Back
सवाई माधोपुर में बारिश ने बाढ़ से मचाई तबाही, जानें क्या हुआ!
ASArvind Singh
Aug 22, 2025 15:16:16
Sawai Madhopur, Rajasthan
assembly-Sawai Madhopur
informar-Rashid
mobile-9413816529
district-Sawai Madhopur
एंकर -मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए लगातार बारिश के चलते भाडौती में निगोह नदी के किनारे बसी कॉलोनी टापू बन गई वही मकानों में पानी भर गया जिसके चलते सवाई माधोपुर से मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने मकानों में फंसे आधा दर्जन परिवारों के करीब 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उधर चांदनोली गांव के बांध की पाल क्षतिग्रस्त होने से आसपास के इलाके में हड़कंप बच गया सूचना की बाद तहसीलदार रामजीलाल मीणा मौके पर पहुंचे और पाल की मरम्मत करवाई गई। वही भाडौती में निगोह नदी का पानी 132 केवी विद्युत जीएसएस में भर गया जिसके चलते जीएसएस पूरी तरह पानी से जलमग्न हो गया वहीं विद्युत उपकरण पानी में डूब गए जिसके चलते मलारना डूंगर और बौंली उपखंड के 150 से अधिक गांवों की बिजली गुरुवार रात से ठप पड़ी हुई है सहायक अभियंता ब्रजराज मीणा ने बताया कि बारिश थमने और जीएसएस में पानी सूखने के बाद पानी में डूबे पैनल को इंजीनियरों से चेक करवाकर विद्युत सप्लाई को एक-दो दिन में सुचारू करवाया जाएगा। उधर विद्युत सप्लाई ठप होने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई खासकर लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NPNavratan Prajapat
FollowAug 22, 2025 16:47:13Churu, Rajasthan:
जिला, चूरू
लोकेशन, बीदासर
@ ismailsolanki3
बीदासर।
जिला मंत्री बनने के बाद प्रथम बार बीदासर आगमन पर किया स्वागत,
भाजपा के सत्तार खां का माला साफा पहनाकर किया स्वागत,
भाजपा कार्यकर्ता और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने किया स्वागत,
अपने निजी कार्य को लेकर सत्तार खां आए थे बीदासर,
ऐंकर:- भाजपा जिला मंत्री बनने के बाद प्रथम बार बीदासर आगमन पर सत्तार खां का भाजपा कार्यकर्ता और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से माला साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री खां ने कहा कि अपने निजी कार्यो को लेकर बीदासर में याकूब मानिहार के घर आना हुआ था। वहीं बीदासर में भाजपा की आपसी दो गुटों में नाराजगी और बयानबाजी के बारे मंत्री खां ने कहा कि पार्टी परिवार बड़ा है और कार्यकर्ताओं में अगर कोई मन मुटाव और किंतु परंतु है तो उसको हमारे आला कमान जल्द ही दूर कर देंगे। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के सह प्रभारी याकूब मानिहार, भंवरसिंह राठौड़, बिमल टेलर, आशिफ कुरैशी, मुसलिम साई, जावलहक सोलंकी, अल्ताफ सिलावट, इमरान लखारा आदि उपस्थित रहे।
बाईट- सत्तार खां, भाजपा जिला मंत्री
1
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 22, 2025 16:47:06Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 2208ZTJALG_ANNA_HAZARE
Assigned by -
Date- 22-08-25
File _VDO 2Photo
Byte -1
जळगाव ब्रेक
जळगाव येथील सामाजिक कार्यकर्ते शिवराम पाटील यांनी राळेगण सिद्धी येथे जाऊन अण्णा हजारे यांची भेट घेतली
या भेटीत शिवराम पाटील यांनी देशात राहुल गांधी यांनी ईव्हीएम मशीन संदर्भात पुकारलेल्या आंदोलनाला आण्णा हजारे यांनी समर्थन / पाठियाबा द्यावा अशी मागणी केली
अण्णा हजारे यांचे पुणे येथे झोपलेल्या अवस्थेतील बॅनर लागले होते.
त्यावरून शिवराम पाटील यांनी राळेगणसिद्धीत अण्णा हजारे यांना उठा असे सांगितले व तुमचे मार्गदर्शन आम्हाला लाभेल असे प्रत्यक्ष भेटीत म्हटले आहे.
बाईट _शिवराम पाटील, सामाजिक कार्यकर्ते, जळगाव.
1
Report
VPVinay Pant
FollowAug 22, 2025 16:46:55Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– हाल ही में राजस्थान सरकार ने आईपीएस अमित कुमार बुडानिया को झालावाड़ एसपी की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। झालावाड़ एसपी का पदभार ग्रहण करने के साथ ही एसपी अमित कुमार बुडानिया ने अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। चाहे संगठित अपराध में लिप्त अपराधी हो या मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तस्कर और पैडलर, सभी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। किस रणनीति के तहत लिया जा रहा बदमाशों के खिलाफ एक्शन इसे लेकर देखिए खास मुलाकात झालावाड़ एसपी अमित कुमार बुडानिया के साथ।
नोट– खबर के साथ फोटो अटैच करके भेजी गई है।
नोट– फीड OFC की गई है।
0
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 22, 2025 16:46:49Purnia, Bihar:
पूर्णिया के कस्बा थाना इलाके में पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई । घटना कोसी की उप धारा में डूबने से हुई । डूबने वाले सभी कस्बा वार्ड नंबर 6 की रहने वाले हैं । घटना के बाबत बताया जा रहा है कि रिंग बांध का निर्माण कार्य किया जा रहा था। निर्माण कार्य में नदी के किनारे से बालू मिट्टी काट कर डाला जा रहा था । जिस जगह मिट्टी काटी गई थी उसी गड्ढे में डूब कर सभी लोगों की मौत हुई है। सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं । मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंचकर गड्ढे से लाश को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।घटना के बाबत कसबा के विधायक ने कहा कि रिंग बांध का निर्माण कार्य किया जा रहा था इसके लिए नदी से ही मिट्टी काटकर बांध बनाया जा रहा था जिस जगह से मिट्टी काटी गई इसी जगह डुबकर चार लोगों की मौत हो गई है उन्होंने कहा कि जितने भी मृतक है सभी के परिवार को दस लाख रुपये की राशि सरकार की ओर से दी जाय
बाईट-अफाक आलम कसबा विधायक
पूर्णिया के कसबा में पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई है । यह घटना रिंग रोड निर्माण के लिए बालू के खनन से बने गड्ढे में डूबने से हुई है । डूबने वाले सभी कसबा वार्ड नंबर 6 के रहने वाले हैं । जिसमें एक बच्ची एक महिला और तीन युवा शामिल हैं । सभी मृतक आपस मे रिस्तेदार है ।घटना के बाबत पूर्णिया के जिला अधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि यह एक बच्ची को बचाने के क्रम में एक-एक कर पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई । उन्होंने बताया कि अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करवाई जा रही है । साथ ही इस दुख के घड़ी में पूरा जिला प्रशासन मृतक के परिवार के साथ खड़ा है । और सरकार की योजनाओं का लाभ त्वरित गति से सभी को दिया जाएगा । वहीं कस्बा के विधायक अफाक आलम ने बताया कि आपदा नहीं बल्कि मानव जनित दुर्घटना है । जिसकी शिकायत पहले भी की कई थी लेकिन विभाग ने संज्ञान नहीं लिया और आज इतनी बड़ी घटना घट गई ।
बाइट - अंशुल कुमार जिला ,जिला अधिकारी पूर्णिया
बाइट -- अफाक आलम , विधायक कस्बा
बाईट परिजन
2
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowAug 22, 2025 16:46:42Darbhanga, Bihar:
slug_ मंत्री अशोक चौधरी का जनसंवाद और शिलान्यास कार्यक्रम के 131 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का हुआ शिलान्यास
आयोजन में मीडिया से बात करते हुए लालू यादव के बयान नितीश और उनके पार्टी का पिंडदान करने आ रहे पीएम के बयान को लेकर जवाब देते हुए जोरदार किया हमला ,
एंकर-दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के चकवा भरवारी पंचायत स्थित जखरा हाई स्कूल प्रांगण एवं कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के प्लस टू नंदकिशोर उच्च विद्यालय सतीघाट में शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।ये आयोजन शाम्भवी चौधरी उनकी बेटी के लोकसभा क्षेत्र है
लालू प्रसाद यादव के हालिया बयान पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि – “पिंडदान, मुंडन, लौंडा नाच, चरवाहा विद्यालय यही उनका कलर है। हमारा कलर विकास है। हम पूरे बिहार को परिवार मानते हैं। जो वोट देता है उसके लिए भी, जो नहीं देता है उसके लिए भी प्रयास करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि – “जब तक राहुल गांधी लालू यादव के साथ रहेंगे, तब तक बिहार में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। इसी वजह से हमने कांग्रेस छोड़ा था।”
वही आज के कार्यक्रम के बारे में बताया की कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री ने बहेरी प्रखंड के जखरा गांव में 131 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाने और हर गली-मोहल्ले को जोड़ने वाली योजनाएं शामिल हैं। बताया गया कि हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में 84 नई सड़कों के निर्माण की योजना बनी है, जिसके तहत 122 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जाएंगी।
बाइट
1,अशोक चौधरी,ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के मंत्री
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 22, 2025 16:46:37Katihar, Bihar:
कटिहार - घोटाले जैसे दो बड़े संगीन मामले में जमानत पर बाहर घूम रहे राहुल-तेजस्वी, वोटर की बात कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं , यात्रा का नहीं पड़ेगा विशेष प्रभाव- सैय्यद शाहनवाज हुसैन
बेबी को बेस पसंद है और लालू यादव, तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी को चोर शब्द पसंद
महागठबंधन के दो लड़के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राज्य के विभिन्न जिले मे दौरा कर रहे हैं और उनका दौरा सीमांचल में भी है। लेकिन उनका कोई विशेष प्रभाव सीमांचल सहित राज्य के अन्य जिलों में नहीं पड़ेगा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए सरकार के उपलब्धियां को गिनाया। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन, दीपावली व छठ के दौरान यात्रा को सुगम बनाने के लिए बिहार को दी गई 12000 स्पेशल ट्रेन ,औंटी- सिमरिया 6 लाइन गंगापुल की रफ्तार को गति देना सहित कई योजनाओं के नाम लेकर एनडीए सरकार की उपलब्धियो को गिनाया । प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एसआईआर को लेकर कहा कि जिनका भी नाम किसी कारणवश मतदाता गहन पुननिरीक्षण कार्यक्रम के तहत छठा है, उनके लिए आयोग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मांग किए जा रहे कागजातों को देकर वह अपना नाम जुड़वा सकते हैं। जबकि इसको लेकर विपक्ष के द्वारा भ्रम फैलाई जा रही है और महागठबंधन के दो लड़के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राज्य के विभिन्न जिले मे दौरा कर रहे हैं और उनका दौरा सीमांचल में भी है। लेकिन उनका कोई विशेष प्रभाव सीमांचल सहित राज्य के अन्य जिलों में नहीं पड़ेगा । राज्य में एनडीए का अपना जन आधार है और हम 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे। वहीं उन्होंने विपक्ष पर वोट चोरी की बात पर हमला करते हुए कहा कि बेबी को बेस पसंद है और लालू यादव, तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी को चोर शब्द पसंद है । बीते लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है, शब्द का प्रयोग किया था जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा जननायक टाइटल लगाने पर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि यह बहुत बड़ा अपमान है , जननायक एक ही है भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर, दूसरा जननायक कोई नहीं है । राहुल गांधी उनकी पैर के धूलि के बराबर भी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में सीमांचल से महागठबंधन का सुफरा साफ हो जाएगा ।
प्रेस वार्ता को संबोधन करते सैय्यद शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता , भाजपा
0
Report
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर शहर जिला मुख्यालय पर बीते दिनों वाल्मीकि समाज के आराध्य गोगादेव की जयंती गोगा नवमी के दिन बड़े ही हर्षोल्लास से धूमधाम से शहर के वाल्मीकि समाज के भाईयों द्वारा मनायी गई नगर क्षेत्र के सभी 40 वार्डों से 40 छड़ें अलग अलग मोहल्ले से वार्ड वाईस निकाली गई जो चल समारोह रूप में सिटी में चलकर मुख्य चौराहा गांधी चौराहा पर इकट्ठी हुई वहां से सभी फिर बड़े जुलूस रूप में खास खास रूट पर घूमकर एक जगह शिवना किनारे ठंडी की जाकर जलसा समाप्त की घोषणा की गई। वाल्मीकि समाज ने शहर वासियों को आभार कहा।
0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
FollowAug 22, 2025 16:46:18Ambegaon, Maharashtra:
Feed 2C
Slug: Ambegaon Bull Festival
File:02
Rep: Hemant Chapude(Ambegaon)
Anc - राज्यातील सर्वात मोठा बैलपोळा अशी ख्याती असणाऱ्या आंबेगाव तालुक्यातील महाळुंगे पडवळ येथील तीनदिवसीय बैलपोळा यात्रा उत्सवाला बैलांच्या सवाद्य मिरवणुकीने सुरुवात झाली आहे. शेतकऱ्यांनी आपले सजविलेले बैल या मिरवणुकीसाठी आणले होते. ढोल ताशा व बँजोच्या तालावर ही मिरवणूक काढण्यात आली...
प्रतिनिधी हेमंत चापुडे
झी मिडीया आंबेगाव पुणे...
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 22, 2025 16:46:01Ratlam, Madhya Pradesh:
.
CHANDARSGEKHAR SOLANKI/ratlam
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बयान पर सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण को माखनचोर कहे जाने को गलत बताया और इसे लेकर भाजपा द्वारा सामाजिक जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की।
इस पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को माखनचोर कहना लोगों की भावनाओं की अभिव्यक्ति है। यह नाम भगवान की बाल-लीलाओं का प्रतीक है और हर भक्त के दिल में रचा-बसा है।
भूरिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वास्तव में भाजपा वोट चोर है, जिसने जनता के वोट चुराकर सरकार बनाई है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में जनता इन वोट चोरों को बाहर का रास्ता दिखाएगी।
बाइट - कांतिलाल भूरिया ( पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 22, 2025 16:45:50Katihar, Bihar:
कटिहार में वोटर अधिकार यात्रा कल
वोटर अधिकार यात्रा कल , कटिहार में सांसद ने कहा नेताओं के स्वागत को लेकर लोगो में काफी उत्साह
तारिक अनवर ने कहा की वोटर अधिकार यात्रा जो बिहार में चल रही है काफी लोगो का समर्थन मिल रहा है
कटिहार लोकसभा क्षेत्र के सांसद तारिक अनवर एक दिवसीय दौरे पर समेली प्रखंड मुख्यालय पहुंचे । जहां शनिवार को राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर कटिहार जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 कुर्सेला, समेली, डूमर, गेड़ाबाड़ी चौक होते हुए कटिहार पूर्णिया पहुंच रहे हैं । वही तैयारी को लेकर कटिहार सांसद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी को आने को लेकर कार्यकर्ता एवं लोगों में काफी उत्साह है। राहुल गांधी को देखने और सुनने के लिए सड़क पर हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे।
सांसद तारिक अनवर ने कहा की वोटर अधिकार यात्रा जो बिहार में चल रही है काफी लोगो का समर्थन मिल रहा है । कटिहार में भी इसी तरह का समर्थन लोगो में रहेगा । यहां भी लोगो में काफी उत्साह है । राहुल गांधी, तेजस्वी यादव को देखने और सुनने के लिए लोग उत्सुक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर लोगो के इस अधिकार यात्रा को छीनने की कोशिश कर रहे है , उसी के अधिकार की लड़ाई और संविधान की रक्षा में यह यात्रा है।
बाइट -- तारिक अनवर , सांसद, कटिहार
विजुअल
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 22, 2025 16:45:36Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
EXCLUSIVE
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
मुजफ्फरनगर में 1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल,
कुख्यात बदमाश रवि दौराला गोली लगने से घायल,
इनामी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक गभीर मुकदमे दर्ज,
दिल्ली पुलिस से भी 25 हजार का इनाम है घायल बदमाश,
नई मंडी थाने की 11 लाख लूटकांड में वांछित था घायल,
लॉरेंस बिश्नोई और सन्नी काकरान का शूटर है घायल रवि,
घायल से 1 बाइक और अवैध पिस्टल कारतूस बरामद मिले,
मेरठ STF और नई मंडी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।
0
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
मझिला थाना क्षेत्र में मायके से ससुराल आ रही महिला के राह चलते बाइक सवार बदमाशों ने सोने के झाले नोच लिए और फरार हो गए। महिला के पति ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम करावां के मजरा विजय नगर निवासी प्रेमपाल पुत्र रामाधार के अनुसार उसकी पत्नी किरन अपने मायके से 20 अगस्त को वापस आ रही थी। पिहानी मेन रोड पर तीन बाइक सवार चार लोगों में उसकी पत्नी के कान से सोने के झाले नोच लिए और फरार हो गए।उसने पता किया मुनव्वर पुत्र शाकिर निवासी अगनेपुर और उसके अज्ञात साथी सवार थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
2
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला नगला लोथू में शुक्रवार को रात 7:45 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में दवा की ज्यादा डोज लेने के कारण मौत हो गई। शाहाबाद कोतवाली के ग्राम नगला लोथू निवासी सोनी 35 वर्ष पत्नी जलील को शाहाबाद सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया सोनी ने दवा की ज्यादा डोज ले ली थी। इस वजह से उसकी हालत बिगड़ गई। मृतका के पांच बच्चे हैं जिनमें तीन लड़कियां और दो लड़के हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है।
1
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 22, 2025 16:32:29Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला संवाददाता प्रदीप सुथार
नाम विजय स्वामी
मो 9001606958
विधानसभा सूरतगढ़
लोकेशन सूरतगढ़
एंकर_अगर आप सूरतगढ़ में रह रहे हैं तो यह खबर आपको आगाह करने वाली है। वो इसलिए कि एक साथ 7-7 बदमाश झुंड बनाकर चोरी की नियत से आधी रात को शहर में घूम रहे हैं। तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह दृश्य सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 42 का बताया जा रहा है। जहां एक दो स्थानों पर ये सभी संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन वीडियो के साथ जानकारी दी गयी है कि इन बदमाशों ने पूर्व पार्षद संदीप सैनी के घर पर रात्रि के समय धावा बोला था। मगर गनीमत रही कि घर के सारे लोग जाग गए और शोर मचाया तो ये सभी बदमाश भाग गए। जागरूक लोगों ने सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा है कि सब कुछ पुलिस के भरोसे ना छोड़े, अपनी सुरक्षा व्यवस्था खुद ही मजबूत करें।
2
Report
PSParmeshwar Singh
FollowAug 22, 2025 16:32:21Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर शहर में लकड़बग्घे की दस्तक, बायपास रोड पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घूमता दिखा लकड़बग्घा लोगों में डर का माहौल, रात के अंधेरे में कॉलोनी में घूमता दिखा लकड़बग्घा, वीडियो आया सामने
2
Report