Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
कश्मीर के लिए एकता की पुकार: राफ़ी अहमद मिर्ज़ा सभी दलों को मिलकर एक मंच बनाने का आह्वान
WMWaqar Manzoor
Dec 21, 2025 07:15:14
Political leader and former legislator Pahalgam Rafi Ahmad Mir today made a strong appeal for unity among political leaders, emphasizing that the present challenges demand collective wisdom, maturity, and a united political voice. He stressed that personal and party differences must be set aside in the larger interest of the people. Highlighting the urgency of the situation, Rafi Ahmad Mir specifically appealed to tallest leader of J&K, Dr. Farooq Abdullah to take a leading role in bringing together all political forces on a common platform. He said that Dr. Abdullah’s experience, stature, and credibility can play a decisive role in uniting the people and leadership around shared concerns. Rafi Ahmad Mir underscored that issues such as the restoration of special status, the return of full statehood, and the protection of the rights, identity, and dignity of Kashmiris are common causes that transcend party lines. “These are not the issues of one party or one leader; they are the collective aspirations of the people,” he said. He further stated that silence, division, or political fragmentation only weakens the voice of the people. “Unity is our strength. A united leadership can effectively represent the aspirations of Kashmiris and ensure that their genuine concerns are addressed,” he added. Rafi Ahmad Mir concluded by urging all political leaders to rise above narrow interests, respond to the call of the time, and stand together for the future, rights, and dignity of the people of Jammu and Kashmir.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Dec 21, 2025 08:38:04
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को उर्स मेले के मद्देनज़र सख्त कर दी गई है। भारी संख्या में जायरीन की आवक को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मेटल डिटेक्टर, लगेज स्कैनर और डॉग स्क्वायड की मदद से यात्रियों के सामान की गहन तलाशी ली जा रही है। स्टेशन के सभी प्रमुख प्रवेश और निकास द्वारों पर स्कैनर मशीनें लगाई गई हैं, जिनसे होकर गुजरने वाले प्रत्येक यात्री के सामान की बारीकी से जांच की जा रही है। प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, पार्सल कार्यालय और स्टेशन परिसर के अन्य संवेदनशील स्थानों पर RPF व GRP पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। इसके साथ ही स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। उर्स के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें।
0
comment0
Report
BBBimal Basu
Dec 21, 2025 08:37:37
Basirhat, West Bengal:ডাকাতির ছক বানচাল করল হাসনাবাদ থানার পুলিস গ্রেফতার দুই উদ্ধার ধারালো অস্ত্রসস্ত্র। গতকাল অধিক রাতে হাসনাবাদ থানার পুলিসের কাছে খবর আসে ডাকাতির উদ্দেশ্যে হাসনাবাদ থানার পার হাসনাবাদ এলাকায় বেশ কয়েক জন দুষ্কৃতী জড় হয়েছে। এই খবর পাওয়ার সঙ্গে সঙ্গে পুলিস সেখানে হানা দিলে পুলিস আসতে দেখে বাকি দুষ্কৃতীরা পালিয়ে গেলেও প্রসেনজিৎ দাস ও আবুকালাম মণ্ডল নামে দুই দুষ্কৃতীকে হাতে নাতে ধরে ফেলে পুলিস। তাদের কাছ থেকে উদ্ধার হয় ধারালো অস্ত্রসস্ত্র। পালিয়ে যাওয়া বাকি দুষ্কৃতীদের খোঁজে তল্লাশি চালাচ্ছে পুলিস। আজ ধৃত দুই দুষ্কৃতীকে বসিরহাট আদালতে তোলা হয়।
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Dec 21, 2025 08:37:19
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 21, 2025 08:36:50
Begusarai, Bihar:दाह संस्कार में शामिल होने गंगा घाट पहुंचे एक युवक की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के छितरौर गंगा घाट की है। मृतक युवक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के मुनियप्पा गांव निवासी दिनेश रजक के रूप में की गई है। परिजनों के मुताबिक, गांव के ही एक व्यक्ति की मौत के बाद दाह संस्कार के लिए सभी लोग छितरौर गंगा घाट पहुंचे थे। इसी दौरान दिनेश रजक भी दाह संस्कार में शामिल होने घाट पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दिनेश गंगाजल लेने के लिए घाट पर उतरे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गंगा नदी के गहरे पानी में चले गए। दिनेश को डूबता देखते मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन गंगा का पानी गहरा होने के कारण वे सफल नहीं हो सके और दिनेश नदी में डूब गए। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय गोताखोरों को दी गई थी, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक शव बरामद नहीं हो सका है। फिलहाल स्थानीय गोताखोर अपने स्तर से गंगा नदी में शव की तलाश में जुटे हुए हैं। वहीं परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि छितरौर गंगा घाट पर किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, न तो बैरिकेडिंग है और न ही गोताखोरों की स्थायी व्यवस्था, जिसके कारण आए दिन यहां डूबने की घटनाएं होती रहती हैं। फिलहाल युवक की डूबने की खबर से पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
Dec 21, 2025 08:36:26
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 21, 2025 08:35:50
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 21, 2025 08:35:00
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल विकास और सेवा के 2 वर्ष के अवसर पर ऊर्जा विभाग की उपलब्धियां नवाचार एवं कार्य योजना पर ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर की प्रेस वार्ता 12 दिसंबर 2025 को मप्र के इतिहास में 19,113 मेगावाट की सर्वाधिक मांग बिना किसी कटौती के बिजली दी गई अतिरिक्त हर वर्ष विद्युत की खपत में वृद्धि भी इसका सशक्त प्रमाण है राज्य सरकार की समयबद्ध कार्य योजना का परिणाम है वर्तमान में कुल अनुबंधित क्षमता 25081 मेगावाट है,जो हमे सरप्लस राज्य बनाते है प्रदेश की विद्युत कंपनियों में साल 2011 से नवीन नियुक्तियों न होने कठिनाई हो रही है पूरा भार संविदा और आउटसोर्स पर आ गया आम जनता द्वारा व्यवस्था की लगातार शिकायते की जा रही थी मंत्री परिषद द्वारा बिजली कंपनियों में 50 हजार से अधिक नियमित पदों पर भर्ती स्वीकृति स्मार्ट मीटर की देकर उपभोक्ताओं को समय पर ही सही बिजली का बिल भी दिए जाने का प्रयास हर वितरण केंद स्तर के प्रभारी द्वारा प्रतिदिन पांच भक्तों से टेलीफोन पर चर्चा की जाती है स्मार्ट मीटर के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार सुबह 9:00 से 5:00 की अवधि में प्राप्त हो रही सस्ती बिजली का लाभ उपभोक्ता दिया जा रहा उपभोक्ता द्वारा सुबह 9 से 5 तक की अवधि में की गई बिजली खपत की गणना कर 20% की छूट दी जा रही है उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर एक फायदा का सौदा राज्य सरकार अलग-अलग कैटेगरी के उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी दी जा रही हर माह लगभग एक करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं का प्रथम 100 यूनिट की खबर पर मात्र ₹100 रु लिए जा रहे किसानों को देना का मात्र 7% राशि का भुगतान दो किस्तों में करना होता है अनुसूचित जाति जनजाति के एक हेक्टर तक पांच एचपी पंप वाले किसानों को निशुल्क बिजली की जा रही घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को हर साल 26 करोड़ की सब्सिडी दी जा रही अतिरिक्त उद्योगों को भी बिजली घर में छूट से लगभग 2000 करोड़ की छूट प्रति वर्ष दी जा रही उपभोक्ता बिजली दरों का भुगतान नहीं किया जा रहा जिसके कारण राशि 1100 करोड़ अधिक हो गई मप्र बिजली चोरी की घटना भी बढ़ी बिजली चोरी करना अपराध,तीन साल के कारावास का प्रावधान राज्य सरकार समाधान योजना लाई मूल राशि जमा किए जाने पर सरचार्ज माफ किया जा रहा दूसरी ओर बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई की गई ट्रांसमिशन कंपनी की 5 हज़ार करोड़ की पंचवर्षीय योजना को स्वीकृति दी गई भर्ती और समाधान पर बोले 50 हजार रेगुलर भर्ती है समाधान योजना 31 दिसंबर तक फर्स्ट फेज 28 जनवरी तक दूसरा फ़ैज़ है अंतिम व्यक्ति तक बिजली पहुंचे यह हमारा संकल्प 1 करोड़ लोगों का बिजली बिल100 रुपए आ रहा बाइट.. प्रदुम्न सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री...
0
comment0
Report
DVDEVENDER VERMA
Dec 21, 2025 08:34:26
Nahan, Himachal Pradesh:लोकेशन नाहन जिला के करीब 60 हजार बच्चों को पिलाई जा रही पल्स पोलियो ड्रॉप्स.. अभियान को सफल बनाने के लिए जिला सिरमौर में बनाए गए 540 बूथ, जिला सिरमौर में अभियान को लेकर बनाए गए 12 ट्रांजिट पॉइंट, करीब 1700 कर्मचारी कर रहे अभियान के तहत कार्य, छूटे हुए बच्चों को 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा- CMO डॉ. निसार अहमद WHO ने 2014 में भारत को कर दिया था पोलियो मुक्त-BMO पड़ोसी देशों में पोलियो के मामले आने से फिर से चलाया जा रहा अभियान, सभी अभिभावकों से बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप पिला रही क्या किया आह्वान, पोलियो उन्मूलन रोटरी क्लब का रहा विशेष अभियान- मनीष जैन अभियान के तहत रोटरी क्लब स्वास्थ्य विभाग की करता है भरपूर मदद, इस वर्ष भी रोटरी क्लब हर बूथ पर पहुंचाएगा फूड पैकटस,
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 21, 2025 08:33:44
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के दिवाला गांव में मकानों में टूटफोड़ कर आगजनी करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निदेशन में की गईं। थानाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर दिनांक 22 अगस्त को दिवाला निवासी मांगीलाल मीणा और उनके भाई पुरण मीणा ने कोटड़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते 11 अगस्त 2025 को गोतम नामक युवक की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद 21 अगस्त को आयोजित घाटा कार्यक्रम के दौरान मृतक के रिश्तेदार और बहन-बेटियां गांव दिवाला पहुंचे थे। मौताणे को लेकर विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने एकराय होकर लाठी, तलवार, धारदार हथियार और पत्थरों के साथ मांगीलाल, उनके भाई पुरण और भतीजे राहुल के घरों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने मकानों में जमकर तोड़फोड़ की और आगजनी की, जिससे पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ। घटना की सूचना पर 112 नंबर पर कॉल किया गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि हमलावरों ने पुलिस पर भी लाठी, तलवार और पत्थरों से हमला किया, जिससे पुलिसकर्मियों को चोटें आईं और पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया। इस मामले में थाना कोटड़ी पर प्रकरण तहत बीएनएस की विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी बालूराम मीणा, निवासी हमचाखेड़ी (जाजली), थाना अरनोद को गिरफ्तार किया। इससे पूर्व इस प्रकरण में सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। पुलिस द्वारा मामले में अन्य पहलुओं की जांच जारी है और शेष आरोपियों की भूमिका की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।
0
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Dec 21, 2025 08:33:21
Forbesganj, Bihar:जब शिक्षा का अलख जगानेवाले शिक्षक ही चोरी करने लगे तो फिर बच्चों का भविष्य क्या होगा? फारबिसगंज के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में यह हैरतअंगेज मामला सामने आया है फारबिसगंज के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हैंडवाश, चाय की कप , सीएफएल बल्ब , बेडशीट समेत अन्य सामानों की।चोरी वहां प्रशिक्षण पाने आये शिक्षकों द्वारा करने का मामला सामने आया है, यहां प्रशिक्षण पाने आये 4 शिक्षकों द्वारा यह चोरी की गई जिसके बाद यहां के प्रिंसिपल आफताब आलम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को चिट्ठी लिखकर सभी शिक्षकों का नाम और विद्यालय का नाम लिखकर देते हुए इन शिक्षकों से कुल 8हजार रुपयों की रिकवरी दिलवाने और अनुशासनात्मक कारवाई करने की मांग की है, यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, चोरी की यह पूरी वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है जिसके बाद से लोग शिक्षकों के इस करतूत पर हतप्रभ हैं
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 21, 2025 08:33:05
Ghaziabad, Uttar Pradesh:एंकर - नमो भारत ट्रेन में बनाया गया आपत्तिजनक वीडियो इस समय सोशल मिडिया पर वायरल है। ट्रेनिंग के लोको पायलट ने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिए। रेल मंत्रालय ने वीडियो वायरल करने पर लोको पायलट को निलंबित कर दिए है। वायरल वीडियो में एक युवक और युवती को चलती ट्रेन के अंदर अश्लील हरकतें करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो बीती 24 नवंबर 2025 का बताया जा रहा है। ट्रैन मुरादनगर से दुहाई स्टेशन के बीच थी, जिस दौरान यह वीडियो बनाया गया। ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी, उसी दौरान लोको पायलट ने अपने केबिन में लगे सीसीटीवी मॉनिटर पर चल रही फुटेज का मोबाइल से वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रेल मंत्रालय ने लोको पायलट को निलंबित करते हुए पूरे प्रकरण की विभागीय जांच के आदेश दिए है。
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 21, 2025 08:32:47
Dhanbad, Jharkhand:झरिया के मातृ सदन में प्रसव के बाद हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। मृतका की पहचान सोनाली कुमारी सेन (35) के रूप में हुई है, जो झरिया के खास परघा की रहने वाली थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर कृष्ण अग्रवाल के इलाज के बावजूद महिला की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतका के पति रामकुमार मोदक ने कहा, "डॉक्टर की लापरवाही से मेरी पत्नी की जान गई। सोनाली को शनिवार की सुबह मातृ सदन में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कही थी। लेकिन प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई, जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद देर रात अस्पताल में परिजनों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसे नियंत्रित करने के लिए झरिया पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।मृतका की दो बेटियां हैं, साक्षी कुमारी (8) और गोलू कुमारी (5)। मृतका के देवर ने कहा कि इलाज में लापरवाही हुई, दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।हॉस्पिटल प्रशासन ने कहा, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई कर रही है
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 21, 2025 08:31:46
Kurukshetra, Haryana:मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ़ कांग्रेस के जिला कार्यकर्ताओं ने कुरुक्षेत्र में किया प्रदर्शन, MLA अशोक अरोड़ा बोले- विधानसभा में विपक्ष ने उठाए जनहित के मुद्दे सरकार ने नहीं दिया जवाब, MLA रामकरण बोले- सरकार किसान विरोधी कुरुक्षेत्र:- मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में आज कांग्रेस के जिला कार्यकर्ताओं ने कुरुक्षेत्र के अग्रसेन चौक पर प्रदर्शन किया। सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पहले कुरुक्षेत्र सेक्टर 13 में स्थित कांग्रेस भवन में इकट्ठा हुए, उसके बाद पैदल रोष मार्च निकालते हुए कुरुक्षेत्र के अग्रसेन चौक पर पहुंचे। कांग्रेस के थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि जिन्होंने देश की आजादी के लिए बहुत लंबी लड़ाई लड़ी उनके नाम को आज केंद्र की भाजपा सरकार उनके नाम पर योजनाओं के आज नाम केंद्र की सरकार बदल रही है इसके विरोध में आज यह प्रदर्शन किया गया है। विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष ने जनहित के अनेकों मुद्दे उठे हैं। लेकिन सरकार ने किसी पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। अशोक अरोड़ा ने एक मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा की कार्यवाही पूरे देश ने देखी होगी। और सभी मुद्दे सही थे लेकिन सरकार के पास उन मुद्दों का जवाब नहीं था。 विधायक रामकरण काला ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में जो बाढ़ के समय किसानों की खेत में रेत आई थी उसको उठाने का मुद्दा उठाया था। लेकिन सरकार किसान विरोधी है। इसलिए सरकार ने किसानों को खेत से रेत उठाने की परमिशन नहीं दी है。
0
comment0
Report
Dec 21, 2025 08:31:20
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top