Back
राहुल गांधी का दावा: वोट चोर, गद्दी छोड़—देशभर में हंगामा
RRRakesh Ranjan
Sept 10, 2025 09:18:58
Noida, Uttar Pradesh
रायबरेली (यूपी): लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, " इस समय का मुख्य नारा है कि वोट चोर, गद्दी छोड़ और ये पूरे देश में साबित हो गया है। इसे हम हमेशा ऐसे साबित करते रहेंगे...
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPradeep Soni
FollowSept 10, 2025 13:51:06Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
प्रदीप सोनी
जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर
स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले दो बच्चे हुए गायब
परिजन औऱ होस्टल संचालक पहुंचे थाने
रोनक और विनय नाम के बच्चे हुए गायब
दो बच्चे कल शाम को होस्टल से हैं लापता
बच्चे ना होस्टल पहुंचे..ना अपने घर
परिजनों का रो- रोकर हुआ बुरा हाल
बच्चो को ढूढ़ने के लिए पुलिस टीमो का गठन
CCTV खंगाल रही हैं पुलिस टीम
हरमाड़ा बेनाड़ के रहने वाले है बच्चे
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 10, 2025 13:50:54Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 10 सितंबर के ओएफसी पर दिया टूर स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अल्बर्ट हॉल से फ्लिक्स बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,,,,, इस मौके पर पर्यटन विभाग और इंटरसिटी मोबिलिटी प्रोवाइडर फ्लिक्स बस के बीच विशेष साझेदारी की शुरुआत हुई,,,,,इस पहल का उद्देश्य राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और विरासत को देश-विदेश में प्रमोट करना और यात्रियों को एक अनूठा अनुभव प्राप्त करेगा,,,,, फ्लिक्स बस, विरासत-थीम पर आधारित कस्टम-ब्रांडेड बसों के माध्यम से राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों और गाथाओं को प्रदर्शित करेगी,,,,,, ये बसें यूके में लंदन–कैम्ब्रिज रूट पर और भारत में देहरादून–हरिद्वार–दिल्ली–जयपुर जैसे प्रमुख मार्गों पर प्रतिदिन संचालित होंगी,,,,,
बस के माध्यम से पर्यटन का प्रचार—प्रसार—
बसों की ब्रांडिंग पर राजस्थान की धरोहरों और प्रसिद्ध गाथाओं की झलक दिखाई देगी,,,,, साथ ही, राजस्थान पर्यटन विभाग की वेबसाइट से जुड़ा क्यूआर कोड भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे पर्यटकों—यात्रियों को अतिरिक्त जानकारी मिल सकेगी,,,, प्रचार अवधि के दौरान जयपुर पहुंचने वाले 100 पर्यटकों को फ्लिक्स बस में अल्बर्ट हॉल संग्रहालय से निःशुल्क प्रवेश की सुविधा दी जाएगी,,,,, इस साझेदारी को संयुक्त सोशल मीडिया कैंपेन और यूज़र-जनरेटेड कंटेंट के माध्यम से बड़े स्तर पर प्रमोट किया जाएगा,,,,,
जयपुर में लंदन की तर्ज पर हॉप-ऑन हॉप-ऑफ बस सेवा—
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा,"फ्लिक्स बस के साथ यह अनूठी साझेदारी राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और वैभवशाली विरासत को विश्व स्तर पर प्रदर्शित होगा,,,, यह पहल न केवल यूके और भारत के यात्रियों को आकर्षित करेगी बल्कि राजस्थान पर्यटन के लिए नए द्वार भी खोलेगी,,,,, भविष्य में इसे और रूट्स पर भी विस्तार दिया जा सकता है,,,,,,दिया कुमारी ने घोषणा की कि जल्द ही जयपुर में लंदन की तर्ज पर हॉप-ऑन हॉप-ऑफ बस सेवा पीपीपी मॉडल पर शुरू की जाएगी, जिससे पर्यटकों का अनुभव और भी खास होगा,,,,इस अवसर पर फ्लिक्स बस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सूर्या खुराना और पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड भी मौजूद रहे,,,,,
बाइट— दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowSept 10, 2025 13:50:47Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने एक उपभोक्ता जायरा आमीन के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाया है। फोरम ने रिलायंस स्मार्ट बाजार को आदेश दिया है कि वह ग्राहक से अतिरिक्त 3 रुपए लेने पर जुर्माना अदा करे। यह मामला उस समय सामने आया जब रिलायंस ने 235 रुपए की चाय पत्ती को 238 रुपए में बेच दिया। ग्राहक ने अतिरिक्त 3 रुपए वसूलने के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने सेवा में कमी का हवाला दिया था। फोरम ने आदेश दिया कि रिलायंस स्मार्ट बाजार, जो नूतन चौक, सरकंडा में स्थित है, उपभोक्ता को 3 हजार रुपए 45 दिन के भीतर वापस करने के निर्देश दिए है।
बाइट–आलोक पांडेय
(सदस्य,जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग)
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 10, 2025 13:50:28Katni, Madhya Pradesh:
कटनी - सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर निकला फेक, पुलिस ने किया सच उजागर।
एंकर - कटनी जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें कई लोगों की तस्वीरें लगाकर यह दावा किया जा रहा था कि ये लोग कम्बल और कपड़े बेचने के बहाने घरों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। लोगों में डर और अफवाह फैलाने वाले इस पोस्टर की जांच जब पुलिस ने की तो सच्चाई कुछ और ही निकली।
VO 01 - एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि जांच के बाद यह पोस्टर पूरी तरह फेक पाया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना जांचे-परखे किसी भी सूचना पर भरोसा करना और उसे आगे बढ़ाना गलत है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। कटनी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रातभर शहर में प्रभावी गश्त की गई। जिले के सभी थाना प्रभारियों को मुख्य मार्गों, बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए और गत रात्रि करीब 350 संदिग्ध और असामाजिक तत्वों को रोककर पूछताछ की गई और उन्हें सख्त हिदायत दी गई। साथ ही आम नागरिकों को समझाया गया कि अफवाहों से गुमराह न हों और सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा बनाए रखें। वही कटनी पुलिस की अपील करते हुए साफ कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक पोस्ट पर विश्वास न करें। अगर कोई संदिग्ध जानकारी या गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को सूचित करें।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowSept 10, 2025 13:50:17Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - आज कांकेर जिले के पखांजूर इलाके से एक प्रतिनिधि मंडल कांकेर के एस पी से मिले। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि तीन महीने पूर्व दुर्गकोण्दल थानाक्षेत्र के हुलघाट गांव में जयंती मंडल नमक एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी जिसमें आज तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही पुलिस को किसी प्रकार का कोई सुराग ही हाथ लगा है ऐसे में हत्यारा आराम से घूम रहा है। इस मामले में जल्द जांच कर हत्यारे की गिरफ्तारी होनी चाहिए अन्यथा एक जन आंदोलन किया जाएगा। विदित हो कि प्रतिनिधि मंडल के साथ मृतिका के परिजन भी एस पी कार्यालय कांकेर पहुंचे थे। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि इस मामले में कांकेर एस पी ने जल्द कारवाई कर हत्यारे की गिरफ्तारी करने की बात कही है।
बाइट - मनोज कुमार मंडल
बाइट - कुमार मंडल
0
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 10, 2025 13:49:48Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -पीएम आवास योजना शहरी में अनियमितता करने वाले हितग्राहियों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम के निर्देश पर उन हितग्राहियों से वसूली की जा रही है जिन्होंने मकान अधूरा छोड़ दिया है या पति-पत्नी दोनों ने अलग-अलग नाम से योजना का लाभ लिया है।
कार्रवाई के दौरान हितग्राहियों को नोटिस जारी कर वसूली की गई। इस दौरान 2 मोटरसाइकिल और मोहम्मद आजाद की एक टैक्सी जब्त की गई। साथ ही मौके पर हितग्राही विजय पिपरैया से 50 हजार की राशि वसूल की गई।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा ने बताया कि शासन को करीब 72 लाख रुपये की राशि वसूली करनी है। कई मामलों में पति-पत्नी दोनों ने गलत तरीके से पैसा लिया है। साथ ही जिन लोगों ने मकान अपूर्ण है, उन्हें समझाइश दी शीघ्र ही पूर्ण करें। अक्टूबर के बाद ऐसे हितग्राहियों को कोई अगली किस्त जारी नहीं की जाएगी।
सीएमओ ने कहा कि राजस्व विभाग के माध्यम से आरआरसी की कार्रवाई की जा रही है। कुर्की और नीलामी के जरिए राशि वसूली जाएगी और यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक पूरा पैसा वापस नहीं हो जाता।
कार्रवाई जारी रहेगी।
बाईट-माधुरी शर्मा -सीएमओ
बाईट-खज्जू कोरी -हितग्राही
2
Report
TKTushar Kanchhal
FollowSept 10, 2025 13:49:33Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर इंदौर पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है महिला से 24 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई है
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत आजाद नगर पुलिस ने 24ग्राम ब्राउन शुगर के साथ क्षेत्र की सावित्रीबाई को गिरफ्तार किया है सावित्रीबाई के विरुद्ध करीब दो दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है पूछताछ के दौरान सावित्रीबाई ने बताया कि वह लंबे समय से नशे का कारोबार कर रही है पूर्व में भी पुलिस उसे पकड़ चुकी है वहीं अभी तक कुछ दिनों से वहां ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए छोटे बच्चों का उपयोग कर रही थी करीब 10 साल से 12 साल की उम्र के बच्चों के माध्यम से वह छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर तस्करी की घटना को अंजाम दे रही थी पुलिस अब पूरे मामले में रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है
बाइट राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 10, 2025 13:49:22Jalore, Rajasthan:
एंकर रानीवाडा* - जसवंतपुरा में राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन की स्वीकृति होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर ग्रामीणों ने बीजेपी पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल का माला व साफा पहनाकर किया भव्य स्वागत लोगो ने मिठाई बांटकर महाविद्यालय की दी शुभकामनाए देवल के प्रयास लाये रंग नवनिर्मित भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख की राशि हुई स्वीकृत देवल ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त जसवन्तपुरा में महाविद्यालय खोलने की लंबे समय से चल रही थी मांग बजट 2025-26 में हुई महाविद्यालय की घोषणा के बाद अब भवन का होगा निर्माण
1. पूर्व विधायक नारायणसिंह की बाइट
2. पूर्व विधायक का किया स्वागत
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 10, 2025 13:49:12Jodhpur, Rajasthan:
_बालेसर जोधपुर चामू थाना एवं खुडियाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डेरिया गांव में चार माह पूर्व शादी हुई 20 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पुलिस एवं प्रत्यशदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार देचू पुलिस थाना क्षेत्र के मंडला कल्ला निवासी रूपा मेघवाल पुत्री लीलाराम मेघवाल की शादी डेरिया गांव निवासी सुरेश के साथ 30 अप्रेल को हुई थी। कल रात को उसकी फांसी के फंदे से लटकने से मौत हो गई। पीहर पक्ष को इसकी सूचना मिलने पर पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे एवं पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। तभी खुडियाला चौकी प्रभारी गोपीकिशनसिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे एंव मृतका के शव को कब्जे मे लेकर परिजनों के साथ बालेसर सीएचसी पहुंचे जहां पर मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों का सुर्पद किया। वही मृतका के पिता लीलाराम पुत्र मुलाराम जाति मेघवाल निवासी मंडला कल्ला ने खुडियाला पुलिस चौकी में रिपोर्ट देकर बताया की उसकी 20 वर्षिय पुत्री रूपा मेघवाल की शादी गत 30 अप्रेल को डेरिया गांव निवासी सुरेश पुत्र चेनाराम जाति मेघवाल के साथ हुई थी । पिछले दो महिने से उसकी पुत्री को उसका पति सुरेश,सास कोजी देवी,दादी ससुर जसाराम, दादी सास फूली देवी ,एवं काकी ससुर थानाराम ,काकी सास विमला ये सब दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।पुलिस ने मृतका के पिता की रिर्पोट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामलें की जांच बालेसर पुलिस उपअधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित कर रहे हैं।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 10, 2025 13:48:55Jodhpur, Rajasthan:
_बालेसर जोधपुर कस्बे में स्थित राणा उगम सिंह ईन्दा राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डाॅ.महेंद्र सिंह राठौङ ने बताया की विधार्थियों को अपने जीवन में नकारात्मकता से दूर रहते हुए स्वयं का सृजन करना चाहिए। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर खूशबू कंवर ने मानसिक स्वास्थ्य के संरक्षण व आत्महत्या रोकथाम के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा व्याख्यान में तनाव प्रबंधन आत्म-विश्वास सकारात्मक सोच तथा साथियों के सहयोग की भूमिका पर विशेष बल दिया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर शारदा शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को प्रोत्साहित किया और आत्महत्या रोकथाम के प्रति सकारात्मक संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के स्टाफ ने विधार्थियों के साथ मिलकर जागरूकता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया एवं आत्महत्या मुक्त भारत थीम पर आधारित सामूहिक शपथ ली । इस दौरान सुभान खान, प्रेम कुमार, वीरमाराम देवासी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गिरधारी सोलंकी, होमगार्ड सुमेर सिंह सहित कॉलेज के अनेक विधार्थी उपस्थित रहे।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowSept 10, 2025 13:48:43Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से बड़ी खबर
सेंट्रल जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई
जयपुर रोड पर कंटेनर से बिना बिल का पान मसाला व जर्दा पकड़ा
करीब 63 लाख रुपये का माल जब्त
59.06 लाख रुपये का जुर्माना वसूला
29.53 लाख रुपये की कर देयता भी तय,
जोधपुर जीएसटी टीम की बीकानेर में बड़ी कार्यवाही,
प्रधान आयुक्त सु. अनंत कृष्णन व अपर आयुक्त मुकेश कटारिया के निर्देश पर अधीक्षक संजय कुमार सोनी के नेतृत्व में कार्यवाही
विभाग ने कहा-आगे भी सख्ती जारी रहेगी
इस दौरान टीम में निरीक्षक अतुल गोयल, कार्यकारी सहायक सूर्यप्रकाश बिश्नोई, हेड हवलदार महेश कुमार,
निजी सहायक मोहित गोस्वामी और कन्हैयालाल देवड़ा रहे शामिल
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 10, 2025 13:48:20Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन: मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने आज उज्जैन के सिटी बस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर प्रदेश में सरकारी बस सेवा को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। इस नई पहल का उद्देश्य प्रदेशवासियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है।
इस नई सेवा का संचालन 'म.प्र. यात्री परिवहन एवं अधोसंरचना लिमिटेड कंपनी' द्वारा किया जाएगा, जिसके अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री हैं। शुरुआत में इंदौर संभाग से बसें चलेंगी, जिसके बाद जबलपुर, सागर और उज्जैन संभागों में भी इस सेवा का विस्तार किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2026 के अंत तक प्रदेश के सभी संभागों को इस योजना से जोड़ा जाए।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी बसों में जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे। बसों की निगरानी इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से होगी। यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग और मोबाइल ऐप के माध्यम से बस के आगमन-प्रस्थान का समय जानने की सुविधा भी मिलेगी। यह ऐप यात्रियों को अपने निकट संबंधियों की यात्रा को ट्रैक करने की सुविधा भी देगा। यात्रियों से केवल सरकार द्वारा निर्धारित किराया लिया जाएगा, और शिकायतों के लिए एक मोबाइल ऐप उपलब्ध होगा।
पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस सेवा में निजी बस ऑपरेटरों के साथ पारदर्शी अनुबंध किया जाएगा, जिससे उनके व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। यह सेवा मध्यप्रदेश की जनता को एक सुलभ, सुरक्षित और विश्वसनीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
बाइट - मंत्री उदय प्रताप सिंह
बाइट - मनीष सिंह प्रमुख सचिव
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowSept 10, 2025 13:47:10Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के गांव तिगरी खालसा के समीप कुरुक्षेत्र CIA 2 पुलिस की टीम के साथ दो बदमाशों की हुई मुठभेड़,एक बदमाश की टांग में लगी गोली,दूसरे को सुरक्षित किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियों पर पहले भी है कई मामले दर्ज, बीते दिनों करनाल में हुए गोलीकांड में एक आरोपी था शामिल
कुरुक्षेत्र:- गांव तिगरी खालसा के समीप कुरुक्षेत्र सीआईए 2 की टीम के साथ दो बदमाशों के मुठभेड़ हो गई है।इस मुठभेड़ में एक बदमाश की टांग में गोली लगी है। तो वही दूसरे बदमाश को टीम ने सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया है। कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम घायल आरोपी को एलएनजेपी अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका इलाज चल रहा है। दोनों बदमाशों की पहचान रवि उर्फ निंजा निवासी गांव रंभा और सेंटी निवासी गांव कंवार खेड़ी के रूप में हुई है। रवि उर्फ निंजा बीते दिनों करनाल में स्तिथ ठेके पर हुए गोली कांड में भी शामिल था। कुरुक्षेत्र CIA2 के प्रभारी मोहन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद वह टीम के साथ गांव तिगरी खालसा पहुंचे जहां पर पुलिस पार्टी को देखकर दो बदमाशों ने टीम पर गोलियां चला दी। जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में टीम ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश की टांग में गोली लगी है। और दूसरे बदमाश को सुरक्षित काबू कर लिया गया है। सीआईए2 के प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि दोनों आरोपी पर कई धाराओं में पहले भी कई मामले दर्ज हैं।दोनों आरोपियों की पहचान रवि उर्फ निंजा निवासी गांव रंभा और सेंटी निवासी गांव कंवार खेड़ी के रूप में हुई है। आरोपी रवि उर्फ निंजा बीते दिनों करनाल में स्थित ठेके पर गोलीकांड में भी शामिल था।
बाईट:- कुरुक्षेत्र CIA2 के प्रभारी मोहन लाल
0
Report
NANasim Ahmad
FollowSept 10, 2025 13:46:56Delhi, Delhi:
एंकर
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025 को लेकर आज का दिन बेहद अहम रहा। नामांकन की अंतिम तारीख आज थी और चुनावी प्रक्रिया अब अपने निर्णायक चरण में पहुँच चुकी है।दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025 में नामांकन की आख़िरी तारीख आज थी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। चुनाव अधिकारी कार्यालय में दिनभर गहमागहमी बनी रही।
वीओ 1
उत्तरी दिल्ली विश्वविद्यालय में DUSU चुनाव को लेकर छात्रों के अंदर उत्साह का नजर आ रहा है। नई उम्मीदें और नए छात्र चुनावी एजंडा के साथ सभी प्रत्याशी नामांकन दर्ज कर छात्रों को सुख सुविधा दिलाने के दावे कर रहे हैं। आज दोपहर 3 बजे नामांकन बंद होने के बाद सभी नामांकन पत्रों की वैधता की जाँच पूरी कर ली गई और योग्य अभ्यर्थियों की सूची शाम 6 बजे तक जारी कर दी गई। डीयू प्रशासन ने साफ़ किया है कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख गुरुवार दोपहर 12 बजे तक है। डीयू ने मतदान की तारीख 18 सितंबर और मतगणना 19 सितंबर तय की है।
वाकथरु :- नसीम अहमद
वीओ 2
इस बीच सोमवार देर शाम डीयू प्रशासन ने डीयूएसयू चुनाव को लेकर दो अहम अधिसूचनाएं भी जारी कीं। पहली अधिसूचना में स्पष्ट किया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत अब तीसरे वर्ष के छात्रों को अंतिम वर्ष का विद्यार्थी नहीं माना जाएगा। इसका मतलब यह है कि तीसरे वर्ष के छात्र उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पदों के लिए तो चुनाव लड़ सकेंगे, लेकिन अध्यक्ष और सचिव के लिए उनकी पात्रता नहीं होगी। दूसरी अधिसूचना मतदान प्रक्रिया से जुड़ी है। सभी कॉलेजों और विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यार्थियों को पहचान पत्र (आईडी कार्ड) उपलब्ध कराएं।
बाईट / अपराजिता , स्टेटवेल सेकेट्री ABVP
बाईट / गोपाल चौधरी , NSUI प्रत्यासी
वीओ 3
इस बार विश्वविद्यालय में डीयू इलेक्शन किस तरीके से होंगे उसकी एक सूची जारी की गई है जिसमें पहले वर्ष के वे छात्र जिनके पास आईडी कार्ड नहीं है, वे सत्यापित शुल्क रसीद के साथ कोई वैध पहचान पत्र (जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) दिखाकर वोट डाल सकेंगे।वही दूसरे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों को केवल वैध पहचान पत्र के साथ ही मतदान की अनुमति होगी। साथ ही, जो छात्र 16 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक अपने कॉलेज, विभाग या संस्थान में दाखिला लेंगे, उन्हें भी डीयूएसयू चुनाव 2025-26 में मतदान का अधिकार मिलेगा।
Ptc क्लोजिंग ....
वीओ 4
इस तरह डीयूएसयू चुनाव 2025 अब औपचारिक रूप से अगले चरण में प्रवेश कर चुका है। अब सभी की नज़रें 18 सितंबर को होने वाले मतदान और 19 सितंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
विश्वविद्यालय उत्तर दिल्ली
0
Report
ASArvind Singh
FollowSept 10, 2025 13:46:41Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली दंगों से जुड़े व्यापक साजिश के केस में आरोपी उमर खालिद ने SC में ज़मानत याचिका दायर की।
उमर खालिद ने दिल्ली HC की ओर से जमानत अर्जी खारिज होने के आदेश को SC में चुनौती दी है।
पिछले हफ्ते शरजील इमाम और गुलफिशा फातिमा ने SC में अर्जी दायर की थी।
2 सितंबर को हाई कोर्ट ने उमर, शरजील समेत 9 आरोपियों की ज़मानत अर्जी को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि नागरिकों के विरोध प्रदर्शन की आड़ में 'षड्यंत्रकारी हिंसा' की इजाज़त नहीं दी जा सकती।
2 सितंबर के आदेश में दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि पुलिस ने इस केस में व्हाट्सअप चैट, कॉल डिटेल रिकॉर्ड , स्पीच के वीडियो, गवाहो के बयान और दूसरे सबूतों में मद्देनजर यह साबित करने की कोशिश की है कि शरजील इमाम और उमर खालिद दोनों दंगो की साजिश के मास्टरमाइंड थे।
कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में शरजील और उमर खालिद पर अभियोजन पक्ष की ओर से लगाए गए हैं उनको हल्के में नहीं लिया जा सकता।ट्रायल की धीमी रफ्तार और आरोपी के जेल में लंबे समय रहने की दलील मौजूदा मामले पर लागू नहीं हो सकती है।
हाई कोर्ट ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा था कि जांच एजेंसी ने इस गहरी साजिश के पर्दाफाश के लिए पूरी कोशिश की है। इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के साथ 3000 से ज़्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल दाखिल की गई है।30 हज़ार पेश में इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की डिटेल दी गई है। इस गहन जांच के चलते कई लोगों की गिरफ्तारी हुई।चार सप्लीमेंट्री चार्टशीट दाखिल की गई। ऐसे में ट्रायल में वक्त लगा व्यवहारिक है अगर ट्रायल में जल्दबाजी की जाती है तो यह जांच एजेंसी और आरोपी दोनों के लिए ही हितकर नहीं होगा।
0
Report