Back
बिहार में विकास का नया युग, जंगलराज की वापसी नहीं!
Bihar
विकास के पथ पर बढ़ा बिहार, जंगलराज नहीं चाहिए ।तेजस्वी के छोटे से शासन में जमीन कब्जे और रंगदारी का बोलबाला था – आनंद मोहन
एंकर :समस्तीपुर पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मीडिया से बातचीत करते हुए ।आज बिहार कैबिनेट द्वारा 882 करोड़ 87 लाख रु. की स्वीकृति मिलने को लेकर बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज ऐसा कर उन्होंने सीतामढ़ी- शिवहर सहित पूरे मिथिलांचल का न केवल सम्मान बढ़ाया है बल्कि विकास के नए आयाम का आगाज किया है। इस ऐतिहासिक कदम से बिहार पर्यटन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा और इसके चहुमुखी तरक्की का रास्ता प्रशस्त होगा। जेल से बाहर आते ही मैने राम जन्म भूमि अयोध्या के तर्ज पर मां जानकी की प्राकट्य भूमि पुनौराधाम में भी भव्य मंदिर के निर्माण की बातें राष्ट्रीय स्तर पर जोरदार ढंग से उठाई। वहीं सांसद लवली आनंद ने भी चुनाव जीतने के तुरंत बाद पार्लियामेंट में कई कई बार ऐसी मांग करती रहीं। परिणाम स्वरूप केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में 500 करोड़ और अब राज्य सरकार द्वारा 883 करोड़ रु. एक ऐतिहासिक कदम है। ज्ञातव्य हो कि गत शिवहर संसदीय चुनाव में रीगा चीनी मिल चालू करने, शिवहर को रेल लाइन से जोड़ने एवं अयोध्या की तरह पुनौरा धाम में भव्य मंदिर का निर्माण हमारा मुख्य वादा था। आज इस दिशा में बिहार कैबिनेट द्वारा उठाए गए सराहनीय कदम का पुनः स्वागत करता हूं ।
वही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद पर हमला करते हुए आनंद मोहन ने कहा कि कोई भी अब जंगलराज की पुनावृत्ति नहीं चाहता है । यह एनडीए के पक्ष में है और विकास जिस तेजी गति से बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर बढ़ा है ।इसका काम चारों तरफ दिखाई दे रहा है चाहे सड़क हो, चिकित्सा हो, शिक्षा हो हर मामले में बिहार में तेजी से काम हो रहा है । वही तेजस्वी यादव के छोटे से कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए आनंद मोहन ने कहा कि इस छोटे से कार्यकाल के डिप्टी सीएम हुआ करते थे तेजस्वी यादव ,उसी समय एक सौ से ज्यादा प्लॉट कब्जा किए गए । रीतलाल यादव का नाम नहीं लेते हुए रंगदारी लेते थे जो विधायक आज जेल में है । यही वजह है कि छोटे से शासन काल को भी लोग पसंद नहीं करेंगे । तेज प्रताप यादव को लेकर उन्होंने कहा कि उनके घर में वही एक है जो भला आदमी है वह औरों से बेहतर है ।
वाइट: आनंद मोहन,पूर्व सांसद
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement