Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462002
नवदुर्गा में मध्य प्रदेश में नॉनवेज दुकानों पर तालाबंदी, बजरंग दल का एलान
PSPramod Sharma
Sept 21, 2025 05:16:48
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
*अब से शाकाहार नव दुर्गा ,बजरंग दल नव दुर्गा में खुली नॉन वेज दुकानों पर लगाएगा ताला खुल्ला एलान नॉन वेज को एमपी में नो नौ दिन* - उमरिया,मैहर के बाद समूचे मध्य प्रदेश में नवदुर्गा के दौरान नॉनवेज की दुकानों पर तालाबंदी की मांग बजरंग दल ने प्रशासन और सरकार से की... - साथ ही बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि मध्य प्रदेश में जहां भी नवदुर्गा के दौरान नॉनवेज की दुकान खुली मिलेगी वंहा तालाबंदी करेंगे... - बजरंग दल इसके लिए बड़ी तादाद में ताला खरीदेगा... जहां नॉनवेज की दुकान खुली मिलेगी वहां ताला लगाएंगे... - बजरंग दल ने भारी नारेबाजी करते हुए कहा कि अब से शाकाहार नवदुर्गा... (हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ चौपाल)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
FWFAROOQ WANI
Sept 21, 2025 06:46:45
Srinagar, :People must take responsibility to keep water bodies clean: LG Sinha . VISUALS / SPEECH ;- LG J&K MANOJ SENHA Lieutenant Governor Manoj Sinha on Sunday said that while authorities are working on various projects to clean Dal and Nigeen lakes, the role of the public remains central in preserving Kashmir’s water bodies. Addressing a gathering in Srinagar, the LG said Dal Lake is the identity of Kashmir and emphasized the need for its protection. He said the Lakes and Waterways Development Authority (LCMA) and other bodies are carrying out cleaning drives, but people must take responsibility to maintain cleanliness. Sinha said several initiatives have been launched to restore Dal and Nigeen, including projects worth ?306 crore to connect all houseboats to sewage treatment plants. He added that LCMA has implemented multiple plans inside hamlets of Dal and that many NGOs have also joined the efforts. We won’t be able to clean the entire Union Territory in a few days, it is an ongoing process,” LG . Sinha noted that the government’s “Seva Parv,” which began on September 17, will continue until October 2, and urged common citizens to take part in local cleaning initiatives. He also called for the involvement of schools and colleges in conservation activities. Highlighting the risks posed by encroachments inside water bodies, he said such activities could lead to flood-like situations. He stressed that while economic growth is important, ecological integrity must be prioritized. The LG thanked sanitation workers and participants in the cleanliness drive for their role in the campaign.
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 21, 2025 06:46:37
Guwahati, Assam:JUBIN_DEDBODY असम गौरव जुबीन गर्ग के मौत के बाद पहली बार उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी पहुंचा है और लोग पूरे गुवाहाटी के में रोड में खड़े हुए उनको एक बार देखने के लिए देखने के लिए निकल आए हैं गुवाहाटी के रोड के दोनों ही तरफ लोगों का जमावड़ा वही उनके घर काहिलीपाड़ा अभी उनका पार्थिव शरीर ले जा रहे हैं और उसी के रोड में दक्षिण गांव के बूढ़े मस्जिद में उनको श्रद्धांजलि ज्ञापन करने के लिए बड़ी तादाद में लोग रास्ते में रुके हुए हैं देखा जाए तो लोग बड़े पैमाने पर अपनी दुख जाहिर करने के लिए रोड में निकल आए हैं (video send by whatsapp assignment number)please तुसी में अपलोड नहीं हुआ था इसलिए क्योंकि यहां पर सभी जगह पर जैमर लगा हुआ है Guwahati se sarifuddin Ahmed
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 21, 2025 06:46:30
Ratlam, Madhya Pradesh:\\Ratlm प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने रविवार को नमो युवा रन मैराथन का आयोजन किया। सुबह 7 बजे इस मैराथन का शुभारंभ एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया। बड़ी संख्या मे युवाओ ने इस दौड़ मे हिस्सा लिया आयोजन में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रतिभागियों के जोश को बढ़ाने के लिए लक्की ड्रा भी निकाला गया, प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा और जनभागीदारी से जोड़ने के इस अनूठे प्रयास में रतलाम भी शामिल रहा। गौरतलब है कि भाजपा ने देशभर के 75 शहरों में मैराथन आयोजित करने का निर्णय लिया था, जिसमें मध्यप्रदेश के छह शहरों को चुना गया और उनमें रतलाम को विशेष स्थान मिला। नमो युवा रन ने न केवल युवाओं में फिटनेस और ऊर्जा का संदेश दिया बल्कि सेवा पखवाड़ा के उद्देश्यों को भी सार्थक किया। रतलाम
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 21, 2025 06:46:09
Guwahati, Assam:असम गौरव जुबीन गर्ग के मौत के बाद पहली बार उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी पहुंचा है और लोग पूरे गुवाहाटी के में रोड में खड़े हुए उनको एक बार देखने के लिए देखने के लिए निकल आए हैं गुवाहाटी के रोड के दोनों ही तरफ लोगों का जमावड़ा वही उनके घर काहिलीपाड़ा अभी उनका पार्थिव शरीर ले जा रहे हैं और उसी के रोड में दक्षिण गांव के बूढ़े मस्जिद में उनको श्रद्धांजलि ज्ञापन करने के लिए बड़ी तादाद में लोग रास्ते में रुके हुए हैं देखा जाए तो लोग बड़े पैमाने पर अपनी दुख जाहिर करने के लिए रोड में निकल आए हैं (video send by whatsapp assignment number)please तुसी में अपलोड नहीं हुआ था इसलिए क्योंकि यहां पर सभी जगह पर जैमर लगा हुआ है Guwahati se sarifuddin Ahmed
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Sept 21, 2025 06:45:50
Dumka, Jharkhand:report:-subir chatterjee (dumka) ANCHOR :-दुमका के आउटडोर स्टेडियम मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। सांसद खेल महोत्सव मे बिजेपी प्रदेश अध्यक्ष, प्रतिपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हुए जिसमे फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने और खेल मे आगे बड़ाने के उदेश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।दुमका जिला मे सांसद खेल महोत्सव मे 10 खेलों का चयन किया गया है जिसका समापन सुशासन दिवस 25 दिसम्बर के दिन समाप्त किया जायेगा।पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस खेल का मकसद जितने भी खिलाड़ी भाग ले सके इससे खेलो इण्डिया का मकसद पूरा होगा। इसके माध्यम से स्वस्थ अच्छा होगा। तो भारत को स्वस्थ भी बनान है स्वक्ष भी बनान है और श्रेष्ट भी बनान है।ज़ब खेल के प्रति लोग खेलते है और आज के तारीख मे खेल मे बहुत संभावनायें है  वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए X पर लिखें ए सी बी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ए सी बी कार्यालय से कई फाइल गायब हुए है इसकी जाँच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करानी चाहिए और जैसे ही सीआईडी और ए सी बी  के डीजी बदल जाते हैं और जिस तरह से फाइल और हार्ड डिक्स ले जाने की खबरें आ रही है तो यह अच्छी बातें नहीं है इसकी जाँच सरकार को करानी चाहिए। और अगर आज सरकार जांच नहीं करती है तो कभी ना कभी इसकी जांच होनी ही और जिस समय जांच होगी और उसे समय वह सब फाइल मिसिंग रहेगा तो यह माना जाएगा की मुख्यमंत्री के संरक्षण में यह सारी चीजे  गायब हुआ है।तो उसका असर उस समय मुख्यमंत्री पर भी होगा अच्छा तो यहाँ होगा कि इसको सी बी आई से इसकी जाँच करानी चाहिए।ताकी कुछ भी गड़बड़ी हुई है उसका तुरंत पता चल जायेगा। BYTE :-बाबूलाल मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री  बाइट :-01/02
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 21, 2025 06:45:26
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के खमनोर तहसील के 162 ई बलीचा टोल पर प्रदर्शन,,,,ग्रामीण 162 ई टोल कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाकर कर रहे प्रदर्शन,,, राजसमंद। राजसमंद के खमनोर तहसील के 162 ई बलीचा टोल पर कल शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। बता दें कि कल देर शाम बलीचा निवासी एक युवक भंवर सिंह की इसी टोल क्रॉसिंग के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई। भंवर सिंह की मौत के बाद से ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।उनका आरोप है कि यह हादसा टोल कंपनी 162 ई, की लापरवाही के कारण हुआ है। टोल कंपनी ने यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। इसी लापरवाही की वजह से हमारे भाई की जान गई है। जब तक टोल कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, हम यहां से नहीं हटेंगे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने टोल कंपनी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे मामले पर फिलहाल टोल कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बाइट,,,स्थानीय निवासी जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 21, 2025 06:45:17
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- सरदारशहर लोकेशन-सरदारशहर स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत मोबाइल-9024381575 @manoj98346 सरदारशहर। राजीव गांधी मैदान में खेल रहे क्रिकेट बोले:- भारत पाकिस्तान मुकाबले में भारत पाकिस्तान को देगा पटकनी दुबई में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम रविवार शाम को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को महामुकाबला के रूप में देखा जा रहा है। इस मैच को लेकर सभी भारतीय काफी उत्सुक है और भारत की एकतरफा जीत का दावा कर रहे हैं। सरदारशहर के राजीव गांधी खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि भारत पाकिस्तान को इस मैच में बड़े अंतर से हराएगा। क्रिकेट प्रेमी अशोक पारीक और अभिषेक पारीक ने कहा कि इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मुकाबला है। पिछले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेटो से रौंदा था और बड़ी जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि दूसरे मुकाबले में भी भारत पाकिस्तान को पटकनी देगा और बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीय प्रशंसक दुआ करते हैं की पूरी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करें और भारत की एक शानदार जीत हो। उन्होंने कहा की चाहे खेल का मैदान हो या फिर युद्ध का भारत दोनों मामलों में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देता है। बाइट- अशोक पारीक, क्रिकेट प्रेमी सर पर टोपी लगा रखी है। बाइट- अभिषेक पारीक, क्रिकेट प्रेमी
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 21, 2025 06:45:06
Sikar, Rajasthan:सीकर सीएम भजन लाल शर्मा ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने सांवली मेडिकल कॉलेज के सामने आयोजित नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रहने और नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री का पारंपरिक साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधायक सुभाष मील, विधायक गोवर्धन वर्मा, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, पूर्व मंत्री सुभाष महरिया, भाजपा नेता श्रवण चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, महामंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज, भाजपा नेता हरिराम रणवा, जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़, गजानंद कुमावत, रतन जलधारी और प्रभु सिंह गोगावास सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि युवा और बच्चे देश व राष्ट्र का भविष्य हैं। यदि वे नशे के जाल में फंसते हैं तो न केवल उनका जीवन बल्कि पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। उन्होंने सभी से अपील की कि नशे से दूर रहकर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यह पखवाड़ा नशा मुक्ति अभियान को समर्पित है और सरकार चाहती है कि समाज का हर वर्ग इस मुहिम से जुड़कर नशा मुक्त भारत के निर्माण में भूमिका निभाए। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने शिक्षा और रोजगार पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अब तक जितनी भी परीक्षाएं आयोजित की हैं, वे पूरी तरह से पारदर्शी और नकल रहित रही हैं। जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में ऐसा कोई भी परीक्षा आयोजन नहीं हुआ था जिसमें नकल का साया न रहा हो। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है। लाखों नौकरियां देने का वादा सरकार ने किया था और उसे पूरा किया जा रहा है। साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सीकर के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शहर आज शिक्षा और कोचिंग का हब बन चुका है। यहां के कोचिंग संचालक ईमानदारी और लगन से विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में जुटे हैं। उन्होंने कोचिंग संचालकों की सराहना करते हुए कहा कि वे बच्चों के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बच्चों से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर कड़ी मेहनत करें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि हमें सबको मिलकर राजस्थान को नशा मुक्त बनाना है। यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है। यदि बच्चे और युवा नशे से दूर रहेंगे तो निश्चित रूप से राजस्थान और भारत का भविष्य उज्ज्वल होगा इस अवसर पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज को बर्बादी की ओर ले जाता है। हमें मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि नशे से दूरी बनाएंगे और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में राजस्थान और देश के विकास में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है और इस अभियान को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। बाइट झाबर सिंह खर्रा मंत्री बाइट भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 21, 2025 06:37:17
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है नाथ समाज का शमशान घाट की भूमि को लेकर विवाद प्रकरण एक युवक चढ़ा पानी की टंकी पर वही समाज के अन्य लोग टंकी के नीचे कर रहे प्रदर्शन जिस भूमि पर नाथ समाज का स्थित है मोक्षधाम उसको लेकर पूर्व में हाईकोर्ट में लगी थी अतिक्रमण की याचिका जिसके चलते हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के दिए है आदेश नाथ समाज के लोगों का कहना प्रशासन ने हाईकोर्ट में दिए गलत तथ्य जिसके चलते हाईकोर्ट ने मोक्षधाम को माना अतिक्रमण कुछ दिन पूर्व महिला के शव के साथ कलक्ट्रेट पर भी किया गया था प्रदर्शन सिकराय के रामेडा गांव का है मामला दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के रामेडा गांव में स्थित नाथ समाज के शमशान घाट से जुड़े प्रकरण को लेकर एक युवक गांव में बनी पेयजल टंकी पर चढ़ गया दरअसल पूर्व में गांव के ही एक व्यक्ति ने मोक्ष धाम को अतिक्रमण बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और उस याचिका पर हाई कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए तो मोक्ष धाम की भूमि को लेकर विवाद गहरा गया नाथ समाज के लोगों का कहना है यह मोक्ष धाम सिवाय चक भूमि पर स्थित है और प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट में गलत तथ्य पेश किए जिसके चलते हाईकोर्ट ने अतिक्रमण मानते हुए हटाने के आदेश दिए हाई कोर्ट के आदेश के बाद कुछ दिन पूर्व नाथ समाज के लोग एक बुजुर्ग महिला का शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रदर्शन किया और प्रशासन के आश्वासन के बाद वापस लौट गए थे लेकिन अब नाथ समाज के लोगों का कहना है प्रशासन उनके मोक्ष धाम को हटाना चाहता है वहीं प्रशासन का कहना है वह हाई कोर्ट के आदेश की पालना कर रहे हैं नाथ समाज के लोगों की यह भी दलील है कि इस भूमि पर वह पिछले करीब 13 साल से अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं । बाइट नाथ समाज प्रतिनिधि LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
1
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 21, 2025 06:36:57
Karauli, Rajasthan:भारतीय सांस्कृतिक निधि चैप्टर करौली द्वारा नेशनल हेरिटेज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, करौली। भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक) चैप्टर करौली के तत्वावधान में एक मैरिज गार्डन में नेशनल हैरिटेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज पंडित प्रकाश चंद्र जती द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ। इंटैक के विरासत शिक्षा एवं संचार सेवा प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि प्रतियोगिता में लोकहितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल करौली के इशांत चतुर्वेदी और पूर्वी चतुर्वेदी की टीम विजेता रही। वहीं माधव बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रुद्रादित्य शर्मा और जिज्ञा शुक्ला की टीम उपविजेता रही। प्रतिभागियों को इंटैक चैप्टर कन्वीनर कृष्णचंद्र पाल, महारानी रोहिणी कुमारी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक देवी सिंह जादौन ने प्रमाण पत्र और पारितोषिक प्रदान किए।
4
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Sept 21, 2025 06:36:43
Noida, Uttar Pradesh:न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग तक सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में विकास मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखते हुए बिहार महादलित विकास मिशन के अन्तर्गत कार्यरत प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट क्रय हेतु एकमुश्त 25 हजार रूपए की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के डाटा संधारण एवं अन्य कामकाज में सुविधा हो सके। इसके साथ ही विकास मित्रों का परिवहन भत्ता 1900 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रूपए प्रतिमाह एवं स्टेशनरी भत्ता 900 रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे उन्हें क्षेत्र भ्रमण के साथ-साथ दस्तावेजों के संग्रहण में सुविधा होगी। साथ ही महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों तक शिक्षा का लाभ तथा अक्षर आंचल योजना के अधीन महिलाओं को साक्षर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज सहित) को डिजिटल गतिविधियों के संपादन हेतु स्मार्ट फोन क्रय करने के लिए 10-10 हजार रूपए की राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही शिक्षण सामग्री मद में भुगतान की जा रही राशि को 3405 रूपए से बढ़ाकर 6 हजार रूपए प्रति केन्द्र प्रतिवर्ष किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे विकास मित्रों एवं शिक्षा सेवकों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top