Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Koderma825410

कुड़मी आंदोलन से कोडरमा में रेल परिचालन बंद, रातभर हंगामा

GSGajendra Sinha
Sept 21, 2025 03:48:38
Koderma, Jharkhand
कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में हुए आंदोलन का कोडरमा में व्यापक असर देखा गया। इस आंदोलन के कारण हावड़ा दिल्ली ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर रेल परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा। कोडरमा स्टेशन से ट्रेन पर सवार होने वाले यात्री यहां पहुंचे तो जरूर, लेकिन उन्हें भारी फजिहत का सामना करना पड़ा। ट्रेनों का परिचालन ठप होने के कारण देर रात कोडरमा स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई। वेटिंग हॉल के अलावे प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर परिसर और बुकिंग परिसर में भी लोग ट्रेनों का इंतजार करते रहे। बीती रात एक भी ट्रेन कोडरमा नही पहुची। ट्रेनों के रद्द किए जाने और डायवर्ट किए जाने की सूचना को लेकर यात्री और उनके परिजन परेशान रहे। राजधानी, वंदे भारत, दूरंतो एक्सप्रेस समेत कई वीआईपी ट्रेन भी कोडरमा नहीं पहुंची। इसके अलावा कई यात्री रूट डायवर्ट होने के कारण गया जंक्शन पर उतरकर सड़क मार्ग के रास्ते पर ही होते हुए कोडरमा पहुंचे, लेकिन अब उन्हें आगे जाने का भी कोई रास्ता नहीं मिल पा रहा है। पूरी रात कोडरमा स्टेशन पर यात्री बेबस नजर आये। आरपीएफ और जीआरपी के अलावा जिला पुलिस बल के जवान रात भर स्टेशन परिसर के आसपास मुस्तैद रहे। आज भी कई ट्रेन रदद् है जबकि आधा दर्जन ट्रेन डाइवर्ट मार्ग से ही चलेंगे। बाइट :- रेल यात्री बाइट :- पूछताछ कर्मी
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVikash Raut
Sept 21, 2025 05:18:47
Deoghar, Jharkhand:देवघर एंकर अश्विन अमावस्या जिसे पितृ अमावस्या भी कहा जाता है, के मौके पर आज देवघर के शिवगंगा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। पितृपक्ष के अंतिम दिन अपने पितरों को तर्पण करने के लिए सुबह से ही हजारों श्रद्धालु पहुंचे और जल अर्पित कर पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।पुरोहितों ने बताया कि पितृपक्ष भाद्रपद शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होता है और अश्विन अमावस्या को इसका समापन होता है। जिन लोगों को अपने पूर्वजों की मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं होती, वे भी इस दिन अमावस्या पर तर्पण कर सकते हैं। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ अपने पितरों को जल अर्पित किया और पुण्य अर्जित किया।आज के साथ ही पितृपक्ष का समापन होकर देवी पक्ष की शुरुआत हो गई है। अब श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से देवी दुर्गा की आराधना की तैयारियों में जुटेंगे। बाइट सुनील नारायण मिश्र पुरोहित बाइट बसंत नारायण मिश्र ,
2
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 21, 2025 05:18:17
Hajipur, Bihar:तेजस्वी पर गरजे नित्यानंद।वोट के बाण से तेजस्वी का होगा सत्यानाश।राघोपुर और बिहार से तेजस्वी का होगा समूल नाश।2109ZBJ_HAJI_NITYANANDA_R तेजस्वी के अधिकार यात्रा के दौरान महुआ की सभा में पीएम को गाली देने के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कड़ा एतराज जताते हुए तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है।हाजीपुर सर्किट हाउस में तेजस्वी यादव पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी के गुंडे बार बार प्रधानमंत्री और उनकी माता जी को गाली देकर अनर्थ कर रहे है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तेजस्वी तुम्हारा कंस की तरह नाश करेंगे।वोटो की वाण से जल्द ही बिहार की जनता तुम्हारा सत्यानाश करेगी, काला नाग की तरह तुम विष उगल रहे हो बिहार की जनता जल्द ही तुमको नाथ देगी।मैं तुमको धिक्कार रहा हूँ तुमको ललकार रहा हूँ।वहीं नित्यानंद राय ने कहा कि वैसे प्रधानमंत्री को जिसने 30 करोड़ से अधिक लोगो की गरीबी दूर की है ऐसे में तुम बिहार के भगीरथ को गाली दे रहे हो उनकी मां को गाली दे रहे हो।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 21, 2025 05:16:48
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*अब से शाकाहार नव दुर्गा ,बजरंग दल नव दुर्गा में खुली नॉन वेज दुकानों पर लगाएगा ताला खुल्ला एलान नॉन वेज को एमपी में नो नौ दिन* - उमरिया,मैहर के बाद समूचे मध्य प्रदेश में नवदुर्गा के दौरान नॉनवेज की दुकानों पर तालाबंदी की मांग बजरंग दल ने प्रशासन और सरकार से की... - साथ ही बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि मध्य प्रदेश में जहां भी नवदुर्गा के दौरान नॉनवेज की दुकान खुली मिलेगी वंहा तालाबंदी करेंगे... - बजरंग दल इसके लिए बड़ी तादाद में ताला खरीदेगा... जहां नॉनवेज की दुकान खुली मिलेगी वहां ताला लगाएंगे... - बजरंग दल ने भारी नारेबाजी करते हुए कहा कि अब से शाकाहार नवदुर्गा... (हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ चौपाल)
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Sept 21, 2025 05:16:02
Seoni, Madhya Pradesh:*सिवनी (एमपी)* सिवनी में घायल अजगर का इलाज.. सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने घायल अजगर का कराया इलाज,स्वस्थ होने पर जंगल में छोड़ा.. एमपी के सिवनी जिले में पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश करते हुए सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने एक घायल अजगर की जान बचाई। सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को एक अजगर गंभीर हालत में मिला। जानकारी मिलते ही प्रवीण तिवारी ने हिम्मत दिखाई और अजगर को सुरक्षित डॉक्टर के पास पहुँचाया। इलाज में डॉ. दिग्विजय सिंह का अहम योगदान रहा। डॉक्टर की देखरेख और उपचार से अजगर की हालत में सुधार आया और जब वह पूरी तरह स्वस्थ हुआ… तो उसे सुरक्षित जंगल में वापस छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र और डॉक्टर की इस पहल को सराहनीय कदम बताया।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 21, 2025 05:15:51
Kota, Rajasthan:कोटा कोटा में नमो युवा रन का हुआ आयोजन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए अभियान में वॉकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा को लेकर दिलाई शपथ सेहत की जागरूकता के लिए एक साथ दौड़े शहरवासी एंकर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर देश में मनाया जा रहे सेवा पकोड़े के रूप में कोटा में नमो युवा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में शहर वासी नयापुरा उम्मेद स्टेडियम में मौजूद रहे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी नमो रन कार्यक्रम में भाग लिया और शहर वासियों को स्वस्थ रहने की शपथ दिलाई। इसके बाद यह रन स्टेडियम से शुरू हुई जो की नाना देवी पार्क किशोर सागर तालाब होकर वापस नयापुरा पहुंची। स्पीकर बिरला ने कहा कि रोजाना एक घंटा अपने शरीर को देकर स्वस्थ रहना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में बच्चे, बुजुर्ग, युवा वर्ग योग और दौड़ कर रहे है। आज कोटा में भी हजारों की संख्या में शहर वासियों ने स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगाई है। बाइट : ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 21, 2025 05:15:15
Siwan, Bihar:एंकर सीवान के लकड़ी नवीगंज के मदारपुर दशहरा मेले को लेकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन पूरा अलर्ट नजर आ रहा है।जिसको लेकर सीओ कुमारी नेहा और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने मदारपुर में लगने वाले दशहरे मेले की जगह का निरीक्षण किया है।मदारपुर स्थित प्राचीन मंदिर में आयोजित होने वाले पारंपरिक दशहरा मेले में हजारों श्रद्धालु राम-रावण युद्ध की लीला देखने आते हैं। ऐसे में शासन प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सीओ कुमारी नेहा अपने सख्त तेवर और कड़ी कार्रवाई के लिए क्षेत्र में जानी जाती हैं।उन्होंने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए मेला परिसर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।वहीं कचरे का अंबार देख कर सीओ कुमारी नेहा भड़क गई और जल्द से जल्द सफाई कराने का निर्देश दिया।उनका कहना है कि वे नहीं चाहती कि दशहरे मेले में किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओं की चूक हो। जिससे कि मेले में आने वाले किसी भी व्यक्ति को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मेले को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी उनकी है। बाइट- कुमारी नेहा, सीओ लकड़ी नवीगंज।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top