदा की की जाएगी आरती
0
Share
Report
भारत में भारी बारिश का अलर्ट: ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 11, 2025 18:05:47Raipur, Chhattisgarh:
नई दिल्ली, 11 जुलाई 2025: भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 2-5 दिनों तक कुछ इलाकों में अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। स्थानीय प्रशासन को बाढ़ के खतरे के लिए सतर्क रहने को कहा गया है। नागरिकों से मौसम अपडेट्स पर नजर रखने और सावधानी बरतने की अपील की गई है।
13
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 11, 2025 18:03:45Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
बदलते दौर में पुलिसिंग का तरीका भी बदल गया है
अब नए रिक्रूटों को आधुनिक तरीके से किया जाएगा ट्रेंड
आगरा में नए प्रशिक्षण केंद्र का पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने किया उद्घाटन
आधुनिक सुख सुबिधाओ से परिपूर्ण है नया प्रशिक्षण केंद्र
नए प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए है 10 कमरे
हर कमरे में 60 प्रशिक्षुओं के बैठने की है व्यवस्था
बदलते अपराध में साइबर फ्रोड और टेक्नोलॉजी से अपराध को कैसे करे काबू इसकी भी होगी ट्रेनिंग
बेस्ट टीचर नए रिक्रूटों को बेहतर पुलिसिंग और मित्र पुलिस की देंगे ट्रेनिंग
उद्घाटन के मौके पर डीसीपी सिटी,डीसीपी वेस्ट,डीसीपी ईस्ट सहित सभी एसीपी भी रहे मौजूद
बाइट दीपक कुमार/पुलिस कमिश्नर आगरा
कपिल अग्रवाल
आगरा
13
Share
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 11, 2025 18:03:31Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग
सिंगरौली में नहीं थम रहे सड़क हादसे....आज फिर एक युवक की दर्दनाक मौत...
सिंगरौली के जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-39 पर झुरही तिराहे के पास तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही मौत...
हादसे के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा....देवसर के पास झुरही एनएच-39 मार्ग को शव के साथ किया चक्का जाम, बीते 3 घंटे से आवागमन ठप...
मृतक की पहचान अनिल यादव निवासी ग्राम हटवा, सिहावल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, अनिल घर लौट रहा था तभी ट्रक ने टक्कर मार दी...
सूचना मिलते ही जियावन पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने में अब तक असफल...
बीते एक महीने में 3 से ज्यादा लोगो ने सिंगरौली जिले में ट्रक हादसों में गंवा चुके हैं जान..फिर भी नहीं थम रही ओवरलोडिंग ट्रैकों की तेज रफ्तार...
4
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 11, 2025 18:03:236
Share
Report
PSPritesh Sharda
FollowJul 11, 2025 18:02:43Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच। जिले के जावद में मानसून की फुहारों के साथ ही प्रकृति के खूबसूरत रंग भी बिखरने लगे हैं। ऐसा ही एक मनमोहक दृश्य नगर के एक बगीचे में देखने को मिला, जहाँ एक मोर अपने पूरे वैभव के साथ पंख फैलाकर नृत्य करता हुआ नजर आया।बरसात के सुहाने मौसम में, काले बादलों की पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय पक्षी का यह नृत्य देखने वालों के लिए एक अद्भुत अनुभव था। मोर अपनी ही धुन में मग्न होकर झूम रहा था और उसके हरे-नीले पंखों की छटा देखते ही बन रही थी। इस अविस्मरणीय दृश्य ने वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अक्सर बरसात का मौसम मोरों के लिए सबसे प्रिय होता है और इस दौरान उनका नृत्य प्रकृति का एक अनमोल उपहार माना जाता है।
3
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 11, 2025 18:01:30Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत
धौलपुर,
निहालगंज थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब करौली जिले के मासलपुर निवासी महेश वर्मा पुत्र नथी लाल वर्मा स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, महेश वर्मा पचगांव सेकेंडरी विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार दोपहर जब वे स्कूल से छुट्टी के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी पुलिस लाइन के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
2
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 11, 2025 18:00:59Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में 24 घंटे में महामाया मंदिर चोरीकांड का खुलासा,चोरी की गई सामग्री भी बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा स्थित महामाया मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है.पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गई अधिकांश सामग्री भी बरामद कर ली है.गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मेहंदी हसन चौक, ब्रह्मपुरा निवासी मो० इल्ताफ उर्फ अफताब (पिता–मो० खोबारी) और मो० सहनवाज (पिता–मो० मुन्ना बावर्ची) के रूप में की गई है.
मुजफ्फरपुर नगर SDPO-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि 9 जुलाई की रात कुछ अज्ञात चोरों ने महामाया मंदिर से पीतल के घंटा, पूजन सामग्री, जनरेटर सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली थी.इस संबंध में ब्रह्मपुरा थाना कांड संख्या 175/25 दर्ज की गई थी.इसके लिए विशेष टीम गठित की गई.ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष के साथ मिलकर टीम ने मानवीय व तकनीकी सूचनाओं के आधार पर तेजी से छानबीन की और नतीजतन 24 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई.इनके पास से दो पीतल का घंटा ,एक होंडा जनरेटर ,जिस ठेला पर चोरी का सामान ले जाया गया उसके साथ ही पीतल की बाल्टी, लोटा, छपड़ी, दिया, कटोरी, घंटी, टप सहित अन्य पूजन सामग्री बरामद कर लिया गया.
एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा के अनुसार घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है.गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.
बाइट - विनीता सिन्हा, SDPO -2, नगर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
1
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 11, 2025 18:00:51Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी ।
स्लग - 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला घायल।
एंकर - खूँटी में बिचना के बनई नदी के पास धान रोपनी कर रही बिचना सरना टोली की लगभग 52 वर्षीय विधवा महिला किसान की जमीन के निकट झूलता 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला सुखमनी तिड़ू अपने खेत में अन्य ग्रामीणों के साथ धान रोपनी कार्य में जुटी थी। तभी झूलता 11 हजार हाईटेंशन तार से महिला के चेहरे पर करंट प्रवाहित हुआ। आनन फानन में पैलोल पुल में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया। घटना की जानकारी होने पर खूंटी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने घायल महिला को अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा।
धान रोप रही महिला के करंट से घायल होने पर अन्य ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था और करंट की चपेट में आई महिला को कैसे बचाया जाए इसे लेकर सभी परेशान हो गया थे। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द झूलते 11 हजार तार को दुरुस्त किया जाए। लोगों ने बताया की पिछले वर्ष भी कई मवेशी बिजली तार की चपेट में आए थे लेकिन इस बार एक महिला के घायल होने से स्थानीय लोग बिजली विभाग से नाराज दिखे।
बाइट - संतोष सिंह, स्थानीय ।
बाइट - दिनेश महतो, स्थानीय।
बाइट - सबीना तिडू, परिजन ।
बाईट - हेमंत लाल रजवार, गार्ड ।
2
Share
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowJul 11, 2025 18:00:280
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर नगर के श्री अद्वैत स्वरूप संन्यास आश्रम पर गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु भगवान की आरती, चरण वन्दन, भजन सत्संग आयोजित किया गया। रंग विरंगे फूल मालाओं व झालरों से आश्रम व पूजा स्थल को आकर्षक सजावट किया गया। आये हुए श्रद्धालुओं ने गुरु दरबार में मत्था टेककर मिन्नतें की। श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ हवन आरती व भजन सत्संग में हिस्सा लिया। आश्रम प्रमुख दयाल शान्तानन्द पुरी जी शशि बहन ने गुरु महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला। रजनी दीदी, रामू बाबा, पंकज, शांती, निर्मला शामिल रही हैं।
1
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 11, 2025 17:38:40Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा के फकीर मोहल्ले में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई घटना के बाद परिजनों में आक्रोश फैला हुआ है परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
12
Share
Report
Madhubani, Bihar:
PENSHA,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR. प्रभारी मंत्री लेसी सिंह पहुंची मधुबनी,सौराठ गांव स्थित सभागार में पेंशन लाभुकों के लिए आयोजित समारोह में की शिरकत।सामाजिक सुरक्षा के तहत बिहार में सबसे अधिक लाभुक मधुबनी में है।जिले में पेंशन साढ़े 5 लाख लाभुक को मिला है।सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर सरकार ने बुजुर्गों महिलाओं विडो के चेहरे पर मुस्कान लौटा दिया है।बढ़ी हुई पेंशन की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंच रही है।मंत्री लेसी ने कहा आज 1100 रुपये की राशि सीधे प्रत्येक लाभुक के खातों में ट्रांसफर किया गया।और प्रत्येक महीना के 10 तारीख तक उनके खाते में एग्यारह सौ की राशि पहुंच जाएगी।प्रभारी मंत्री होने के नाते जिला वासियों के तरफ से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।जिलाधिकारी आनंद शर्मा,आशीष अमन,परिमल कुमार थे मौजूद।
11
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को हरेक जगहों पर गुरु भगवान की वंदना स्तुति पूजा पाठ की चारों तरफ धूम रही है।परसपुर क्षेत्र के ग्राम कण्डरु भारी में पहुँचकर कर्नलगंज विधायक अजय सिंह ने भारीश्वर नाथ शिव मन्दिर में मत्था टेका। भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना किया। पुजारी मेवालाल से भेंटवार्ता करके मन्दिर व्यवस्था की जानकारी ली। आशीर्वाद प्राप्त करके फूल माला व अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के वंश बहादुर सिंह विशाल, सूरज सिंह, राम सिंह शामिल रहे हैं।
9
Share
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 11, 2025 17:35:07Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग के बदहाली की तस्वीरें एक बार फिर सामने आई हैं। यहाँ इमरजेंसी के बाहर लाश का सौदा करते हुए तस्वीरें वायरल हुई हैं। वायरल तस्वीरों में मृतक के परिजनों ने रो रो कर जो बताया उसे सुनकर आपकी रूह काँप जायेगी। दरअसल भदोखर थाना इलाके के मुलीहामऊ में शमशेर नाम के व्यक्ति पर मधुमखियों ने हमला कर दिया था। शमशेर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जब वो शव ले जाने लगे तो अस्पताल ने एक वाहन खराब होने और दूसरे में डीजल न होने की जानकारी दी। ऐसे में परिजन अपने वाहन की व्यवस्था कर ही रहे थे तभी आरोप है कि अस्पताल के अन्य कर्मचारी ने शव छोड़ने के पाँच सौ रुपये मांग लिये। परिजनों का कहना है कि उस कर्मचारी ने साफतौर पर कहा कि अगर पैसे नहीं दिये तो शव को मार्चुरी में रखवा दिया जायेगा। हालांकि इस मामले में सीएमएस को उनके सीयूजी नम्बर पर फ़ोन किया उसे हॉस्पिटल मैनेजर डॉक्टर बीआर यादव ने उठाया। उनसे पूरी बात बताये जाने पर उन्होंने कहा कि सीएमएस मीटिंग में हैं लेकिन मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि सभी शव वाहन चालू हालत में हैं और उनमें डीज़ल भी है। वहीं शव सौंपे जाने को लेकर पैसों की हुई मांग के मामले में जांच कराये जाने की बात कही है।
बाइट.. परिजन
7
Share
Report