Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

जसवंतपुरा महाविद्यालय भवन के लिए 4.5 करोड़ मंजूर, देवल ने आभार जताया

HBHeeralal Bhati
Sept 10, 2025 13:49:22
Jalore, Rajasthan
एंकर रानीवाडा* - जसवंतपुरा में राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन की स्वीकृति होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर ग्रामीणों ने बीजेपी पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल का माला व साफा पहनाकर किया भव्य स्वागत लोगो ने मिठाई बांटकर महाविद्यालय की दी शुभकामनाए देवल के प्रयास लाये रंग नवनिर्मित भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख की राशि हुई स्वीकृत देवल ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त जसवन्तपुरा में महाविद्यालय खोलने की लंबे समय से चल रही थी मांग बजट 2025-26 में हुई महाविद्यालय की घोषणा के बाद अब भवन का होगा निर्माण 1. पूर्व विधायक नारायणसिंह की बाइट 2. पूर्व विधायक का किया स्वागत
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAMIT TRIPATHI
Sept 10, 2025 18:00:25
Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी ब हेडलाइन- नेपाल में हिंसा और आंदोलन के तीसरे दिन देर रात जी मीडिया ने नेपाल के हालात का लिया जाएगा, सड़कों पर पसरा हुआ है सन्नाटा स्टोरी फीड स्लग-1009ZUP_MGHJ_SADAK_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- नेपाल में हिंसा और आंदोलन को लेकर तीसरा दिन है लेकिन तीसरे दिन भी नेपाल सुलग रहा है और वहां पर हालत अभी बेहद खराब है और जेन-जी और प्रदर्शनकारी सड़कों पर फिर से निकले और उन्होंने फिर वही उत्पाद मचाया । केपी ओली के इस्तीफा के बाद नेपाल की सेना ने सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया है लेकिन अभी भी नेपाल के हालात सामान्य नहीं हुए हैं वहीं देर रात सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं और नेपाल में हो रहे आंदोलन को देखते हुए नेपाली नागरिक घरों से नहीं निकल रहे हैं । जी मीडिया के संवाददाता ने देर रात महाराजगंज जनपद से सेट सोनौली बॉर्डर से नेपाल के भैरहवा कस्बा का जायजा लिया तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था और कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए थे इक्के दुक्के ही लोग दिख रहे थे जो पर्यटक नेपाल में फंसे हुए थे वह किसी तरह भारत वापस आ रहे थे । नेपाल के हालात को देखते हुए भारत नेपाल सीमा से सटे हुए 7 जिले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो चुकी हैं और नेपाल के हालात को देखते हुए महाराजगंज जनपद के सोनौली बॉर्डर पर डीएम और एसपी कैंप कर रहे हैं और हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुए हैं और नेपाल से जो भारतीय पर्यटक वतन वापसी कर रहे हैं उन्हें ही सिर्फ प्रवेश करने दिया जा रहा है साथ ही साथ नेपाल के हालात को देखते हुए जो बैरियर 10 बजे रात में बंद हो जाता था वह 24 घंटा खुला हुआ है जिससे कोई भी पर्यटक भारत में आ सकता है । वॉक थ्रू ऑन नेपाल के हालात इन नाईट
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 10, 2025 18:00:15
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवतियां अचानक थाने पहुंचीं और अपने ही परिवार से सुरक्षा की मांग कर डाली। पुलिस तब सकते में आ गयी , जब यह बात सामने आई कि दोनों युवतियां बचपन से साथी रही हैं और अब एक-दूसरे से निकाह कर साथ रहना चाहती हैं। दरअसल, इनमें से एक युवती का कुछ दिनों बाद निकाह तय हो चुका था, लेकिन जब दोनों युवतियों ने परिवार को अपनी इच्छा बताई तो उन्होंने सख्त विरोध कर दिया। सुबह से शाम तक थाने में लगातार समझाइश का दौर चलता रहा, लेकिन दोनों युवतियों ने साफ इंकार कर दिया कि वे परिजनों के साथ नहीं जाएंगी। आखिरकार पुलिस ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए दोनों युतियों को उनकी ही मर्ज़ी से वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 10, 2025 17:47:37
Obra, Uttar Pradesh:
ये खबर चलाने से पहले अपने सम्पादक सर से जरूर बात कर लें। Anchor: सोनभद्र जनपद से वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन परवान न चढ़ सका। सोनभद्र से वाराणसी रवाना हो रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया और कई नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया। कांग्रेस का आरोप है कि योगी सरकार लोकतांत्रिक आवाज को पुलिस के दम पर दबा रही है। VO: वाराणसी में पीएम मोदी के कार्यक्रम का विरोध करने की तैयारी कर रहे सोनभद्र कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ के साथ-साथ वरिष्ठ नेता जगदीश मिश्रा और शत्रुंजय मिश्रा को भी घरों में नजरबंद कर दिया गया। मौके पर सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, सदर कोतवाल गोपाल जी गुप्ता और एसआई संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। दरअसल, रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विरोध जताया था। इसके बाद कांग्रेसियों ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने का ऐलान किया था। लेकिन प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने के बजाय विपक्ष की आवाज दबाने में पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना उनका अधिकार है, लेकिन सरकार उन्हें घरों में कैद कर रही है।
4
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 10, 2025 17:47:27
Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी ब हेडलाइन- महाराजगंज भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर कमिश्नर और डीआईजी ने किया दौरा सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश स्टोरी फीड स्लग-1009ZUP_MGHJ_ALERT_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल राष्ट्र में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन की दृष्टिगत आज देर शाम कमिश्नर और डीआईजी महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर पहुंचे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही सीमा की तमाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए । एसएसबी अधिकारियों और नेपाल पुलिस के साथ भी बातचीत कर बॉर्डर के हालात की समीक्षा भी की । गोरखपुर के कमिश्नर अनिल ढींगरा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कंट्रोल रूम नंबर जारी किया है और नेपाल से किसी भी पर्यटकों का फोन आ रहा है तो उनसे संपर्क कर नेपाल से उन्हें सुरक्षित भारत में वापस आने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है । वही नेपाल से जेल से फरार हुए कैदियों के भारत में अवैध घुसपैठ को लेकर कमिश्नर ने बताया कि नेपाल से लगी सभी सीमा पर सुरक्षा एजेंसीया पूरी तरह से अलर्ट है और अवैध घुसपैठ को लेकर नज़र बनाई गई है । बाइट- अनिल ढींगरा,कमिश्नर
2
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Sept 10, 2025 17:47:16
Noida, Uttar Pradesh:
Building collapse due to rains and floods in Bali - Indonesia
3
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 10, 2025 17:47:04
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवतियां अचानक थाने पहुंचीं और अपने ही परिवार से सुरक्षा की मांग कर डाली। पुलिस तब सकते में आ गयी , जब यह बात सामने आई कि दोनों युवतियां बचपन से साथी रही हैं और अब एक-दूसरे से निकाह कर साथ रहना चाहती हैं। दरअसल, इनमें से एक युवती का कुछ दिनों बाद निकाह तय हो चुका था, लेकिन जब दोनों युवतियों ने परिवार को अपनी इच्छा बताई तो उन्होंने सख्त विरोध कर दिया। सुबह से शाम तक थाने में लगातार समझाइश का दौर चलता रहा, लेकिन दोनों युवतियों ने साफ इंकार कर दिया कि वे परिजनों के साथ नहीं जाएंगी। आखिरकार पुलिस ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए दोनों युतियों को उनकी ही मर्ज़ी से वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Sept 10, 2025 17:46:48
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
दरअसल मामला मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर ग्राम का है , जहां पर दो बाइक द्वारा बदमाश पहले दुकान पर आए और पहले दुकानदार से पता पूछा और कुछ देर खड़े रहे फिर चले गए और दोबारा बाइक सवार बदमाश बीच बाजार किराने की दुकान में जाकर दुकान के बाहर रखी गुटखा की झाल चोरी कर बाइक से ले गए, यह चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई , फिलहाल दुकानदार महिला थाने पहुंची है घटना की शिकायत की है वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Sept 10, 2025 17:46:38
Noida, Uttar Pradesh:
Kenya में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Sept 10, 2025 17:46:27
Noida, Uttar Pradesh:
Gorakhnath (UP): CM Yogi Adityanath attend Memorial Program on 56th Death Anniversary of Mahant Digvijay Nath at Gorakhnath Temple/Visuals/Speech सीएम योगी ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी ने गुलामी के प्रतीकों का हटाने का संकल्प लिया था। अयोध्या में गुलामी की निशानी ढांचे को हटाकर भव्य श्रीराम मंदिर बनाना उनका और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी का संकल्प और सपना था। आज दोनों आचार्यों का यह संकल्प गुलामी के निशान को हटाकर पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि \Bआज ऐसा कौन भारतीय होगा जिसे अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर देखकर गर्व न होता हो। कोई ऐसा होगा तो उसके भारतीय होने पर ही संदेह होगा।\B
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Sept 10, 2025 17:46:17
Noida, Uttar Pradesh:
\BANI Copy:EC holds meet of all CEOs to assess preparedness for rolling out nationwide SIR\B New Delhi [India], September 10 (ANI): The Election Commission (EC) on Wednesday held [India] conference of Chief Electoral Officers (CEOs) of all States and union Territories, and assessed the preparedness for the nationwide Special Intensive Revision (SIR) of the electoral rolls. This was the third Conference of Chief Electoral Officers this year. The conference was inaugurated by Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar, in the presence of Election Commissioners Sukhbir Singh Sandhu and Vivek Joshi. A presentation on the strategies, constraints and best practices adopted was made by the CEO of Bihar so that the CEOs of the rest of the country learn from their experiences, said EC in a press note. "The CEOs provided detailed presentations on the number of Electors, the qualifying date of the last SIR. and the electoral roll in their respective State/UT, as per the last completed SIR. The CEOs also presented the status of digitisation and uploading of the Electoral Roll after the previous SIR on the State/UT CEO website," the EC said in the note. "They also provided the status of mapping current electors with those as per the last SIR in the State/UT," it said. To ensure that there is a uniform implementation of the Commission's initiative to ensure that no polling station has over 1,200 electors, the status of rationalisation of polling stations was also reviewed. The CEOs also provided suggested documents for the purpose of ensuring that no eligible citizen is left out of the Electoral Roll and no ineligible person is included in it. It was reiterated that these documents should promote ease of submission for the eligible citizens. The Commission also reviewed the status of appointment and training of DEOs, EROs, AEROs, BLOs and BLAs, said the EC in the press note. In its order on June 24, the EC had stated that SIR would be conducted across the country. (ANI) TAKE
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 10, 2025 17:45:40
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग - युवक के गले पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से किया हमला - युवक की हालत गम्भीर - युवक को जिला अस्पताल लाया गया - घायल युवक का नाम दीपक साहू - कोतवाली थाना क्षेत्र नदी पाल इलाके की घटना - आपसी रंजिश के चलते युवक पर चाकू चलने की आशंका - चाकू से हमला करने वाले आरोपी फरार - कोतवाली थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 10, 2025 17:45:29
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- नेपाल हिंसा बॉर्डर अलर्ट रिपोर्ट- स्थान- ऊधमसिंहनगर एंकर- पड़ोसी देश नेपाल में हुए बवाल के बाद उत्तराखंड पुलिस और खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर आ गई हैं। नेपाल बॉर्डर से लगे कुमाऊं के क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही है, भारत नेपाल बॉर्डर पर उत्तराखंड पुलिस SSB के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग भी कर रही है। IG कुमाऊ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया की इंडो नेपाल बॉर्डर पर नेपाली और भारतीय नागरिकों का मूवमेंट प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है, साथ ही यदि किसी प्रकार की सूचना किसी भी नागरिक को मिलती है तो वह उसको उत्तराखंड पुलिस या SSB के साथ साझा कर सकता है। इंडो नेपाल बॉर्डर पर किसी भी तरह की कोई समस्या ना आये इसको लेकर ख़ुद IG कुमाऊं ने ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के साथ नेपाल बॉर्डर का दौरा किया। IG कुमाऊं के मुताबिक भारत सरकार और मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा मिले निर्देशों के क्रम में इंडो नेपाल बॉर्डर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बाइट- रिद्धिम अग्रवाल, IG कुमाऊं
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 10, 2025 17:32:15
Noida, Uttar Pradesh:
आईडी में सीएम की बाइट चार मिनट बाद है। Gorakhnath (UP): CM Yogi Adityanath attend Memorial Program on 56th Death Anniversary of Mahant Digvijay Nath at Gorakhnath Temple/Visuals/Speech सीएम योगी ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी ने गुलामी के प्रतीकों का हटाने का संकल्प लिया था। अयोध्या में गुलामी की निशानी ढांचे को हटाकर भव्य श्रीराम मंदिर बनाना उनका और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी का संकल्प और सपना था। आज दोनों आचार्यों का यह संकल्प गुलामी के निशान को हटाकर पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज ऐसा कौन भारतीय होगा जिसे अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर देखकर गर्व न होता हो। कोई ऐसा होगा तो उसके भारतीय होने पर ही संदेह होगा।
3
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 10, 2025 17:32:06
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम जिले के शिवगढ़ में बुधवार को ज़बरदस्त आक्रोश देखने को मिला। दरअसल, जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव पहले से ही चल रहा था। आरोप है कि एक पक्ष ने बाहर से गुंडे बुलाकर स्थानीय लोगों को धमकाया। लेकिन हालात तब और बिगड़ गए जब उसी पक्ष के लोगों ने शिवगढ़ रहवासियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी से पूरे क्षेत्र में गुस्सा फैल गया और शिवगढ़ पूरी तरह बंद रहा। आक्रोशित रहवासियों ने थाने पहुंचकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी, जिसके बाद माहौल धीरे-धीरे शांत हुआ। बाइट - किशोर पाटनवाला (dsp ग्रामीण रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
3
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 10, 2025 17:31:57
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के आमेट से खबर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के मौके पर आगरिया में निकला पथ संचलन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के मौके पर अगरिया मण्डल का पथ संचलन निकाला गया, लगभग 278 स्वयंसेवको ने आगरिया वाड़ा के माध्यमिक विद्यालय के ग्राउंड से प्रारम्भ होकर सत्यनारायण मंदिर वाडा, छतरियां चौराहा, बड़ा मंदिर आगरिया , मठ महादेव, मंडी महादेव, कुमावतों का वास आगरिया आदि मार्गों से निकला पथ संचलन, आगरिया में बुलडोजर से पुष्प वर्षा करना रहा आकर्षण का केंद्र, राजसमंद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राजसमंद के आमेट में आगरिया मण्डल द्वारा एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह पथ संचलन आगरिया वाड़ा के माध्यमिक विद्यालय के मैदान से प्रारंभ होकर सत्यनारायण मंदिर वाडा, छतरियां चौराहा, बड़ा मंदिर आगरिया, मठ महादेव, मंडी महादेव, कुमावतों का वास आगरिया सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए सम्पन्न हुआ। इस पथ संचलन में कुल 278 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। परंपरागत गणवेश में सजे स्वयंसेवकों की अनुशासित टुकड़ी को देखने के लिए स्थानीय लोग मार्ग के दोनों ओर उमड़ पड़े। पथ संचलन के दौरान आगरिया नगर देशभक्ति नारों जैसे भारत माता की जय और वंदे मातरम् से गूंज उठा। विशेष आकर्षण के रूप में इस अवसर पर बुलडोजर से पुष्पवर्षा की गई, जो नगरवासियों के लिए रोमांचक अनुभव रहा। साथ ही हर गली, मोहल्ले में स्थानीय परिवारों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया और उनका भव्य स्वागत किया। यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुशासित परंपरा का प्रतीक था, बल्कि समाज में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को भी प्रबल करने वाला रहा। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top