Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136118

कुरुक्षेत्र CIA2 के मुठभाड़े में एक अपराधी गोली से घायल, दूसरा गिरफ्तार

DKDARSHAN KAIT
Sept 10, 2025 13:47:10
Kurukshetra, Haryana
कुरुक्षेत्र के गांव तिगरी खालसा के समीप कुरुक्षेत्र CIA 2 पुलिस की टीम के साथ दो बदमाशों की हुई मुठभेड़,एक बदमाश की टांग में लगी गोली,दूसरे को सुरक्षित किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियों पर पहले भी है कई मामले दर्ज, बीते दिनों करनाल में हुए गोलीकांड में एक आरोपी था शामिल कुरुक्षेत्र:- गांव तिगरी खालसा के समीप कुरुक्षेत्र सीआईए 2 की टीम के साथ दो बदमाशों के मुठभेड़ हो गई है।इस मुठभेड़ में एक बदमाश की टांग में गोली लगी है। तो वही दूसरे बदमाश को टीम ने सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया है। कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम घायल आरोपी को एलएनजेपी अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका इलाज चल रहा है। दोनों बदमाशों की पहचान रवि उर्फ निंजा निवासी गांव रंभा और सेंटी निवासी गांव कंवार खेड़ी के रूप में हुई है। रवि उर्फ निंजा बीते दिनों करनाल में स्तिथ ठेके पर हुए गोली कांड में भी शामिल था। कुरुक्षेत्र CIA2 के प्रभारी मोहन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद वह टीम के साथ गांव तिगरी खालसा पहुंचे जहां पर पुलिस पार्टी को देखकर दो बदमाशों ने टीम पर गोलियां चला दी। जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में टीम ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश की टांग में गोली लगी है। और दूसरे बदमाश को सुरक्षित काबू कर लिया गया है। सीआईए2 के प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि दोनों आरोपी पर कई धाराओं में पहले भी कई मामले दर्ज हैं।दोनों आरोपियों की पहचान रवि उर्फ निंजा निवासी गांव रंभा और सेंटी निवासी गांव कंवार खेड़ी के रूप में हुई है। आरोपी रवि उर्फ निंजा बीते दिनों करनाल में स्थित ठेके पर गोलीकांड में भी शामिल था। बाईट:- कुरुक्षेत्र CIA2 के प्रभारी मोहन लाल
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Sept 10, 2025 17:32:15
Noida, Uttar Pradesh:
आईडी में सीएम की बाइट चार मिनट बाद है। Gorakhnath (UP): CM Yogi Adityanath attend Memorial Program on 56th Death Anniversary of Mahant Digvijay Nath at Gorakhnath Temple/Visuals/Speech सीएम योगी ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी ने गुलामी के प्रतीकों का हटाने का संकल्प लिया था। अयोध्या में गुलामी की निशानी ढांचे को हटाकर भव्य श्रीराम मंदिर बनाना उनका और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी का संकल्प और सपना था। आज दोनों आचार्यों का यह संकल्प गुलामी के निशान को हटाकर पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज ऐसा कौन भारतीय होगा जिसे अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर देखकर गर्व न होता हो। कोई ऐसा होगा तो उसके भारतीय होने पर ही संदेह होगा।
3
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 10, 2025 17:32:06
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम जिले के शिवगढ़ में बुधवार को ज़बरदस्त आक्रोश देखने को मिला। दरअसल, जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव पहले से ही चल रहा था। आरोप है कि एक पक्ष ने बाहर से गुंडे बुलाकर स्थानीय लोगों को धमकाया। लेकिन हालात तब और बिगड़ गए जब उसी पक्ष के लोगों ने शिवगढ़ रहवासियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी से पूरे क्षेत्र में गुस्सा फैल गया और शिवगढ़ पूरी तरह बंद रहा। आक्रोशित रहवासियों ने थाने पहुंचकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी, जिसके बाद माहौल धीरे-धीरे शांत हुआ। बाइट - किशोर पाटनवाला (dsp ग्रामीण रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 10, 2025 17:31:57
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के आमेट से खबर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के मौके पर आगरिया में निकला पथ संचलन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के मौके पर अगरिया मण्डल का पथ संचलन निकाला गया, लगभग 278 स्वयंसेवको ने आगरिया वाड़ा के माध्यमिक विद्यालय के ग्राउंड से प्रारम्भ होकर सत्यनारायण मंदिर वाडा, छतरियां चौराहा, बड़ा मंदिर आगरिया , मठ महादेव, मंडी महादेव, कुमावतों का वास आगरिया आदि मार्गों से निकला पथ संचलन, आगरिया में बुलडोजर से पुष्प वर्षा करना रहा आकर्षण का केंद्र, राजसमंद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राजसमंद के आमेट में आगरिया मण्डल द्वारा एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह पथ संचलन आगरिया वाड़ा के माध्यमिक विद्यालय के मैदान से प्रारंभ होकर सत्यनारायण मंदिर वाडा, छतरियां चौराहा, बड़ा मंदिर आगरिया, मठ महादेव, मंडी महादेव, कुमावतों का वास आगरिया सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए सम्पन्न हुआ। इस पथ संचलन में कुल 278 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। परंपरागत गणवेश में सजे स्वयंसेवकों की अनुशासित टुकड़ी को देखने के लिए स्थानीय लोग मार्ग के दोनों ओर उमड़ पड़े। पथ संचलन के दौरान आगरिया नगर देशभक्ति नारों जैसे भारत माता की जय और वंदे मातरम् से गूंज उठा। विशेष आकर्षण के रूप में इस अवसर पर बुलडोजर से पुष्पवर्षा की गई, जो नगरवासियों के लिए रोमांचक अनुभव रहा। साथ ही हर गली, मोहल्ले में स्थानीय परिवारों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया और उनका भव्य स्वागत किया। यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुशासित परंपरा का प्रतीक था, बल्कि समाज में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को भी प्रबल करने वाला रहा। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 10, 2025 17:31:43
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur कार्यक्रम के शॉट और बसर महासचिव की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट में बुधवार को स्व.सतीश चंद्र अग्रवाल की 28वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। हाईकोर्ट परिसर स्थित सतीश चंद्र अग्रवाल सभागार में हाइकोर्ट बार एसोसिएशन की संयुक्त भागीदारी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने शुभारंभ किया। राजस्थान हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता और केन्द्रीय मंत्री रहे थे स्वर्गीय सतीश चंद्र अग्रवाल। बॉडी- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य और महासचिव रमित पारीक ने प्रथम डोनर के रुप में रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के संयोजक शशांक अग्रवाल ने बताया की रक्तदान शिविर में न्यायाधीश हरिओम शर्मा अत्री सहित कई न्यायिक अधिकारियों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में हाईकोर्ट के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया। शिविर में करीब 103 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्य और काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। BYTE- रमित पारीक, महासचिव हाइकोर्ट बार एसोसिएशन। महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 10, 2025 17:31:29
Bhilwara, Rajasthan:
BREAKING NEWS लोकेशन –बनेड़ा जिला रिपोर्टर दिलशाद खान इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार मो –9001494573 @Bherulalluxkar रात्रि चौपाल का हो रहा है आयोजन। उपखंड अधिकारी श्री कांत की अध्यक्षता में हो रहा है आयोजन। विकास अधिकारी नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के कर्मचारी, अधिकारी मौजूद। ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर कर रहे हैं निस्तारण। सरदार नगर में हो रहा है रात्रि चौपाल का आयोजन।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 10, 2025 17:31:09
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर जीआरपी ने 25 अगस्त की रात अपह्रत हुई बच्ची को बरामद कर लिया है,बेटी की गोद भरने बुजुर्ग मां ने दूसरे की बच्ची का सहयोगी के साथ मिलकर अपहरण किया था,जीआरपी ने बच्ची की तलाश के लिए लगभग 2000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे।इस दौरान एक महिला और युवक बच्ची को ले जाते CCTV में नजर आये। जिसकी कड़ी जोड़ते हुए जांच टीम उत्तरप्रदेश के कासगंज पहुंची।जहां एक महिला से जीआरपी टीम ने अपहरण की गई 03 साल की मासूम राधा को बरामद किया। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया है कि उसकी अपनी बेटी के कोई बच्चा नही था। ऐसे में उसे बच्चे की खुशी देने के लिए ग्वालियर स्टेशन पर अकेले बैठी बच्ची का अपहरण किया था,वह अपने सहयोगी युवक के साथ ग्वालियर से अपहरण कर बच्ची को कासगंज में अपनी बेटी के यहां छोड़ आई थी। ऐसे में बच्ची का अपहरण करने वाली उत्तरप्रदेश के कासगंज की 52 वर्षीय सोमवती लोधी उसके सहयोगी राजस्थान निवासी 26 वर्षीय शिवा गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि 25 अगस्त की रात ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से बच्ची का अपहरण किया गया था,3 साल की बच्ची राधा को जीआरपी ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बाइट- लवकुश सिंह- हेडकांस्टेबल, थाना GRP
0
comment0
Report
MVManish Vani
Sept 10, 2025 17:30:53
Jobat, Madhya Pradesh:
जोबट विधायक सेना पटेल के पुत्र पर पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मामला हाई कोर्ट ने किया खारिज, विधायक के बेटे का मामला विधानसभा में जोर-सोर से गुंजा था मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर जोबट विधानसभा की विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज पटेल पर पुलिस ने एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले की धाराएं लगाई थी, पुलिस कर्मी के ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट की घटना घटी, एक्सीडेंट का मामला विधानसभा में जोर-जोर से उठा था एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, मामला विधानसभा में भी जोर सोर से गर्माया था, विधायक सेना पटेल ने से राजनीति से ग्रस्त प्रकरण बताया था, हाई कोर्ट ने पूरा प्रकरण अब खारिज कर दिया
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 10, 2025 17:30:37
Ujjain, Madhya Pradesh:
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार सावित्री ठाकुर ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस.एन. सोनी द्वारा सम्माननीय का स्वागत एवं सत्कार किया गया।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 10, 2025 17:30:09
Raipur, Chhattisgarh:
डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने पंडरी मॉल पहुंचकर द बंगाल फाइल्स फिल्म देखी. इस दौरान बड़ी तादाद में बांग्ला समाज के लोग मौजूद रहें. फ़िल्म को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि विभाजन के दौरान की घटनाओं को दिखाया गया है. आज फिल्म देखने के बाद क्रोध और दुख हुआ. पश्चिम बंगाल में फिल्म को अवश्य दिखाना चाहिए. बंगाल में फिल्म को दिखाने की कोशिश करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान के लोगों के रहने के मामले में पहले दिए भूपेश बघेल के बयान पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया पलटवार. कहा कि भूपेश बघेल दो चार लोगों का नाम बताएं उनसे बात की जाएगी. भूपेश बघेल क्या सोच रहे किस विषय में बोल रहे मैं जनता हूं. जो पाकिस्तान पीड़ित है उन्हें भारत में जरूर संरक्षण होगा. यह भारत के कानून में है, पीड़ित सिख ईसाई यहूदी कोई भी हो संरक्षण दिया जाएगा बाईट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़.....
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 10, 2025 17:16:22
Bihar:
समस्तीपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के नाइट गार्ड को गोली मारकर किया जख्मी, चुनावी रंजिश में गोली मारने जताई आशंका ।जांच में जुटी पुलिस एंकर :समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सकड़ा में बुधवार शाम बदमाशों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय महमदपुर सकड़ा के नाइट गार्ड को गोली मारकर जख्मी कर दिया है ।जख्मी गार्ड की पहचान महमदपुर वार्ड नंबर तीन निवासी उमेश कुमार यादव के रूप में हुई है।गार्ड को को जांघ में गोली लगने से वे गंभीर रूप से जख्मी है।स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें दलसिंहसराय होते हुए समस्तीपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है।स्थानीय का बताना है कि दो अपराधी पहले से घात लगाए थे और घटना के बाद गाड़ी से फरार हो गए। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए जांच में जुट गई है ।ग्रामीण पूर्व जिला पार्षद पूनम कुमारी का बताना है कि यह सरकारी विद्यालय में नाइट गार्ड का ड्यूटी करता है ड्यूटी के दौरान ही अपराधियों ने गोली मार दिया है पहले से इसकी पत्नी सरपंच उम्मीदवार रह चुकी है वर्तमान में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया उम्मीदवार के लिए तैयारी कर रही है । संभवत ऐसा लगता है कि चुनावी रंजिश की वजह से गोली मारी गई है । हालांकि कितनी की संख्या में अपराधी थे या जानकारी नहीं है लेकिन गांव बगल में ही है फायरिंग की आवाज सुनकर हम लोग जुटे थे तभी यह जख्मी हालत में जमीन पर गिरे हुए थे । हम लोगों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है । बाइट :पूनम कुमारी,पूर्व जिला पार्षद सदस्य
7
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 10, 2025 17:16:13
Ujjain, Madhya Pradesh:
परिवहन और स्कूल शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन उदय प्रताप सिंह ने महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस.एन. सोनी एवं सहायक प्रशासक गिरिश तिवारी द्वारा सम्माननीय का स्वागत एवं सत्कार किया गया। बाइट - मंत्री उदय प्रताप सिंह
2
comment0
Report
ADArjun Devda
Sept 10, 2025 17:15:56
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर ग्राम डगांवाशंकर में नंगे बिजली तार से हादसे का खतरा, ग्रामीणों ने जताया विरोध VO1 हरदा जिले के ग्राम डगांवाशंकर में बिजली व्यवस्था लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। ग्रामीणों के मकानों के ऊपर से झूलते हुए 33 केवी के नंगे तार लगातार हादसे का खतरा बने हुए हैं। बीते दिन एक तार टूटकर टीन शेड पर गिरा, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बाइट 01 शोभा बाई, महिला ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने मांग की है कि नंगे तारों को तुरंत हटाकर सुरक्षित दूरी से निकाला जाए और गांव में लगे जर्जर खंभों को बदलकर नए खंभे लगाए जाएं। बाइट 02 महेंद्र काशिव भीम आर्मी और ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है तथा जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
3
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 10, 2025 17:15:43
Bettiah, Bihar:
Reporter _dhananjay dwivedi Anchor _____ बेतिया से अच्छी खबर है जहां जिला प्रशासन ने नारी सुरक्षा को ले अनूठी पहल की है अब जिला में किसी भी महिला छात्रा युवती के साथ छेड़छाड़ हिंसा बाल विवाह अन्य अपराध करने वालों की खैर नहीं है इसके लिए बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को ले नारी सुरक्षा संकल्प अभियान का शुरुवात किए है शहर से लेकर गांव तक नुक्कड़ नाटक रथ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं हो महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है इसके लिए जिला मुख्यालय में डीएम एसपी सहित सभी पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर कर नारी सुरक्षा का संदेश दिए है महिलाओ की सुरक्षा उनके अधिकारों और समाज में सम्मानजनक स्थान हो इसके लिए यह अभियान चलाया गया है नारी सुरक्षा संकल्प नुक्कड़ रथ को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखा रवाना किया रथ गांवो में जाकर बाल विवाह दहेज प्रथा छेड़खानी साइबर अपराध और महिला अधिकारों जैसे विषयों पर जागरूक करेगी बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया की नारी शक्ति सशक्त होगी तो समाज और राष्ट्र मजबूत होगा इस अभियान का उद्देश्य है हर बेटी बहन और महिला बिना भय के समाज में अधिकारों के साथ जी सके यह अभियान उनलोगो के लिए संदेश है महिलाओं के साथ किसी प्रकार का भेदभाव हिंसा असुरक्षा बर्दाश्त नही किया जाएगा महिलाएं शिक्षा रोजगार और नेतृत्व के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है उनको सुरक्षित वातावरण मिले उसके लिए जिला प्रशासन अभियान की शुरुवात की है बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया की महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त है महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े उसके लिए बेतिया पुलिस महिलाओं के साथ खड़ी है महिलाओं के साथ छेड़खानी या किसी प्रकार का कोई अपराध होने पर दोषियों को नही बख्शा जाएगा महिलाएं बच्चियां निर्भय होकर समाज में योगदान दे उनके सुरक्षा के लिए हर स्तर पर बेतिया पुलिस सदैव तत्पर है महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर विमेन हेल्प डेस्क थानों में व्यवस्था की गई है बेतिया जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का नारी सुरक्षा संकल्प अभियान महिलाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन की यह पहल समाज में महिलाओं की बराबर भागीदारी के लिए भी एक अनूठी पहल है बाइट___ धर्मेंद्र कुमार _डीएम
2
comment0
Report
MSManish Singh
Sept 10, 2025 17:15:33
Mumbai, Maharashtra:
date/-10.09.25 report/-manish kumar singh ara bihar anchor/-आज बड़हरा प्रखण्ड मुख्यालय पर एक दिवसीय राजद का धारना आयोजन बड़हरा विधानसभा के पूर्व राजद विधायक - सरोज यादव के नेतृत्व में किया गया। जिसमे आठसूत्री माँग रखा गया है।इस धारण प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा सरकारी सहयोग से बाढ़ पिड़ितों को मुआवजा दिलवाने हेतु एवं नया नाम जोड़ना है। इस धरना प्रदर्शन के दौरान प्रखंड परिसर के बाहर अफरा तफरी का माहौल रहा।साथ ही मुआवजा से वंचित बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने की मांग प्रमुख रूप से छाया रहा।राजद के इस धरना ने प्रखंड में काफी देर तक काम बाधित रहा। बाइट/सरोज यादव(पूर्व विधायक बड़हरा)
3
comment0
Report
Sept 10, 2025 17:05:28
Khajani, Uttar Pradesh:
बीते 11 माह 9 दिनों से क्षेत्राधिकारी खजनी के पद पर तैनात रहे उदय प्रताप सिंह को जिले में नई नियुक्ति मिली। प्रशासनिक व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के लिए सोमवार को देर शाम जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी राजकरन नैय्यर के द्वारा सर्किल आॅफिसर खजनी के स्थानांतरण का आदेश जारी हुआ। 2017 बैच की पीपीएस टाॅपर शिल्पा कुमारी को खजनी सर्किल का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर खजनी में आयोजित एक सादे विदाई समारोह में क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारियों और क्षेत्रीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्मान सहित विदाई समारोह का आयोजन किया गया। लोगों ने क्षेत्राधिकारी को फूल माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उनकी कार्यशैली और मातहत कर्मचारियों के साथ उनके अच्छे व्यवहार की सराहना की।
5
comment0
Report
Advertisement
Back to top