Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

अजमेर में बारिश ने ‘रामसेतु’ की गुणवत्ता पर उठाए सवाल!

Abhijeet Dave
Jul 03, 2025 07:30:57
Ajmer, Rajasthan
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 98291 02621 एंकर - अजमेर शहर मे बुधवार को हुई झमाझम बारिश का असर अब शहर की बुनियादी ढांचे पर साफ नजर आने लगा है। अजमेर के प्रमुख और बहुचर्चित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्मित एलिवेटेड रोड ‘रामसेतु’ की स्थिति चिंताजनक हो गई है।सोनी जी की नसिया की तरफ से इस एलिवेटेड रोड की एक भुजा में दरारें आ गई हैं और एलीवेटेड रोड पर बड़ा गड्ढा भी बन गया है, जिससे लोगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।बारिश के अगले ही दिन गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर हुए इस गड्ढे और दरारों की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एलिवेटेड रोड को सोनीजी की नसिया की तरफ से बंद कर दिया है, ताकि कोई हादसा न हो सके। गौरतलब है कि यह एलिवेटेड रोड महज दो साल पहले अरबो रुपयों की लागत से स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बनाया गया था। निर्माण के दौरान इसे ‘आधुनिक अजमेर की पहचान’ के तौर पर प्रचारित किया गया था और हाल ही मे इसका नामकरण ‘रामसेतु’ किया गया था। लेकिन अब बारिश के महज एक दौर में ही इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।स्थानीय निवासियों और राहगीरों का कहना है कि जब इतने कम समय में ही यह दरकने लगा और गड्ढे बन जाएं, तो यह साफ है कि निर्माण कार्य में भारी लापरवाही या घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। खास बात यह है कि यह सड़क शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल ब्रह्मा मंदिर, दरगाह और प्रमुख बाजार क्षेत्रों को जोड़ने का अहम जरिया मानी जाती है।दूसरी ओर, तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार की दरारें और गड्ढे केवल जल निकासी की खराब व्यवस्था या सतही जल के दबाव से नहीं आते, बल्कि इसके पीछे निर्माण में तकनीकी चूक और सामग्री की गुणवत्ता की जांच का अभाव जिम्मेदार हो सकता है।अब सवाल यह उठ रहा है कि करोड़ों रुपये खर्च कर बने इस ‘रामसेतु’ की भरपाई कौन करेगा? क्या इसकी जिम्मेदारी ठेकेदार पर तय की जाएगी? क्या निगम, स्मार्ट सिटी लिमिटेड या प्रशासन इस पर कोई कठोर कार्रवाई करेगा? फिलहाल, लोगों की सुरक्षा के लिहाज से सड़क को एक तरफ से बंद कर दिया गया है, लेकिन शहरवासी मांग कर रहे हैं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।बारिश ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अजमेर में विकास के नाम पर सिर्फ दिखावटी काम हुए हैं, धरातल पर उनकी सच्चाई बेहद कमजोर है। बाइट- सुदामा शर्मा, स्थानीय निवासी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement