Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Simdega835223

सिमडेगा में बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया, जानें कैसे!

RSRavikant Sahu
Aug 23, 2025 06:04:22
Simdega, Jharkhand
location-simdega ravikant सिमडेगा- जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। इस बारिश से धान की फसल को जहाँ पर्याप्त पानी मिलने से लाभ पहुँचा है, वहीं सब्ज़ी की खेती को नुकसान उठाना पड़ रहा है। लगातार वर्षा के कारण जिले की नदियाँ और डैम लबालब भर गए हैं। निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति भी देखने को मिल रही है। व्यवसायिक गतिविधियों पर बारिश का असर साफ झलक रहा है। बाज़ारों में रौनक कम हो गई है और परिवहन व्यवस्था बाधित हुई है। इस बीच, तापमान में गिरावट आने से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है।
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSatya Prakash
Aug 23, 2025 08:03:13
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में पोला तिहार की धूम. रायपुर में भी धूम-धाम से मनाया जा रहा तीजा पोरा तिहार. कृषि मंत्री रामविचार नेताम के आवास में पोला तिहार. नवा रायपुर स्थित शासकीय आवास में पोला तिहार का हो रहा आयोजन, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव सहित अन्य हुए शामिल. गजेंद्र यादव ने रामविचार नेताम और उनकी धर्मपत्नी को बैलगाड़ी पर बैठाकर हांका बैलों को. इस दौरान नेताओं ने जमकर पारंपरिक लोकनृत्य भी किया और पूजा-पाठ की. जायजा लिया हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने- वॉक थ्रू- रामविचार नेताम, गजेंद्र यादव और खुशवंत साहेब से बातचीत करते हुए.....
3
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 23, 2025 08:02:59
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहीदे आजम सरदार भगत सिंह(टॉमसन) इंटर कॉलेज के सामने गोंडा लखनऊ मार्ग पर उसे समय हड़कंप मच गया जब अचानक बच्चों ने आकर की रोड जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देख घंटे तक आवागमन बाधित रहा और तत्काल विद्यालय के कर्मचारी और प्रधानाचार्य पहुंचे बच्चों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन बच्चे नहीं माने। घंटे तक रोड जाम करके बच्चों ने अपनी मांगों को लेकर के प्रदर्शन किया है बच्चों की मांग थी कि उन्हें बिना यूनिफार्म के भी विद्यालय में बैठ करके पढ़ने दिया जाए। छात्रों को स्कूल यूनीफॉर्म पहनकर न आने पर स्कूल प्रबंधन ने बाहर कर दिया था। इस पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया और लखनऊ गोंडा राजमार्ग पर जाम लगा दिया। कुछ छात्र सड़क पर धरने पर बैठ गए हालांकि वाहन चालकों के अनुरोध पर छात्र सड़क से बट गए। छात्रों का कहना था कि वह दूर दराज क्षेत्र से आते हैं। ऐसे में यदि किसी दिन यूनीफॉर्म पहनकर नही आ सके तो उन्हे बाहर निकाल दिया जाता है। ऐसे में उनकी पढाई का नुकसान होता है।
1
comment0
Report
STSharad Tak
Aug 23, 2025 08:02:34
Sirohi, Rajasthan:
एंकर: सिरोही के शिवगंज निकटवर्ती बडगांव गांव में शुक्रवार देर रात पैंथर के हमले से अफरा-तफरी मच गई। देवासी समाज के पशुपालक रूपाराम देवासी के बाड़े में घुसे पैंथर ने भेड़ों पर हमला कर दिया। घटना में पांच भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। सुबह ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर कोहराम मच गया। पशुपालकों ने अपनी सुरक्षा और मवेशियों को लेकर चिंता जाहिर की। ग्रामीणों ने बताया कि जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन जोन समीप होने के कारण क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट पूर्व में भी कई बार देखा गया है। सूचना पर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, पुलिस, वन एवं पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, वहीं घायल भेड़ों का उपचार जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि पैंथरों की बढ़ती हलचल से आमजन और पशुपालकों में दहशत बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 23, 2025 08:02:23
Kota, Rajasthan:
KOTA हाडोती क्षेत्र में लगातार तीन दिन से जारी मानसून का दौरा, देर रात से लगातार जारी बारिश, क्षेत्र के नदी नालों का बड़ा जलस्तर कई कॉलोनी में जलभराव की समस्या, सुल्तानपुर में 320mm, दीगोद में 272mm, खतौली में 116mm,सांगोद में 107mm बारिश हुई दर्ज, लाडपुरा में88mm बारिश हुई दर्ज, कोटा जिले में मानसून सत्र में 1021.1mm औसत बारिश हुई दर्ज, वर्तमान जलभराव की स्थिति में राणाप्रताप सागर 1154.14फीट, जवाहर सागर 975.40फीट,कोटा बैराज 853 फीट भरे हुए, कोटा बैराज से 2 गेट 12 फीट खोलकर लगभग 15 हजार क्यूसेक पानी की हो रही निकासी, लगातार जारी बारिश के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, सेना ने संभाला रेस्क्यू का मोर्चा, NDRF SDRF भी लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे,
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 23, 2025 08:02:02
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को भारी मात्रा में जली हुई नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, करोड़ों रुपए की जमीन के कागजात और करीब ₹6 लाख की महंगी घड़ियाँ बरामद हुईं। छापेमारी में उनके 12 बैंक खातों को भी जब्त किया गया है। जांच के बाद राय को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उनकी पत्नी पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में ED की दिलचस्पी है और जांच आगे और भी बड़ी कार्रवाई की ओर बढ़ सकती है।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Aug 23, 2025 08:01:24
Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर... खूबसूरत चेहरे और दिलकश अदाओं का जाल फैला कर एक मुस्लिम लड़की हनी ट्रैप के जरिए दो अलग-अलग लोगों से 3 करोड रुपए लेकर गायब हो गई। सोशल मीडिया और डांस बार के जरिए मुलाकात कर इस लड़की ने बाकायदा शादी की और फरार हो गई । इसमें एक लड़का खंडवा का है और दूसरा कोलकाता का। लड़की के पास दो अलग-अलग नाम के आधार कार्ड और मतदाता परिचय पत्र भी हैं। पुलिस अब इस ठगोरी दुल्हन की तलाश कर रही है। VO, मामला खंडवा के एक मुस्लिम युवक से संबंधित है। शादी के 4 साल तक इस युवक ने अपने स्तर से लड़की की तलाश की, कुछ सबूत जुटाए और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। खंडवा के गुलशन नगर में रहने वाले एहतेशाम खान ने बताया कि एक दोस्त के माध्यम से खूबसूरत चेहरे वाली निकहत नाम की लड़की से 2018 में उसकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच लंबी बातचीत और मेल मुलाकात होते गई और आखिर में 2021 में उससे निकाह कर लिया। इस दौरान उसने कभी मां की बीमारी तो कभी भाई बहनों की पढ़ाई के लिए उससे समय-समय पर पैसे लिए। निकाह के बाद वह 17 दिन उसके घर में रही और 18 दिन सोने चांदी के गहने और लगभग 6 लाख रुपए बटोर कर गायब हो गई। शादी के पहले और बाद में कुल मिलाकर लगभग 20 लाख रुपए की उसके साथ ठगी हुई। बाइट, एहतेशाम खान वी ओ, एहतेशाम ने बताया कि शादी के बाद भी वह सोशल मीडिया के जरिए अन्य लोगों के संपर्क में थी। उसने यह बात किसी को नहीं बताई और सोशल मीडिया के जरिए उस लड़की की खोज खबर करते रहा। उसे पता चला कि कोलकाता के रहने वाले एक युवक शहरयार चौहान को भी उसने उर्वशी अग्रवाल के नाम से जाल में फसाया। कोलकाता वाले युवक के साथ उसके कुछ फोटो भी इकट्ठा किए। इस युवक का कोलकाता में ज्वेलरी का कारोबार है। उससे भी निकाह किया और लगभग तीन करोड रुपए अलग-अलग तरीकों से ऐंठ लिए। हनी ट्रैप के जाल में फंसे युवक ने बताया कि यह लड़की अलग-अलग नाम और परिचय पत्रों के माध्यम से अमीर युवाओं को फसाती है। इनके साथ एक महिला वकील भी है जो डराने धमकाने में इसका साथ देती है। उसने बताया कि यह एक पूरा गैंग है जो इस तरह के अपराध में काम करता है। बाइट, एहतेशाम खान वी ओ, पुलिस ने दूसरे युवक से भी कोलकाता पुलिस के जरिए बात की तब कंफर्म हुआ कि उससे भी लगभग 4 करोड रुपए की ठगी हुई। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद अपराध दर्ज किया है और इस हनी ट्रैप गैंग की तलाश शुरू है। बाइट, अभिनव बारंगे सी एस पी खंडवा
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Aug 23, 2025 08:01:06
Srinagar, :
Farooq Wani Visuals/ Walkthrough...on spot ;--- FEED TVU 60 SERVER :> 131 The J&K government on Friday (August 22, 2025) announced the takeover of the management of 215 schools run by the Falah-e-Aam Trust (FAT), a body affiliated to the Jamaat-e-Islami (JeI) that was banned in 2019. An official order said the validity of the Managing Committee of 215 schools of the trust had expired and that the schools “have been reported adversely upon by the intelligence agencies”. “In order to safeguard the academic future of the students enrolled in these schools, it is hereby ordered that the Managing Committee of the 215 schools shall be taken over by the District Magistrate (DM) or Deputy Commissioner (DC) concerned,” an order issued by the J&K School Education Department said. The order said these DCs and DMs shall propose a fresh Managing Committee, duly verified, in due course for the schools concerned. The process to take over the schools, spread in 10 districts of the Kashmir valley, will start this week, officials said.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 23, 2025 08:01:01
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है... तस्वीर इतनी चौंकाने वाली कि इसे देखकर हर कोई दंग रह गया। गरियाबंद जिला अस्पताल में नर्स की जगह महिला गार्ड ने मरीज को इंजेक्शन लगाया। और जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हाईकोर्ट तक को इस मामले में दखल देना पड़ा। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस गंभीर लापरवाही पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन को जमकर फटकार लगाई है। 19 अगस्त को अस्पताल के वार्ड में महिला गार्ड ने मरीज को इंजेक्शन लगाया। यह दृश्य पूर्व पार्षद योगेश बघेल ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते तस्वीर वायरल हो गई और पूरे स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हो गई। तस्वीर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. वी.एस. नवरत्न और सिविल सर्जन डॉ. यशवंत ध्रुव को नोटिस जारी किया। लेकिन मामला यहीं नहीं थमा।मीडिया रिपोर्ट्स और वायरल फोटो पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया।चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने इस घटना को लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ बताया और राज्य सरकार से कड़ी नाराजगी जताई।कोर्ट ने कलेक्टर से शपथपत्र सहित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और पूछा है कि अगर इस दौरान किसी मरीज की जान चली जाती तो जिम्मेदार कौन होता।नोटिस जारी करना ही काफी है या फिर सिस्टम सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।ऐसी घटनाएं दोबारा न हों इसके लिए क्या इंतजाम किए गए हैं।हाईकोर्ट ने साफ कहा है कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि चिकित्सा नैतिकता और प्रोफेशनल मानकों का खुला उल्लंघन है। गार्ड से इंजेक्शन लगवाना न केवल मरीज की जान के लिए खतरा है, बल्कि सरकारी अस्पतालों पर जनता के भरोसे को भी हिला देता है।हाईकोर्ट ने गरियाबंद कलेक्टर से शपथपत्र में जवाब मांगा है कि उन्होंने नोटिस के बाद क्या कार्रवाई की। साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि निगरानी तंत्र को मजबूत किया जाए, दोषियों पर जिम्मेदारी तय हो और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। फिलहाल इस मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी। लेकिन इस घटना ने सरकारी अस्पतालों की कार्यप्रणाली और स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Aug 23, 2025 08:00:52
Bassi Akbarpur, Haryana:
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करनाल पहुंचे करनाल पहुंचने पर करनाल उपयुक्त उत्तम सिंह और मेयर रेनू बाला गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करनाल पहुंचे करनाल पहुंचने पर करनाल उपयुक्त उत्तम सिंह और मेयर रेनू बाला गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया डॉ. मंगल सेन ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह का आयोजन। केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि कर रहे शिरकत डीसी उत्तम सिंह ने कार्यक्रम स्थल का किया दौरा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश करनाल,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा द्वारा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह का आयोजन डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में किया जाएगा रहा। समारोह में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि ओर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत कर रहे हैं।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Aug 23, 2025 08:00:41
Hisar, Haryana:
एंकर - हिसार के फ्लेमिंग परिसर में चल रहा स्वदेशी मेला आजकल आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत जैसे नारों के साथ इस स्वदेशी मेले में 70 से ज़्यादा स्टाल हैं। बड़ी बात यह है कि इसमें 23 महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप हैं, जो सफलतापूर्वक लोकल प्रोडक्ट बना रहे और बेच रहे हैं। मेले में गोबर से बने उत्पाद, अखबार से बने उत्पाद, जैविक गुड़, शहद, हाथ से बने खिलौने, हर्बल और आयुर्वेदिक उत्पाद, कपड़े, फर्नीचर और बहुत कुछ शामिल हैं। विश्व उद्यमिता दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी स्वदेशी मेले की खुलकर तारीफ की थी, जिसके चलते मेला और भी लोकप्रिय हो गया है। WT-
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Aug 23, 2025 08:00:35
Srinagar, :
All J&K Cooks Association Assembles at Press Club Srinagar under the Banner of The All Jammu & Kashmir Cooks Association, under the esteemed banner of Employees Joint Action Committee (EJAC) led by Wajahat Husain Durani Sahib, convened a significant gathering today at the Press Club Srinagar to highlight the pressing issues faced by the community of cooks across the union Territory. During the conference, the participants strongly demanded the immediate release and enhancement of honorarium for cooks, terming it a matter of justice and dignity for their services. The event was graced by prominent EJAC leaders including: Mr. Khalid Rafiq Bhat, President EJAC Mr. Mehraj Din Piswal, District President EJAC Kupwara Mr. Mushtaq Ahmad Theikry, Vice District President EJAC Kupwara Ms. Rifat Ji, District President Cooks Association Kupwara District President Cooks Association Bandipora Addressing the gathering, EJAC President Mr. Khalid Rafiq Bhat and DP EJAC Kupwara Mr. Mehraj Din Piswal forcefully raised the concerns of cooks and urged the Government to take swift action in fulfilling their genuine and long-pending demands. They stressed that the welfare of cooks must not be ignored, as they play an essential role in ensuring proper nutrition and support within schools and institutions. The leaders reaffirmed EJAC’s full support to the cooks’ cause and vowed to continue their struggle until justice is delivered.
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 23, 2025 08:00:28
Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह को मिले दो गोल्ड मेडल तो मंत्री ने किया डीएम का सम्मान.. एंकर/ भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा घोषित आकांक्षी जिलो में शुमार दमोह जिले ने सम्पूर्णता अभियान में बेहतर प्रदर्शन किया तो जिले को दो गोल्ड मेडल मिले हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयोग ने जो इंडिकेटर्स दिये उन छहः इंडिकेटर पर जिले ने पूर्ण काम किया है। पिछले दिनों सीएम मोहन यादव ने दमोह कलेक्टर सहित अन्य अधिकरियो को ये गोल्ड मेडल दिए हैं। जिले में इसे लेकर खुशी की लहर है। जो दो गोल्ड मेडल मिले उनमे एक जिला स्तर के लिए तो दूसरा सर्वश्रेष्ठ ब्लाक का था जो कि जिले का तेंदुखेड़ा ब्लाक है। ये ब्लाक सूबे के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी के विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है लिहाजा इलाके का विधायक होने के नाते वो भी बेहद खुश है। मंत्री ने तेंदुखेड़ा में एक समारोह आयोजित कर इस सम्पूर्णता अभियान में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले अधिकारियों के साथ कलेक्टर का सम्मान किया और बधाई दी। इस मौके पर मंत्री लोधी ने कहा कि उनका क्षेत्र लगातर तरक्की कर रहा है और अधिकारी लगातार बेहतर काम कर रहे हैं ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा वहीं कलेक्टर ने इस उपलब्धि का श्रेय विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया। बाईट- धर्मेद्र सिंह लोधी ( संस्कृति मंत्री एमपी ) बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 23, 2025 08:00:20
Dausa, Rajasthan:
महवा, दौसा दौसा जिले के महवा से खाटू श्याम बाबा साठ भक्तों का दल बस से खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए रवाना हुआ खाटू श्याम के भक्तों का कहना है उनकी महिमा अपरंपार है जिसको मिला आशीर्वाद उसे हुई सुख की अनुभूति ऐसे में हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 23, 2025 08:00:12
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा ब्रेकिंग- प्रधानमंत्री आवास में चला प्रशासन का बुलडोजर। निर्माणाधीन आवास को किया गया ध्वस्त। बिना नोटिस जारी किए 2 निर्माणाधीन आवास तोड़े गए। निर्माण के लिए 2 किस्तों की राशि भी जारी हुआ। आंगनबाड़ी के जमीन पर आवास निर्माण करने का आरोप। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर मारपीट और 7 मोबाईल छीनने का लगाया आरोप। तहसीलदार, पुलिस और जनपद के Ceo की मौजूदगी में किया गया कार्रवाई। लोहारा ब्लॉक के रक्से गांव का मामला।।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 23, 2025 07:49:26
Gaya, Bihar:
बोधगया प्रखंड के सिलौंजा में बाढ़ का पानी घुसने के विरोध में बोधगया मोहनपुर मुख्य सड़क मार्ग को किया जाम,आगजनी कर किया प्रदर्शन बोधगया प्रखंड के सिलौंजा गांव में बाढ़ का पानी घुसने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बोधगया मोहनपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर जमकर बवाल काटा और टायर जलकर विरोध प्रदर्शन किया। झारखंड से निकली मुहाने नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का पानी सड़क से लेकर घरों में जा घुसा जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा जिसको लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।वंही ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बरसात के दिनों में मुहाने नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है।नदी में डैम का निर्माण किए जाने के कारण नदी का पानी सड़को और गांवों तक पहुंच जाता है। सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची है और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटी है। बाइट:- आक्रोशित ग्रामीण बाइट:- आक्रोशित ग्रामीण बाइट:- आक्रोशित ग्रामीण
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top